Salient points of press conference : BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra.


05-01-2020
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

 

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 2 जनवरी, 2020 को एक टोल फ्री नंबर 8866288662 जारी किया है. लेकिन इतने सकारात्मक पहल के बाद भी देश की जनता को गुमराह करने के लिए भ्रम फ़ैलाने की राजनीति सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी लोग कर रहे हैं.

*******************

एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि यह टोल फ्री नम्बर है जिस पर कॉल करने से कुछ मुफ्त नहीं मिलता बल्कि यह केवल और केवल सीएए के समर्थन के लिए जारी किया गया नंबर है.

*******************

नागरिकता संशोधन क़ानून और राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर को लेकर देश की जनता के बीच जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के आला नेता घर-घर जाकर संपर्क स्थापित करते हुए इन विषयों की जानकारी दे रहे हैं.

*******************

न केवल लटकाना, अटकाना और भटकाना बल्कि देश की जनता के बीच भ्रम और आग फैलाना कांग्रेस की फितरत है.

*******************

क्या कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी रशीद अल्वी के इस वक्तव्य से कि नरेन्द्र मोदी और इमरान खान मिले हुए हैं और दोनों मिलकर प्रोपेगंडा फैला रहे हैं तथा दोनों एक दूसरे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं, सहमत हैं? क्या यह कांग्रेस का अधिकृत बयान है?

*******************

कांग्रेस जिस प्रकार के प्रोपेगंडा फ़ैलाने का काम कर रही है, यह देश के लिए उचित नहीं है.

*******************

कांग्रेस पार्टी नागरिकता कानून में हुए आठ बार संशोधनों पर तो चुप थी लेकिन वही कांग्रेस आज चिल्ला रही है और आगजनी को बढ़ावा दे रही ताकि किसी भी कीमत पर राजनीतिक रोटियाँ सेंकी जा सके.

*******************

इमरान खान को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि वे भारत के मुसलामानों की चिंता न करते हुए अपने गिरेबां में झांके और यह बताएं कि विभाजन के समय पाकिस्तान में अल्पसंख्यक जहाँ 23 फीसदी थे आज घटकर 2 फीसदी कैसे और क्यों हो गए?

*******************

इमरान खान जिस देश का नेतृत्व करते हैं वह टेरिरिस्तान अर्थात एक आतंकी देश है. दरअसल सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद इमरान खान की जो हालत हुई है उससे वे खुद पाकिस्तान की जनता को जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए वे भारत के खिलाफ अनर्गल पोस्ट कर रहे हैं.

*******************

इमरान खान को ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले और आज पाकिस्तान के पेशावर शहर में रविन्द्र सिंह नामक सिख अल्पसंख्यक की हत्या का जवाब देना चाहिए.

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए जारी किये गए टोल फ्री नंबर को लेकर विपक्षी पार्टियाँ और कुछ शरारती सामाजिक तत्वों द्वारा देश की जनता के बीच भ्रम फ़ैलाने  की साजिश पर जम कर हमला बोला।

डॉ पात्रा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी है और चूँकि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ही सरकार है अतः नागरिकता संशोधन क़ानून और राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर को लेकर देश की जनता के बीच जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के आला नेता घर-घर जाकर संपर्क स्थापित करते हुए इन विषयों की जानकारी दे रहे हैं.

डॉ पात्र ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 2 जनवरी, 2020 को एक टोल फ्री नंबर 8866288662 जारी किया है. लेकिन दुःख की बात है कि इतने सकारात्मक पहल के बाद भी देश की जनता को गुमराह करने के लिए भ्रम फ़ैलाने की राजनीति सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षी लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनहित में जारी इस टोल फ्री नंबर को कुछ लोग मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से गलत ख़बरें फैला रहे हैं कि इस नम्बर पर कॉल करने से नेट-फ्लिक्स का कनेक्शन और मुफ्त डाटा मिलेंगे. साथ ही, इस टोल फ्री नंबर को लेकर कई अभद्र बातें भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही हैं, जो बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बिलकुल स्पष्ट कर दिया है कि यह टोल फ्री नम्बर है जिस पर कॉल करने से कुछ मुफ्त नहीं मिलता बल्कि यह केवल और केवल सीएए के समर्थन के लिए जारी किया गया नंबर है. जहाँ तक नेट फ्लिक्स की बात है तो नेट फ्लिक्स ने भी ट्वीट करके स्पष्ट कर दिया है कि यह पूरी तरह से फर्जी है. अगर आप फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो हमारे जैसे बाकी लोगों की तरह आप भी किसी और का एकाउंट इस्तेमाल करिए.

डॉ पात्रा ने कहा कि दरअसल यह टोल फ्री नंबर Not for Netflix but this number is to fix the problem. देश में पिछले 70 वर्षों में जो-जो समस्याएँ रही हैं उनमें सीएए भी एक ऐसा विषय था जिसपर सत्तासीन पार्टियाँ एकमत थी कि सीएए होना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा ममता बनर्जी और सीपीएम नेता प्रकाश करात भी सीएए के पक्ष में थे लेकिन आज जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस विषय को लेकर आये हैं तो इन्हें समस्याएं होने लगी हैं.

डॉ पात्र ने कांग्रेस पार्टी और उनके वरिष्ठ नेता रशीद अल्वी पर हमला करते हुए कहा कि न केवल लटकाना, अटकाना और भटकाना बल्कि देश की जनता के बीच भ्रम और आग फैलाना कांग्रेस की फितरत है. उन्होंने रशीद अल्वी के इस बयान पर कि नरेन्द्र मोदी और इमरान खान मिले हुए हैं और दोनों मिलकर प्रोपेगंडा फैला रहे हैं तथा दोनों एक दूसरे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी रशीद अल्वी के इस वक्तव्य से सहमत हैं? क्या यह कांग्रेस का अधिकृत बयान है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार के प्रोपेगंडा फ़ैलाने का काम कर रही है, यह देश के लिए उचित नहीं है.

डॉ पात्र ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो अशोक गहलोत कभी सीएए का विरोध करते हुए ये कहते आ रहे थे कि राजस्थान में इसे लागू होने नहीं देंगे और जिनकी पार्टी के नेता राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा सीएए के विरोध में आगजनी को बढ़ावा दे रहे थे वही अशोक गहलोत अब कह रहे हैं कि राजस्थान में 8-10 हजार लोग नागरिकता पाने के योग्य हो गए हैं, उन्हें ही नागरिकता देने की घोषणा जोधपुर रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर देते लेकिन वे इसपर मौन रहे. नागरिकता कानून में बदलाव सात बार हो चूका है, अब इस पर चर्चा क्यों हो रही है? डॉ पात्रा ने अशोक गहलोत को यह ध्यान दिलाते हुए कहा कि नागरिकता कानून में आठ संशोधन पहले हो चुके थे और यह नौंवां संशोधन था और इस विषय पर इससे पहले चर्चा इसलिए नहीं हुई क्योंकि भारतीय जनता पार्टी न तो भ्रम फैलाना चाहती है और न ही देश तोडना या आग लगाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी नागरिकता कानून में हुए आठ बार संशोधनों पर तो चुप थी लेकिन वही कांग्रेस आज चिल्ला रही है और आगजनी को बढ़ावा दे रही ताकि किसी भी कीमत पर राजनीतिक रोटियाँ सेंकी जा सके. डॉ पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी से सवाल करते हुए पूछा कि क्या वे अशोक गहलोत के इस सवाल के साथ खड़े हैं अथवा नहीं?

डॉ पात्रा ने इमरान खान के आज के इस ट्वीट पर, कि ननकाना साहिब गुरूद्वारे में जो घटनाएं घटीं उसके मैं खिलाफ हूँ लेकिन मोदी और आरएसएस भारत के अल्पसंख्यकों के साथ जो कर रहे हैं उसकी हकीकत क्या है, जवाब देते हुए कहा कि इमरान खान को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि वे जिस देश का नेतृत्व करते हैं वह टेरिरिस्तान अर्थात एक आतंकी देश है. दरअसल सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद इमरान खान की जो हालत हुई है उससे वे खुद पाकिस्तान की जनता को जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं इसलिए वे भारत के खिलाफ अनर्गल पोस्ट कर रहे हैं. इमरान खान को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि वे भारत के मुसलामानों की चिंता न करते हुए अपने गिरेबां में झांके और यह बताएं कि विभाजन के समय पाकिस्तान में अल्पसंख्यक जहाँ 23 फीसदी थे आज घटकर 2 फीसदी कैसे और क्यों हो गए? इमरान खान को ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले और आज पाकिस्तान के पेशावर शहर में रविन्द्र सिंह नामक सिख अल्पसंख्यक की हत्या का जवाब देना चाहिए.

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login