Salient points of joint press conference of Delhi BJP State President Shri Adesh Gupta, BJP National Spokesperson Syed Zafar Islam and Delhi BJP State Gen, Secy. Shri Kuljeet Singh Chahal


by Shri Syed Zafar Islam -
23-06-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद ज़फर इस्लाम और दिल्ली प्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम

एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने आज केन्द्रीय कार्यालय में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर दिल्ली की जनता के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता से न तो संवाद स्थापित करते हैं और ना ही गरीबों के घरों में नल से नियमित जल आपूर्ति का प्रबंधन करा पा रहे हैं। ऐसे संवेदनहीन मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

 

सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल जी जनता के प्रति बेहद उदासीन एवं संवेनहीन जन प्रतिनिधि हैं। इसका उदाहरण है कि न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल कारपोरेशन (एनडीएमसी) द्वारा केजरीवाल जी के विधान सभा क्षेत्र नयी दिल्ली में 21 जन सुविधा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें जन-स्वास्थ्य, शिक्षा, पार्किंग आदि सहित 26 जन सुविधा से जुड़े मुद्दों पर संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिध जन संवाद करते हैं। किन्तु केजरीवाल जी 21 में से 20 जन संवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। 

 

श्री गुप्ता ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी न तो स्वयं काम करते हैं और न ही दूसरों को काम करने देते हैं। केजरीवाल जी की नियति जनहित में काम करने की बिलकुल भी नहीं है। केजरीवाल जी एनडीएमसी के सफाई कर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों की न तो कोई सुध लेते हैं और न ही कर्मियों के मुद्दे पर होने वाली बैठक में आना पसंद करते हैं। एनडीएमसी की लगातार चार बैठकों में वे अनुपस्थित रहे जबकि केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते एनडीएमसी के पदेन अध्यक्ष भी हैं। एनडीएमसी की 22 दिसंबर 2021, 7 जनवरी 2022, 23 फरवरी 2022 और 30 मार्च 2022 की चार लागातार बैठकों में केजरीवाल जी अनुपस्थित रहे जबकि इन बैठकों में उपस्थित रहना केजरीवाल जी की संवैधानिक जबावदेही है।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी पर निशाना साधते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल और सफदरजंग सहित बड़े-बड़े अस्पतालों में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है लेकिन दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड को मिलने वाले पानी में भारी कटौती की है। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दिल्ली के अस्पतालों को जहां पहले 125 एमएलडी पानी मिलता था उसे अब घटाकर 75 एमएलडी कर दिया गया है। यही नहीं, जब आपूर्तित पानी की गुणवत्ता की जांच की गयी तो उसमें भी गंदगी पाई गई। यह केजरीवाल जी की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।

 

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को आश्वासन दिया था कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे, लेकिन उन्होंने इस योजना को अबतक लागू नहीं किया। एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का निर्णय लिया है और संबंधित प्रस्ताव केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को दिया है। इससे दिल्ली में रहने वाले गरीबों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा। इस पहल के लिए एनडीएमसी को बधाई देते हैं।

 

एनडीएमसी की दूसरी अच्छी पहल की चर्चा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पूरी दिल्ली के अन्दर 786 क्लस्टर हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने यह भी घोषणा की थी कि हर घर में नल से जल की आपूर्ति का प्रबंधन किया जाएगा, किन्तु केजरीवाल जी ने उसे अब तक पूरा नहीं किया। वहीं एनडीएमसी क्षेत्र के सभी क्लस्टर में नल से जलापूर्ति की योजना अगले माह जुलाई से शुरू होगी।

 

दिल्ली प्रदेश भाजपा के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि एनडीएमसी की परिषद की बैठक हर महीने के चौथे बुधवार को होती है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने लगातार चार बैठकों में उपस्थित नहीं हुए. जब हमलोगों ने दबाव बनाया कि आपकी सदस्यता रद्द हो जाएगी तब केजरीवाल जी गत बुधवार 22 जून 2022 को हुई बैठक में उपस्थित हुए। श्री चहल ने आरोप लगाया कि उक्त बैठक में सरोजनी नगर के एक बड़े व्यापारी कुलजीत सिंह साहनी की समस्या पर जब बातचीत शुरू हुई तो केजरीवाल जी के साथ आए व्यक्ति ने कहा कि यह सरदार तो दलाल है। सिख धर्म के लोगों के बारे में कैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। हमलोगो ने कहा कि वे माफी मांगे, किन्तु अरविन्द केजरीवाल जी ने अपनी बातों को मौन स्वीकृति दी। केजरीवाल जी समाज को सिर्फ बांटने का काम करते रहे हैं। केजरीवाल जी दिल्ली के बाजारों के सौंदर्यीकरण करने की घोषणा तो करते हैं किन्तु गरीबों के घरों में नल से जल की आपूर्ति कैसे सुलभ हो, इसपर कोई ध्यान नहीं देते हैं।

 

 

 

महेंद्र कुमार

 

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login