Salient points of media address by BJP National Spokesperson Dr. Sudhanshu Trivedi


24-12-2020
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आज भारतीय राजनीति के चिर-युवा, चिर-व्याकुल एवं चिर-व्यथित राहुल गांधी जी ने अपने स्वभाव के अनुरूप ही आज मिथ्या प्रलाप करते हुए झूठा और निराधार आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने जो कुछ भी बोला है, वह आदतन, फितरतन और शरारतन बोला है।

*****************

राहुल जी केरल से चुनकर आते हैं, वे वायनाड से सांसद हैं। क्या केरल में एपीएमसी एक्ट है? अगर नहीं है तो वहां के किसानों के साथ राहुल गांधी क्यों नहीं खड़े हैं?

*****************

खाद्य प्रसंकरण में दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियां नेस्ले और पेप्सिको लंबे समय से पंजाब में काम कर रही है। इन बड़ी-बड़ी कंपनियों से पंजाब में लाभ हो रहा है या नुकसान? यदि नुकसान हुआ तो राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस की सरकारों ने इस पर क्या कार्रवाई की और यदि लाभ हुआ तो कांग्रेस अन्य प्रदेशों को इस लाभ से क्यों वंचित करना चाहते हैं?

*****************

राहुल गांधी किसानों का हितैषी होने का दंभ भरते हैं। राहुल गांधी के सुलभ संज्ञान के लिए मैं यह बता देना चाहता हूं कि देश के प्रखर किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती थी और कल आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। क्या दोनों पर कांग्रेस ने देशद्रोह के मुकदमे नहीं लगाए? दोनों को जेल में नहीं डाला?

*****************

दुःख की बात है कि किसानों के साथ हमेशा छल और बेईमानी का इतिहास रखने वाली कांग्रेस आज उनकी रहनुमाई की झूठी तहरीर करती है। देश के किसान कांग्रेस की फितरत से भलीभांति परिचित है।

*****************

किसान भाई कांग्रेस और राहुल गांधी की फितरत पहचानें, कांग्रेस प्रखर किसान नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की तरह किसानों को धोखा दे सकती है। 

*****************

हम किसानों के साथ वार्ता के लिए खुले मन से और हमेशा तैयार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के किसानों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर कृत्संकल्पित रहते हैं। मोदी सरकार ने किसानों के लिए जितना किया है, वह अभूतपूर्व है।

*****************

किसानों की बात करते - करते राहुल गांधी ने भारत की जमीन पर चीन के कब्जे की बात की तो मैं ये बता देना चाहता हूँ की ये कब्जा खानदानी है, कांग्रेस की देन है। राहुल गाँधी खानदानी कब्जे को याद रखें।

*****************

चोरी का आरोप वो लगाते हैं, जो खुद फ्रॉड के आरोप में जमानत पर रिहा हैं। राहुल गाँधी, आप चाहे जितने मुद्दे बदल लो लेकिन आपका झूठ और प्रपंच चलने वाला नहीं है।

*****************

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया और राहुल गांधी की झूठ और फोटो ऑप की राजनीति पर करारा प्रहार करते हुए उनके बयान को आदतन और मिथ्या करार दिया।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आज भारतीय राजनीति के चिर-युवा, चिर-व्याकुल एवं चिर-व्यथित राहुल गांधी जी ने अपने स्वभाव के अनुरूप ही आज मिथ्या प्रलाप करते हुए झूठा और निराधार आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने जो कुछ भी बोला है, वह आदतन, फितरतन और शरारतन बोला है। उनकी बातों को तो उनकी पार्टी के लोग भी गंभीरता से नहीं लेते।

 

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने आज बताया कि वे किसानों के साथ खड़े हैं। राहुल जी केरल से चुनकर आते हैं, वे वायनाड से सांसद हैं। क्या केरल में एपीएमसी एक्ट है? अगर नहीं है तो वहां के किसानों के साथ राहुल गांधी क्यों नहीं खड़े हैं?

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर हमला जारी रखते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक और बात कही कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सरकार के संबंध है और केंद्र सरकार केवल दो - तीन उद्योगपतियों का भला करती है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि खाद्य प्रसंकरण में दुनिया की सबसे बड़ी एमएनसी नेस्ले है, उसका पंजाब में लंबे समय से काम चल रहा है। इस क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है पेप्सिको, वह भी 1988 से स्वर्गीय राजीव गांधी जी के समय से काम कर रही है। अभी 2019 में ही पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री ने पेप्सिको के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। मैं जानना चाहता हूं कि इन बड़ी-बड़ी कंपनियों से पंजाब में लाभ हो रहा है या नुकसान? यदि नुकसान हुआ तो राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस की सरकारों ने इस पर क्या कार्रवाई की और यदि लाभ हुआ तो कांग्रेस अन्य प्रदेशों को इस लाभ से क्यों वंचित करना चाहते हैं? फूड कॉर्पोरेशन का पहला प्राइवेट कॉन्ट्रेक्ट किसके शासन में गया और किसको गया, ये सब जानते हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी किसानों का हितैषी होने का दंभ भरते हैं। राहुल गांधी के सुलभ संज्ञान के लिए मैं यह बता देना चाहता हूं कि देश के प्रखर किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती थी और कल आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। क्या दोनों पर कांग्रेस ने देशद्रोह के मुकदमे नहीं लगाए? दोनों को जेल में नहीं डाला? एक समय में किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के आंदोलन के साथ भी कांग्रेस ने धोखा किया था। किसान भाई कांग्रेस और राहुल गांधी की फितरत पहचानें, कांग्रेस चौधरी चरण सिंह की तरह किसानों को धोखा दे सकती है। 

 

डॉ त्रिवेदी ने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत के संदर्भ में की है निंदनीय टिप्पणी पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी तो पहले ही अमरीकी अधिकारियों से संघ के संबंध में आतंकवाद पर प्रलाप कर चुके हैं। कांग्रेस की यूपीए सरकार के गृह मंत्री इस पर माफी मांग चुके हैं और आप कोर्ट में माफी मांगने की प्रक्रिया में चल रहे हैं।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हम किसानों के साथ वार्ता के लिए खुले मन से और हमेशा तैयार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के किसानों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर कृत्संकल्पित रहते हैं। मोदी सरकार ने किसानों के लिए जितना किया वो अभूतपूर्व है। दुःख की बात है कि किसानों के साथ छल और बेईमानी का इतिहास रखने वाली कांग्रेस आज उनकी रहनुमाई की झूठी तहरीर करती है। देश के किसान कांग्रेस की फितरत से भलीभांति परिचित है।

 

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि किसानों की बात करते - करते राहुल गांधी ने भारत की जमीन पर चीन के कब्जे की बात की तो मैं ये बता देना चाहता हूँ की ये कब्जा खानदानी है, कांग्रेस की देन है। राहुल गाँधी खानदानी कब्जे को याद रखें। कांग्रेस ने हमेशा चीन की वकालत की, यह कांग्रेस का इतिहास रहा है जबकि मोदी सरकार ने चीन के प्रतिरोध के बावजूद संयुक्त राष्ट्र संघ में मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कराया। शंघाई कॉर्पोरेशन के प्रस्ताव में आतंकवाद का विषय आया चीन के चाहते हुए और धारा 370 के उन्मूलन पर कोई प्रस्ताव नहीं ला पाया। चोरी का आरोप वो लगाते हैं, जो खुद फ्रॉड के आरोप में जमानत पर रिहा हैं। राहुल गाँधी, आप चाहे जितने मुद्दे बदल लो लेकिन आपका झूठ और प्रपंच चलने वाला नहीं है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login