Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
27-12-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्यबिन्दु

 

रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले

 

 पापी परिवार” अर्थातगाँधी परिवार” के दामाद को राजस्थान की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गलत तरीके से किसानों की 125 बिघा जमीन उस नाम से आवंटित कर दी, जिस नाम से कोई व्यक्ति अस्तित्व में था ही नहीं।

***********

रॉबर्ट वाड्रा के जमीन खरीद फर्जीवाड़े पर राहुल जी आखिर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?

***********

यह जमीन घोटाला 2008-2013 के बीच उस समय हुई जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. राजस्थान में किसानों से अधिग्रहित जमीन का आवंटन नत्थाराम और हरीराम के नाम हुआ, लेकिन जाँच एजेंसियों को ये लोग ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे, क्योंकि ये व्यक्ति अस्तित्व में थे ही नहीं.

***********

कट्टर पापी परिवार का केवल एक काम है सिर्फ भ्रटाचार करना और अपनी तिजोरी भरना है। जमीन हड़पना और दामाद रॉबर्ट वाडा को दे देना है।

***********

कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार कहा जाता है कि यह राजनीतिक आरोप है। यह आरोप नहीं है, बल्कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश में ये बातें रेखांकित की गई है।

***********

रॉबर्ट वाड्रा पर किसानों की जमीन हड़पने का दाग लगा है, किन्तु कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी कहती हैं कि “दामाद जी! ये दाग अच्छे हैं,आपका काम ही जमीन हड़पना और किसानों को प्रताड़ित करना है।“

***********

अशोक गहलोत कह रहे हैं कि खाता ना बही, सोनिया गांधी जो कहे वही सही। जो लोग असल में है ही नहीं तो क्या हुआ, सोनिया गांधी ने कहा है तो दामाद जी का पापी पेट भरना ही होगा।

***********

गांधी परिवार का मानना है कि भ्रष्टाचार के दाग अच्छे हैं और भाजपा का मानना है कि कानून के डर से भ्रष्टाचारियों का कांपना अच्छा है।

***********

 

राहुल गाँधी की भगवान राम से तुलना

 

कांग्रेस द्वारा भगवन राम का नाम लेना स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी की विचारधार की जीत दिखायी दे रही है। यह वही कांग्रेस पार्टी है जो भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताती रही है।

***********

कांग्रेस नेता का बयान राजनीतिक चाटुकारिता की पराकाष्ठा है। हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम की तुलना उस व्यक्ति से करना जो भ्रष्टाचार के आरोप में “बेल” पर है।

***********

कांग्रेस पार्टी हिन्दू समाज और हर भारतीयों की भावनाओं को आहत करती रही है और कर रही है। पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से ‘बेल’ पर घूम रहे किसी भ्रष्टाचारी की तुलना करना कांग्रेस पार्टी की दुस्साहस है, जनता उन्हें सबक सीखा ही रही है, आगे भी सीखायेगी।

***********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गाँधी के दामाद एवं कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को किसानों की जमीन हड़पने वाला “भू- माफिया” बताते हुए वाड्रा पर जमीन खरीददारी में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया और कहा कहा कि  

 पापी परिवार” अर्थातगाँधी परिवार” के दामाद को राजस्थान में कांग्रेस सरकार के तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने गलत तरीके से किसानों की 125 बिघा जमीन उस व्यक्ति के नाम  आवंटित कर दी, जिस नाम से कोई व्यक्ति अस्तित्व में था ही नहीं। 

 

भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गाँधी, रॉबर्ट वाड्रा और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से चंद सवाल पूछते हुए उसका जवाब जल्द देने की उम्मीद की- 

 

·        राजस्थान की कांग्रेस सरकार में तत्कालीन सीएम और वर्तमान सीएम अशोक गहलोत ने किसानों की जमीन उस नाम से कैसे आवंटित कर दी, जब जमीन लेना वाला व्यक्ति अस्तित्व में था ही नहीं?

 

·        जो व्यक्ति है ही नहीं, वह व्यक्ति जमीन का लेन-देन कैसे कर सकता है?  

 

·        रॉबर्ट वाड्रा के जमीन खरीद फर्जीवाड़े पर राहुल जी आखिर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे?

 

·        आखंड भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह जमीन घोटाला 2008-2013 के बीच उस समय हुई जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. राजस्थान में किसानों से अधिग्रहित जमीन का आवंटन नत्थाराम और हरीराम के नाम हुआ, लेकिन जाँच एजेंसियों को ये लोग ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे, क्योंकि ये व्यक्ति अस्तित्व में थे ही नहीं. हालाँकि 125 बीघा सरकारी जमीन हड़पने का यह मामला है, लेकिन ये पूरा घोटाला एक हजार बीघा जमीन का है। कांग्रेस ने इसी प्रकार फर्जीवाड़ा करते हुए हरियाणा में भी अपनी सरकार के समय जमीन घोटाला किया था और किसानों की जमीन हड़प ली थी. 

 

·        राजस्थान हाईकोर्ट में रॉबर्ट्र वाड्रा की पोल खुल गई है, क्योंकि किसानों की जमीन का फर्जी अलॉटमेंट कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय हुए थे. इसके बाद सीबीआई और ईडी की जांच शुरू हुई। इस मामले में जाँच की कार्रवाई तब शुरू हुई, जब भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र या राज्य में सरकार रही।

 

श्री भाटिया ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश का उद्धरण देते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और उनकी माता स्काईलाइट होस्पिटैलिटी कंपनी के पार्टनर थे. आज चीख चीख कर सारे प्रमाण कह रहे हैं कि तुम पापी परिवार हो और किसानों को प्रताड़ित करने का काम किया है

 

·        कट्टर पापी परिवार का केवल एक काम है सिर्फ भ्रटाचार करना और अपनी तिजोरी भरना है। जमीन हड़पना और दामाद रॉबर्ट वाडा को दे देना है। कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार कहा जाता है कि यह राजनीतिक आरोप है। यह आरोप नहीं है, बल्कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश में ये बातें रेखांकित की गई है।

 

·        स्काईलाइट हॉस्पीटैलिटी कंपनी के मालिक रॉबर्ट वाड्रा और कंपनी के मैनेजर महेश नागर ने राजस्थान हाई कोर्ट में एक एलएलपी की याचिका दायर कर इस मामले की जाँच रोकने की मांग की थी।

 

·        राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी याचिका का ओबजर्वेशन कर आदेश दिया कि राबार्ट वाड्रा और उनकी मां की स्काईलाइट हॉस्पीटैलिटी कंपनी की याचिका कोई कानूनी वैधता नहीं रखता है, बल्कि यह एक गंभीर मामला है।

 

·        इस आवंटन में गुंगदर नाम के व्यक्ति को पावर ऑफ एटॉर्नी दिखाया गया है, जिस व्यक्ति को जमीन बेचने का अधिकार था। जांच एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि इस गुंगदर नामक व्यक्ति को भी ढूंढा गया, किन्तु गुंगदर नहीं मिला क्योंकि पावर ऑफ एटॉर्नी लेने वाला गुंगदर नाम का कोई व्यक्ति था ही नहीं।

 

·        पावर ऑफ एटॉर्नी लेने वाला व्यक्ति गुगंदर आवंटित 125 बीघा जमीन अशोक कुमार को बेचता है, जो महेश नागर का ड्राईवर है। महेश नागर राबर्ट वाड्रा की कंपनी में मैनेजर हैं और स्काईलाइट हॉस्पीटैलिटी कंपनी का पावर ऑफ एटॉर्नी भी है।

 

·        रॉबर्ट वाडा ने 22 दिसंबर 2009 को 30 लाख रुपए का एक चेक अशोक कुमार को दिया। अशोक  कुमार ने वह चेक 29 दिसंबर 2009 को बैंक से कैश कराया। अशोक कुमार महेश नागर का ड्राईवर है। अशोक कुमार 31 दिसबर 2009 को इस जमीन की पावर ऑफ एटॉर्नी लेता है। शायद इतने उलटफेर करने के पीछे रॉबर्ट वाड्रा को लगा कि उनकी चोरी कभी पकड़ी नहीं जाएगी।

 

·        जांच एजेंसी की पूछताछ में अशोक कुमार ने कहा कि हमें 30 लाख रुपए का चेक दिया गया था और बैंक से उस चेक को कैश कराने के बाद रॉबर्ट वाड्रा को सारे पैसे दे दिए गए थे।

 

·        महेश नागर ने जांच एजेंसियों की पूछताछ में कहा है कि “रॉबर्ट वाड्रा के कहने पर किसानों की जमीन की लेनदेन की गई, इस मामले में हमें अन्य कोई जानकारी नहीं है। मैं रॉबर्ट वाड्रा के लिए काम करता हूँ।“ दरअसल, महेश नागार एक मोहरा है।

 

श्री भाटिया ने सोनिया गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा पर किसानों की जमीन हड़पने का दाग लगा है, किन्तु कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी कहती हैं कि “दामाद जी! ये दाग अच्छे हैं,आपका काम ही जमीन हड़पना और किसानों को प्रताड़ित करना है।“

 

·        यह कहना गलत नहीं होगा कि देश में सबसे पहले वीवीआईपी कल्चर पर गाँधी परिवार के दामाद ने ही दाग लगाया।

 

·        सीएम अशोक गहलोत ने दामाद श्री को खुश करने के लिए कानून की अनदेखी कर किसानों से अधिग्रहित जमीन को गलत तरीके से स्काईलाइट कंपनी को सौंप दी गई। भ्रष्टाचार को आकाश तक ले जाने वाला गांधी परिवार अर्थात ‘पापी परिवार’ ने जब इशारा कर दिया तो कानून का महत्व ही क्या है?

 

·        अशोक गहलोत कह रहे हैं कि खाता ना बही, सोनिया गांधी जो कहे वही सही। जो लोग असल में है ही नहीं तो क्या हुआ, सोनिया गांधी ने कहा है तो दामाद जी का पापी पेट भरना ही होगा।

 

श्री भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचारी गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानती है। गांधी परिवार का मानना है कि भ्रष्टाचार के दाग अच्छे हैं और भाजपा का मानना है कि कानून के डर से भ्रष्टाचारियों का कांपना अच्छा है। 

 

सलमान खुर्शीद के बयान पर की तीखी टिप्पणी

 

श्री गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से करने पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का बयान राजनीतिक चाटुकारिता की पराकाष्ठा है। हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम की तुलना उस व्यक्ति से करना जो भ्रष्टाचार के आरोप में “बेल” पर है। यह बयान अपने आप में दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता चाटुकारिता करने में कोई कमी नहीं रखते हैं।

 

·        कांग्रेस द्वारा भगवन राम का नाम लेना स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी की विचारधार की जीत दिखायी दे रही है। यह वही कांग्रेस पार्टी है जो भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताती रही है।

 

·        कांग्रेस नेता हमारे आराध्य पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम से जिस राहुल गांधी की तुलना कर रहे हैं, ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने कहा था कि “लड़के लड़कियों को छेड़ने मंदिर में जाते हैं।“

 

·        कांग्रेस पार्टी हिन्दू समाज और हर भारतीयों की भावनाओं को आहत करती रही है और कर रही है। पुरुषोत्तम भगवन श्री राम से किसी भ्रष्टाचारी की तुलना करना कांग्रेस पार्टी की दुस्साहस है, जनता उन्हें सबक सीखा ही रही है, आगे भी सीखायेगी।

To Write Comment Please Login