Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia.


by Shri Gaurav Bhatia -
11-01-2023
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्यबिन्दु

 

अरविन्द केजरीवाल ने सरकारी खजाने से शराब घोटाले के आरोपी और भ्रष्टाचारी मंत्री को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किये.

************

अरविंद केजरीवाल जी, आप दिल्ली के राजकीय खजाने से भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पैसे क्यों खर्च कर रहे हैं?

************

अरविंद केजरीवाल की निक्कमी, निठ्ठली सरकार द्वारा पिछले तीन महीने से डीटीसी बसों में कार्यरत मार्शल को मेहनताना नहीं दिया गया है। दिल्ली सरकार के अधीन 4,500 होमगार्ड डीटीसी बसों में मार्शल हैं।

************

इसी तरह मोहल्ला क्लीनिक पर अरविंद केजरीवाल खूब हो हल्ला करते हैं, किन्तु अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक के डाक्टरों को भी वेतन नहीं दिया है।

************

दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले 12 कॉलेजों के शिक्षकों को भी वेतन नहीं मिले हैं।

************

दिल्ली के सरकारी खजाने का दुरुपयोग करने में माहिर अरविंद केजरीवाल करोड़ो रुपए दूसरे राज्यों में विज्ञापन देने पर खर्च किये हैं।

************

देश की जनता जान चुकी है अरविंद केजरीवाल और उनके पार्टी के नेता कट्टर बेईमान हैं और शराब माफिया ही पापी “आप” की सरकार चला रहे हैं।

 

**********************************************************

दो दिन पूर्व, अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाया था कि ये लोग मेरी चाय में कहीं जहर न मिला दें ।

************

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले जब आतंकवादी संगठन अल-कायदा “टेरर मॉड्यूल” का एक आरोपी पकड़ा गया था, तब अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें वर्दी पर भरोसा नहीं है।

************

समाजवादी पार्टी सबसे ज्याद नफरत फैलानी वाली पार्टी रही है। अखिलेश यादव तुष्टिकरण की राजनीति करने की हद करते हुए अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम लड़कों को जेल में बंद कर दिया जाता है, सपा की सरकार बनी तो उन सभी को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

**********************************************************

बिहार की जनता ने विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास कर भाजपा गठबंधन को वोट दिया था। लेकिन भाजपा से गठबंधन तोड़कर जदयू द्वारा आरजेडी को गले लगाने के बाद बिहार की जनता को जंगल राज का सामना करना पड़ रहा है।

************

बिहार में आज किसानों पर लाठियां चलायी जा रही हैं. कुछ दिन पूर्व बिहार में छात्रों पर भी पुलिस की लाठी बरसी थी।

************

बिहार में जदयू और राजद की सरकार लाठी का प्रयोग माफियाओं और अपराधियों पर नहीं, बल्कि किसानो, छात्रों एवं आम जनता पर करती है, जो होना नहीं चाहिए। यह जंगलराज की स्थिति को दर्शाता है।

************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकारी धन का दुरूपयोग  करने और जनसेवा करने वालों को वेतन नहीं देने का अरोप लगाया।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के सरकारी खजाने से शराब घोटाले के आरोपी और भ्रष्टाचारी मंत्री को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किये, जो उनके विधिक फीस के रूप में दिया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार के अधीन काम कर रहे डाक्टरों, शिक्षकों और डीटीसी बसों के मार्शलों को वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी खजाने से दूसरे राज्यों में अपनी छवि बनाने के लिए करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च कर डाले।

 

अरविंद केजरीवाल जी, आप दिल्ली के राजकीय खाजने से भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए पैसे क्यों खर्च कर रहे हैं?

 

चाहे शराब घोटाले के प्रथम आरोपी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कानूनी लड़ाई की बात हो या फिर हवाला केस के आरोपी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के कानूनी लड़ाई की बात हो, इन नेताओं को बचाने के लिए दिल्ली सरकार के राजकोषीय भंडार से भ्रष्टाचारी मंत्री और नेताओं को बचाने के लिए कानूनी फीस दी जा रही है।

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का शायद यही मूलमंत्र है कि जनता की सेवा करोगे तो वेतन नहीं पाओगे, ईमानदारी से काम करोगे तो केजरीवाल सरकार में जगह नहीं पाओगे और अरविंद केजरीवाल की तिजोरी काले धन से भरोगे तो तुम्हे सजा से बचाने के लिए दिल्ली सरकार के खजाने का भी पैसा लगा देंगे।  

 

·        अरविंद केजरीवाल की निक्कमी, निठ्ठली सरकार द्वारा पिछले तीन महीने से डीटीसी बसों में कार्यरत मार्शल को मेहनताना नहीं दिया गया है। दिल्ली सरकार के अधीन 4,500 होमगार्ड डीटीसी बसों में मार्शल हैं।

 

·        इसी तरह मोहल्ला क्लीनिक पर अरविंद केजरीवाल खूब हो हल्ला करते हैं, किन्तु अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक के डाक्टरों को भी वेतन नहीं दिया है।

 

·        दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले 12 कॉलेजों के शिक्षकों को भी वेतन नहीं मिले हैं।

 

देश की जनता जान चुकी है अरविंद केजरीवाल और उनके पार्टी के नेता कट्टर बेईमान हैं और शराब माफिया ही पापी “आप” की सरकार चला रहे हैं। 

 

·        दिल्ली के सरकारी खजाने का दुर्पयोग करने में माहिर अरविंद केजरीवाल करोड़ो रुपए दूसरे राज्यों में विज्ञापन देने पर खर्च किये हैं। इस मामले में विशेषज्ञों ने कहा भी है कि ये सारे पैसे अरविंद केजरीवाल जी से वसूली जानी चाहिए।

 

·        वैसे ही जनता का भाव है कि संगीन अपराध के अरोपी मंत्री को अरविंद केजरीवाल को बर्खास्त करना चाहिए था, ना कि उसे भ्रष्टाचार के आरोप से बचाने के लिए सरकारी धन खर्च किया जाए।

 

**********************************************************

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा यूपी पुलिस पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए श्री गौरव भाटिया ने कहा कि यह वही अखिलेश यादव जी हैं जो वर्दी पर सवाल उठाते रहे हैं। दो दिन पूर्व, अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाया था कि ये लोग मेरी चाय में कहें जहर न मिला दें । उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले जब आतंकवादी संगठन अल-कायदा “टेरर मॉड्यूल” का एक आरोपी पकड़ा गया था, तब अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें वर्दी पर भरोसा नहीं है।

 

समाजवादी पार्टी सबसे ज्याद नफरत फैलानी वाली पार्टी रही है। अखिलेश यादव तुष्टिकरण की राजनीति करने की हद करते हुए अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम लड़कों को जेल में बंद कर दिया जाता है, सपा की सरकार बनी तो उन सभी को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

 

अखिलेश जी को संविधान का थोड़ा अध्ययन करना चाहिए और देश की वास्तविक स्थिति को सही ढंग से समझना चाहिए, तभी उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे चतुर्दिक विकास कार्य समझ में आएगा।

 

**********************************************************

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा बक्सर में किसानों पर लाठी बरसाने के सवाल पर श्री गौरव भाटिया ने कहा कि बिहार में एकबार फिर से जंगलराज आ गया है।

 

·        बिहार की जनता ने विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास कर भाजपा गठबंधन को वोट दिया था। लेकिन भाजपा से गठबंधन तोड़कर जदयू द्वारा आरजेडी को गले लगाने के बाद बिहार की जनता को जंगल राज का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में आज किसानों पर लाठियां चलायी जा रही हैं. कुछ दिन पूर्व बिहार में छात्रों पर भी पुलिस की लाठी बरसी थी।

 

·        बिहार में जदयू और राजद की सरकार लाठी का प्रयोग माफियाओं और अपराधियों पर नहीं, बल्कि किसानो, छात्रों एवं आम जनता पर करती है, जो होना नहीं चाहिए। यह जंगलराज की स्थिति को दर्शाता है।

To Write Comment Please Login