Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Shri Tuhin Sinha


by Shri Tuhin Sinha -
12-01-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री तुहिन सिन्हा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

झारखण्ड के आदिवासी भाई-बहनों को हेमंत सोरेन के काले कारनामों की सजा झेलना पड़ रहा है। हेमंत सोरेन स्वयं को जल, जंगल और जमीन का रक्षक मानते हैं लेकिन वे आदिवासी समाज के लिए सबसे बड़े भक्षक बन गए हैं।

***********************

मुख्यमंत्री सोरेन पर जमीन, खनन, शराब, ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाले समेत कई घपले-घोटाले करने का आरोप हैइंडी एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के सभी घटक दल शासित प्रदेशों में एक कॉमन फैक्टर है, वह है- शराब घोटाला और भ्रष्टाचार

***********************

हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध, अपहरण-फिरौती, दुष्कर्म, लव जिहाद, बेरोजगारी, जमीन कब्ज़ा का बोलबाला है और प्रशासनिक अराजकता पराकाष्ठ पर पहुँच गया है पिछले 4 वर्षों के दौरान झारखण्ड की जनता त्रस्त और सीएम हेमंत सोरेन लूट खसोट में मस्त है इंडी एलायंस और कांग्रेस शासित राज्यों में यही समानता है

***********************

भ्रष्टाचार का यह मामला सिर्फ झारखंड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पिछले 3 दशक से कांग्रेस और जेएमएम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर साथ मिलकर घपले-घोटाले को अंजाम देते रहें हैं

***********************

कांग्रेस ने 2006 में एक निर्दलीय विधायक मधू कौड़ा को समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाया। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही मधू कौड़ा की प्राथमिकता भ्रष्टाचार करके लिबेरिया और अफ्रीका में खान खरीदने  की रही, इस लूट खसोट में कांग्रेस का पूर्ण समर्थन मिलता रहा

***********************

हेमंत सोरेन ने सरकार बनने पर 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन चार साल होने के बाद महज 357 नौकरियां ही दे पायी, उनके मंत्री विधानसभा में स्वयं ही इसे स्वीकार किया है***********************

पिछले एक वर्ष में राजधानी रांची में ही 2511 घर-दुकानों में चोरी हुई, 199 लोगों का अपहरण और 151 दुष्कर्म की घटनाएं दर्ज हुई हैं। ये आंकड़े दर्शाते है कि रांची में अपराधियों का वर्चस्व है, जो हेमंत सोरेन सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं

***********************

झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। धनबाद में एसएमएमएचसी अस्पताल के मुर्दाघर में शवों को चूहे खाते हैं, देवघर के सदर अस्पताल में 50 नए वेंटिलेटरों का प्रयोग नहीं किया जाता है और उसी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजे जाते हैं और रांची के रिम्स में लंबे समय से बेड की कमी बना हुआ है

***********************

रांची-जमशेदपुर राजमार्ग कई सालों तक यूपीए सरकार में भूमि आवंटन के कारण अटका हुआ था, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने उस योजना को 3 वर्षों में पूरा कर दिया

***********************

झारखंड में शहरी विकास और जनजाति संस्कृति का अद्भुत समन्वय है। जिस समय भगवान बिरसा मुंडा अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे, उसी समय जमशेद जी टाटा जमशेदपुर में देश का पहला “स्टील प्लांट की संकल्पना कर रहे थे। भारत विकास में नए आयाम तय करने वाले झारखण्ड के इस अद्भुत मिश्रण को हेमंत सोरेन ने पिछले 4 वर्षों में पूरी तरह से बर्बाद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है

***********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री तुहिन सिन्हा ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इंडी एलायंस और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के करप्शन और क्राइम पर निशाना साधते हुए कहा कि  झारखण्ड में हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध, अपहरण-फिरौती, दुष्कर्म, लव जिहाद, बेरोजगारी, जमीन कब्ज़ा का बोलबाला समेत प्रशासनिक अराजकता की पराकाष्ठ है पिछले 4 वर्षों के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की सरकार में झारखण्ड की  जनता त्रस्त और सीएम हेमंत सोरेन लूट खसोट में मस्त है इंडी एलायंस और कांग्रेस शासित राज्यों में यही समानता है

 

 श्री तुहिन सिन्हा ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा सातवां समन जारी किया गया था। मुख्यमंत्री सोरेन पर जमीन, खनन, शराब, ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाले समेत कई घपलों के आरोप हैं। इंडी एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के सभी घटक दल शासित प्रदेशों में एक कॉमन फैक्टर है, वह है- शराब घोटाला। हेमंत सोरेन के करीबी अधिकारियों और निजी स्टाफ के संरक्षण में जमीन और खनन का घोटाले को अंजाम दिए गएजमीन घोटाले में सेना की जमीन समेत राजधानी रांची में कई प्रमुख प्लॉट्स की फर्जी दस्तावेजों से खरीदा और बेचा गया। लगभग 4.55 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री होने का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की भी बड़ी आशंका है। इस मामले में मुख्यमंत्री सोरेन की करीबी आईएएस अफसर छवि रंजन और जेएमएम के पूर्व विधायक पंकज मिश्रा का नाम मुख्य रूप से सामने आया है।

 

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन एक व्यापारी बनकर बेनामी तौर पर अपने ही लोगों को ठेके जारी कर दिए, उस वक्त सीएम हेमंत सोरेन के पास ही खनन और पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार है यह स्पष्ट करत है कि हेमंत सोरेन खनन घोटाले में संलिप्तता हैं। खनन घोटाले में भी हेमंत सोरेन की करीबी आईएएस अफसर पूजा सिंघल और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद (पिंटू) का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है।

 

इंडी एलायंस पर निशाना साधते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार का यह मामला सिर्फ झारखंड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पिछले 3 दशक से कांग्रेस और जेएमएम राज्य और राष्ट्र स्तर पर साथ मिलकर घपले-घोटाले को अंजाम देते रहें हैं हेमंत सोरेन के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन द्वरा 1994 में अपने ही निजी सलाहकार की हत्या करने के मामले सामने आए वर्ष 2018 तक कोर्ट में केस चला और शिबू सोरेन दोषी पाए गए और उन्हें जेल जाना पड़ा। कांग्रेस ने 2006 में एक निर्दलीय विधायक मधू कौड़ा को समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाया गया। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही मधू कौड़ा की प्राथमिकता भ्रष्टाचार करके लिबेरिया और अफ्रीका में खान खरीडेन की रही, इस लूट खसोट में कांग्रेस का पूर्ण समर्थन मिलता रहा

 

श्री सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है इसीलिए हेमंत सोरेन इतने ढीठ होकर भ्रष्टाचार और जंगलराज को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं गए हैं हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल समेत तमाम घमंडिया गठबंधन के नेता एक कॉपरेटिव मॉडल ऑफ करप्शन स्थापित किया हैहेमंत सोरेन के काले कारनामों की सजा झारखण्ड के आदिवासी भाई-बहनों को झेलना पड़ रहा है। हेमंत सोरेन स्वयं को जल, जंगल और जमीन का रक्षक मानते हैं लेकिन वे आदिवासी समाज के लिए सबसे बड़े भक्षक बन गए हैं।

 

झारखंड में चरमरायी हुई कानून व्यवस्था का प्रमाण देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में राजधानी रांची में ही 2511 घर-दुकानों में चोरी हुई, 199 लोगों का अपहरण और 151 दुष्कर्म की घटनाएं दर्ज हुई हैं। ये आंकड़े दर्शाते है कि रांची में अपराधियों का वर्चस्व है, जो हेमंत सोरेन सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं एक वर्ष पहले रांची के पास ही एक महिला पुलिसकर्मी की गाड़ी से रौंदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। झारखंड में अपराध अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जैसे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में थाप्रदेश में अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद है, इसका ताजा उदाहरण  है कि योगेन्द्र तिवारी नामक अपराधी जेल में बैठे कर एक स्थानीय मीडिया संस्थान के संपादक को धमकी देता है। इसके बाद राज्य सरकार ने योगेन्द्र तिवारी पर कार्रवाई नहीं करती है, बल्कि अपराधी के बयान को अधर बनाकर संपादक के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गयाये दिखाता है किस तरह झारखंड में गुंडाराज चल रहा है और भ्रष्टाचार और अपराध मामले में कांग्रेस एवं जेएमएम का गठजोड़ है

 

हेमंत सोरेन सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सरकार बनने पर 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन चार साल होने के बाद महज 357 नौकरियां दी गयी है, उनके मंत्री ने विधानसभा में इसे स्वीकार किया है। सोरेन ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा वर्ष में 3 बार आयोजित करने का वादा किया था लेकिन पिछले 4 वर्षों में मात्र एक बार झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित हुई। परिणामस्वरूप आज झारखंड का युवा पूरी तरह हताश और त्रस्त है, इसीलिए युवा आए दिन राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे है। उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। धनबाद में एसएमएमएचसी अस्पताल के मुर्दाघर में शवों को चूहों का कटाने की घटना सामने आती है, देवघर के सदर अस्पताल में 50 नए वेंटिलेटरों का प्रयोग नहीं किए गए और उसी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा गया और रांची के रिम्स में लंबे समय से बेड की कमी बना हुआ है इन सबके बावजूद हेमंत सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के बदले घपले-घोटाले में व्यस्त हैं।

 

जेएमएम पार्टी पर तंज कसते हुए श्री तुहिन सिन्हा ने कहा कि जेएमएम को अपहरण-फिरौती में विशेष महारत हासिल है। रांची, जमशेदपुर और धनबाद के कई व्यापारियों को जेल से फिरौती के फोन कॉल आते हैं, जिसमें उन्हें धमका कर फिरौती वसूल जाता है क्या यह हेमंत सोरेन सरकार के सरंक्षण में नहीं हो रहा है? ये प्रक्रिया ये 90 के दशक से चली आ रही है, जिसे पिछले 2 वर्षों में एक बार फिर जेएमएम ने बढ़ावा दिया है। झारखण्ड के व्यापारी वर्ग त्रस्त है और हेमन्त सोरेन सरकार मस्त है

 

अर्बन नक्सल मानसिकता को प्रोत्साहित करने के लिए हेमंत सोरेन को जिम्मेदार ठहराते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पिछले वर्ष एक सभा में लोगों से आग्रह किया कि अपने पैसे को बैंक में जमा न करके उसे प्लास्टिक में बंद करके जमीन के नीचे गाड़ दें। ये बयान उनकी वित्त नियोजन की विफलता को दर्शाता है। ये विशेष तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास को तेजी से आगे बढ़ाने और भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए लोगों को बैंकिंग व्यवस्था जोड़ रहे हैं पिछले 9 वर्षों के दौरान झारखण्ड में जनधन योजना के तहत 1.7 करोड़ खाते खुले हैं। झारखंड की 4 करोड़ आबादी में से 1.7 करोड़ लोगों के पास बैंक में खाता नहीं था केन्द्र सरकार ने उनके खाते खुलवाए लेकिन हेमंत सोरेन राज्य को विकास से दूर करना चाहती है।

 

श्री तुहिन सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के विकास पर विशेष ध्यान दे रहे हैंरांची-जमशेदपुर राजमार्ग कई सालों तक यूपीए सरकार में भूमि आवंटन के कारण अटका हुआ था, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने उस योजना को 3 वर्षों में पूरा किया पहले रांची से जमशेदपुर जाने में 4 घंटे लगते थे, अब मात्र 2 घंटे में ये सफर पूरा हो जाता है।  आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देवघर मंदिर परिसर का पुनरुत्थान हुआ, देवघर एयरपोर्ट का निर्माण हुआ और बिरसा मुंडा की विरासत को वैश्विक स्तर पर पहचान मिला है। लेकिन हेमंत सोरेन झारखण्ड के स्वाभिमान से लेकर विकास तक को पीछे धकेलने में लगे है। उन्होंने कहा कि झारखंड में शहरी विकास और जनजाति संस्कृति का अद्भुत समन्वय है। जिस समय भगवान बिरसा मुंडा अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे, उसी समय जमशेद जी टाटा जमशेदपुर में देश के पहला “स्टील प्लांट की संकल्पना कर रहे थे। भारत विकास में नए आयाम तय करने वाले झारखण्ड के इस अद्भुत मिश्रण को हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले 4 वर्षों में पूरी तरह से बर्बाद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। हेमंत सोरेन सहित घमंडिया गठबंधन के सभी घटक दल एक जैसे तरीका अपनाकर भ्रष्टाचार घपले-घोटाले को को बढ़ावा दिया है, गरीबों और सरकारी खजाने को लूटते हैं, अपधि-माफिया को बढ़ावा देते हैं और गरीब जनता को बदहाल जीवन जीने के लिए मजबूर करते हैं

***********************

 

To Write Comment Please Login