Salient points of media address of Hon'ble Union Home Minister & Senior BJP leader Sh Amit Shah on BJP's spectacular victory in all six municipal corporation


23-02-2021
Press Release

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

 

गुजरात की छः महानगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि गुजरात ने भारतीय जनता पार्टी के गढ़ के रूप में पुनः एक बार अपने-आप को प्रतिष्ठित किया है। आज के चुनाव परिणाम भाजपा के लिए गुजरात में अब तक के सबसे अच्छे परिणामों में से एक है।

*******************

लगभग 85% सीटों पर भाजपा की जीत की मुख्य वजहें भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की कार्य-संस्कृति, कार्य-पद्धति और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केसबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' का सिद्धांत है। 

*******************

कांग्रेस 576 सीटों में महज 44 सीटों पर सिमट कर रह गई है जबकि भाजपा को 44 सीटें केवल भावनगर महानगर पालिका में मिली है। कई सारी सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई हैं तो कई सीटों पर कांग्रेस तीसरे और चौथे नंबर की पार्टी बन कर रह गई है। 

*******************

भाजपा को गुजरात की जनता ने अपना संपूर्ण समर्थन दिया है। इसके लिए मैं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी, उप-मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल एवं उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। मैं गुजरात की जनता का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उन्होंने एक बार पुनः इसे सिद्ध किया है कि गुजरात भाजपा का गढ़ है। 

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने प्रगति के जो आयाम स्थापित किये हैं, कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, देश के 60 करोड़ से अधिक गरीब लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने के निष्ठावान प्रयास हुए हैं, उस पर गुजरात की जनता ने मुहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी का हौसला बढ़ाया है। 

*******************

विपक्ष द्वारा देश भर में किसान आंदोलन और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की गई लेकिन देश की जनता ने अपने जनादेश से विपक्ष की हर भ्रांति को करारा जवाब दिया है। 

*******************

गुजरात की जनता ने भाजपा को भव्य जनादेश देकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जब आपदा आती है, तब शासन द्वारा दायित्व निभाने का जो जज्बा होता है, वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है।

*******************

चाहे बिहार विधान सभा चुनाव हों या गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और मणिपुर में हुए विधान सभा उप-चुनाव हों या फिर असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, लद्दाख, हैदराबाद और अब गुजरात में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव, देश की जनता ने अपना पूर्ण विश्वास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी में व्यक्त किया है। 

*******************

आगे पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं, उसके भी नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आयेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है

*******************

मुझे पूरा विश्वास है कि इसी प्रकार से गुजरात की जनता चट्टान की तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी रहेगी और आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अपना पूर्ण समर्थन देगी। कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। 

*******************

 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज मंगलवार को गुजरात की छः महानगर पालिका अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में संपन्न हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली भव्य एवं ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया और पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित किया। श्री शाह ने अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर इस शानदार जीत के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल का स्वागत किया।

 

श्री शाह ने कहा कि गुजरात की छः महानगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि गुजरात ने भारतीय जनता पार्टी के गढ़ के रूप में पुनः एक बार अपने-आप को प्रतिष्ठित किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास यात्रा गुजरात सहित पूरे देश में चल रही है, उसे भारतीय जनता पार्टी की गुजरात सरकार ने अक्षुण्ण बनाए रखा है। आज के चुनाव परिणाम भाजपा के लिए गुजरात में अब तक के सबसे अच्छे परिणामों में से एक है। लगभग 85% सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है जबकि कांग्रेस पार्टी की बहुत बुरी हार हुई है। कांग्रेस इन छः महानगर पालिकाओं के चुनाव में महज 44 सीटों पर सिमट कर रह गई है जबकि भारतीय जनता पार्टी को 44 सीटें केवल भावनगर महानगर पालिका में मिली है। एक तरह से भारतीय जनता पार्टी को गुजरात की जनता ने अपना संपूर्ण समर्थन दिया है। इसके लिए मैं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी, उप-मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल एवं उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कोरोना काल के बाद गुजरात में यह पहला चुनाव हुआ है। विपक्ष ने कोरोना के खिलाफ सरकार की लड़ाई को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की थी लेकिन जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई और गुजरात में श्री विजय रुपाणी जी और श्री नितिन पटेल जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जो निर्णायक लड़ाई लड़ी गई, उस पर गुजरात की जनता ने अपनी मुहर लगाई है। गुजरात की जनता ने भाजपा को भव्य जनादेश देकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जब आपदा आती है, तब शासन द्वारा दायित्व निभाने का जो जज्बा होता है, वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है।

 

श्री शाह ने कहा कि विपक्ष द्वारा देश भर में किसान आंदोलन और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की गई लेकिन देश की जनता ने अपने जनादेश से विपक्ष की हर भ्रांति को करारा जवाब दिया है। चाहे बिहार विधान सभा चुनाव हों या गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और मणिपुर में हुए विधान सभा उप-चुनाव हों या फिर असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, लद्दाख, हैदराबाद और अब गुजरात में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव, देश की जनता ने अपना पूर्ण विश्वास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी में व्यक्त किया है। आगे पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं, उसके भी नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आयेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है   

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर तरह से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को संपूर्ण विजय प्राप्त हुई है। मैं गुजरात की जनता का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उन्होंने एक बार पुनः इसे सिद्ध किया है कि गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन छः महानगर पालिकाओं के चुनाव में कई सारी सीटों पर कांग्रेस की जमानतें जब्त हो गई हैं, कई सारी सीटों पर कांग्रेस तीसरे और चौथे नंबर की पार्टी बन कर रह गई है। 50 से भी कम सीटों पर कांग्रेस की जीत के साथ जनता ने कांग्रेस के नेताओं को आत्मचिंतन का स्पष्ट संदेश दिया है। लगभग 85% सीटों पर भाजपा की जीत की मुख्य वजहें भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की कार्य-संस्कृति, कार्य-पद्धति और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केसबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' का सिद्धांत है।  

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर सफलता के जो नित-नए आयाम स्थापित कर रहा है, कोरोना के खिलाफ जिस तरह से निर्णायक लड़ाई लड़ी गई है, देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का कार्य किया गया है, देश के 60 करोड़ से अधिक गरीब लोगों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने के लिए निष्ठावान प्रयास किये गए हैं, उस पर गुजरात की जनता ने मुहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी का हौसला बढ़ाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इसी प्रकार से गुजरात की जनता चट्टान की तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी रहेगी और आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अपना पूर्ण समर्थन देगी। मैं पुनः हृदय की गहराइयों से भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित करना चाहता हूँ।

 

महेंद्र पांडेय 

(कार्यालय सचिव)

 

To Write Comment Please Login