Salient points of press conference of Hon'ble Union Minister, Shri Ravi Shankar Prasad


05-03-2019
Salient points of  BJP National President Shri Amit Shah addressing Booth Presidents Sammelan of Kanpur-Bundelkhand & Awadh region in Kanpur and Lucknow (Uttar Pradesh)


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस के नेताओं को देश की सेना पर विश्वास नहीं है, देश की वायुसेना पर भरोसा नहीं है, फील्ड से आ रही मीडिया ख़बरों पर भरोसा नहीं है लेकिन पाकिस्तान की मीडिया प्रोपगेंडा और पाकिस्तान की आतंकपरस्त सरकार पर पूरा भरोसा है। ऐसा क्यों?

********************

विश्व के किसी भी देश ने भारत से एयरस्ट्राइक पर कोई सबूत नहीं माँगा है लेकिन कांग्रेस पार्टी को सबूत चाहिए, क्यों, क्योंकि उनका मकसद वोटबैंक की राजनीति के लिए देश के मनोबल को कमजोर करना है, इसलिए?

********************

भारतीय वायुसेना LoC क्रॉस कर पाकिस्तान की सीमा में लगभग 60 किलोमीटर तक अंदर जाती है और टारगेट को सफलतापूर्वक हिट करने के बाद बिना किसी खरोंच के वापस आ जाती है, क्या कांग्रेस पार्टी को इस पर भी भरोसा नहीं है?

********************

जो भी कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेता देश की सेना और जवानों की शहादत का अपमान करने वाले बयान यहाँ देते हैं, वह पाकिस्तान में सुर्खियाँ बनती है, वहां की मीडिया में हेडलाइंस बनती है। आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोल रही है?

********************

देश के नागरिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी से सवाल पूछें कि आखिर कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा द्वारा देश के खिलाफ इस तरह के बयान क्यों दिए जा रहे हैं क्योंकि कांग्रेसी नेताओं के इस तरह के बयान राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी की सहमति के बिना बिलकुल संभव नहीं है

********************

क्या दिग्विजय सिंह का स्तर इतना खराब हो गया है कि उनको भीषण आतंकी हमला महज एक दुर्घटना लगती है लेकिन उन्हें हमारी वायुसेना के शौर्य के सबूत चाहिए! यही दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी की सोच है। शर्म आनी चाहिए दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी को

********************

ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने मुंबई में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले को RSS द्वारा प्रायोजित बता दिया था और अब जब पुलवामा में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों के ही कायराना हमले में हमारे जवान शहीद हुए हैं तो वे इसे महज दुर्घटना करार देते हैं

********************

दिग्विजय सिंह से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है? ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकियों की मौत पर सवाल खड़े किये थे, आतंक के प्रचारक जाकिर नाइक को शांति का दूत कहा था और खूंखार आतंकवादियों को ‘जी’ और ‘साहब’ कह कर संबोधित किया था

********************

कपिल सिब्बल विदेशी मीडिया का उल्लेख कर एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं जबकि बीबीसी उर्दू, रॉयटर्स, आज तक और द हिंदू जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और न्यूज एजेंसियों की फील्ड से खबर में एयरस्ट्राइक से आतंकियों को भारी नुकसान पहुँचने की खबर है

********************

लंदन में फर्जी ईवीएम हैकिंग की प्रेस वार्ता में जब कपिल सिब्बल जाते हैं तो वे वहां सबूत नहीं मांगते लेकिन वायुसेना की प्रेस कांफ्रेंस के बावजूद से देश के मनोबल को तोड़ने वाला बयान देते हैं

********************

श्रीमान कपिल सिब्बल, देश का मूड यह है कि पुलवामा हमले में शहीद अपने बेटे को खोने के बावजूद पिता अपने दूसरे बेटे को भी सेना में भेजने का प्रण लेते हैं लेकिन आप जैसे कांग्रेसी नेताओं को शहादत का अपमान करने के सिवा और कुछ सूझता ही नहीं

********************

कांग्रेस पार्टी की संस्कृति तो समझ में ही नहीं आती। एक-एक करके कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता देश और देश के वीर जवानों को अपमानित करने वाला बयान देते हैं और दुश्मनों के हौसले बुलंद करते हैं

********************

अरे चिदंबरम साहब, विजय गोखले जी और वाइस एयर मार्शल ने यह कहा है कि टारगेट्स सफलतापूर्वक नष्ट किये गए तो फिर आप इस तरह के झूठे और अनर्गल प्रलाप क्यों कर रहे हैं, किसके कहने पर कर रहे हैं और किसको खुश करने के लिए कर रहे हैं?

********************

भारत की सफल विदेश नीति और कूटनीति के कारण आज पूरे विश्व में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है। पाकिस्तान के बायकॉट करने के बावजूद 50 वर्षो बाद OIC की बैठक में भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में बुलाया गया है

********************

आज की प्रेस वार्ता का मकसद राजनीति कतई नहीं है, इसका देश की प्रतिष्ठा, देश के पराक्रम और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने वालों को एक्सपोज करना है

********************

आशा थी कि कई सेल्फगोल के पश्चात् अब दिग्विजय सिंह और कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस नेता अब सुधर जायेंगे लेकिन ऐसा लगता नहीं। कांग्रेस पार्टी अपने निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिए ऐसी ओछी और छोटी राजनीति करना और देश एवं सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश करना बंद करे

********************

भाजपा कार्यकर्ता देश भर में ऐसे कांग्रेसी और विपक्षी नेताओं को एक्सपोज करें जो सेना की बहादुरी पर शक करते हैं और देश के मनोबल को तोड़ते हैं। वे ऐसे नेताओं को जनता के बीच बेनकाब करें

********************


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट, पाकिस्तान में आतंकियों पर किये गए एयरस्ट्राइक पर सवाल खड़ा करने और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर जम कर हमला किया।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वनामधन्य दिग्विजय सिंह पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बता रहे हैं, ये किस तरह की मानसिकता है? क्या दिग्विजय सिंह का स्तर इतना खराब हो गया है कि उनको भीषण आतंकी हमला महज एक दुर्घटना लगती है। यही दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी की सोच है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को बोलेने की तमीज नहीं है जो वे हमारी वायुसेना के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं। दिग्विजय सिंह से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है? ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकियों की मौत पर सवाल खड़े किये थे। ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने आतंक के प्रचारक जाकिर नाइक को शांति का दूत कहा था। ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने ओसामा बिन लादेन और हाफिज सईद जैसे खूंखार आतंकवादी को ओसामा जी और हाफिज साहब कह कर संबोधित किया था। आखिर ऐसे बयान किस षड़यंत्र के तहत हो रहे हैं? ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने मुंबई में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले को RSS द्वारा प्रायोजित बता दिया था और अब जब पुलवामा में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों के ही कायराना हमले में हमारे जवान शहीद हुए हैं तो वे इसे महज दुर्घटना करार देते हैं।

 

कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कपिल सिब्बल भारतीय वायुसेना के शौर्य व पराक्रम पर सवाल खड़ा करते हुए एयरस्ट्राइक का सबूत मांगते हैं, ये किस तरह का व्यवहार है? कपिल सिब्बल विदेशी मीडिया का उल्लेख कर एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं जबकि बीबीसी उर्दू, रॉयटर्स, आज तक और द हिंदू जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और न्यूज एजेंसियों की खबर में एयरस्ट्राइक से आतंकियों को भारी नुकसान पहुँचने की खबर है। उन्होंने कहा कि लंदन में फर्जी ईवीएम हैकिंग की प्रेस वार्ता में जब कपिल सिब्बल जाते हैं तो वे वहां सबूत नहीं मांगते लेकिन वायुसेना की प्रेस कांफ्रेंस के बावजूद से देश के मनोबल को तोड़ने वाला बयान देते हैं। ओसामा बिन लादेन मारा जाता है, कोई सबूत नहीं माँगा जाता लेकिन कांग्रेस पार्टी एयरस्ट्राइक का सबूत मांग रही है। एक अंग्रेजी दैनिक में कपिल सिब्बल के लेख की कुछ पंक्तियों को उद्धृत करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि श्रीमान कपिल सिब्बल, देश का मूड यह है कि पुलवामा हमले में शहीद अपने बेटे को खोने के बावजूद पिता अपने दूसरे बेटे को भी सेना में भेजने का प्रण लेते हैं लेकिन आप जैसे कांग्रेसी नेताओं को शहादत का अपमान करने के सिवा और कुछ सूझता ही नहीं।

 

एक और स्वनामधन्य कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की संस्कृति तो समझ में ही नहीं आती। एक-एक करके कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता देश और देश के वीर जवानों को अपमानित करने वाला बयान देते हैं और दुश्मनों के हौसले बुलंद करते हैं। उन्होंने कहा कि चिदंबरम ट्वीट करते हैं कि भारतीय वायुसेना के वाइस एयर मार्शल ने हताहतों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कोई नागरिक या सैनिक हताहत नहीं हुआ। तो, हताहतों की संख्या 300-350 किसने बताई? अरे चिदंबरम साहब, विदेश विजय गोखले जी ने ये कहा कि हमारे टारगेट्स आतंकी ठिकाने थे, सिविलियन नहीं। वाइस एयर मार्शल ने भी कहा कि हमने टारगेट को हिट किया है और आतंकी ठिकाने को नष्ट किया है तो फिर आप इस तरह के झूठे और अनर्गल प्रलाप क्यों कर रहे हैं, किसके कहने पर कर रहे हैं और किसको खुश करने के लिए कर रहे हैं?

 

श्री प्रसाद ने कहा कि इन तथ्यों के आधार पर मैं कांग्रेस पार्टी से कुछ कड़े और गंभीर सवाल पूछना चाहता हूँ:

 

  • कांग्रेस के नेताओं को देश की सेना पर विश्वास नहीं है, देश की वायुसेना पर भरोसा नहीं, फील्ड से आ रही मीडिया ख़बरों पर भरोसा नहीं है लेकिन पाकिस्तान की मीडिया प्रोपगेंडा और पाकिस्तान की आतंकपरस्त सरकार पर पूरा भरोसा है। ऐसा क्यों?

  • विश्व के किसी भी देश ने भारत से एयरस्ट्राइक पर कोई सबूत नहीं माँगा है लेकिन कांग्रेस पार्टी को सबूत चाहिए, क्यों, क्योंकि उनका मकसद वोटबैंक की राजनीति के लिए देश के मनोबल को कमजोर करना है, इसलिए?

  • भारतीय वायुसेना LoC क्रॉस कर पाकिस्तान की सीमा में लगभग 60 किलोमीटर तक अंदर जाती है और टारगेट को सफलतापूर्वक हिट करने के बाद बिना किसी खरोंच के वापस आ जाती है, क्या कांग्रेस पार्टी को इस पर भी भरोसा नहीं है?

  • कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोल रही है?

 

देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित मीडिया चैनलों, समाचार पत्रों एवं एजेंसियों की ख़बरों को उद्धृत करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि तमाम ख़बरों में भारत के पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक से आतंकियों को भारी नुकसान होने की खबर है। कई ख़बरों में पाकिस्तान के स्थानीय नागरिकों ने यह स्वीकार किया है कि धमाकों से ऐसा लगा जैसे जलजला आ गया हो, कई नागरिकों ने कई धमाके होने की बात कही, कई चश्मदीदों ने यह भी स्वीकार किया कि आतंकी वहां प्रशिक्षण लेते थे जो अब पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, वहीं कई नागरिकों ने एयरस्ट्राइक की साईट पर लगभग एक दर्जन एम्बुलेंस को भी जाते देखा। आज के कई समाचारपत्रों में यह भी खबर छपी है कि वायुसेना के टार्गेट पर एयरस्ट्राइक के समय लगभग 300 मोबाइल फोन सक्रिय थे। इस सबसे स्पष्ट है कि वायुसेना की स्ट्राइक काफी प्रभावशाली थी और बड़ी संख्या में आतंकी हताहत हुए हैं। कांग्रेस पार्टी अपने निहित राजनीतिक स्वार्थों के लिए ऐसी ओछी और छोटी राजनीति करना और देश एवं सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश करना बंद करे।

 

कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार जारी रखते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि जो भी कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेता देश की सेना और जवानों की शहादत का अपमान करने वाले बयान यहाँ देते हैं, वह पाकिस्तान में सुर्खियाँ बनती है, वहां की मीडिया में हेडलाइंस बनती है। एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस पार्टी सहित 21 विपक्षी पार्टियां (जिनका जनाधार लगभग ख़त्म हो चुका है) साझा बयान जारी कर पाकिस्तान को खुश करने वाला बयान देती है और यह पाकिस्तान में यह पूरे जोर-शोर से चलता है। आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोल रही है?

 

श्री प्रसाद ने कहा कि भारत की सफल विदेश नीति और कूटनीति के कारण आज पूरे विश्व में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है। पाकिस्तान के बायकॉट करने के बावजूद 50 वर्षो बाद OIC की बैठक में भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में बुलाया गया है। और, सबसे जरूरी बात यह कि विश्व के किसी भी देश ने भारत से एयरस्ट्राइक पर कोई सबूत नहीं माँगा है लेकिन कांग्रेस पार्टी को सबूत चाहिए क्योंकि कांग्रेस का मकसद वोटबैंक की राजनीति के लिए देश के मनोबल को कमजोर करना है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि आज की प्रेस वार्ता का मकसद राजनीति कतई नहीं है, इसका देश की प्रतिष्ठा, देश के पराक्रम और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने वालों को एक्सपोज करना है। उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला करते हुए कहा कि पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकियों के हमले में पश्चिम बंगाल के भी वीर जवान शहीद हुए हैं, आखिर ममता बनर्जी इस तरह की भाषा बोल कर देश के मनोबल को क्यों तोड़ना चाहती हैं?

 

वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आशा थी कि कई सेल्फगोल के पश्चात् अब दिग्विजय सिंह और कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस नेता अब सुधर जायेंगे लेकिन ऐसा लगता नहीं।

 

श्री प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे देश भर में ऐसे कांग्रेसी और विपक्षी नेताओं को एक्सपोज करें जो सेना की बहादुरी पर शक करते हैं और देश के मनोबल को तोड़ते हैं। वे ऐसे नेताओं को जनता के बीच बेनकाब करें। देश के नागरिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी से सवाल पूछें कि आखिर कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के खिलाफ इस तरह के बयान क्यों दिए जा रहे हैं क्योंकि कांग्रेसी नेताओं के इस तरह के बयान राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी की सहमति के बिना बिलकुल संभव नहीं है।

 

(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login