Salient points of press conference : Hon'ble Union Minister Smt. Meenakshi Lekhi.


by Smt. Meenakshi Lekhi -
03-02-2023
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेत्री और केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की प्रेसवार्ता के मुख्यबिंदु

 

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने आज केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में ईडी द्वारा शराब घोटाले की जांच में हुए नए खुलासे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर करारा हमला बोला और कहा कि अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सीधे तौर पर शराब घोटाले में संलिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब घोटाले से दिल्ली सरकार के राजस्व में लगभग 2873 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

 

श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने नई आबकारी नीति, घोटाला करने और किकबैक लेने के लिए ही बनाई थी। केजरीवाल ने शराब घोटाले के आरोपी समीर महेन्द्रू को फोन पर आम आदमी पार्टी के कम्यूनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को अपना आदमी बताया था। शराब कारोबारी से विजय नायर को 100 करोड़ रुपए मिले, जो उसने गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किया। शराब घोटाले के विभिन्न गावाहों ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया है।

 

अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को शराब घोटालेबाज बताते हुए भाजपा नेत्री श्रीमती लेखी ने कहा कि ईडी की जांच से स्पष्ट हो गया है शराब नीति की आड़ में दिल्ली की आम आदमी पार्टी गोरखधंधा चला रही है। ईडी ने इस गोरख धंधे में लिप्त दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को बेनकाब कर दिया है आम आदमी पार्टी ​जिस प्रकार से ईडी पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है उससे ये स्पष्ट होता है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार बढ़ाने वालों के साथ खड़े हैं। केजरीवाल नहीं चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार समाप्त हो ईडी की क्षमता और कार्य को चुनौती देने का अर्थ है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन कर रहे हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ईडी को दिए गए सभी अधिकारों को सही ठहरा चुकी है।

 

श्रीमती लेखी ने कहा कि शराब घोटाले में ईडी द्वारा दायर पहले चार्जशीट में दिल्ली के नई शराब नीति में कार्टेलाइजेशन सहित कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने का केस बना था। लूटने के पीछे कारण था गोवा का चुनाव। भारतीय जनता पार्टी ने उस वक्त पूछा था कि “तू इधर उधर की बात न कर, ये बता काफिला लुटा क्यूं और कैसे लुटा?” दूसरे चार्जशीट में स्पष्ट हो गया है कि “काफिला क्यूं और कैसे लुटा?”

 

ईडी ने विजय नायर और समीर महेन्द्रू की कंपनियों के खिलाफ पहला चार्जशीट दायर किया था। समीर महेन्द्रू से विजय नायर का परिचय कराया गया था तब विजय नायर ने समीर महेन्द्रू को फोन से अरविंद केजरीवाल से बात करायी थी। अरविंद केजरीवाल ने समीर महेन्द्रू को यह बताया था कि यह (विजय नायर) हमारा ही बच्चा है, इससे खुलकर बातचीत कर सकते हैं। उसके बाद शराब घोटाले में चार लोग शामिल हुए। समीर महेन्द्रू ने सुपर कार्टेल बनाया था, जो साउथ ग्रुप का हैंडल कर रहा था।

 

पीएमएलए के तहत दूसरे चार्जशीट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मनीष सिसोदिया के सचिव सी. अरविंद का नाम आया। सी अरविंद के बयान के अनुसार, पहली बार मार्च 2021 में उन्हें  ग्रुप आफ मिनिस्टर की ओर से एक कागजात सौंपा गया। उन्हें (सी अरविंद) उस दिन सीएम अरविन्द केजरीवाल के घर बुलाकर मनीष सिसोदिया ने कागजात उनके हाथों में दिया। उन्हें कहा गया कि शराब होलसेल बिजनेस में कमीशन को बढाकर 12 प्रतिशत कर दी जाए, इसे ध्यान में रखकर आबाकारी नीति बनायी जाए।

 

श्रीमती लेखी ने कहा अब तक जो बाते सामने आयी है, उसके अनुसार शराब होलसेल बिजनेस का कमीशन 12 प्रतिशत कर दिया गया और आम आदमी पार्टी को 6 प्रतिशत कमीशन मिलता था। बचा हुआ 6 प्रतिश कमीशन शराब कारोबारियों को मिलता था। ईडी के अनुमान के अनुसार शराब घोटाले के कारण दिल्ली सरकार को लगभग 2600 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

 

अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए श्रीमती लेखी ने कहा कि नई आबकारी नीति बनाते समय ही “किकबैक” लेने का प्रावधान कर लिया था। विजय नायर ने किकबैक के उस 100 करोड़ रुपए को गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किया। विजय नायर आम आदमी पार्टी के कोई आम कार्यकर्त्ता नहीं है बल्कि अरविंद केजरीवाल का “राइट हैंड” है। विजय नायर आम आदमी पार्टी का कम्यूनिशकेशन इंचार्ज था।

 

**********************

 

 

To Write Comment Please Login