Salient points of press conference of BJP National Spokesperson, Dr. Sambit Patra on 06 Dec 2018


06-12-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा द्वारा भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार है जो देश से लूटे गए पैसे को बचाने और उसे वापस लाने में लगी है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जो क्रिश्चियन मिशेल जैसे भगौड़ों को बचाने में लगी है

*************

मिशेल के वकील अल्जो जोसेफ ने खुद ही कल मीडिया से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि वह ‘somebody' के कहने पर क्रिश्चियन मिशेल का केस लड़ रहे हैं। आखिर यह ‘somebody’ कौन है? कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए

*************

क्रिश्चियन मिशेल के तीनों वकील अल्जो के जोसेफ, विष्णु शंकर और श्रीराम प्रकट का कांग्रेस पार्टी से गहरा नाता है। यह महज संयोग नहीं है कि मिशेल के सभी वकीलों का संबंध कांग्रेस से है। मिशेल को बचाने की कांग्रेस की यह चाल है

*************

जोसेफ को आनन-फानन में कांग्रेस पार्टी से बर्खास्त किया जाना महज ड्रामेबाजी के सिवा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस पार्टी चुनाव में नुकसान से बचने के लिए जोसेफ को पार्टी से बाहर करने का ड्रामा कर रही है

*************

हमने पहले भी देखा है कि किस तरह प्रधानमंत्री जी का अपमान करने पर चुनाव परिणाम पर असर के डर से कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर ने निलंबित किया था और चुनाव समाप्त होने पर फिर राहुल गाँधी ने मणिशंकर अय्यर को प्रोमोशन देते हुए पार्टी में वापसी कराई

*************

मोदी सरकार की कोशिशों की बदौलत ही भगौड़े आरोपी मिशेल को भारत लाने में कामयाबी मिली है जबकि मिशेल के आने से कांग्रेस पार्टी की रातों की नींद हराम हो गई है। कांग्रेस का हाथ क्रिश्चियन मिशेल के बचाव के साथ है

*************

मिशेल के प्रत्यर्पण से पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी सदमें में है और इस मामले में कांग्रेस की बौखलाहट ने कांग्रेस पार्टी का चाल और चरित्र देश की जनता के सामने ला दिया है

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज गुरुवार को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में भगौड़े आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रत्यर्पण के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा उसे बचाने को लेकर जम कर प्रहार किया। उन्होंने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को महापरिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए प्रेस वार्ता की शुरुआत की क्रिश्चियन मिशेल मामले में संबंधित कई खुलासे किये।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार है जो देश से लूटे गए पैसे को बचाने और उसे वापस लाने में लगी है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जो क्रिश्चियन मिशेल जैसे भगौड़ों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कोशिशों की बदौलत ही भगौड़े आरोपी मिशेल को भारत लाने में कामयाबी मिली है जबकि मिशेल के आने से कांग्रेस पार्टी की रातों की नींद हराम हो गई है। उन्होंने कहा कि मिशेल के प्रत्यर्पण से पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी सदमें में है और इस मामले में कांग्रेस की बौखलाहट ने कांग्रेस पार्टी का चाल और चरित्र देश की जनता के सामने ला दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि स्पष्ट है कि 10 जनपथ के कहने पर ही मिशेल को बचाने की कोशिश की जा रही है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कल कोर्ट में केस की सुनवाई रिपोर्ट से पता चलता है कि कांग्रेस के तमाम वकील ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को बचाने के लिए उतर आये हैं। उन्होंने कहा कि तीन वकील अल्जो के जोसेफ, विष्णु शंकर और श्रीराम प्रकट क्रिश्चियन मिशेल के लिए कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं और तीनों के तीनों का कांग्रेस पार्टी से गहरा नाता है। जोसेफ यूथ कांग्रेस के लीगल सेल के अध्यक्ष हैं (कल कांग्रेस पार्टी द्वारा निकालने जाने का ड्रामा किये जाने तक) और जोसेफ ने खुद ही कल मीडिया से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि वह ‘somebody' के कहने पर क्रिश्चियन मिशेल का केस लड़ रहे हैं। आखिर यह ‘somebody’ कौन है जिसके कहने पर अल्जो जोसेफ आरोपी मिशेल का केस लड़ रहे हैं, कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि जोसेफ को आनन-फानन में कांग्रेस पार्टी से बर्खास्त किया जाना महज ड्रामेबाजी के सिवा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी देखा है मणिशंकर अय्यर के मामले में कि किस तरह प्रधानमंत्री जी का अपमान करने पर चुनाव परिणाम पर असर के डर से कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर ने निलंबित किया था और चुनाव समाप्त होने पर फिर राहुल गाँधी ने मणिशंकर अय्यर को प्रोमोशन देते हुए पार्टी में वापसी कराई। इसी तरह देश के सेनाध्यक्ष को अपमानित करने वाले संदीप दीक्षित को भी कांग्रेस ने पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बना दिया। स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में नुकसान से बचने के लिए जोसेफ को पार्टी से बाहर करने का ड्रामा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब राम मंदिर मामले में कपिल सिब्बल और केरल में लॉटरी वाले मामले में अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे तो कांग्रेस पार्टी ने इन दोनों वकीलों को केस से ही हटा लिया जबकि इस मामले में कांग्रेस ने जोसेफ को पार्टी से ही हटा दिया क्योंकि कांग्रेस किसी भी हालत में अपने वकीलों को इस मामले से नहीं हटाना चाहती। कांग्रेस का हाथ क्रिश्चियन मिशेल के बचाव के साथ है, यह स्पष्ट हो चुका है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अल्जो जोसेफ के अलावा मिशेल मामले की पैरवी कर रहे दो अन्य वकीलों का भी कांग्रेस से गहरा नाता है। विष्णु शंकर केरल कांग्रेस के बड़े नेता के बेटे हैं तो श्रीराम प्रकट एनएसयूआई के सदस्य रह चुके हैं। साथ ही जोसेफ, विष्णु शंकर और श्रीराम प्रकट, तीनों वकील कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील के साथ काम कर चुके हैं। यह महज संयोग की बात नहीं है कि किश्चियन मिशेल के सभी वकीलों का संबंध कांग्रेस पार्टी से है। साफ़ है कि क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण से कांग्रेस पार्टी केपरिवार' की नींद हराम हो गई है और पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी आरोपी को बचाने में लग गई है।

 

उन्होंने मीडिया में चल रहे क्रिश्चियन मिशेल और हस्के के बीच हुए पत्राचार का भी ब्यौरा देते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि किस तरह कांग्रेस के परिवार को डील के एवज में मोटी रकम पहुंचाई गई।

 

कल क्रिश्चियन मिशेल मामले में कोर्ट की सुनवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वकील कोर्ट मिशेल के बचाव में दलीलें दे रहे थे कि क्रिश्चियन मिशेल के रिमांड की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी ने यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि मिशेल से पूछताछ के वक्त सुबह-शाम कांग्रेस के इन कथित वकीलों में से कोई न कोई मजूद हो ताकि हर गतिविधि की रिपोर्ट 10 जनपथ को बराबर मिलती रहे।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login