Salient points of press conference : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a press conference in Shimla (Himachal Pradesh)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
10-04-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

रामनवमी के पावन अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शिमला के प्रसिद्ध श्री जाखू मंदिर में पूजन-अर्चन किया तथा जाखू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

**************

जब-जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, तब-तब हिमाचल प्रदेश विकास की, मुख्यधारा में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है लेकिन जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है तो हिमाचल के हितों का हनन हुआ है।

**************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों का इंटेशन है लोगों की सेवा करके उनके जीवन स्तर में बदलाव लाना। सत्ता हमारा माध्यम है, लक्ष्य नहीं। हम सेवा भाव से आये हैं, इसलिए हम संकल्प भाव से लगातार जनता की सेवा में जुटे हैं।

**************

हिमाचल प्रदेश में संगठन और सरकार का तालमेल बिलकुल सही है। हमारे कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक लेकर जा रहे हैं।

**************

पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर 06 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश में पार्टी का महासंपर्क अभियान चल रहा है। इस दौरान हमारे कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में जन-जन से चर्चा करेंगे।

**************

हिमाचल प्रदेश में इसी महीने ग्राम केंद्र के सम्मेलन होंगे। मई में त्रिदेव सम्मेलन होंगे। 15 मई से 15 जून तक पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन होंगे। 25 जून से 30 जून के बीच एक लाख से अधिक युवाओं कीयुवा रैली' आयोजित की जायेगी जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शिरकत कर सकते हैं।

**************

जुलाई में प्रदेश में पंच परमेश्वर सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह, अगस्त में प्रदेश में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। सितंबर माह में प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्र से अलग-अलग रथ यात्राएं निकलेंगी।

**************

कांग्रेस की सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा तक हटा दिया था। इतना ही नहीं, स्पेशल स्टेटस के तहत केंद्रीय योजना में 90:10 के रेशियो को भी कांग्रेस की सरकार ने बदल कर 60:40 कर दिया था, वह भी तब जब केंद्र और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी।

**************

कांग्रेस की सरकार ने देश में भी अलग-अलग राज्यों के साथ भेदभाव किया। 2014 में जब भाजपा की सरकार बनी पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पुनः हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया।

**************

श्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकारमें हिमाचल प्रदेश को 10 वर्षों के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज मिला था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार आने के बाद 8वें वर्ष में ही इस पैकेज को विदड्रा कर दिया गया।

**************

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 2002 में अटल टनल का शिलान्यास किया था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार में इस पर कोई प्रगति नहीं हुई। जब 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने इस योजना को तेज गति से पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।

**************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले वर्ष दिसंबर में ही हिमाचल प्रदेश में 11 हजार 279 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। रेणुका बाँध परियोजना, लुहरी जल विद्युत परियोजना और धौलासिद्ध परियोजना भी शामिल हैं। कोल डैम का निर्माण भी हमारी सरकार में पूरा हुआ।

**************

शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला सहित प्रदेश के 13 इलाकों में रोपवे का निर्माण शुरू होने वाला है। मोदी सरकार में अब ढाई सौ की आबादी वाली बस्तियों को भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा गया है।

**************

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विगत 5 वर्षों में 6,384 किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ। 1,400 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है जो जल्द ही पूरा होने वाला है।

**************

डबल इंजन सरकार से हिमाचल प्रदेश को सभी योजनाओं में विशेष फायदा हुआ है चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो या उज्ज्वला योजना या किसानों के कल्याण से जुड़ी योजनायें। एक बात तो निश्चित है कि हिमाचल प्रदेश का यदि विकास कोई पार्टी करेगी तो वह भाजपा ही करेगी।

**************

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 50:50 के रेशियो में केंद्र और राज्य के सहयोग से चलने वाला प्रोजेक्ट है लेकिन शिमला स्मार्ट सिटी के लिए 90:10 के फ़ॉर्मूले के तहत केंद्र की ओर से जहां 500 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं हिमाचल सरकार को इसमें केवल 50 करोड़ रुपये ही देने होंगे।

**************

सतलुज नदी से पानी शिमला तक पहुँचाये जाने की योजना पर काम हो रहा है ताकि शिमला के लिए 2050 तक पानी की व्यवस्था हो जायेगी। इसपर लगभग 1813 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इस योजना के तहत 2050 तक शिमला के हर नागरिक के लिए प्रति दिन लगभग 70 लीटर पानी की व्यवस्था होगी।

**************

शिमला के 3,000 से अधिक स्लम परिवारों को हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार 2 बिस्वा की जमीन आवंटित कर रही है। साथ ही, उन्हें टेम्पररी बिजली कनेक्शन और इसके साथ-साथ 60 यूनिट फ्री बिजली भी देने की शुरुआत की गई है।

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को शिमला, हिमाचल प्रदेश में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देवभूमि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए हिमाचल प्रदेश को उसके अधिकार से महरूम रखने के लिए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना और सह-प्रभारी श्री संजय टंडन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले आज श्री नड्डा ने शिमला के प्रसिद्ध एवं पवित्र श्री जाखू मंदिर में रामनवमी के पावन अवसर पर पूजन-अर्चन किया तथा जाखू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञात हो कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के चार दिनों के विस्तृत प्रवास पर हैं।

 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जब-जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, तब-तब हिमाचल प्रदेश विकास की मुख्यधारा में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है लेकिन जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही है तो हिमाचल प्रदेश के हितों का हनन हुआ है। कांग्रेस की सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा तक हटा दिया था। इतना ही नहीं, स्पेशल स्टेटस के तहत केंद्रीय योजना में 90:10 के रेशियो को भी कांग्रेस की सरकार ने बदल कर 60:40 कर दिया था, वह भी तब जब केंद्र और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस की सरकार ने देश में भी अलग-अलग राज्यों के साथ भेदभाव किया। 2014 में जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वीरभद्र सरकार थी, उन्होंने कोई डिमांड भी नहीं की लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पुनः हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया और केन्द्रीय योजनाओं में 90:10 का फ़ॉर्मूला भी पुनः लागू कर दिया। इससे हिमाचल प्रदेश पर वित्तीय बोझ भी कम हुआ है जिसका सीधा लाभ राज्य के गरीबों और किसानों को मिल रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब केंद्र में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी और हिमाचल प्रदेश में श्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी, तब श्रद्धेय अटल सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10 वर्षों के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज मिला था। यदि केंद्र में हमारी सरकार रहती तो इस इंडस्ट्रियल पैकेज को फिर से एक्सटेंशन दिया जाता लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार आने के बाद 8वें वर्ष में ही हिमाचल प्रदेश को मिल रहे इंडस्ट्रियल पैकेज को विदड्रा कर दिया गया।

 

अटल टनल को याद करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने एनडीए की सरकार में 2002 में अटल टनल का शिलान्यास किया था। यूपीए की सरकार आने पर 2004 से 2014 तक इस प्रोजेक्ट पर कोई प्रगति नहीं हुई। जब 2014 में केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का गठन हुआ तो माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को तेज गति से पूरा करवाया और उन्होंने इसे राष्ट्र को समर्पित किया। श्रद्धेय अटल जी का इस प्रोजेक्ट से बहुत ही इमोशनल कनेक्ट था। यह उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। अटल जी बार-बार कहते थे कि इस टनल का पत्थर, उनके दिल पर गड़ा पत्थर है। हमारी सरकार में कोल डैम का निर्माण भी पूरा हुआ। रेणुका बाँध परियोजना का भी शिलान्यास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। रेणुका जी बांध परियोजना विद्युत उत्पादन के साथ पेयजल की भी आपूर्ति करेगी। इस राष्ट्रीय परियोजना के 40 मेगावाट क्षमता वाले विद्युत गृह से 200 मिलियन यूनिट ऊर्जा का वार्षिक उत्पादन होगा। 27 दिसंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री जी ने हिमाचल प्रदेश में 11 हजार 279 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें  लुहरी जल विद्युत परियोजना भी शामिल है। उन्होंने धौलासिद्ध परियोजना का भी शिलान्यास किया। परमाणु-शिमला, शिमला-धर्मशाला और कीरतपुर-मंडी-मनाली फोर लेन का काम चल रहा है। शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला सहित प्रदेश के 13 इलाकों में रोपवे का निर्माण शुरू होने वाला है

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए की सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मापदंडों में हमारे प्रदेश की कई बस्तियां ही नहीं पाती थी क्योंकि उनकी योजना का मानदंड पहाड़ी राज्यों के अनुकूल नहीं था। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद अब ढाई सौ की आबादी वाली बस्तियों को भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा गया है। विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विगत पांच वर्षों में लगभग 6384 किमी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ। लगभग 1400 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है जो जल्द ही पूरा होने वाला है। एक बात तो निश्चित है कि हिमाचल प्रदेश का यदि विकास कोई पार्टी करेगी तो वह भाजपा ही करेगी।

 

श्री नड्डा ने डबल इंजन की सरकार से हिमाचल प्रदेश को होने वाले फायदों का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में जहाँ राज्य की लगभग 1.25 लाख की आबादी लाभान्वित हुई, वहीं मुख्यमंत्री केयर योजना के तहत लगभग 5.40 लाख परिवारों को जोड़ा गया। मुख्यमंत्री सहारा योजना में 18,000 लोग रजिस्टर्ड हैं। उज्ज्वला योजना के तहत जहाँ प्रदेश की 1.37 लाख महिलाओं को लाभ मिला, वहीं मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत लगभग सवा तीन लाख लोगों को और जोड़ा गया।

 

भाजपा अध्यक्ष ने शिमला के लिए भारतीय जनता पार्टी के रोडमैप पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 50:50 के रेशियो में केंद्र और राज्य के सहयोग से चलने वाला प्रोजेक्ट है लेकिन शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 90:10 के फ़ॉर्मूले के तहत केंद्र की ओर से जहां 500 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार को केवल इसमें 50 करोड़ रुपये ही अपनी ओर से देने होंगे। वाटर सप्लाई के लिए बहुत बड़ी योजना पर कार्य हो रहा है। सतलुज नदी से पानी शिमला तक पहुँचायी जायेगी ताकि शिमला के लिए 2050 तक पानी की व्यवस्था हो जायेगी। इसपर लगभग 1813 करोड़ रुपये का खर्च होगा। इसमें वर्ल्ड बैंक भी योगदान कर रहा है। इस योजना के तहत 2050 तक शिमला के हर नागरिक के लिए प्रति दिन लगभग 70 लीटर पानी की व्यवस्था होगी। 263 करोड़ रुपये की लागत से शिमला में आर्ट ऑफ स्टेट सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण हो रहा है। लगभग 31 करोड़ रुपये की लागत से शिमला में ट्रॉमा सेंटर का भी निर्माण हो रहा है। लगभग 14.65 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर सेंटर पर काम हो रहा है जो निर्माण के अंतिम चरण में है। शिमला में पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। ऑडिटोरियम के सामने 700 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है, विकास नगर में 400 और कारों के पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है। शिमला रेलवे स्टेशन को और भी चौड़ा बनाया जाएगा। विधान सभा से विक्ट्री टनल तक फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। साथ ही, सर्कुलर रोड को और चौड़ा किया जाएगा। शिमला के 3,000 से अधिक स्लम परिवारों को हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार 2 बिस्वा की जमीन आवंटित कर रही है। साथ ही, उन्हें टेम्पररी बिजली कनेक्शन और इसके साथ-साथ 60 यूनिट फ्री बिजली भी देने की शुरुआत की गई है। कार्ट रोड पर पैदल चलने वालों के लिए अलग से रास्ता बनाया गया है।

 

हिमाचल प्रदेश में पार्टी संगठन के क्रियाकलापों की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में संगठन और सरकार का तालमेल बिलकुल सही है। हमारे कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक लेकर जा रहे हैं। पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर 06 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश में पार्टी का महासंपर्क अभियान चल रहा है। इस दौरान हमारे कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर पहुँचने वाले हैं। इस दौरान हम आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, किसान कल्याण की योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, श्रमिकों के लिए योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं के बारे में जन-जन से चर्चा करेंगे कि उन तक ये योजनायें सही से पहुँच रही हैं या नहीं। जहाँ भी दिक्कत होगी, उन दिक्कतों को हमारी सरकार दूर करने का प्रयास करेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इसी महीने ग्राम केंद्र के सम्मेलन होंगे। मई में त्रिदेव सम्मेलन होंगे। 15 मई से 15 जून तक पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन होंगे। 25 जून से 30 जून के बीच एक लाख से अधिक युवाओं कीयुवा रैली' आयोजित की जायेगी जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शिरकत कर सकते हैं। जुलाई में पार्टी द्वारा पंच परमेश्वर सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह, अगस्त में प्रदेश में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। सितंबर माह में प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्र से अलग-अलग रथ यात्राएं निकलेंगी।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के अपने चार दिवसीय प्रवास के बारे में पत्रकार बंधुओं को बताते हुए कहा कि मैं अगले दो दिनों में लगभग 30 जगहों पर छोटी-छोटी बैठकें करूंगा और पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों से संपर्क साधूंगा। मैं आज दसेरन में बूथ बैठक करूंगा। पार्टी ने तय किया है कि हर पार्टी पदाधिकारी को बूथ बैठक में भाग लेना है और वहां चल रहे कार्यों का जायजा लेना है। मैं हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और एम्स का भी निरीक्षण करूंगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों का इंटेशन है लोगों की सेवा करके उनके जीवन स्तर में बदलाव लाना। सत्ता हमारा माध्यम है, लक्ष्य नहीं। हम सेवा भाव से आये हैं, इसलिए हम संकल्प भाव से लगातार जनता की सेवा में जुटे हैं। मैं हिमाचल प्रदेश की जनता से विनम्र निवेदन करता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी पर आपका आशीर्वाद इसी तरह से बना रहे ताकि हम और लगन एवं ताकत से आपकी सेवा में जुटे रहें।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login