Salient points of press conference of BJP National Spokesperson, Dr. Sudhanshu Trivedi on 01 October 2018


01-10-2018
Press Release

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी जी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिंदु

 

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के भाषण की आलोचना कर कांग्रेस पार्टी ने 68 साल की भारतीय संसदीय और राजनीतिक परंपरा पर गहरा आघात किया है

***************

भाजपा का राजनीतिक विरोध करते-करते राहुल गांधी अब पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत का विरोध करने लगे हैं जिसके लिए कांग्रेस पार्टी को देश से क्षमा मांगनी चाहिए

***************

जब देश राष्ट्रपिता की 150 वीं जयन्ती मनाने जा रहा है तो कांग्रेस के नेता देश को तोड़ने वालों के सुर में सुर मिला रहे हैं। स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी वाली कांग्रेस कहलाने का नैतिक अधिकार खो चुकी है

***************

प्रयाग में हर-हर महादेव और बोलबम बोलने पर पार्टी के तीन नेताओं को दल से सीधे बर्खास्त कर तथाकथित शिवभक्त राहुल गांधी पंचतंत्र के बगुला भगत बन गए हैं

***************

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टिप्पणी ने यह साफ कर दिया कि माननीय विदेश मंत्री द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने से जितनी बौखलाहट पाकिस्तान को है, उतनी ही कांग्रेस पार्टी को भी है

***************

राहुल गांधी और पाकिस्तान की भाषा, भाव और शैली एक हो चुकी है, दोनों एक-दूसरे के साथ जुगलबंदी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, पाकिस्तान राहुल गांधी के बयान का समर्थन कर रहा है और राहुल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी षड्यंत्र का समर्थन कांग्रेस पार्टी खुलेआम करने लगी है, तभी तो पाकिस्तानी नेता कहने लगे कि राहुल अगले पीएम हैं

***************

सर्जिकल स्ट्राईक पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस पार्टी को देश के मान, सम्मान, स्वाभिमान और राष्ट्र की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं रह गया है

***************

मणिशंकर अय्यर, गुलाम नबी आजाद, सैफुद्दीन सोज और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे कई कांग्रेस नेता लगातार पाकिस्तान प्रेम दिखाते रहते हैं जिससे कांग्रेस और पाकिस्तान की जुगलबंदी आज देश की जनता के सामने उजागर हो गई है

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी  ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कांग्रेसी नेताओं के पाकिस्तान प्रेम को लेकर कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया।

 

डॉ त्रिवेदी  ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के भाषण को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की नकारात्मक टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि भारत की संसदीय और राजनीतिक परम्परा पर पहली बार ऐसा गंभीर आघात किया गया है। इसे देशहित से खिलवाड़ बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला तथा कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान की जुगलबंदी देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक है।

 

डॉ त्रिवेदी ने याद दिलाया कि अबतक संयुक्त राष्ट्रसंघ एवं विदेश नीति के मुद्दे पर पूरा देश एकमत रहा है। पहलीबार ऐसा हुआ कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने प्रत्यक्ष रूप से संयुक्त राष्ट्रसंघ में माननीय विदेश मंत्री के वक्तव्य की आलोचना कर हमारे देश की 67- 68 वर्ष की स्वस्थ राजनीतिक परंपरा पर पहली बार गंभीर आघात किया। कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से क्षमा  मांगनी चाहिए। वैसे पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेताओं की भाषा, भाव और शैली पाकिस्तान से ही मिलती है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू और कश्मीर में सेना की कार्रवाई पर आपत्ति है तो कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज कश्मीर को अलग करना कहते। मतलब, जो पाकिस्तान बोलता और चाहता है, वही कांग्रेस के नेता बोलते हैं।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि राफेल पर कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान समान रूप से बेचैन है। यूपीए -1 की सरकार के दौरान कांग्रेस सरकार के केन्द्रीय मंत्री विदेश में जाकर बयान देते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित देश है, लेकिन उन्हें भारत पर हुए आतंकी हमले का दुःख नहीं होता। कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान को कड़ी बात कहना सही है या नहीं? कांग्रेस पार्टी भाजपा का विरोध करते – करते भारत का ही विरोध करने लगी है। जो राहुल बोल रहे हैं वही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है। पाकिस्तान और राहुल गांधी की बौखलाहट एक ही है, दोनों ही मोदी को हटाना चाहते हैं। तभी तो पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ट्वीट करते हैं कि राहुल गांधी ही देश के अगले पीएम होंगे और मोदी राहुल से डरे हुए हैं। अब तो साफ हो गया है कि राहुल गांधी और पाकिस्तान एक-दूसरे की ही भाषा बोलते हैं।

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि इससे पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हमारे लोकप्रिय पधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर टिप्पणी करते हैं तो राहुल गांधी भी ऐसा ही बोलने लगते हैं। इसी प्रकार कांग्रेस के एक और नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाकर वहां के आर्मी चीफ को गले लगाते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी के कई नेता हमारे आर्मी चीफ पर अनर्गल टिप्पणी करने से बाज नहीं आते। पाकिस्तान और राहुल गांधी की बौखलाहट एक है, दोनों ही मोदी को हटाना चाहते हैं। पाकिस्तान और राहुल गाँधी की कांग्रेस पार्टी, दोनों सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, दोनों भारतीय सेना को कठघरे में खड़ा करते हैं और दोनों ही जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने की मंशा रखते हैं और गाहे-बगाहे कांग्रेस पार्टी के नेता ऐसे बयान भी देते रहते हैं। राहुल गाँधी और पाकिस्तान दोनों आरएसएस पर एक समान हमला करते हैं। ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जो यह सिद्ध करते हैं कि कांग्रेस पार्टी, राहुल गाँधी और पाकिस्तान की आपस में ख़ास जुगलबंदी है।   

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चरित्र अलग है, हमारे लिए देश पहले है, इसके कई उदहारण हैं।  विपक्ष के नेता होते हुए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत सरकार का पक्ष रखा था। भाजपा प्रवक्ता ने याद दिलाया कि जब नवाज शरीफ ने तत्कालीन पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह पर प्रतिकूल टिप्पणी की तो श्री मोदी ने कहा था कि सवा सौ करोड़ के भारतीयों के पीएम के खिलाफ ऐसा बोलने वाले नवाज की औकात क्या है?

भाजपा प्रवक्ता श्री त्रिवेदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, सरदार पटेल, लाला लाजपत राय, सुभाष चन्द्र बोस की कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकती है लेकिन यह राहुल गांधी की कांग्रेस है जिसके लिए देश की अस्मिता और अखंडता के कोई मायने नहीं हैं। जब देश राष्ट्रपिता की 150 वीं जयन्ती मनाने जा रहा है तो कांग्रेस के नेता देश को तोड़ने वालों के सुर में सुर मिला रहे हैं। महात्मा गांधी 1947 में रामराज्य की बात कहते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी तो भगवान राम के अस्तित्व को मानती ही नहीं। अब कांग्रेस को महात्मा गांधी वाली कांग्रेस कहलाने का हक़ नहीं रहा है, वह इसका नैतिक अधिकार खो चुकी है। कांग्रेस पार्टी को अब अपना नाम बदल लेना चाहिए, उसे अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कहलाने का अधिकार नहीं है।

 

‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ का नारा लगाने वाले तीन कांग्रेसी नेताओं को राहुल गाँधी द्वारा अकारण बर्खास्त किये जाने के समाचार पर कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि मानसरोवर से प्रयाग आते-आते राहुल गाँधी तथाकथित परम शिवभक्त से पंचतंत्र के बगुला भगत बन गए हैं। राहुल गाँधी का चरित्र देश की जनता के सामने अब खुलकर सामने आ चुका है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login