Salient points of Press Conference of BJP National Spokesperson & MP Dr. Sudhanshu Trivedi


by Dr. Sudhanshu Trivedi -
11-07-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को रूस द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है, यह 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और संतुष्टि की अनुभूति का अवसर है।

**********************

विश्व में किसी भी अन्य देश की यह स्थिति नहीं है जब अमेरिका कहता है कि “भारत हमारा रणनीतिक सहयोगी है” और रूस कहता है कि “भारत हमारा परंपरागत साझेदार है।“

**********************

यह अवसर दर्शाता है कि भारत विश्व राजनीति की उस समन्वयकारी राजनीति में पहुंच गया है कि यदि दुनिया मेंसभ्यताओं के टकरावका विचार आता है, तो भारत सामंजस्य स्थापित करने की क्षमता रखता है।

**********************

भाजपा के राजनैतिक विरोधी हर शुभ और मंगल कार्य को नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं, इस गौरवपूर्ण क्षण पर भी वे नकारात्मक बातें करते हैं।

**********************

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी में इजरायल-हमास के विषय को लेकर फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित हुआ था, कांग्रेस को जवाब देना होगा कि यूक्रेन-रूस युद्ध पर कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी में कोई प्रस्ताव पारित क्यों नहीं हुआ?

**********************

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी ने चीन-ताइवान, आर्मेनिया-अजरबैजान, इराक-कुवैत जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कोई प्रस्ताव पारित क्यों नहीं किया?

**********************

बढ़ रहे हैं हम प्रगति की ओर उस रफ्तार से, कर रहा है विश्व भी हमको नमन उस पार से

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को रूस द्वारा सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने को पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण पल के रूप में रेखांकित किया और कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर सीधा निशाना साधा।

                    

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को रूस द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है, यह 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और संतुष्टि की अनुभूति का अवसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के एकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें फ्रांस, इजिप्ट, यूनाइटेट अरब अमीरात, सऊदी अरब और फिलिस्तीन जैसे देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। आदरणीय मोदी जी एक मात्र ऐसे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिन्होंने दो बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ त्रिवेदी ने कहा कि आज ही अमेरिका में व्हाइट हाउस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुनः कहा गया है कि भारत, अमेरिका का रणनीतिक साझेदार है। विश्व में किसी भी अन्य देश की यह स्थिती नहीं है जिसके लिए अमेरिका कहे कि भारत हमारा रणनीतिक सहयोगी है और रूस कहे कि भारत हमारा परंपरागत साझेदार है। यह वैश्विक कूटनीति के सुंदर समन्वय का उदाहरण है। यह सिर्फ देश के प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान है।युद्ध के विपरीत भी समाधान निकाला जा सकता है”, यह बात भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने रूस में कही है। भाजपा के राजनैतिक विरोधी हर शुभ और मंगल कार्य को नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं और इस गौरवपूर्ण क्षण पर भी वे नकारात्मक बात करना चाहते हैं। वे कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी ने यूक्रेन के विषय में क्यों नहीं बोला? कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी में इजरायल-हमास के विषय को लेकर फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित हुआ था, लेकिन कांग्रेस ये जवाब दे कि क्या यूक्रेन-रूस युद्ध पर कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी में कोई प्रस्ताव पारित हुआ था? इजरायल-हमास युद्ध को लेकर सोनिया गांधी ने अखबारों में लेख लिखा था और प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था।

 

डॉ त्रिवेदी ने प्रश्न किया कि कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी ने अन्य किसी अंतरराष्ट्रीय समस्या पर कोई प्रस्ताव पारित क्यों नहीं किया? रूस-यूक्रेन, चीन-ताइवान, अर्मेनिया-अजरबैजान, इराक-कुवैत के मुद्दे पर कोई प्रस्ताव पारित क्यों नहीं किया गया? यह स्पष्ट दर्शाता है कि विदेश नीति के संदर्भ में वोट बैंक की राजनीति करना उचित नहीं है, कम से कम गौरवपूर्ण अवसर पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह भारत का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला अवसर है और यह दर्शाता है कि भारत विश्व राजनीति की उस समन्वयकारी राजनीति में पहुंच गया है कि यदि दुनिया मेंसभ्यताओं के टकरावका विचार आता है तो भारत सामंजस्य स्थापित करने की क्षमता रखता है।बढ़ रहे हैं हम प्रगति की ओर उस रफ्तार से, कर रहा है विश्व भी हमको नमन उस पार से

 

**********************

 

To Write Comment Please Login