Salient points of press conference of senior BJP Leader and Union Minister, Shri Ravi Shankar Prasad


14-03-2019
Salient points of  BJP National President Shri Amit Shah addressing Booth Presidents Sammelan of Kanpur-Bundelkhand & Awadh region in Kanpur and Lucknow (Uttar Pradesh)

भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

चीन के कारण मसूद अजहर के अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित न हो पाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का ट्वीट दुर्भाग्यपूर्ण है, भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है

**********************

राहुल गाँधी, जब आतंकवाद पर समग्र राष्ट्र को पीड़ा होती है तो आपको खुशी क्यों होती है? क्या आपको मालूम है कि आपके बयान पाकिस्तान की मीडिया में सुर्खियाँ बनेंगे? शायद आपको आजकल पाकिस्तान की मीडिया में अपनी ट्वीट और कमेंट्स को देख कर ही खुशी होती है

**********************

2009 में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार के समय भी चीन ने यही टेक्निकल ऑब्जेक्शन का हवाला देते हुए मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित नहीं होने दिया था। राहुल गाँधी, क्या आपने इस मसले पर तब कोई ट्वीट किया था?

**********************

राहुल गाँधी, जब आपके चीन से इतने ही घनिष्ठ और मधुर संबंध हैं तो फिर आतंकवाद के खिलाफ भारतवर्ष की लड़ाई में चीन से अपने संबंधों का सदुपयोग करके यदि आप चीन को संभालते तो देश को भी अच्छा लगता। आप इस पर खामोश क्यों रहे?

**********************

राहुल गाँधी, विदेश नीति और कूटनीति एक गंभीर विषय है, यह ट्विटर से नहीं चलती

**********************

2004 में संयुक्त राष्ट्र में महत्वपूर्ण पद पर तैनात और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता व सांसद शशि थरूर की पुस्तक "Nehru — The Invention of India" का विमोचन हुआ था जिसमें यह कहा गया था कि भारतीय विदेश मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियों ने ये फ़ाइल देखी है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि नेहरू ने सुरक्षा परिषद् की स्थायी सीट चीन को ऑफर की थी

**********************

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पुस्तक के लोकार्पण में श्री मनमोहन सिंह और सुशील शिंदे भी उपस्थित थे। इस पर 10जनवरी 2004 में प्रसिद्ध अंग्रेजी दैनिक ‘द हिंदू’ में एक आलेख भी प्रकाशित हुआ था

**********************

देश पर आये संकट की घड़ी (पुलवामा आतंकी हमला) में आप केवल दो दिनों तक सरकार के साथ खड़े रहे लेकिन फिर आपने और आपकी पार्टी के नेताओं ने पड़ोसी देश की भाषा बोलनी शुरू कर दी

**********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत राजग सरकार आतंकवाद के खिलाफ प्रमाणिक लड़ाई लड़ रही है, हमारी नीति स्पष्ट है - हम आतंकवादियों को और उसे पनाह देने वालों पर स्ट्राइक करते रहेंगे। लेकिन यदि चीन के एक्शन से राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी को खुशी हो रही है, तो हमें पीड़ा होती है

**********************

मुंबई 26/11 हमले के समय वायुसेना इसका बदला लेने के लिए तैयार थी लेकिन सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने वायुसेना को इसकी अनुमति नहीं दी। यह मोदी सरकार है, सेना को दुश्मनों को ख़त्म करने के लिए कार्रवाई करने की पूरी छूट है

**********************

यह मोदी सरकार की विदेश नीति की सफलता है कि  पाकिस्तान को हमारे जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को तुरंत छोड़ना पड़ा। यह हमारी कूटनीति की सफलता है कि आतंकी संगठन हिजबुल के सलाहुद्दीन को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया

**********************

मैं तमाम मीडिया चैनलों और न्यूज एजेंसियों का धन्यवाद करता हूँ कि अब देश की जनता को पता है कि पाकिस्तान में किस तरह हमारी वायुसेना आतंकी ठिकाने को नेस्तोनाबूद किया गया था

**********************

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीन ने एक बार फिर से कुछ तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित नहीं होने दिया

**********************

इस बार के प्रस्ताव की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने इस प्रस्ताव को रखा था। साथ ही, सुरक्षा परिषद् के अन्य सभी सदस्यों ने इसे सह-प्रस्तावित किया।

**********************

पहले मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मुहिम में भारत अकेले प्रयत्न कर रहा था लेकिन आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ खड़ी है

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और चीन द्वारा तकनीकी आधार पर मानवता के नृशंस हत्यारे मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में अड़ंगा लगाने पर राहुल गाँधी पर जम कर प्रहार किया और राहुल गाँधी की विदेश नीति पर समझ पर कुछ बड़े सवाल किये।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीन ने एक बार फिर से कुछ तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित नहीं होने दिया। मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए अब तक चार प्रयास हुए। पहला प्रयास सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार के दौरान 2009 में हुआ, फिर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी-नीत एनडीए सरकार ने 2016, 2017 और अब 2019 में प्रयास किये। इस बार के प्रस्ताव की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने इस प्रस्ताव को रखा था। साथ ही, सुरक्षा परिषद् के अन्य सभी सदस्यों ने इसे सह-प्रस्तावित किया। पहले मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मुहिम में भारत अकेले प्रयत्न कर रहा था लेकिन आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ खड़ी है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवाद पर चीन के ढुलमुल रवैये और खूंखार आतंकी मसूद अजहर के मामले में चीन के दुर्भाग्यपूर्ण रवैय्ये पर भारत के विदेश मंत्रालय ने पहले ही बयान दे दिया है कि चीन के इस रुख से भारत और समस्त भारतवासियों को काफी पीड़ा हुई है। उन्होंने कहा कि कूटनीतिक और रणनीतिक स्तर पर सरकार इस मामले में आगे क्या कदम उठायेगी, इसकी जानकारी समय-समय पर सरकार द्वारा देती जाती रहेगी लेकिन क्या मसूद अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में भी कांग्रेस पार्टी देश से अलग स्वर में बात करेगी? यह गंभीर चिंता का विषय है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि चीन के कारण मसूद अजहर के अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित न हो पाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का ट्वीट दुर्भाग्यपूर्ण है, भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है। राहुल गाँधी के ट्वीट को पढ़ते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गाँधी, जब आतंकवाद पर समग्र राष्ट्र को पीड़ा होती है तो आपको खुशी क्यों होती है? आप देश पर आये संकट की घड़ी में भी सेलिब्रिटी मूड में क्यों रहते हैं? राजनीति में विरोध लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन आतंकियों पर चीन के चिंताजनक रवैये पर भी आप खुश हो जाते हैं? राहुल गाँधी, क्या आपको मालूम है कि आपके बयान पाकिस्तान की मीडिया में सुर्खियाँ बनेंगे क्योंकि शायद आपको आजकल पाकिस्तान की मीडिया में अपनी ट्वीट और कमेंट्स को देख कर खुशी होती है। आपके ये बयान जैश-ए-मोहम्मद के दफ्तर में चाव के साथ पढ़े जायेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह राग दरबारी में जब एक सुर लगता है तो सारे दरबारी उसी स्वर में गाना शुरू कर देते हैं, ठीक उसी तरह का हाल कांग्रेस पार्टी में है। कांग्रेस पार्टी के लगभग सभी नेता देश को नीचा दिखाने की बात पर इकट्ठे होकर राग अलापना शुरू कर देते हैं।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गाँधी से कुछ कड़े और वास्तविक प्रश्न पूछना चाहती है?

 

  1. 2009 में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार के समय भी चीन ने यही टेक्निकल ऑब्जेक्शन का हवाला देते हुए मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित नहीं होने दिया था। राहुल गाँधी, क्या आपने इस मसले पर तब कोई ट्वीट किया था?

  2. राहुल गाँधी, आपके तो चीन के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। डोकलाम के समय जब देश की सेना सीमा पर चीनी सेना के आपने-सामने थी तो आप रात के अंधेरे में चीनी उच्चायोग से मिल रहे थे। जब आप चीन जा रहे थे तो चीनी दूतावास के अधिकारी एयरपोर्ट पर आपको सी-ऑफ करने को भी तैयार थे। इतना ही नहीं, आप जब मानसरोवर की यात्रा पर थे तो आपने कई चीनी मंत्रियों से भी मुलाकातें की थीं जिसका हवाला आपने खुद दिया। तो जब, आपके चीन से इतने ही घनिष्ठ और मधुर संबंध हैं तो फिर आतंकवाद के खिलाफ भारतवर्ष की लड़ाई में चीन से अपने संबंधों का सदुपयोग करके यदि आप चीन को संभालते तो हमें भी अच्छा लगता। आप इस पर खामोश क्यों रहे? राहुल गाँधी, विदेश नीति और कूटनीति एक गंभीर विषय है, ट्विटर से विदेश नीति और कूटनीति नहीं चलती।

  3. चीन की बात निकलेगी तो दूर तलक जायेगी। आपके चीन के साथ संबंध तो आपकी ही विरासत के कारण है। चर्चा तो इस बात पर भी होगी कि आपकी विरासत की क्या भूमिका रही?

 

श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लगभग 55 सालों तक शासन किया। उम्मीद थी कि विदेश नीति पर आपको सही राय मिली होगी क्योंकि सामान्य तौर पर विदेश नीति के मामले में समग्र राष्ट्र एक ही लीक पर चलता है। 2004 में संयुक्त राष्ट्र में महत्वपूर्ण पद पर तैनात और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता व सांसद शशि थरूर की पुस्तक "Nehru — The Invention of India" का विमोचन हुआ था जिसमें यह कहा गया था कि भारतीय विदेश मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियों ने ये फ़ाइल देखी है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि नेहरू ने सुरक्षा परिषद् की स्थायी सीट चीन को ऑफर की थी। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस पुस्तक के लोकार्पण में श्री मनमोहन सिंह और सुशील शिंदे भी उपस्थित थे। इस पर 10जनवरी 2004 में प्रसिद्ध अंग्रेजी दैनिक ‘द हिंदू’ में एक आलेख भी प्रकाशित हुआ था। इसका उल्लेख भी वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री ने अपनी प्रेस वार्ता में किया।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि देश पर आये संकट की घड़ी (पुलवामा आतंकी हमला) में आप केवल दो दिनों तक सरकार के साथ खड़े रहे लेकिन फिर आपने और आपकी पार्टी के नेताओं ने पड़ोसी देश की भाषा बोलनी शुरू कर दी। जब देश की वायुसेना ने प्रेस वार्ता करके यह स्पष्ट कर दिया कि हमने पाकिस्तान में एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया तो राहुल गाँधी, आप और आपके नेता आतंकियों के मारे जाने का सबूत मांग रहे हैं! उन्होंने टीवी चैनलों और मीडिया एजेंसियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब तो पब्लिक डोमेन में इतने सारे तथ्य मौजूद हैं कि किस तरह आतंकी ठिकाने को नेस्तोनाबूद किया गया था। अभी एक वीडियो मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के ही लोगों ने यह दुनिया को दिखला दिया कि 200 से ज्यादा आतंकी भारतीय वायुसेना के हमले में मारे गए हैं।

 

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गाँधी से सवाल करते हुए पूछा कि राहुल गाँधी, आपको हो क्या गया है? आतंकवाद की लड़ाई में कांग्रेस कितनी गंभीर है, आज इस पर भी एक गंभीर सवाल खड़ा होता है। मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत राजग सरकार आतंकवाद के खिलाफ प्रमाणिक लड़ाई लड़ रही है, हमारी नीति स्पष्ट है - हम आतंकवादियों को और उसे पनाह देने वालों पर स्ट्राइक करते रहेंगे। मुंबई 26/11 हमले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तब वायुसेना इसका बदला लेने के लिए तैयार थी लेकिन सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने वायुसेना को इसकी अनुमति नहीं दी। यह मोदी सरकार है, सेना को दुश्मनों को ख़त्म करने के लिए कार्रवाई करने की पूरी छूट है। यह मोदी सरकार की विदेश नीति की सफलता है कि  पाकिस्तान को हमारे जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को तुरंत छोड़ना पड़ा। यह हमारी कूटनीति की सफलता है कि आतंकी संगठन हिजबुल के सलाहुद्दीन को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि हम लोकतंत्र के लिए और देश के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। जो आतंकवादी देश को तोड़ना चाहता है, नागरिकों को और देश की सेना को शहीद करता है, हम उसे और उसको प्रश्रय देने वालों पर कार्रवाई करते रहेंगे लेकिन यदि चीन के एक्शन से राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी को खुशी हो रही है, तो हमें पीड़ा होती है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिवs

To Write Comment Please Login