Salient points of press conference of senior BJP Leader and Union Minister, Shri Piyush Goyal on 12 October 2018


12-10-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

राफेल मामले में राहुल गाँधी ने देश के सामने 8 बार झूठ बोला है। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर षड्यंत्र रचते हुए राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है और अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है

****************

फ़्रांस के एक मीडिया ग्रुप द्वारा की गई आधारहीन रिपोर्ट का खुलासा फ्रांसीसी कंपनी दसॉ के सीईओ ने अपने बयान में कर दिया है जिससे कांग्रेस पार्टी का झूठ एक बार फिर से देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है

****************

कांग्रेस के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए कांग्रेस एंड कंपनी बार-बार राफेल पर भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है। राहुल गाँधी को यह मालूम होना चाहिए एक झूठ को भले ही 100 बार दोहरा दिया जाए, वह सच नहीं हो सकता

****************

राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी राफेल पर जान-बूझ कर झूठ पर झूठ बोलती जा रही है ताकि वह रक्षा सौदों में कांग्रेस परिवार की दलाली को छुपा सके

****************

राहुल गाँधी ने आज तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए कि संजय भंडारी का रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस पार्टी से कैसा रिश्ता था? आखिर राहुल गाँधी इस पर जवाब क्यों नहीं दे रहे?

****************

एक ओर कांग्रेस पार्टी अलग-अलग तरह के झूठे दुष्प्रचार कर रही है तो वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक कांग्रेस के झूठों का पर्दाफ़ाश भी होता रहा है जिससे कांग्रेस की विश्वसनीयता बिलकुल समाप्त हो गई है

****************

राहुल गाँधी के झूठों की फेहरिश्त इतनी लंबी हो चुकी है कि अब जनता को यह हास्यास्पद लगने लगा है। राहुल गाँधी को झूठ की फैक्ट्री से प्रॉडक्शन बंद कर देना चाहिए। राहुल गाँधी देश की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं

****************

राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी ट्विस्ट करने की कोशिश की जबकि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल की कीमत सार्वजनिक करने से इनकार किया और कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामला है

****************

राहुल गाँधी द्वारा फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के नाम से एक झूठ फैलाने की कोशिश की गई, जिसका खुलासा खुद पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने ही कर दिया

****************

राहुल गांधी ने फ़्रांस के पूर्व राश्रपति के हवाले से आरोप लगाया कि पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अनाप-शनाप शब्दों के इस्तेमाल किए। हालांकि बाद में खुद फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने इसका खंडन कर दिया

****************

राहुल गाँधी महज एक एयरक्राफ्ट और एक फुली लोडेड एयरक्राफ्ट की कीमतों की तुलना कर रहे हैं। यह कुछ ऐसे ही है जैसे किसी बीज की तुलना किसी बगीचे से की जाए

****************

राहुल गाँधी ने कहा कि राफेल डील को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार ने कैबिनेट कमिटी ऑन डिफेंस को लूप में नहीं लिया गया जबकि ऐसा न कभी हुआ है और  हो सकता है। सरकारें हमेशा सारी प्रक्रियाओं को ध्यान में रखकर ही कोई डील करती हैं

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी पर राफेल मामले को लेकर देश को गुमराह करने के लिए करारा हमला करते हुए सिलसिलेवार तरीके से राहुल गाँधी के 8 झूठों को उजागर किया।

 

श्री गोयल ने कहा कि राफेल मामले में राहुल गाँधी ने देश के सामने 8 बार झूठ बोला है। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर षड्यंत्र रचते हुए राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है और अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए कांग्रेस एंड कंपनी बार-बार राफेल पर भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि फ़्रांस के एक मीडिया ग्रुप द्वारा की गई आधारहीन रिपोर्ट का खुलासा फ्रांसीसी कंपनी दसॉ के सीईओ ने अपने बयान में कर दिया है जिससे कांग्रेस पार्टी का झूठ एक बार फिर से देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गाँधी को यह मालूम होना चाहिए कि एक झूठ को भले ही 100 बार दोहरा दिया जाए, वह सच नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी राफेल पर जान-बूझ कर झूठ पर झूठ बोलती जा रही है ताकि वह रक्षा सौदों में कांग्रेस परिवार की दलाली को छुपा सके जिसके संबंधित ख़बरें मीडिया में पहले से ही सार्वजानिक है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने आज तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए कि संजय भंडारी का रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस पार्टी से कैसा रिश्ता था? आखिर राहुल गाँधी इस पर जवाब क्यों नहीं दे रहे

 

श्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस के फेक न्यूज का पर्दाफाश फ्रेंच कंपनी ने ही कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब झूठ की फैक्ट्री के सिवा कुछ और नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी अलग-अलग तरह के झूठे दुष्प्रचार कर रही है तो वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक कांग्रेस के झूठों का पर्दाफ़ाश भी होता रहा है जिससे कांग्रेस की विश्वसनीयता बिलकुल समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी के झूठों की फेहरिश्त इतनी लंबी हो चुकी है कि अब जनता को यह हास्यास्पद लगने लगा है। उन्होंने कहा कि राहुल के झूठ बोलने के कारण अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि प्रभावित हो रही है और कांग्रेस पार्टी का मजाक बनता जा रहा है।

 

राफेल मुद्दे पर राहुल गाँधी के 8 झूठों का सिलसिलेवार पर्दाफ़ाश करते हुए श्री गोयल ने कहा:

 

  • पहला झूठ- राहुल गाँधी ने पहले एक फ्रेंच मीडिया हाउस की रिपोर्ट को ट्विस्ट करने की कोशिश की जिसे दसॉ एवियेशन के सीईओ ने खारिज कर दिया। राहुल गाँधी ने इस सौदे में किसी प्राइवेट कंपनी को शामिल करने के लिए दवाब बनाने का जिस फ्रेंच मीडिया संगठन की झूठी रिपोर्ट का हवाला दिया, राफेल बनाने वाली कंपनी और उसके सीईओ ने उस बात को सिरे से नकार दिया।

 

  • दूसरा झूठ- राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी अपने पक्ष में करने की साजिश रची जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा था कि अदालत को राफेल की कीमत नहीं जाननी है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल की कीमत सार्वजनिक करने से इनकार किया और कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामला है।

 

  • तीसरा झूठ- राहुल गाँधी की तरफ से डिफेंस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी के बारे में बोला गया कि राफेल डील पर सवाल उठाने पर उसका ट्रांसफर कर दिया गया है, उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है  जबकि वह अधिकारी ट्रेनिंग के लिए गया था।

 

  • चौथा झूठ- राहुल गाँधी द्वारा फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के नाम से एक झूठ फैलाने की कोशिश की गई, जिसका खुलासा खुद पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने ही कर दिया। फ्रांस सरकार और एक कंपनी के बीच Quid Pro Quo (किसी चीज के बदले में फायदा पहुंचाना) की बात भी झूठी साबित हुई।

 

  • पांचवां झूठ- राहुल गांधी ने फ़्रांस के पूर्व राश्रपति के हवाले से आरोप लगाया कि पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अनाप-शनाप शब्दों के इस्तेमाल किए। हालांकि बाद में खुद फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने इसका खंडन कर दिया। राहुल गाँधी का यह बयान अपरिपक्व और काफी बचकाना था। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने वाला कदम था, इससे दोनों देशों के संबंध भी खराब हो सकते थे। यह भविष्य के लिए भी अच्छी परंपरा नहीं है।

 

  • छठा झूठ- संसद में राहुल गाँधी ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मिले थे और उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई सिक्रेसी क्लॉज नहीं है। इससे भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। फ्रांस की सरकार को खुद आगे आकर राहुल गाँधी के इस झूठे बयान का खंडन करना पड़ा।

 

श्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भारत के लिए आगे के लिए भी एक मुसीबत छोड़कर जा रहे हैं। राहुल गाँधी विश्व में भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सेक्रेसी क्लॉज की शुरुआत तो वास्तव में 2008 में कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार ने ही की थी जिसका कांग्रेस सरकार में रक्षा मंत्री रहे ए के एंटनी ने भी संसद में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में उल्लेख किया था।

 

  • सातवां झूठ- राहुल गाँधी ने राफेल के अलग-अलग कीमत बता कर जनता को गुमराह करने की विफल कोशिश की। राहुल गाँधी महज एक एयरक्राफ्ट और एक फुली लोडेड एयरक्राफ्ट की कीमतों की तुलना कर रहे हैं। यह कुछ ऐसे ही है जैसे किसी बीज की तुलना किसी बगीचे से की जाए।

 

  • आठवां झूठ- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि राफेल डील को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार ने कैबिनेट कमिटी ऑन डिफेंस को लूप में नहीं लिया गया जबकि ऐसा न कभी हुआ है और  हो सकता है। सरकारें हमेशा सारी प्रक्रियाओं को ध्यान में रखकर ही कोई डील करती हैं।

 

श्री गोयल ने कहा कि जब राहुल गाँधी के झूठ जनता के सामने उजागर हो ही जाते हैं तो उन्हें झूठ की फैक्ट्री से प्रॉडक्शन बंद कर देना चाहिए। देश की जनता राहुल गाँधी की झूठ की राजनीति से भलीभांति अवगत है और वह कांग्रेस पार्टी के झांसे में नहीं आने वाली।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login