Salient points of press conference of BJP National Vice President Shri Shivraj Singh Chouhan


01-04-2019
Press release by BJP National Media Head, Shri Anil Baluni

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

राहुल गाँधी के पास सिर्फ एक सूत्रीय कार्यक्रम है – झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना l आज उनके झूठ से मध्यप्रदेश का किसान परेशान है, कल देश का गरीब परेशान होगा l

***************

यह कांग्रेस का इतिहास है कि चुनाव जीतने के लिए वह वादे करती है फिर गरीबों को भ्रम में रखती है।

***************

कांग्रेस का 60 सालों का गरीबों के साथ यही अन्याय है जिसके लिए इन्हें आज न्याय करने का स्वांग रचने को मजबूर होना पड़ रहा है l

***************

राहुल गाँधी की न्याय की घोषणा ही अप्रत्यक्ष रूप से यह स्वीकारोक्ति है कि कांग्रेस गरीबी हटाने में असफल हुई है l

***************

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के झूठ बोलने में माहिर हो चुके राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश की जनता से वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिनों के भीतर कर्ज माफ़ कर दिए जायेंगे l

***************

वास्तविकता यही है कि आज कुल 104 दिन होने को आये हैं लेकिन प्रदेश की 55 लाख किसानों का कर्ज माफ़ नहीं हो पाया है l 

***************

अपनी नाकामी छिपाने और वोट पाने की लालच में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले ही आचार संहिता की घोषणा कर दी l

***************

कांग्रेस की सरकार ने किसानों को मोबाइल पर आचार सहिंता लगने  के पूर्व ही आचार संहिता का मैसेज भेज कर इस बात को स्वयं स्वीकार कर लिया कि आपका कर्ज आचार संहिता के कारण स्वीकार नहीं हो पाया है सरकार चुनाव के बाद आपका कर्ज माफ करेगी l

***************

उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गाँधी तो 10 दिन में कर्ज माफी की दुहाई दे रही थी दूसरी ओर अब 70 दिन बाद मध्य प्रदेश की इनकी सरकार लिखित में स्वीकार कर रही है कि आपका कर्ज अभी माफ नहीं हुआ है l

***************

आचार संहिता और चुनाव आयोग के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मेनुअल में पेज नंबर 272 में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी चल रही योजना जिसमें लाभार्थी की पहचान कर ली गई है उसे आचार संहिता के दौरान भी लागू किया जा सकता है l

***************

कर्जमाफ़ी के फंड पूरा करने के नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अन्य विकास  कार्यो को रोक कर बैठी हुई है l

***************

कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किए बिना अपने वचन पूर्ति के डाक्यूमेंट में पहली लाइन “किसान हुआ कर्जमुक्त” लिखकर प्रदेश के किसानों के साथ न केवल धोखा किया है बल्कि विश्वासघात भी किया है l

***************

बैंको को पैसा पहुँच नहीं रहा, बैंक नोटिस भेज रहे हैं, किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं और सरकार कर्ज माफ़ी की बात कर रही है l

***************

इससे बड़े शर्म और धोखे कि बात नहीं होगी कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों से सफ़ेद झूठ बोला है, उन्हे धोखा दिया है l

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान  ने आज पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के झूठे वादों पर जमकर हमला बोला.

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस पर वर्चस्व रखने वाले वंशवादी गाँधी परिवार के लिए देश के गरीब और उनकी गरीबी एक खिलौना बना हुआ है और इस बार लोकसभा चुनाव आते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर यही खिलौना खेलना शुरू कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कांग्रेस का इतिहास है कि चुनाव जीतने के लिए वह वादे करती है फिर गरीबों को भ्रम में रखती है। यही कारण है कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में गरीबी जस के तस रही। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार में देश की विकास दर महज 3.5 प्रतिशत थी और पूरी दुनिया इसे हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ कहकर मजाक उड़ाती थी। इस विकास दर से गरीबी हटाना संभव नहीं था। इसके बाद 1971 में राहुल गाँधी की दादी इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाओ के नाम पर गरीबों की संवेदनाओं के साथ खेल किया था. राजीव गांधी की सरकार में तो विवाद ही चलते रहे इसलिए गरीबी दूर करने की कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह यूपीए  के 10 साल के कार्यकाल में भी गरीबों के साथ एक प्रकार से छल कपट होता रहा। अब यही काम राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कर रही है.

श्री चौहान ने कहा कि पिछले कई दिनों से मैं देख रहा हूँ कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जो झूठ बोल कर नए रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं वे अब देश भर में चिल्ला-चिल्ला कर मप्र में किसानों की कर्ज माफ़ी का झूठ बोल रहे हैं और देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के झूठ बोलने में माहिर हो चुके राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश की जनता से वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिनों के भीतर कर्ज माफ़ कर दिए जायेंगे और इनके मुख्यमंत्री 6 घंटे में ही कर्ज माफ़ करने का दंभ भर रहे थे लेकिन वास्तविकता यही है कि आज कुल 104 दिन होने को आये हैं लेकिन प्रदेश की 55 लाख किसानों का कर्ज माफ़ नहीं हो पाया है.  

उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को यदि अपने वादों के प्रति थोड़ी भी प्रतिबद्धता, हिम्मत और और ईमानदारी होती तो मध्यप्रदेश में आज 10 मुख्यमंत्री बदल चुके होते. लेकिन राहुल गाँधी को अच्छी तरह पता है कि यदि उन्होंने मुख्यमंत्री जैसे ही बदला वैसे ही उनकी लंगड़ी सरकार मध्यप्रदेश में गिर जायेगी.

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता कांग्रेस और कांग्रेस के झूठ बोलने की राजनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है l अपनी नाकामी छिपाने और वोट पाने की लालच में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आचार सहिंता लगने से पहले ही आचार सहिंता की घोषणा कर दी l कांग्रेस की सरकार ने किसानो को मोबाइल पर आचार सहिंता लगने  के पूर्व ही आचार सहिंता का मैसेज भेज कर इस बात को स्वयं स्वीकार कर लिया कि आपका कर्ज आचार सहिंता के कारण स्वीकार नहीं हो पाया है सरकार चुनाव के बाद आपका कर्ज माफ करेगी l उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गाँधी एक और तो 10 दिन में कर्ज माफी की दुहाई दे रही थी दूसरी ओर अब 70 दिन बाद मध्य प्रदेश की इनकी सरकार लिखित में स्वीकार कर रही है कि आपका कर्ज अभी माफ नहीं हुआ है l

श्री चौहान ने आचार संहिता का नियम रेखांकित करते हुए कहा कि आचार सहिंता और चुनाव आयोग के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मेनुअल में पेज नंबर 272 में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी चल रही योजना जिसमें लाभार्थी की पहचान कर ली गई है उसे आचार सहिंता के दौरान भी लागू किया जा सकता है l

श्री चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में किसान की कर्ज माफी के संबंध में कैबिनेट के द्वारा ऋण माफ की स्वीकृति ली जा चुकी थी, किसान जिनका कर्ज माफ करना था उनकी पहचान की जा चुकी थी क्योंकि मोबाइल पर मैसेज नाम के साथ भेजे गए थे तो फिर आखिर अब तक कर्ज माफ़ क्यों नहीं हुए? क्या मध्य प्रदेश सरकार का यह  सरासर झूठ और किसानो के साथ धोखा नहीं है? l

श्री चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानो को धोखे में रखने वाले मोबाइल मैसेज भेजने तक की बात स्पष्ट तौर पर दिखती है लेकिन सरकार ने किसानो के कर्ज माफी के संबंध में बैंकों तक से कोई बात नहीं की l सरकार के इस धोखे और झूठ का परिणाम यह रहा कि बैंक किसानों को नोटिस भेज रहे है कि 15 दिन के अंदर बकाया राशि नहीं चुकाई तो बैंक कानूनी कार्यवाई करने पर मजबूर होंगे l सहकारिता कृषि की रीढ़ होती है और कमलनाथ सरकार सहकारी बैंको के ऊपर दबाब बना रही है कि वे 50 प्रतिशत कर्ज माफ करे l सहकारी बैंको के उपर इस तरह के दवाब से एक पूरा सिस्टम खत्म हो जाएगा और जमीनी स्तर पर कृषि विकास और किसानो को मिलने वाली सहायता सरकार के एक गलत कदम से ठप्प हो जाएगी l

श्री चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के झूठ का सिलसिला यहीं नहीं रुका बल्कि उनकी प्रदेश सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानो के साथ एक और बड़ा मज़ाक किया l प्रदेश में लगभग 55 लाख किसानो पर 48 हज़ार करोड़ का कर्जा था लेकिन सरकार ने अपने बजट में कर्ज माफी के लिए लगभग 5 हज़ार करोड़ रुपये का ही प्रावधान किया l इसमें भी सरकार ने झूठ बोला है, बजट 5 हज़ार करोड़ का फरवरी में पारित हुआ, लगभग 2 माह पूरे हो चुके है अब तक सहकारी बैंको को शासन द्वारा 600 करोड़ रूपए और अन्य बैंको को 700 करोड़ रूपए अर्थात कुल 1300 करोड़ रूपए का ही भुगतान किया गया है l  

श्री चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के झूठ के कारण आने वाले समय में जो सबसे बड़ा नुकसान होने वाला है वह यह है कि यदि किसान भाइयों ने कांग्रेस के झांसे और झूठ में आकर बैंक ऋण की किश्त जमा करनी बंद कर दी और सरकार ने कर्ज माफ नहीं किया तो लाखो की संख्या में किसान बैंक से डिफ़ाल्टर घोषित हो जाएंगे l उन्होंने कहा कि कर्जमाफ़ी के फंड पूरा करने के नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अन्य विकास  कार्यो को रोक कर बैठी हुई है l इतना ही नहीं, कांग्रेस ने किसानो का कर्जा माफ किए बिना अपने वचन पूर्ति के डाक्यूमेंट में पहली लाइन “किसान हुआ कर्जमुक्त” लिखकर प्रदेश के किसानो के साथ न केवल धोखा किया है बल्कि विश्वासघात भी किया है l

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार 55 लाख किसानो के कर्जा माफ करने का दावा कर रही है जो कि पूर्णतः असत्य है l ऐसे अनेक किसान है जिनके कर्ज माफी का दावा सरकार कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और है l ऐसे कई उदाहरण हैं कि कर्ज तो लाखों रूपए का है लेकिन सरकार ने माफ किया महज 1 हज़ार, 2 हज़ार या फिर 5 हज़ार l उन्होंने कहा कि बैंको को पैसा पहुँच नहीं रहा, बैंक नोटिस भेज रहे हैं, किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं और सरकार कर्ज माफ़ी की बात कर रही है l इससे बड़े शर्म और धोखे कि बात नहीं होगी कि प्रदेश कि कमलनाथ सरकार ने किसानो से सफ़ेद झूठ बोला है उन्हे धोखा दिया है l

श्री चौहान ने कहा कि एक लाइन में कर्जमुक्त लिखने से कर्जा माफ नहीं होता, यह सरासर दुष्प्रचार है l आज प्रदेश का किसान दुखी है , वो बैंक की लाइन में लगने को मजबूर है, बैंक उसे कानूनी कार्यवाई की धमकी दे रहे है l क्या किसान भाइयों के साथ यही राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी का  “न्याय” है ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 60 सालों का गरीबों के साथ यही अन्याय है जिसके लिए इन्हें आज न्याय करने का स्वांग रचने को मजबूर होना पड़ रहा है l राहुल गाँधी कि की न्याय की घोषणा ही अप्रत्यक्ष रूप से यह स्वीकारोक्ति है कि कांग्रेस गरीबी हटाने में असफल हुई है l

श्री चौहान ने राहुल गाँधी के झूठ का पर्दाफ़ाश करते हुए कहा कि राहुल गांधी झूठ तो बोलते ही है इसके साथ वो झूठ बोलकर भूलते भी बड़ी जल्दी है जो उनके मिसलीडर होने की भी एक पहचान है l वो कलावती पर देश से झूठ बोले, वो भट्टापरसोल पर झूठ बोल चुके है l वे बुंदेलखंड उत्तरप्रदेश के किसानो से झूठ बोल चुके है l उन्होंने कर्नाटक के किसानो से झूठ बोला है, वे छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाई बहनो से झूठ बोलकर चले आए और वे राफेल पर झूठ भी बोल रहे है l उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी के पास सिर्फ एक सूत्रीय कार्यक्रम है – झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना l आज उनके झूठ से मध्यप्रदेश का किसान परेशान है, कल देश का गरीब परेशान होगा l

To Write Comment Please Login