Salient points of joint press conference of Senior BJP Leader and Hon'ble Union Minister, Shri Arun Jaitley and Smt. Nirmala Sitharaman


27-03-2019
Press release by BJP National Media Head, Shri Anil Baluni

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली तथा रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की संयुक्त प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

अंतरिक्ष के क्षेत्र में मिशन शक्ति के तहत भारत द्वारा स्वदेशी एंटी सैटेलाईट मिसाइल ‘ए-सैट से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाईट को मार गिराने की सफलता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं इस मिशन से जुड़े वैज्ञानिक एवं वैज्ञानिक संस्थाओं को हार्दिक बधाई

***************

आज देश के लिए ऐतिहासिक और गर्व का दिन है। अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर सुरक्षा के क्षेत्र में यह भारत का बहुत बड़ा कदम है

***************

मिशन शक्ति ऑपरेशन सौ फीसदी स्वदेशी, मेड इन इंडिया है। अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में चौथी महाशक्ति बन गया है

***************

भारत का एकमात्र उद्देश्य विश्व शांति के साथ अपनी रक्षा करना है। भारत एक शांतिप्रिय देश है और आज की उपलब्धि किसी भी देश के खिलाफ नहीं है। हमने किसी आक्रमण के लिए इसे विकसित नहीं किया है

***************

पिछली यूपीए सरकार में न तो क्षमता थी, न कोई रक्षा नीति में कोई स्पष्टता थी और न ही उन्होंने वैज्ञानिकों की क्षमता पर भरोसा किया जिसके कारण इस प्रकार के ऑपरेशन को अनुमति नहीं मिली

***************

जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रहना चाहिए कि उनके झूठ और नाकामी की कहानियों की सूची बहुत लंबी है और जल्दी ही उनके झूठ की पोल भी खुल ही जाती है

***************

विपक्ष ने हमेशा राष्ट्र के गौरव का अपमान किया है। इस मामले में भी कांग्रेस एंड कंपनी ने ऐतिहासिक गलती की है, वे जितना वे नीचे  गिरेंगे, उतना ही हम ऊपर उठेंगे

***************

अंतरिक्ष के क्षेत्र में आज भारत की उपलब्धि पर विपक्ष अपनी गलती सुधार सकती है।  विपक्ष इसका ध्यान रखे कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति न हो

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया और अंतरिक्ष के क्षेत्र में ‘मिशन शक्ति’ के तहत भारत द्वारा स्वदेशी एंटी सैटेलाईट मिसाइल ‘ए-सैट से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाईट को मार गिराने की सफलता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं इस मिशन से जुड़े वैज्ञानिक एवं वैज्ञानिक संस्थाओं को बधाई दी। श्री जेटली ने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर सुरक्षा के क्षेत्र में यह भारत का बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति ऑपरेशन सौ फीसदी स्वदेशी, मेड इन इंडिया है। इसकी हर चीज का भारत में शोध हुआ और भारत में ही निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में चौथी महाशक्ति बन गया है जो हम सब भारतवासियों के लिए गर्व की बात है।

 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की ताकत के साथ भारत की केवल शक्ति ही नहीं बढ़ेगी बल्कि इस क्षेत्र में शांति रखने की हमारी क्षमता भी बढ़ेगी। हर तरह की लड़ाई के लिए हमें तैयारी करनी है और हमारी तैयारी ही हमारी सुरक्षा है। श्री जेटली ने कहा कि भारत का एकमात्र उद्देश्य विश्व शांति के साथ अपनी रक्षा करना है।

 

श्री जेटली ने कांग्रेस पार्टी द्वारा रक्षा के क्षेत्र में उदासीनता को लेकर हमला करते हुए कहा कि पिछली यूपीए सरकार में न तो क्षमता थी, न कोई रक्षा नीति में कोई स्पष्टता थी और न ही उन्होंने डीआरडीओ की क्षमता पर भरोसा किया जिसके कारण इस प्रकार के ऑपरेशन को अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज इस उपलब्धि के लिए अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन उन्हें शायद 21 अप्रैल 2012 को एक अखबार में प्रकाशित हेडलाइन याद नहीं है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक एक दशक से इसके लिए तैयार थे, लेकिन तत्कालीन सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि जब अग्नि 5 लॉन्च हुआ था तो 21 अप्रैल 2012 के प्रकाशित इंटरव्यू में प्रसिद्ध  वैज्ञानिक वी के सारस्वत ने कहा था कि हमारे पास ऐसी इच्छा और क्षमता है, लेकिन सरकार अनुमति नहीं दे रही। इसकी पूरी प्रक्रिया 2014 के बाद शुरू हुई जब प्रधानमंत्रीजी ने अनुमति दी।

 

श्री जेटली ने कहा कि जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रहना चाहिए कि उनके झूठ और नाकामी की कहानियों की सूची बहुत लंबी है और जल्दी ही उनके झूठ की पोल भी खुल ही जाती है। विपक्ष द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक एवं बालाकोट में भारतीय सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगकर सेना के मनोबल को विपक्ष द्वारा गिराने को लेकर विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में भी कांग्रेस एंड कंपनी ने ऐतिहासिक गलती की है, वे जितना वे नीचे  गिरेंगे, उतना ही हम ऊपर उठेंगे।

 

श्री जेटली ने कहा कि भारत के लिए यह उपलब्धि बेहद खास है क्योंकि यह मिशन पूरी तरह से भारतीय है। इसकी हर चीज का भारत में निर्माण हुआ है और भारत में शोध हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें याद रहे कि पुराने युद्ध जैसे होते थे और जो अगले युद्ध होंगे वो अलग होंगे। कन्वेंशल आर्मी एयरफोर्स के युद्ध फिर साइबर और अब स्पेस। अब हमारी तैयारी ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है और इस लिहाज से आज की उपलब्धि काफी महत्वपूर्ण है।

 

श्री जेटली ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और आज की उपलब्धि किसी भी देश के खिलाफ नहीं है। हमने किसी आक्रमण के लिए इसे विकसित नहीं किया है। हाँ, इसके माध्यम से हमारी क्षमता बढ़ी है। इस जियो पॉलिटिकल सिचुएशन में अपनी रक्षा करने की पूरी ताकत हमारे पास है। वैज्ञानिक पिछली दशक से तैयार थे, लेकिन सरकार में ये क्षमता नहीं थी, स्पष्टता नहीं थी कि उनको अनुमति दे। प्रधानमंत्री जी देश की सुरक्षा को प्राथमिकता और ताकत दे रहे हैं, उस दिशा में यह मील का पत्थर है। इस प्रकार की ताकत के साथ हमारी शक्ति ही नहीं बढ़ेगी, हमारी शांति को कायम रखें इसकी क्षमता भी बढ़ेगी।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login