Salient points of press conference of BJP National Spokesperson Smt. Shazia Ilmi


19-04-2024
Press Release

भारतीय जनता पार्टी

(केंद्रीय कार्यालय)

6, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली

                              

   दिनांक: 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार

 

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती शाजिया इल्मी की प्रेसवार्ता के मुख्य बिन्दु

 

इंडी गठबंधन पूर्ण रूप से हिंसा और कट्टरता की समर्थक है। कांग्रेस शासन के दौरान कर्नाटक की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

**********************

कट्टरवाद को लगातार समर्थन और अपराधियों को बढ़ावा देना स्पष्ट रूप से दिखाता है कि तुष्टीकरण की राजनीति कांग्रेस को किस स्तर तक ले आई है।

**********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं और मातृशक्ति को सम्मान देते हैं, जबकि इंडी गठबंधन महिलाओं के प्रति हिंसा व अत्याचार को बढ़ावा देता है।

**********************

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देने वाली कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति इस कदर हावी हो गई है कि कर्नाटक में भगवान श्रीराम के नारे लगाने पर तीन युवकों को बुरी तरह पीटा गया।

**********************

 कांग्रेस को धर्म का चश्मा उतारकर अपराधको अपराध और बलात्कार’ को बलात्कार की नजर से देखना चाहिए।

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। प्रेसवार्ता में शाजिया इल्मी ने कर्नाटक में महिलाओं पर हिंसा के आरोपियों को संरक्षण देने के लिए इंडी गठबंधन और कांग्रेस नेताओं की आलोचना की। शाजिया ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेताओं द्वारा महिलाओं के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को उजागर किया। साथ ही उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिए गए देश की नारीशक्ति को सशक्त बनाने के संकल्प का भी उल्लेख किया।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन पूरी तरह से हिंसा और कट्टरता की समर्थक है। हिंसक घटनाओं के संदर्भ में सोनिया गांधी की चुप्पी बेहद आश्चर्यजनक है। कर्नाटक में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। राज्य में एक कांग्रेस नेता की बेटी की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई और इसके बावजूद कांग्रेस सरकार अपराधियों को सरंक्षण देते हुए उनकी पहचान छिपा रही है। कांग्रेस के नेता नक्सलियों की मौत को शहादत का दर्जा देते हैं। रामेश्वरम कैफै में बम ब्लास्ट और चाकूबाजी आदि सभी घटनाएं साबित करती हैं कि इंडी गठबंधन के दल कट्टरवादियों और अपराधियों के साथ है। विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति इतनी हावी है कि कर्नाटक में भगवान राम के नारे लगाने वाले तीन लड़कों को बुरी तरह पीटा गया और इसके बाद भी कांग्रेस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करती है।

 

कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे द्वारा महिलाओं के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे के अनुसार औरतों को सरकारी नौकरी पाने के लिए पुरुषों के साथ हम-बिस्तर होना पड़ता है। वहीं, कांग्रेस नेता शमनुरू शिवशंकरप्पा ने कहा था कि महिलाओं को रसोई में होना ही उचित लगता है। क्या कांग्रेस के यही विचार इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के लिए भी हैं? कांग्रेस नेता व कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कुकर बम की घटना का समर्थन करते हुए कहा था कि हम हमलावरों के साथ हैं।

 

एक ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं और मातृशक्ति को सम्मान देते हैं, जबकि इंडी गठबंधन महिलाओं के प्रति हिंसा व अत्याचार को बढ़ावा देता है। कांग्रेस को धर्म का चश्मा उतारकर अपराधको अपराध और बलात्कार’ को बलात्कार की नजर से देखना चाहिए। किसी भी पीड़ित महिला या अपराधी को उसके धर्म और जाति के आधार पर नहीं आंकना चाहिए। इस तरह कट्टरवाद को लगातार समर्थन देना और अपराधियों को बढ़ावा देना स्पष्ट रूप से दिखाता है कि तुष्टीकरण की राजनीति कांग्रेस को किस स्तर पर ले आई है।

 

**********************

 

To Write Comment Please Login