Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
22-11-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

*******************

जेल में बंद मंत्री सत्येन्द्र जैन की मसाज करने वाला कोई “थेरेपिस्ट” नहीं, बल्कि  “द” रेपिस्ट है, जनता जिसको रेपिस्ट कह रही है, अरविंद केजरीवाल जी उसे थेरेपिस्ट बता रहे हैं।

*******************

    

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मांग की कि सीएम अरविंद केजरीवाल में थोड़ी भी संवेदनशीलता बची है तो पांच महीने से जेल में बंद सत्येन्द्र जैन को मंत्री पद से अविलम्ब बर्खास्त करें। मीडिया में जारी सत्येन्द्र जैन के मसाज वीडियो के तथ्यों के खुलासे के बाद अरिवंद केजरीवाल जनता से फ़ौरन माफी मांगें।

 

यह कहना गलत नहीं होगा कि “तेरे हाथ पर खून का कोई कतरा तो नहीं, पर सब कहते हैं तूझसे बड़ा कातिल भी कोई नहीं।“ सत्येन्द्र जैन की जेल में मसाज करने वाला कोई “थेरेपिस्ट” नहीं , बल्कि “द रेपिस्ट” है, जनता जिसको रेपिस्ट कह रही है, अरविंद केजरीवाल जी उसे थेरेपिस्ट बता रहे हैं। जनता जब किसी को अधिकार देती है तो उससे जवाबदेही की भी अपेक्षा रखती है । अरविंद केजरीवाल जी में यदि थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

भारतीय जनता पार्टी पीड़ित बच्ची को अपनी बच्ची समझती है, इस कारण चुपचाप नहीं बैठेगी। भारतीय जनता पार्टी और देश का हर नागरिक इस मामले पर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछ रहा है. केजरीवाल जी किसी भी मंच से एक घंटे के भीतर इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दें -  

 

·        पहला सवाल - अरविंद केजरीवाल जी, आप पीड़ित बच्ची के साथ खड़े हैं या अभियुक्त के साथ ?

 

·        दूसरा सवाल - अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोपी और एक बच्ची से बलात्कार मामले के अभियुक्त को संरक्षण देने वाले मंत्री सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहे हैं?

 

·        तीसरा सवाल - बच्ची के बलात्कारी को आखिर क्यों संरक्षण दिया जा रहा है?

 

·        चौथा सवाल - यदि अरविंद केजरीवाल एक जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियां नहीं निभा पा रहे हैं तो केजरीवाल जी मुख्यमंत्री पद से अविलंब इस्तीफा क्यों नहीं दे  देते?

 

आम आदमी पार्टी वास्तव में आम लोगों की पार्टी नहीं, बल्कि “अराजक अपराध पार्टी” है। इनके बड़े राजनेता और मंत्री जेल में बंद हैं और भ्रष्टाचारी, अपराधियों एवं बच्ची के बलात्कारी को संरक्षण भी दे रहे हैं। पीड़ित बच्ची और उसके परिवार का दर्द शायद अरविंद केजरीवाल अपना दर्द नहीं समझते हैं, वे नहीं चाहते हैं कि पीड़ित बच्ची को इंसाफ मिले।

 

यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज रक्षक ही भक्षक बनकर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी का सुरक्षा कवच बन गए हैं। तभी तो उस अपराधी को केजरीवाल के मंत्री जेल में अपने पास रखते हैं। दरअसल, यह “प्रोटेक्शन मसाज” है, अर्थात जेल में बंद मंत्री को जो मसाज देगा, केजरीवाल जी उसे संरक्षण देंगे। कुछ दिन पूर्व, जेल में बंद एक ठग और अभियुक्त  का चिट्ठी सार्वजनिक होता है जिसमें लिखा होता है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के इशारे पर मंत्री सत्येन्द्र जैन प्रोटेक्शन मनी मांगते हैं, जिसके बदले जेल में सुख-सुविधा और सुरक्षा देने का वादा करते हैं। 

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल होने के नाते जनता के प्रति अपने जवाबदेही और जिम्मेदारियां निभा रही है, ना कि राजनीति कर रही है। तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल जी के मंत्री सत्येन्द्र जैन का मसाज कराते और एशो-अराम करते वीडियो वायरल हुआ तो केजरीवाल सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदया ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा था कि बीमार व्यक्ति का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। ऐसा करना घटिया राजनीति है।

 

ऐसा लगता है कि मनीष सिसोदिया जी का जमीर बहुत पहले ही मृत हो चुका है। हम उम्मीद करते हैं कि उनका जमीर जागे। मनीष सिसोदिया ने सत्येन्द्र जैन को दी जाने वाले मसाज को फिजियोथेरेपी बताया था। मनीष सिसोदिया अपने बयान के लिए जनता से कब माफ़ी मांगेगे?  कानून का उल्लंघन और शर्मसार करने वाले कृत्यों को उजागर करना क्या घटिया राजनीति है?

 

सच्चाई यह है कि जेल के अंदर सत्येन्द्र जैन को चम्पी और मसाज का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि एक बच्ची से बलात्कार करने के मामले में अभियुक्त है। मीडिया द्वारा दिखाए गए सत्येन्द्र जैन की वायरल वीडियो में चम्पी करने वाला व्यक्ति पोक्सो एक्ट की धारा-6 में आईपीसी की धारा 376 के तहत केस चल रहा है। पोक्सो एक्ट” का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे देश के बच्चे-बच्चियों को दंरिदों से कैसे सुरक्षित रखा जाए?  पोक्सो एक्ट में यहां तक निर्धारित है कि पीड़ित बच्ची का नाम भी सार्वजनिक न हो। चम्पी करने वाले व्यक्ति पर पोक्सो एक्ट की गंभीर धारा लगायी गयी जिसके तहत उसे आजीवन कारावास हो सकती है। जघन्य अपराध की श्रेणी में बलात्कार के मामले में धारा 376 लगाए जाते हैं।

 

ऐसे संगीन अपराध के अभियुक्त द्वारा अरविंद केजरीवाल के तथाकथित कट्टर ईमानदार मंत्री सत्येन्द्र जैन को जेल के अंदर सेवा दी जाती है। यह तभी  संभव हो सकता है जब अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्टमंत्री को खुली छूट दे दी हो। पीड़ित बच्ची और उसके परिवार के दर्द के प्रति अरविंद केजरीवाल जी की कोई संवेदना नहीं दिखती। अरविंद केजरीवाल किसी पीड़ित परिवार की अस्मिता को अपनी राजनीतिक सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं।

 

To Write Comment Please Login