Salient points of PC of BJP National Spokesperson Dr Sambit Patra on September 2018


19-09-2018
Press Release

  

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

बिना हिसाब-किताब नकदी रखने, हवाला के जरिये लेन-देन और भ्रष्ट सौदे, वे  स्तंभ हैं, जिनके इर्द गिर्द ही कांग्रेस रहती है. तभी तो कांग्रेस के दफ्तर में किलो और टनों के हिसाब से हवाला के रुपये पहुंचते थे

****************

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ ईडी (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की चार्जशीट मामले से कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. हर बात पर सवाल पूछने वाली कांग्रेस पार्टी अब मुंह छुपाती नज़र आएगी

****************

शिवकुमार की मनी लॉन्ड्रिंग के तार कांग्रेस  मुख्यालय से जुड़ा हुआ है, जिसका खुलासा जाँच एजेंसियों को मिले दस्तावेजों से हुआ है. राहुल गाँधी आखिर चुप क्यों हैं?

****************

नोटबंदीपर आंसू बहाने वाले राहुल गांधी यह क्यों  नहीं बता रहे हैं किअखिलभारतीयकांग्रेस कमेटीमुख्यालय में रुपये लाख या करोड़ में नहीं,बल्कि किलो से तौल में  कहाँ से और क्यों आते थे?

****************

कांग्रेस और करप्शन अब एक नाम हो गए हैं, दोनों एक दूसरे के पर्याय हो गए, जिसका खुलासा होते ही कांग्रेस पार्टी बौखला गयी है और देश का ध्यान भटकाने के लिए इधर उधर की बातें कर रही है

****************

2017 में सामने आये 'डायरी गेट' मामलेमें 600 करोड़रुपये एसजी आफिस और आरजी ऑफिस के नाम सेपैसा जमा करने काखुलासा हुआ था,जिससे साफ हो गया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास यह राशि पहुँचती थी

****************

देश में विकास के लिए होने वाले हर परिवर्तन पर सवाल पूछने वाली कांग्रेस सिर्फ एक परिवार के विकास के लिए भ्रष्टाचार और हवाला के माध्यम से अवैध धन एकत्रित करती रही

****************

                    

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर किये गये धनशोधन मामले को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया.

भाजपा के प्रवक्ता श्री संबित पात्रा ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और करप्शन अब एक नाम हो गए हैं. कांग्रेस के दफ्तर में किलो और टनों के हिसाब से हवाला का रुपया पहुंचता था. बिना हिसाब वाला कैश, हवाला लेन-देन और भ्रष्ट सौदे वो स्तंभ हैं जिनपर कांग्रेस पार्टी बैठती है.

श्री पात्रा ने कहा कि बहुत सारे सवालों के जवाब मांगने वाली कांग्रेस अब मुंह छुपाती नज़र आएगी. डीके शिवकुमार के खिलाफ ईडी (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की चार्जशीट का मामला हमने देखा. पात्रा ने कहा कि शिवकुमार की मनी लॉन्ड्रिंग के तार कांग्रेस  मुख्यालय तक नज़र आते हैं और दस्तावेजों के साथ उनका खुलासा किया गया.

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नोटबंदी पर आंसू बहाती है और लेकिन यहाँ नहीं बता रही है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में रुपया लाख या करोड़ में नहीं बल्कि किलो से तौल में क्यों आता था?

श्री पात्रा ने कहा कि 'डायरी गेट' मामले की याद दिलाते हुए कहा कि उसमे 600 करोड़ रुपये एसजी (सोनिया गांधी) ऑफिस और आरजी (राहुल गांधी) ऑफिस के नाम से पैसा जमा  का मामला सामने आया था. उन्होंने कहा कि दिलचस्प यह है कि पैसे इधर-उधर करने के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल होता था. मसलन 65 लाख की रकम के लिए 65 किलोग्राम शब्द का इस्तेमाल होता था.

कर्नाटक के सरकारी अफसर अंजनैया हनुमंथैया ने शिवकुमार को लेकर कई खुलासे किए. दिल्ली के कर्नाटक भवन में सहायक लाइजन अधिकारी अंजनैया का नाम 2017 में तब सामने आया था जब डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापे मारे गए थे. इसी दौरान उनके दिल्ली के फ्लैटों के बारे में पता चला था. फ्लैट की चाबियां अंजनैया के यहां से बरामद हुई थी और फ्लैट से 8 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद हुए थे. पूछताछ के दौरान हनुमंथैया ने कांग्रेस पार्टी की पोल खोलते हुए कहा कि किस तरह उन्हें डीके शिवकुमार का सचिव बनाकर दिल्ली भेजा जाता था जहां वे पैसों का लेन-देन करते थे और दिल्ली में घरों में छिपाते थे जिसका खुलासा मीडिया रिपोर्टों से भी हुआ है.  

अंजनैया ने जांच एजेंसी को बताया था कि अलग अलग फ्लैट से बरामद सारा पैसा डीके शिवकुमार का है. ये पैसा कभी किसी आदमी के जरिए और कभी कर्नाटक सरकार का सेवानिवृत अधिकारी राजेंद्रन के पास से आता था. वो भी डीके के लिए काम करते हैं.

श्री पात्रा ने बताया कि जांच एजेंसी को जानकारी मिली कि हर महीने 2 से 3 करोड रुपया आता था और फिर डीके शिवकुमार के निर्देश पर इधर उधर दिया जाता था. दिल्ली में फ्लैट भी खरीदे ही इसलिए गए ताकि वहां कैश रखा जा सके. बैंगलोर व कर्नाटक के अन्य शहर से किलो के हिसाब से पैसा चांदनी चौक आता था और फिर चांदनी चौक से गाड़ियों में पैसा भर भर कर वो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी  के दफ्तर तक जाता था.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि डीके शिवकुमार के चालक का बयान पेश किया, जिसमे उसने आयकर  विभाग को बताया कि कैसे किलो में तौल कर पैसे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय तक पहुंचाया गया.

श्री पात्राने आगे कहा  कि अब यह सामने आ गया है कि  कांग्रेस पार्टी क्यों नोटबंदी के दौरान रो रही थी?  देश में विकास के लिए होने वाले हर परिवर्तन पर सवाल पूछने वाली कांग्रेस सिर्फ एक परिवार के विकास के लिए भ्रष्टाचार और हवाला के माध्यम से अवैध धन एकत्रित करती रही.   

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार अब एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. दोनों में किसी भी एक का नाम लेने पर एक ही अर्थ निकलता है. पांच हजार करोड़ के गबन के आरोप में जमानत पर चल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश को गुमराह करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन कानून को अपनी बात नहीं बता रहे हैं.  

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login