Salient points of the press conference of Hon'ble Union Minister & Senior BJP Leader Shri Mansukh Mandaviya


by Shri Mansukh Mandaviya -
14-12-2023
Press Release

 

  केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मनसुख मंडाविया की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

आदरनीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 7 स्तंभों के माध्यम से महिलाओं को बराबर भागीदारी, सम्मान और न्याय दिलाकर उन्हें सशक्त किया है ताकि आधी आबादी की योगदान को बढ़ा कर नए भारत के निर्माण की गति को तेज किया जा सके।

*********************

120 वर्षों का इतिहास बदला और पिछले साढ़े नौ सालों में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के मुताबिक अब प्रति 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं की संख्या हो गयी है

*********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कराया जिसके तहत विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देकर, उनकी लोकतंत्र  में भी भागीदारी सुनिश्चित की गई।

*********************

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 4 करोड़ से अधिक आवास बनाएं गए, जिनमें 70% आवास महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हैं। सुकन्या समृद्धि योजना 3 करोड़ महिलाएं तथा लखपति दीदी योजना के तहत 2 करोड़ महिलाओं को लाभ मिला, 50% महिलाओं के बैंक खाते खोले गए।

*********************

नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत 15 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपयोग प्रशिक्षण दिया जा रहा है और 10 करोड़ से ज्यादा घरों तक गैस सिलेंडर पहुंच रहा है।

*********************

मोदी सरकार में  लगभग 10 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। 12 करोड़ से अधिक इज्जतघर बनाकर महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित की गयी।

*********************

महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 118 के 733 केंद्र खोले गए, महिला सशक्तीकरण के लिए मिशन शक्ति शुरू किया गया, उद्यमी महिलाओं को ₹10 लाख से ₹1 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जा रही है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 68% महिलाओं को लाभ मिला है।

*********************

महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य देने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र पर मात्र 1 रुपये में सैनिटरी पैड की व्यवस्था की गयी, जिसका लाभ 35 करोड़ महिलायें ले रही हैं। कांग्रेस शासन में केवल 25% महिलाएं ही सेनेटरी पैड का उपयोग करती थीं, परन्तु अब इनकी संख्या बढ़कर 55% से अधिक हो गई है।

*********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रयास है कि 2047 तक आजादी के शताब्दी वर्ष में महिलाओं की समान एवं भागीदारी सुनिश्चित हो और भारत विकसित राष्ट्र बनें।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने आज नई दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 7 स्तंभों के माध्यम से महिलाओं को बराबर भागीदारी, सम्मान और न्याय दिलाकर उनको सशक्त किया है, ताकि आधी आबादी की योगदान को बढाकर नए भारत के निर्माण को तेज गति से की जा सके।

 

श्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने महिला सशक्तीकरण और विकास के लिए चहुंमुखी कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सफलता के नए आयाम छू रहा है और नए भारत का निर्माण हो रहा है। महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 7 स्तंभों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार में 1- महिलाओं को सुरक्षा दी गई, 2- सशक्त और संबल कैसे बनाया जाए उसपर काम किया, 3- महिलाओं की समृद्धि के लिए कार्य किए गए, 4- महिलाओं को मुख्यधारा में लाया गया, 5- महिलाओं को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी, 6- महिलाओं को सम्मान दिया गया और 7- महिलाओं की बेहतर स्वास्थ्य के लिए विभिन्न योजनाएं लाई गई।

 

आजादी के 70 सालों बाद लिंगानुपात में आए सुधार पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश की समृद्धि और विकास के लिए लिंगानुपात संतुलित होना जरुरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया, जिसके परिणाम बेहतर आयेऔर 120 वर्षों का इतिहास बदल दिया। 1901 में सेक्स रेशियो प्रति हजार पुरुषों पर 972 महिलाओं की संख्या थी और 2014 में महिला-पुरुष का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 918 थी। पिछले साढ़े नौ सालों में NFHS-5 के सर्वे के मुताबिक अब प्रति 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं की संख्या हो गई है

 

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा की योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री मंडाविया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 118 हेल्पलाइन नंबर के 733 केंद्र चालू किए गए। महिला सशक्तीकरण को लेकर मिशन शक्ति शुरू की गई, नारी अदालत की व्यवस्था की गई, कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को कौशल युक्त किए गए और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गईउद्यमी महिलाओं को ₹10 लाख से ₹1 करोड़ रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की 68% लाभार्थी महिलाएं हैं, इससे महिलाएं सशक्त हुई।

 

महिलाओं की समृद्धि और सशक्तिकरण की योजनाओं की ओर ध्यानाकृष्ट करते हुए श्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में लगभग 4 करोड़ आवास दिए गए और उनमें से 70% आवास महिलाओं के नाम से पंजीकृत हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित हो रही हैं। आर्थिक सशक्तिकरण के लिए श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने लखपति दीदी योजना चलाई जिसके तहत दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा रहा है। वित्तीय समावेशन हेतु प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खुलवाए गए बैंक खातों में से 55.8 प्रतिशत खाते महिलाओं की है।

 

अत्याधुनिक तकनीक से महिलाओं को जोड़ने का जिक्र करते हुए श्री मंडाविया ने कहा कि देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने “नमो ड्रोन दीदी योजना” शुरू की, जिसके तहत 15 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को “ड्रोन” प्रदान किए जा रहें है और ड्रोन उपयोग का प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। भविष्य में 15 हजार महिला स्वयं सहायता की एक प्रशिक्षित महिला खेतों में जाकर नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और कीटनाशक का छिड़काव कर अपनी आमदनी बढ़ाएंगी। भारत सरकार की खाद कंपनियां नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करने के साथ ड्रोन उपयोग का प्रशिक्षण भी दे रही है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के साथ महिलाओं की राजनैतिक सशक्तिकरण हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कराया, जिसके तहत विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।

 

श्री मंडाविया ने कहा कि महिलाओं को बुनियादी सुविधा देने हेतु प्रधानमंत्री जी ने उज्जवला योजना के तहत लगभग 10 करोड़ से माताओं एवं बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन और सिलेंडर दिए गए। उन्होंने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि जब वे विधायक थे, उस वक्त कांग्रेस के शासनकाल में गैस सिलेंडर के लिए स्थानीय सांसद से बात करनी पड़ी थी तब जाकर गैस सिलेंडर मिला था। आज एक गरीबों के घर में बिना किसी सिफारिश के गैस सिलेंडर पहुंचाया जा रहा है, नए भारत में बहुत बड़ा बदलाव आया है।

 

श्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि कांग्रेस शासन के दौरान घरों में पानी लाने के लिए महिलाओं को बर्तन लेकर दूर-सुदूर इलाकों में जाना पड़ता था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में 10 करोड़ से  अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों को ज्ञात होगा कि पहले गांवों में घरों में शौचालय न होने के कारण शौच के लिए महिलाओं को रात अंधेरा होने की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में  लगभग 12 करोड़ इज्जतघर बनाकर महिलाओं की सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

 

स्वास्थ्य के प्रक्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए श्री मंडाविया कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी जन औषधि केंद्र पर 1 रुपए में सैनिटरी पैड की सुविधा उपलब्ध कराया है, परिणामस्वरूप 35 करोड़ महिलाओं को सैनिटरी पैड उपलब्ध हो रहें है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में 20 से 25 % महिलाएं ही सैनिटरी पैड का प्रयोग करती थी जिसकी संख्या आज बढ़कर 55% से अधिक हो गई है और इसके परिणामस्वरूप महिलाओं को स्त्री रोग से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिल रही है। उन्होंने बताया कि नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे के अनुसार 2015-16 में स्टंटिंग 58% थी जो कि आज घटकर 35% पर आ गई है, वेस्टिंग 21% थी, जो आज घटकर 19% हो गई है और अंडरवेट की संख्या 35% थी जो कि घटकर 32% हो गई। इन आंकड़ों से ये स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कदम उठाए गए हैं, उसके बेहतर परिणाम दिखने लगे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रयास है कि 2047 यानि आजादी के शताब्दी वर्ष में विकसित भारत में महिलाओं की बराबर की भागीदारी हो और महिलाएं हर तरह से समृद्ध हों।

 

*********************

 

To Write Comment Please Login