Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
07-10-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने केवल हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है बल्कि राष्ट्र की अखंडता पर भी कड़ा प्रहार किया है।

********************

आम आदमी पार्टी के मंत्री और उसके वरिष्ठ नेता लगातार जो हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले वक्तव्य देते हैं, ये श्रीमान अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही होता है।

********************

हमारे ईष्ट ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्री राम, श्री कृष्ण, गौरी-गणपति आदि के लिए जो अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही है, यह बताता है कि आम आदमी पार्टी को हिंदू धर्म और हिंदू धर्म के अनुयायियों से किस तरह नफरत है

********************

ये अरविंद केजरीवाल कीआपहै, ये रोज करता पाप है

हिंदुओं को गाली इसका जाप है और हम सबके लिए यह अभिशाप है।

********************

जो  कृत्य आपने करवाए हैं अरविंद केजरीवाल जी, वह सर्वथा दंडनीय अपराध है क्योंकि यह समुदायों में नफरत फैलाता है। अरविंद केजरीवाल जी, जो जहर आपने उगला है, यह काले अध्याय की तरह याद किया जाएगा और देश की जनता आपको इसके लिए कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

********************

अरविंद केजरीवाल जी, आप चुनाव के समय तो चुनावी हिंदू और बहुरूपिये बन जाते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करने लगते हैं, मंदिर-मंदिर जाने लगते हैं लेकिन चुनाव ख़त्म होते ही हिंदुओं का, हमारी संस्कृति का, हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने लगते हैं।

********************

हर भारतीय सदियों से इस बात की प्रतीक्षा में था कि अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो लेकिन अरविंद केजरीवाल की सोच थी कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए।

********************

अरविंद केजरीवाल जी, आपने संविधान को तार-तार किया है, हर उस हिंदू की भावनाओं को आहत किया है जो यह मानता है कि उनके रोम-रोम में ब्रह्मा, विष्णु महेश, राम, कृष्ण, गौरी, गणपति का वास है। अरविंद केजरीवाल जी, आपको पूरे भारत से कान पकड़ कर माफी मांगनी चाहिए।

********************

हिंदू समाज बहुत ही सहिष्णु है लेकिन अपने ईष्ट की निंदा और अपने भगवान् का अपमान वह कतई सहन नहीं करेगा। भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कि हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने वाले और समाज जहर के बीज बोने वाले मंत्री को अरविंद केजरीवाल तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

********************

यदि अरविंद केजरीवाल इस मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं करते तो इसका एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि भले ही ये शब्द मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के हैं लेकिन इसके पीछे की जहरीली सोच और दिशानिर्देश आपका ही है अरविंद केजरीवाल जी!

********************

ये देश क़ानून से चलता है। क़ानून के तहत भाजपा हर वह कदम उठाएगी ताकि देश में और दिल्ली में सभी धर्मों के अनुयायियों के बीच में, हर नागरिक के बीच में आपसी सौहार्द्र बना रहे।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम द्वारा सार्वजानिक रूप से हिंदू देवी-देवताओं का किये जा रहे अपमान और लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्री राम, श्री कृष्ण, गौरी-गणपति आदि हिन्दू धर्म के किसी भी देवी देवताओं को न मानने के लिए उकसाने को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर करारा प्रहार किया।

 

ज्ञात हो कि दिल्ली के केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का विजयादशमी के दिन करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में  आयोजितमिशन जय भीमकार्यक्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूंगा। मैं राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा और नहीं कभी उनकी पूजा करूंगा। मैं गौरी गणपति आदि हिन्दू धर्म के किसी भी देवी देवताओं को नहीं मानूंगा और ना ही उनकी पूजा करूँगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ यह कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित की गई थी।

 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने केवल हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है बल्कि राष्ट्र की अखंडता पर भी कड़ा प्रहार किया है। मैं आज भारी मन से यह प्रेस वार्ता करने पर विवश हुआ हूँ। आम आदमी पार्टी के मंत्री और उसके वरिष्ठ नेता लगातार जो हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले वक्तव्य देते हैं, ये श्रीमान अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही होता है।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारे ईष्ट ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्री राम, श्री कृष्ण, गौरी-गणपति आदि के लिए जो अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही है, यह बताता है कि आम आदमी पार्टी को हिंदू धर्म और हिंदू धर्म के अनुयायियों से किस तरह नफरत है। केजरीवाल जी, आप वोट की खातिर कितना गिरेंगे? आपको मैं याद दिलाना चाहता हूँ कि आपने संविधान की शपथ ली थी और यह आपकी संवैधानिक जिम्मेदारी है कि आप नागरिकों के बीच सौहार्द्र बढ़ाएंगे, देश की अखंडता को और मजबूत करेंगे।

 

श्री भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल के इशारे पर चुनाव को देखते हुए वोट बैंक को साधने के लिए हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जाता है। अरविंद केजरीवाल जी, आप चुनाव के समय तो चुनावी हिंदू और बहुरूपिये बन जाते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करने लगते हैं लेकिन चुनाव ख़त्म होते ही हिंदुओं का, हमारी संस्कृति का, हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने लगते हैं। चुनाव के समय तो आप मंदिर-मंदिर जा रहे थे और आज हिंदुओं की भावनाओं को आहत करवाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं।

 

आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हर भारतीय सदियों से इस बात की प्रतीक्षा में था कि अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो लेकिन अरविंद केजरीवाल की सोच थी कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक परिश्रम से अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने लगता तो अरविंद केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदल कर बोलने लगे कि ठीक ही हो रहा है। भाजपा ने हमेशा सुनिश्चित किया कि कश्मीरी पंडितों को हक़ मिले, उन्हें नौकरी मिले लेकिन कश्मीर में हिन्दुओं के खिलाफ हुए नरसंहार पर अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि ऐसा हुआ ही नहीं, हिन्दुओं को प्रताड़ित किया ही नहीं गया।

 

श्री भाटिया ने कहा कि यह कहना जरूरी है अरविंद केजरीवाल जी कि आपने संविधान को तार-तार किया है, हर उस हिंदू की भावनाओं को आहत किया है जो यह मानता है कि उनके रोम-रोम में ब्रह्मा, विष्णु महेश, राम, कृष्ण, गौरी, गणपति का वास है। अरविंद केजरीवाल जी, आपको पूरे भारत से कान पकड़ कर माफी मांगनी चाहिए। हिंदू समाज बहुत ही सहिष्णु है लेकिन अपने ईष्ट की निंदा और अपने भगवान् का अपमान वह कतई सहन नहीं करेगा। भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कि हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने वाले, समाज में नफ़रत और जहर के बीज बोने वाले और सामजिक सौहार्द्र में वैमनस्यता के बीज बोने वाले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अरविंद केजरीवाल तुरंत अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें और यदि आप ऐसा नहीं करते तो इसका एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि भले ही ये शब्द मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के हैं लेकिन इसके पीछे की जहरीली सोच और दिशानिर्देश आपका ही है अरविंद केजरीवाल जी!

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी आपने संविधान की शपथ ली थी। अब आपकी अग्निपरीक्षा का समय आ गया है। आप दिखाएँ कि आप न केवल संविधान का पालन करेंगे बल्कि अपने ऐसे मंत्री को बर्खास्त भी करेंगे जो समाज में जहर फैलाता है। ये कहना गलत नहीं है कि

 

ये अरविंद केजरीवाल कीआपहै, ये रोज करता पाप है

हिंदुओं को गाली इसका जाप है और हम सबके लिए यह अभिशाप है।

 

श्री भाटिया ने कहा कि ये देश क़ानून से चलता है। क़ानून के तहत भाजपा हर वह कदम उठाएगी ताकि देश में और दिल्ली में सभी धर्मों के अनुयायियों के बीच में, हर नागरिक के बीच में आपसी सौहार्द्र बना रहे। जो  कृत्य आपने करवाए हैं अरविंद केजरीवाल जी, वह सर्वथा दंडनीय अपराध है क्योंकि यह समुदायों में नफरत फैलाता है। अरविंद केजरीवाल जी, जो जहर आपने उगला है, यह काले अध्याय की तरह याद किया जाएगा और देश की जनता आपको इसके लिए कभी भी माफ़ नहीं करेगी।

 

*********************

 

 

To Write Comment Please Login