Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
29-12-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया का प्रेस वक्तव्य

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज कांग्रेस द्वारा राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक का मसाला उठाने पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार और देश की सुरक्षा एजेंसियों को राहुल गांधी की चिंता है लेकिन राहुल गांधी स्वयं लगातार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते रहते हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए आरोप लगया कि कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा असफल हो रही है इसलिए सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेस इस तरह के बचकाने बयान दे रही है।

 

·        सच्चाई यह है कि सुरक्षा एजेंसी ने स्पष्ट कर दिया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी है बल्कि राहुल गांधी ने स्वयं 2020 से लेकर अब तक 113 बार सुरक्षा से जुड़े नियमों और प्रोटोकॉल को तोड़ा है।

 

·        सुरक्षा एजेंसी सीआरपीएफ ने स्पष्ट कर दिया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में न तो कोई चूक हुई है और न ही कोई सेंध लगी है लेकिन इसके बावजूद सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कांग्रेस इस पर बयानबाजी कर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

 

·        सवाल यह उठता है कि क्या राहुल गांधी को स्वयं अपनी सुरक्षा की चिंता है? सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा, तीनों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। कई बार तो उन्होंने बुलेटप्रूफ कार तक का इस्तेमाल नहीं किया है।

 

·        2015 से मई 2019 तक राहुल गांधी ने 1892 मौकों पर दिल्ली में बिना बुलेट रेसिसटेंट (बुलेट प्रूफ) गाड़ी का इस्तेमाल किया है। देखा जाए  तो लगभग हर रोज एक बार ऐसा हुआ। इस दौरान राहुल गांधी ने 247 मौकों पर दिल्ली के बाहर बिना बुलेट प्रूफ गाड़ी से सफर किया है।

 

·        2005 से लेकर 2014 तक राहुल गांधी 18 मौकों पर देश के विभिन्न हिस्सों में बिना बुलेट प्रूफ गाड़ी से सफ़र किया है। 1991 के बाद से अपने 156 विदेश दौरों में से 143 यात्राओं पर वह सुरक्षा एजेंसी के जवानों को भी साथ नहीं ले गए।

 

·        पंजाब और गुजरात में एसपीजी सुरक्षा गाइडलाइंस फॉलो नहीं करने के कारण एसपीजी कर्मियों को चोट भी लगी थी जो मीडिया में सुर्खियाँ बनी थीं। खुद राहुल गांधी ही कई बार सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलें हैं जिसकी वजह से राहुल गाँधी ने अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते रहे हैं।

 

·        पिछले 8 वर्ष में सोनिया गाँधी और प्रियंका वाड्रा ने भी दर्जनों बार बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया। कई बार उन्होंने बिना सूचना दिए देश में विभिन्न जगहों की यात्रा की। अपनी विदेश यात्रा में भी उन्होंने अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी को सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल और नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।

 

उन्होंने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि भारत तोड़ो यात्रा की ख़बरें कहीं बनी ही नहीं और बनी भी तब जब कुछ विवादित लोग या देशविरोध में रचे-बसे लोग इस यात्रा से जुड़े। इससे कांग्रेस पार्टी निराश और हताश है

To Write Comment Please Login