Salient points of press conference : BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
14-06-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

******* *******

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में देश के युवाओं के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ को राष्ट्र हित में एक ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनकी पूरी कैबिनेट को इस निर्णय के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं पार्टी की ओर से बहुत बहुत बधाई देते हैं। इस ऐतिहासिक निर्णय से राष्ट्र और सेना को नई मजबूती मिलेगी।  यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरवान्वित करने का क्षण है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर अग्निपथ योजना के विभिन्न पहलुओं को देश के समझ रखा है। देश के बच्चे एवं युवा का सपना होता है कि वे सेना में जाकर देश की सेवा करें। हर बच्चे के माता-पिता उन्हें देश सेवा करने के लिए प्रेरित कर अपना और परिवार का नाम रोशन करने के लिए कहते हैं। उन सपनों को पूरा करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक निर्णय है।

 

अग्निपथ योजना की आवश्यकता बताते हुए श्री भाटिया ने कहा कि देश के युवा साथी चार साल के लिए समर्पित होकर देश सेवा करेंगे। इस योजना की खास बात ये भी है कि इसके लिएअखिल भारतीय योग्यता पर आधारित भर्ती होगी. इससे भारत के हर हिस्से से हमारे युवा सेना में जाने का अवसर पाएंगे तो ये हमारे देश को भी एक नई शक्ति, नई सोच और नई ऊर्जा प्रदान करेगा। सेना में दूरदर्शी सोच एवं मेधा से भरपूर युवा जब सेना में भर्ती होंगे तो भारत विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका निभायेगा।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अग्निपथ योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन सेना में होगा। इससे सेना को एक युवा प्रोफाइल मिलेगा और भारतीय सेना एवं सशस्त्र बलों को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत देश में युवाओं की आबादी सबसे अधिक है। इस योजना से ना केवल देश और सेना मजबूत होगी बल्कि युवाओं को एक अवसर मां भारती की सेवा करने का भी मिलेगा। चार सालों तक सशस्त्र बल में कार्य करने पर युवा अनुशासन की कीमत जानेंगे और समझेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने एक बहुत बड़ा अभियान स्कील इंडिया चलाया है। इस दिशा में भी यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। 

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार युवाओं को नौकरी, स्व-रोजगार एवं अन्य माध्यमों से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती रही है चाहे वह मुद्रा योजना हो या फिर चाहे सरकारी नौकरी हो। प्रधानमंत्री कार्यालय से आज ही अगले डेढ़ सालों में दस लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की गयी है। जब हमारे युवा सशस्त्र बल में होंगे तो उनका आत्मविश्वास आसमान छूएगा। जब चार साल बाद वे समाज के मुख्यधारा में जुड़ेंगे तो उसका बहुत बड़ लाभ देश एवं समाज को भी मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उनके जीवन में भारत माता की सेवा करने का मकसद रहेगा। पहले भी हमारे देश और सशस्त्र सेनाओं को सशक्त करने के लिए मोदी सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं- जैसे वन रैंक-वन पेंशन और राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल, जो काफी समय से अटका था।

 

श्री भाटिया ने कहा कि भारत को विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका निभानी है तो हमारी सेना और सशस्त्र बल को प्रतिस्पर्द्धी रहना पड़ेगा। इसी कारण विश्व के विभिन्न देशों की सेना का अध्ययन किया गया है। वे अपने देश के युवा टैलेंट को सेना में लेकर देश को मजबूत बनाते हैं। इन बातों का अध्ययन करने के बाद ही यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। अग्निपथ योजना के तहत यदि कोई युवा अपने आप को देश की सुरक्षा के लिए समर्पित करता है तो उसके और उसके परिवार के हित को ध्यान में रखते हुए फांइनेंसियल पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अग्निपथ परियोजना से जो अग्निवीर सामने आएंगे वे सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में एक मिसाल कायम करेंगे।

 

अग्निवीर को एक कम्पोजिट वार्षिक पैकेज मिलेगा, जो पहले वर्ष में 6.76 लाख रुपये का होगा और चौथे वर्ष आने पर यह 6.92 लाख रुपये का हो जाएगा। इसके साथ ही सेवानिधि का प्रावधान भी है। चार वर्ष की सेवा पूरी करने पर सेवानिधि के पैकेज में सरकार भी कंट्रीब्यूट करेगी। चार वर्ष के सेवा काल पूरा होने पर उनमें से 25 प्रतिशत जवान को सेना में स्थायी करने का भी प्रावधान है। इसके लिए अलग से क्राइटेरिया निर्धारित की गई है। इसके अलावा, अगर युवा साथी किसी प्रकार की गंभीर चोट आदि के शिकार होते हैं तो सरकार उसे डिसएबिलिटी कंपनसेशन भी देगी। साथ ही, इसमें मृत्यू होने पर विशेष अनुदान का भी प्रावधान है। मुझे पूरी उम्मीद है देश के अग्निवीर को किसी प्रकार का खतरा नहीं होगा वे हर खतरों से लड़कर आगे बढ़ेंगे और देश को मजबूत बनाएंगे। 

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login