Salient points of press byte of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
27-01-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस पर जम कर हमला बोला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जम्मू एवं कश्मीर पुलिस पर उनकी तथाकथित यात्रा में सुरक्षा चूक का आरोप लगाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी सुर्खियों में बने रहने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के नाम पर ओछी एवं घटिया राजनीति कर रहे हैं, जो बहुत ही निंदनीय है। भाजपा इसकी कड़ी भर्त्सना करती है।

 

भाजपा प्रवक्ता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गाँधी सुरक्षा एजेंसियों पर दोषारोपण करके अपनी यात्रा रद्द करते हैं जबकि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के अनुसार, राहुल गांधी को दी जाने वाली सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हुई है।  जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों द्वारा इस यात्रा को रोकने से पहले किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गयी थी। यह यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी और कहीं भी किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक नहीं हुई है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि

 

·        ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता सुरक्षा के नाम पर ओछी और घटिया राजनीति करते हुए जम्मू एवं कश्मीर पुलिस पर अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने में लगे हैं।

 

·        यात्रा के दौरान राहुल गांधी जब भी भाजपा शासित राज्य या केन्द्र शासित राज्य से गुजरते हैं तो वे सुरक्षा के नियमों एवं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करते हैं और सुरक्षा एजेंसियों पर अनर्गल आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते हैं।

 

·        कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी द्वारा बार-बार इस तरह के बयान दिए जाने से स्पष्ट हो गया है कि  केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए ही राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी के नेता सुरक्षा पर्याप्त नहीं होने का मिथ्या दोष लगाते हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सुरक्षा एजेंसियों को भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों ने इस यात्रा के दौरान कश्मीर के बनिहाल में शामिल होने वाले अधिकृत लोगों की सूची दी। उन अधिकृत लोगों को जांच पड़ताल के बाद ही यात्रा में सम्मिलत होने दिया गया।

 

·        इस मामले में राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि यात्रा के आयोजकों ने सुरक्षा एजेंसियों को बनिहाल से काफी लोग जुड़ने के बारे में पहले जानकारी क्यों नहीं दी? राहुल गांधी और आयोजकों पर इससे सम्बंधित जानकारी देने की जिम्मेदारी है। यह बात बिल्कुल स्पष्ट हो गयी है कि यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को नहीं दी गयी।

 

·        राहुल गांधी अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रहे हैं? राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों को बताना चाहिए कि राहुल गांधी ने बनिहाल से एक किलोमीटर चलने के बाद अपनी यात्रा रोकने की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं दी जबकि राहुल गांधी को अपनी यात्रा रोकने की जानकारी सबसे पहले सुरक्षा एजेंसियों को देनी चाहिए थी।

 

राहुल गांधी जेड-प्लास सुरक्षा के घेरे में रहते हैं। इस सुरक्षा के कई नियम हैं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सुरक्षा घेरे में रहने वाला व्यक्ति जहां भी जाएगा, वहां जाने की सूचना पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को उपलब्ध करा दी जाती है ताकि, पर्याप्त मात्रा में वहां सुरक्षा बल मौजूद रहे और उसके अनुरूप सुरक्षा एजेंसी द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके।

 

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के आधिकारिक ट्वीट से दिए गए बयान के अनुसार, यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कश्मीर के बनिहाल में सीपीएफ के 15 कंपनी और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की 10 कंपनी की तैनातीकी गयी। राहुल गांधी के लिए वहां कुल 25 कंपनियां तैनात थी अर्थात सीपीएफ और स्थानीय पुलिस के 1500 जवान, सुरक्षा घेरा बनाकर नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा दे रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों ने इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम को भी वहां तैनात किया था। यात्रा के दौरान राहुल गाँधी जहां भी जा रहे हैं, सुरक्षा एजेंसियां उस पूरे एरिया को पहले ही सैनिटाईज करती है। 

 

अतः यह स्पष्ट है कि राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक का जो आरोप राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा लगाया जा रहा है, वह सरासर झूठा है और बस सुर्ख़ियों में रहने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को झूठ की राजनीति करना बंद कर देना चाहिए।

 

**********************

 

 

 

To Write Comment Please Login