Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


by Shri Sambit Patra -
03-08-2022
Press Release

 

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा की जा रही राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी से जुड़ी स्मृतियों के साथ हो रही इस प्रकार की स्तरहीन राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण तो है ही साथ ही, एक महत्वपूर्ण गौरवमयी अध्याय को विवादित करने का भी कुत्सित प्रयास है.

 

हर साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का दिन हम सभी भारतवासी उत्सव के तौर पर मनाते हैं और इस बार का यह उत्सव दोगुने उत्साह के साथ मनाया जा रहा है क्योंकि देश अपनी आजादी का 75वां वर्ष पूरा कर रहा है. ये आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ का समय है। आने वाले एक वर्ष का कालखंड आजादी का अमृत महोत्सव और अगले 25 वर्ष का कालखंड आजादी की अमृत बेला का है। ऐसे गौरवमयी और हमारे अनगिनत बलिदानियों के संघर्ष से प्राप्त आजादी से जुड़ी स्मृतियों के साथ जब स्तरहीन राजनीति होने लगती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण और एक महत्वपूर्ण गौरवमयी अध्याय को विवादित करने का कुत्सित प्रयास प्रतीत होता है.

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सभी से इस पावन अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम किसी पार्टी विशेष का नहीं, बल्कि ये सरकार का कार्यक्रम है। किस प्रकार से हिंदुस्तान के 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहरानें का काम हिंदुस्तान करे, यह पावन कार्य सरकार ने अपने कंधों पर लिया है। याद रहे, सरकार बनाने में हम सभी का योगदान होता है.

 

मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट फॉर पार्लियामेंट्री अफेयर्स एंड कल्चर के आह्वान पर आज जब दिल्ली में तिरंगा बाइक रैली हुई, तो इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरपर्सन श्री एम वेंकेया नायडू जी के हाथों से हुआ। चूँकि ये कार्यक्रम किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, ये सरकार का कार्यक्रम है। हर सांसद को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया था। लेकिन यह बेहद दुखद है कि इस पर भी राजनीति हो रही है।

 

किसी पार्टी विशेष का नाम लिए बगैर हम नम्र निवेदन करते हैं कि तिरंगा हर भारतीय नागरिक का है. अगर सभी सांसद पार्टी लाइन से इतर, इस कार्यक्रम में भाग लेते तो पूरे देश में एक शुभ संदेश जाता.  माननीय प्रधानमंत्री जी ने बार बार कहा है कि राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति है. यह तिरंगा किसी पार्टी विशेष का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का है. हर घर तिरंगा फहराना है, यह किसी पार्टी की नहीं बल्कि राष्ट्र की लाइन है. इस महायज्ञ में हम सभी अपनी आहुति दें, बाकि पार्टियों से भी हम निवेदन कर रहे हैं कि राजनीति छोड़िए, इस महायज्ञ में आप भी अपनी आहुति दीजिए ताकि देश सकारात्मक रुप से आगे बढ़ सके।

 

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूछा है कि आखिर फ्लैग कोड क्यों बदला गया? जो भी राजनीतिक पार्टियाँ इन विषयों को लेकर राजनीति करना चाहते हैं उन्हें याद रखना चाहिये कि क्या इससे पहले कभी 20 करोड़ घरों में झंडा फहराने की पहल हुई थी? इतने बड़े रुप में, पूरे देश में, राष्ट्रीयता की भावना के साथ जब हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जाएगा, तो कहीं न कहीं फ्लैग कोड में परिवर्तन करने की आवश्यकता पड़ जाती है वरना इतना बड़ा मुहिम साकार रुप ले नहीं सकता है. फ्लैग कोड में इसीलिए परिवर्तन किया गया है कि हर भारतीय गर्व के साथ तिरंगा अपनाये और अपने घरों में फहराए. कांग्रेस नेता अधीर रंजन जी ने यह भी कहा है नेशनल हेराल्ड पर ईडी की छापेमारी हो रही अतः ऐसी स्थिति में हम अपना कार्यक्रम करेंगे, भाजपा के राजनीतिक अजेंडे में  शामिल नहीं होंगे. अधीर रंजन जी को राष्ट्रीय ध्वज के मामले को नेशनल हेराल्ड के भ्रष्टाचार से जोड़ना उचित नहीं.  

 

दूसरी ओर, सपा नेता शफिकुर्र रहमान बर्क भी कह रहे हैं कि झंडा फहराना कोई देशभक्ति का प्रतिक नहीं होता, काम करने से ही देशभक्ति आगे बढ़ती है. बर्क साहब को याद रखना चाहिए कि हमारे संविधान निर्माताओं ने काफी सोच समझकर कुछ प्रतिक बनाये. राष्ट्रीय ध्वज एक प्रतिक है. राष्ट्रगान भी एक प्रतिक है. राष्ट्रगान गाते हुए खड़े होना भी एक प्रतिक है. भाव तो हृदय में होता है लेकिन जब तक हम इन प्रतीकों की मर्यादा न रखें, इसके प्रति आदर भाव न रखें तो आखिर संविधान में जो लिखा है उसका हम सम्मान कैसे कर पाएंगे. अतः प्रतिक के साथ साथ भाव भी महत्वपूर्ण है.

 

बर्क साहब सही फरमाते हैं कि काम करने से देशभक्ति आगे बढ़ती है. बर्क साहब को याद रखना चाहिए कि हमारे देश की राजनीतिक सक्रियता और हमारे सैन्य बल के पराक्रम से ही सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. देश के नागरिकों में देशभक्ति की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है हम सभी मिलकर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाएं. आज 200 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना का टीकाकरण मुफ्त किया गया. कोरोना काल में स्वदेश निर्मित वैक्सीन को घर घर तक पहुँचाने का काम भी तो देशभक्ति का ही काम है. आईये, आजादी के इस अमृत महोत्सव में ‘हम सभी भारतीय एक हैं’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ें और हर घर तिरंगा फहराएँ.  

To Write Comment Please Login