Salient Points of Press Conference of Senior BJP Leader & Hon'ble Union Minister Shri Hardeep Singh Puri


by Shri Hardeep Singh Puri -
17-07-2023
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांस और यूएई की राजकीय यात्रा को बेहद सफल बताते हुए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस यात्रा से भारत का फ्रांस और यूएई के साथ द्वीपक्षीय पार्टनरशीप एक नई ऊंचाई पर पहुंचा है जिनके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।

 

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस आगमन पर वहां के राष्टपति ईमानुअल मैंक्रां ने ट्वीट कर कहा कि  "भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी एवं विश्वास और दोस्ती के सदैव से मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं। प्रिय नरेंद्र मोदी का पेरिस में स्वागत है।" इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनरसे भी सम्मानित किया। नरेन्द्र मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें फ्रांस के इस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है.

 

इससे पूर्व, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विश्व के अन्य देशों के भी सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं. मसलन, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जून 2023 में मिस्र द्वारा ऑर्डर ऑफ द नाइल, मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी द्वारा कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू, मई 2023 में कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी, मई 2023 में पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार, 2021 में भूटान ने ड्रुक ग्यालपो, 2020 में अमेरिकी सरकार द्वारा लीजन ऑफ मेरिट, 2019 में बहरीन द्वारा किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां, 2019 में मालदीव द्वारा ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन, 2019 में रूस द्वारा ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार, 2019 में यूएई द्वारा ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड, 2018 में ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन अवॉर्ड, 2016 में अफगानिस्तान द्वारा स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान और 2016 में सउदी अरब द्वारा ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बेस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. बैस्टिल दिवस के मौके पर उनके सम्मान में भोज लूव्र म्यूजियम में आयोजित किया गया। दुनिया की सबसे मशहूर कलाकृतियों के इस संग्रहालय में आखिरी बार 1953 में भोज आयोजित किया गया था जो महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में दिया गया था।

 

केंद्रीय मंत्री भारत-फ्रांस संबंधों को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच अगले 25 सालों के लिए रणनीतिक और पारस्परिक सहयोग को लेकर कई समझौता हुए हैं। इंडो-पैसेफिक एरिया में सस्टेनेबल डेवलपमेंट और शांति स्थापित करने की दिशा में ठोस समाधान निकालने को लेकर समझौता हुए। साथ ही, अंतरिक्ष क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग की दिशा में आगे बढ़ने के समझौते हुए. दोनो देशों के नागरिकों को आतंकवाद से सुरक्षित करने की दिशा में आतंकवाद के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करने को लेकर भी पारस्परिक सहयोग करने की बात हुई।

 

शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में इनोवेशन को लेकर भी भारत-फ्रांस के बीच  द्विपक्षीय सहयोग की बात हुई। पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण की दिशा में काम करते हुए उर्जा सुरक्षा एवं जैव विविधता के संबंध में दोनों देशों के संयुक्त बयान आए हैं। भारत और फ्रांस भविष्य में रक्षा सहयोग, एरोनॉटिकल तकनीक, लड़ाकू विमान के इंजन उत्पादन में संयुक्त वेंचर, हेवी लिफ्ट हेलीकाप्टर के उत्पादन में पारस्परिक सहयोग की दिशा में काम करेंगे. साथ ही, फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को पांच साल के लिए वीजा मिलेगा।

 

केंद्रीय मंत्री ने यूएई यात्रा पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यूनाईटेड अरब अमीरात की यह पांचवीं यात्रा रही। प्रधानमंत्री जी पहली बार 2015 मे यूएई गए थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यूएई यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि आबू-धावी में आईआईटी का विस्तार कैम्पस खोला जयेगा। भारत के बाहर यह आईआईटी का पहला कैम्पस होगा। इससे यूएई में पठन-पाठन एवं शोध कार्यो में तीव्रता आएगी।

 

इसके अलावा, भारत एवं यूएई के बीच कारोबार में तेजी आएगी। स्थानीय करेंसी को लेकर दोनो देशों में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत दोनो देशों में कारोबार अब भारतीय रुपया और यूएई के दीरम में होगा। भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई के केन्द्रीय बैंक द्वारा दोनो देशों की करेंसी का हस्तांतरण होगा। वर्तमान में, यूएई और भारत के बीच द्विपक्षीय कारोबार 85 बिलियन डॉलर सालाना है। यह जल्द ही 100 बिलियन डॉलर का होने वाला है।  पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण पर दोनों देशों के संयुक्त बयान भी जारी हुए हैं।

 

To Write Comment Please Login