Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Gaurav Bhatia


by Shri Gaurav Bhatia -
03-11-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

दिल्ली की जनता के लिए दम घोंटू प्रदूषण खतरनाक है और उससे भी ज्यादा खतरनाक सीएम  अरविदं केजरीवाल है, जिसका एकमात्र मकसद झूठे वादे करना और भ्रष्टाचार-घोटाले करना ही है।

******************

सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले दस सालों से दिल्ली में शासन कर रहे हैं, किन्तु जनता को खतरनाक प्रदूषण से राहत नहीं मिला है, जबकि वे स्मोग टॉवर लगाकर एक साल के अंदर दिल्ली का प्रदूषण खत्म करने का दावा किया था।

******************

यह कहना गलत नहीं होगा कि हवाओं में जो प्रदूषण का कहर है वह अरविंद केजरीवाल जी के निकम्मेपन की लहर है।  दिल्ली में ऐसा मुख्यमंत्री है जिसे केवल भ्रष्टाचार से रुपए कमाने से मतलब है, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने से कोई मतलब नहीं।

******************

सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री गोपाल राय की गंदी सोच की वहज से आज दिल्ली ‘गैस चैम्बर’ में परिवर्तित हो गया है। जनता इस वक्त अरविंद केजरीवाल से नाराज और आक्रोशित भी है। वायु गुणवत्ता अभी अति खतरनाक श्रेणी से भी खराब हो गयी है।

******************

अरविंद केजरीवाल जी पिछले दस साल में क्या ठोस कदम उठाए कि दिल्ली के नागरिक को प्रदूषण से राहत मिल सके?

******************

दिल्ली के वायू प्रदूषण को लेकर पिछले साल अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि एक साल के अंदर जादू कर दूंगा, जी! दिल्ली की हवा ठीक हो जाएगी, जी। तो, अरविंद जी दिल्ली की हवा ठीक करने के लिए अब कितने साल का समय लेंगे?

******************

कनॉट प्लेस की तरह दिल्ली में कई स्मोग टॉवर लगे थे, वे स्मोग टॉवर बंद क्यों पड़े हुए है? जबकि, एक स्मोग टावर में जनता की गाढ़ी कमाई का 25 करोड़ रुपए लगा हुआ है। यह स्मोग टॉवर नहीं है, बल्कि यह अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का टॉवर है।

******************

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता मे सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में बढ़ते वायू प्रदूषण के लिए आक्रोशित होते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के लिए दम घोंटू प्रदूषण खतरनाक है और अरविदं केजरीवाल उससे भी ज्यादा खतरनाक है, जिसका झूठे वादे करना और भ्रष्टाचार-घोटाले करना ही एकमात्र मकसद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले दस सालों से दिल्ली में शासन कर रहे हैं, किन्तु जनता को खतरनाक प्रदूषण से राहत नहीं मिला है, जबकि वे स्मोग टॉवर लगाकर एक साल के अंदर दिल्ली का प्रदूषण खत्म करने का दावा किया था।

 

श्री भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि हवाओं में जो प्रदूषण का कहर है वह अरविंद केजरीवाल जी के निकम्मेपन की लहर है।  दिल्ली में ऐसा मुख्यमंत्री है जिसे केवल भ्रष्टाचार से रुपए कमाने से मतलब है, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने से कोई मतलब नहीं है। सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री गोपाल राय की गंदी सोच की वहज से आज दिल्ली गैस चैम्बर में परिवर्तित हो गया है। जनता इस वक्त अरविंद केजरीवाल से नाराज और आक्रोशित भी है। वायु गुणवत्ता अभी अति खतरनाक श्रेणी से भी खराब हो गयी है।

 

 

दिल्ली की जनता की ओर से भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे और जवाब की उम्मीद की-

 

·       क्या अरविंद केजरीवाल सिर्फ प्रदूषण के लिए जाने जाते हैं?

 

·       क्या अरविंद केजरीवाल अपने निकम्मेपन और झूठे वादा करने के लिए जाने जाते हैं?

 

·       अरविंद केजरीवाल जी पिछले दस साल में क्या ठोस कदम उठाए कि दिल्ली के नागरिक को प्रदूषण से राहत मिल सके?

 

·       दिल्ली के वायू प्रदूषण को लेकर पिछले साल अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि एक साल के अंदर जादू कर दूंगा, जी! दिल्ली की हवा ठीक हो जाएगी, जी। तो, अरविंद जी दिल्ली की हवा ठीक करने के लिए अब कितने साल का समय लेंगे?

 

·       ऐसा नहीं हो कि जनता आपको आगे मौका ही नहीं दे कि आप इस तरह का वक्तव्य दे सके। ऐसा न हो कि दिल्ली की सत्ता बदल जाए।

 

·       कनॉट प्लेस की तरह दिल्ली में कई स्मोग टॉवर लगे थे, वे स्मोग टॉवर बंद क्यों पड़े हुए है? यह स्मोग टॉवर नहीं है, बल्कि यह अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का टॉवर है।

 

·       यह टॉवर इसलिए बना था कि करोड़ो रुपए खर्च करके स्मोग टॉवर बनाएंग, तो कुछ वसूली होगी और कुछ कीक-बैक मिलेगा।

 

कनॉट प्लेस में लगे स्मोग टावर की तस्वीर दिखाते हुए श्री भाटिया ने कहा कि इस तस्वीर को देखिए, आज कनॉट प्लेस में लगा स्मोग टॉवर पर ताला लगा हुआ है। अरविंद केजरीवाल स्मोग टॉवर लगाने का श्रेय लेते थे, जबकि एक स्मोग टावर में जनता की कमाई को 25 करोड़ रुपए लगा हुआ है। इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण अति खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, कही जगहों पर 500 एक्यूआई से उपर चला गया है और कई जगहों पर 750-800 एक्यूआई चला गया।

 

अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले साल दिए गए बयान को लेकर कठघरे में खड़ा करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि पिछले साल सर्दी शुरू होने पर दिल्ली में इसी तरहा का प्रदूषण था और केंद्र सरकार पूरी तरह से दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार को मदद दी थी, ताकि दोनो राज्यों की सरकार ठोस कदम उठाकर प्रदूषण नियंत्रित कर सके। लेकिन निकम्मी केजरीवाल सरकार और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने ठोस कदम नहीं उठाए।

 

उन्होंने कहा कि 3 नवंबर 2022 को मीडिया ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि इस प्रदूषण से जनता के फेफड़े खराब हो जाएंगे, इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठा रहे हैं? तब अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया था कि हम जिम्मेदार है जी, पंजाब में पराली जलेगी तो हम जिम्मेदार हैं। हम अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। हम अपनी जिम्मेदारी को मानते हैं, जी। केवल एक चीज जनता से मांग रहे हैं कि पंजाब सरकार बने छह महीने हुए हैं, एक साल और दे दो, अगले साल इसको ठीक करके दिखा देंग, जी। अरविंद केजरवाली के वक्तव्य का आज पूरा एक साल हो गया है, लेकिन दिल्ली की जनता इस साल भी खतरनाक वायू प्रदूषण में जीवन जीने का विवष है, यह बहुत ही दुखद है

 

श्री भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कल गुरूवार को मीडिया से रूबरू हुए और जनता को दीपावली की शुभकामनाएं दी, किन्तु दिल्ली के प्रदूषण पर कुछ नहीं बोले। मीडिया ने सवाल पूछते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल जी स्वयं को जादूगर बताया था। तब, अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया था कि इतने सालों की समस्या को एक साल में ठीक कर दूं तो यह जादू ही तो है, जी।

 

केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार पर ईडी की कार्रवाई को लेकर श्री भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल से ईडी के समन से भाग गए और थरथर कांप रहे हैं। जब जनता सवाल पूछ रही है तो अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए। केजरीवाल जी के पास कागज पर हर समस्या का समाधान है, लेकिन कुछ समय बाद वे उसे भूल जाते हैं, गजनी बन जाते हैं और नया शिगुफा छोड़ देते हैं। 

 

केजरीवाल सरकार के पर्यावरा मंत्री को गैर जिम्मेदार बताते हुए श्री भाटिया ने कहा कि मीडिया ने जब केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से मीडिया ने सवाल पूछा कि प्रदूषण इतने बढ़ गए हैं तो दिल्ली सरकार क्या कर रही है? कुछ साल पहले यही सवाल पूछने पर केजरीवाल सरकार कहती थी कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है इसलिए दिल्ली प्रदूषित है। लेकिन अब तो पंजाब में भी पापी “आप” की सरकार है। अब उनके पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कहते हैं कि केंद्र सरकार की वजह से प्रदूषण है। आश्चर्य की बात है कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री कह रहा है कि प्रदूषण नियंत्रण करने में उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। जबकि दिल्ली के नागरिक उम्मीद करते हैं कि दिल्ली सरकार के मंत्री इस प्रदूषित हवा से छुटकारा दिलाएंगे। कुछ ठोस कार्रवाई करके दिल्ली को कम प्रदूषित बनाएगा। तब, केजरीवाल के मंत्री कहते हैं कि बाहरी ताकतों की वजहों से प्रदूषण है। जब कोविड-19 का संकट आता है तो बहारी लोगों की वजह से आता है। ठीक वैसे ही प्रदूषण की परेशानी भी दिल्ली में बाहरी लोगों की वजह से है। केजरीवाल सरकार की यह कैसी विषैली सोच है? इसके लिए अरविंद केजरीवाल को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

 

अरविंद केजरीवाल पर जिम्मेदारी लेने की बजाए वे अपना ठीकरा कभी केंद्र सरकार पर फोड़ते हैं, तो कभी अन्य प्रदेशों पर, तो कभी जनता पर ठीकरा फोड़ते हैं। जबकि पूरे भारत का सबसे ज्यादा निकम्मा, निठ्ठला मुख्यमंत्री कोई है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं।

 

********************

To Write Comment Please Login