Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Dr. Sambit Patra


by Shri Sambit Patra -
05-09-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा 2014 से एक ही स्क्रिप्ट पर काम करने वाले राहुल गाँधी जी ने आज भी वही स्क्रिप्ट दोहराई है. पहले की भांति आज का भी राहुल जी का भाषण पूर्णतया एक अपरिपक्व भाषण रहा.

 

राहुल गाँधी जी कहते हैं आज हिंदुस्तान की हालत ख़राब है. हिंदुस्तान की हालत आज क्या है, राहुल जी शायद पता न हो, लेकिन उनके ज्ञान को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. आजादी के अमृत महोत्सव में बहुत बड़ी खुशखबरी आयी है कि वैश्विक आर्थिक जगत में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. इससे भारतीय स्वाभिमान और मजबूत हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही यह संभव हो पाया है.

 

यूपीए काल में, पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारत को पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं के रूप में गिना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम मीलों आगे आ गए हैं. देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 13.5 प्रतिशत रही। यह पिछली चार तिमाहियों में सर्वाधिक है। इस वृद्धि के साथ भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है। भारत के विषय में कुछ भी अच्छा हो, यह राहुल जी को पसंद नहीं.

 

राहुल जी कहते हैं कि देश भर में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है, लेकिन ध्यान से सुना जाए तो राहुल जी का भाषण ही नफरत और क्रोध से भरा दिखा. राहुल जी ने एक बात सही कही कि नफ़रत उसी के जेहन में होता है, जिसके मन में डर होता है, जिसके मन में डर नहीं तो वह कभी भी नफरत उत्पन्न नहीं कर सकता. राहुल जी, 5,000 करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड घोटाले में आप और सोनिया जी जमानत पर बाहर हैं, जांच चल रही है। आपलोगों ने अदालत में गुहार लगाई थी कि मामले को ख़ारिज कर दिया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आपकी अपील ही ख़ारिज कर दी. स्वाभाविक है, जो लोग भ्रष्टाचारी हैं और जिनको लगता था कि भ्रष्टाचार उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, आज वो डरे हुए हैं। इसी डर की वजह से राहुल जी के भाषण में नफरत और क्रोध झलक रहा था। दरअसल, कांग्रेस की आज की रैली एक परिवार बचाओ रैली थी.

 

पचास-साठ के दशक में उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता चन्द्रभानु गुप्ता की आत्मकथा के हवाले से डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया जी और राहुल जी को विरासत में ही भ्रष्टाचार मिली है। चन्द्रभानु गुप्ता जी ने अपनी जीवनी में नेशनल हेराल्ड मामले में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। आज जब गाँधी परिवार को जब लग रहा है कि वे पूरी तरह से घिर चुके हैं, तो अपने अस्तित्व को बचाने के लिए इस रैली का स्वांग रचा.

 

राहुल गाँधी को स्पष्ट करना चाहते हैं कि आपकी कांग्रेस पार्टी एक ही परिवार के दो सदस्यों की पार्टी है. आपकी पार्टी न तो सबकी पार्टी है और न ही तमाम कांग्रेसियों की. एक म्यूजिकल चेयर की तरह सिर्फ सोनिया जी और राहुल गांधी ही पार्टी के अध्यक्ष बन रहे हैं, कोई तीसरा आदमी इस पार्टी का अध्यक्ष तक नहीं बन सकता. ऐसे व्यक्ति देश और उद्योगपतियों पर टिप्पणी देते हैं तो यह शोभा नहीं देता.

 

आज एक दुखद दिन है कि देश के एक सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संवैधानिक संस्थाओं के लिए जो अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, वह चिंता का विषय है. राहुल जी ने आज मीडिया, न्यायपालिका और चुनाव आयोग को बिका हुआ और उद्योगपतियों के दबाव में बताया. क्या यह सीधा सीधा भारत के संविधान पर हमला नहीं है? मैं सुप्रीम कोर्ट से मांग करता हूं कि इसे अदालत की अवमानना के रूप में लिए जाए और न्यायपालिका राहुल गांधी के बयानों पर स्वत: संज्ञान लें. 

 

राहुल जी चीन और पाकिस्तान के बारे में बात करते हैं. चाचा नेहरू ने कितनी जमीन दी है, उस तरह की राजनीति में नहीं जाना चाहता. जब डोकलाम स्टैंड ऑफ हुआ था, तो राहुल जी चीनी अधिकारियों से मुलाक़ात करते रंगे हाथों पकडे गए थे. जब सर्जिकल या एयर स्ट्राइक होती है, तो राहुल जी उस स्ट्राइक को धता बताते हुए खून की दलाली करार देते हैं और अपने संदेशवाहक मणिशंकर अय्यर को पाकिस्तान भेजते हैं, जहाँ वे बयान देते हैं कि मोदी को हटाना होगा, भारत की सरकार को गिराना होगा और इसमें पाकिस्तान को साथ देना होगा.

 

डॉ पात्रा ने राहुल गाँधी के इस बयान पर कि कांग्रेस पार्टी एक अलग जीएसटी लाना चाहती थी, तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी जीएसटी भी अलग लाना चाहती थी, राफेल भी अलग लाना चाहते थे, आईएनएस  विक्रांत भी अलग तरीके से कमीशन करना चाहते थे और हिंदुस्तान की आर्मी के लिए सीमा पर सड़क निर्माण भी करना चाहते थे, लेकिन 70 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद, कुछ किया नहीं क्योंकि कमीशनखोरी में सारे काम डस्टबिन में चले जाते थे.

 

डॉ पात्रा ने कांग्रेस पार्टी के गरीबी हटाओ नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस पार्टी हमेशा देती रही, लेकिन आलम यह है कि 2014 से पहले 22 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे थे. आज 12 प्रतिशत लोग इस गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अब 10 प्रतिशत ही रह गए हैं. 0.8 प्रतिशत लोग जो अत्यधिक गरीब थे, कोरोना महामारी के बावजूद, इस आंकड़े में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई. आईएमएफ और विश्व बैंक ने भी इस बात की सराहना की है.   

 

आज राहुल गांधी महंगाई के विषय पर बोल रहे थे, उन्होंने आटा भी लीटर में कनवर्ट किया है। वो जानते नहीं हैं कि आलू जमीन के नीचे होता है या ऊपर? वो जानते नहीं हैं कि कि आटा सॉलिड है या लिक्विड? मगर बोलते हर विषय पर हैं। राहुल जी को याद दिलाने की आवश्यकता है कि यूपीए काल में लगातार 22 माह तक महंगाई दर 9 प्रतिशत या इससे भी ऊपर रही. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, कोरोना महामारी के बावजूद, देश ने आत्मनिर्भर बनने का जो प्रण लिया, वह हिंदुस्तान के प्रत्येक नागरिक की इच्छाशक्ति को दर्शाता है. पीएम गरीब कल्याण योजना के माध्यम से कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबों तक मुफ्त खाद्यान्न पहुँचाया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3.52 करोड़ लोगों को पक्के मकान मिले, स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से 11.22 करोड़ लोगों को शौचालय मिला और उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ घरों तक एलपीजी कनेक्शन पहुँचाया गया. साथ ही, जन धन योजना के तहत 25 करोड़ नए बैंक खाते खुले, आयुष्मान भारत योजना के तहत 3.2 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी गयी, 18 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बने, 213 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगाया गया, विगत 8 साल में देश भर में 15 नए एम्स और 200 मेडिकल कॉलेज खुले और पीएम स्वनिधि योजना के तहत 30 लाख रेहड़ी पटरी वालों को ऋण उपलब्ध कराया गया. ये है रिपोर्ट कार्ड. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी रिफॉर्म्स, पर्फोर्म्स और ट्रांस्फोर्म्स का कमाल, जिस मूल मंत्र पर देश नित नयी उंचाईयों को छू रहा है.

  

To Write Comment Please Login