Salient points of press conference of BJP National General Secretary & MP Shri Arun Singh


by Shri Arun Singh -
28-05-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री अरूण सिंह की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री अरूण सिंह ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा 30 मई से 14 जून तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के दिशा निर्देश में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाया जायेगा, जिसमें सभी केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश-जिले एवं  मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इन 15 दिनों की अवधि में 75 घंटे जनसंपर्क कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे।

 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं और उनके नेतृत्व में समाज के गरीब-शोषित-वंचित, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए अनेक काम हुए हैं। इसी वजह से माननीय प्रधानमंत्री जी के लोकप्रिय, निर्णायक, त्यागी और तपस्वी नेतृत्व पर भरोसा करते हुए गरीब, किसान और पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ आज खड़ा है। पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव परिणामों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल नेतृत्व और कार्यों पर मुहर लगायी है।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। इसलिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर हमलोगों का कर्तव्य है कि घर-घर जनसंपर्क स्थापित कर केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं की चर्चा करते हुए उनके बीच जागरूकता फैलाएं।  

 

राष्ट्रीय महासचिव ने 30 मई से 14 जून 2022 तक  मनाए जाने वाले सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा कि इस पखवाड़े का पहला दिन अर्थात 30 मई को पीएम केयर फंड के माध्यम से कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए बच्चों को देश के विभिन्न स्थानों पर उन्हें चेक दी जायेगी और इनके लिए स्कॉलरशीप की भी घोषणा की जाएगी। यह सरकारी कार्यक्रम होगा जिसमें पार्टी के कार्यकर्त्ता भी भाग लेंगे।

 

30 मई को ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी पत्रकारों से संवाद करेंगे और केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पिछले आठ वर्षों से चलाए जा रहे गरीब कल्याण योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे।

 

31 मई को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन के माध्यम से देश को संबोंधित करेंगे। यह सरकारी कार्यक्रम होगा। इसी दिन, केन्द्र सरकार के 75 मंत्री देश 75 विभिन्न स्थानों पर जाकर गरीब कल्याण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह सभी कार्यक्रम जिलों में ही आयोजित होंगे। इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15,734 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर गरीब कल्याण सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए संबोंधन को सुनेंगे और लोगों से संवाद स्थापित करेंगे।

 

1 और 2 जून को सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मीडिया से संवाद स्थापित करेंगे। भाजपा शासित राज्यों में सम्बंधित प्रदेश अध्यक्ष के साथ वहां के मुख्यमंत्री भी मीडिया संवाद में शामिल होंगे जिसमें केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताएंगे कि किस प्रकार से केंद्र सरकार की गरीब कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से गरीबों के जीवन में परविर्तन आया है।

 

3 और 4 जून को भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष 960 जिलों में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। 

 

सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा में 75 घंटे का जनसंपर्क कार्यक्रम अभियान चलाया जायेगा। जनसंपर्क अभियान में प्रत्येक गांव, वार्ड और हर घर से संर्पक स्थापित कर भाजपा कार्यकर्ता  केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न रैलियों  का भी आयोजन किया जायेगा।

 

जनसंपर्क अभियान में किसान चौपाल, महिला सम्मेलन, अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन सहित अलग अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हर एक दिन एक-एक विषय को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

 

भाजपा किसान मोर्चा किसानों से सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों की चर्चा करेंगे।

 

भाजपा महिला मोर्चा कार्यक्रम बनाकर महिलाओं के बीच जाकर जानकारी देंगी कि किस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में महिला सशक्तिकरण के काम हुए है।

 

इसी तरह, अनुसूचित जाति मोर्चा अनुसूचित जाति समाज के बीच जाकर उनसे संबंधित कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। मोर्चा के कार्यकर्त्ता अनुसूचित जाति के छात्रावासों में जाकर विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें बताएंगे कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किस प्रकार बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के पंच तीर्थों के निर्माण कराए साथ ही, संविधान दिवस की घोषणा कर डॉ अम्बेडकर को सम्मान दिया, जो 70 सालों में किसी ने नहीं किया।

 

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्त्ता अनुसूचिज जनजाति समुदाय के बीच जाकर बताएँगे कि वे जिन चीजों का उत्पादन करते हैं, उन उत्पादों को किस प्रकार से एमएसपी के अंतर्गत लाया गया है साथ ही, भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ केंद्र की वन धन योजना पर भी चर्चा करते हुए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाने पर बात करेंगे।

 

भाजपा ओबीसी मोर्चा समाज के ओबीसी समुदाय के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि वर्तमान में केन्द्र सरकार में ओबीसी समुदाय से जुड़े 27 मंत्री हैं। साथ ही, उन्हें बताया जाएगा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देते हुए ओबीसी समुदाय के कल्याणार्थ कई योजनायें कार्यान्वित की हैं। 

 

सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा के तहत केन्द्रीय मंत्री अलग अलग राज्यों में जाकर दो दिवसीय प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान वे लाभार्थियों से मिलेंगे और गरीब कल्याण की योजनाओं व उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। 31 मई को सरकारी कार्यक्रम गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लेने के अतिरिक्त यह दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम होगा।

 

भाजपा के 960 जिलों में गरीब कल्याण जनसभा होगी। इस पखवाड़ा में लीफलेट एवं अन्य सामग्रियों के साथ भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता हरेक घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। इसके अलावा डॉक्टर, वकील, इंजीनियर आदि प्रोफेशनल के बीच अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि गांवों एवं शहरों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों की चर्चा करने पर सकारात्मक रेस्पोंस मिलता रहा है। सभी मानते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उनके कल्याण के लिए अनवरत काम कर रहे हैं, इस वजह से देश की जनता का केंद्र सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है । चाहे धारा 370 को निरस्त करना हो, काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण हो, केदार नाथ धाम का पुर्निर्माण हो या फिर आयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऐसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

 

(महेंद्र कुमार)

 

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login