भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद की प्रेसवार्ता के मुख्यबिन्दु
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग को लेकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गाँधी देश में नफ़रत और झूठ फैला रहे है. उनके परनाना पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय में हजारों वर्ग किमी भूमि चीन के कब्जे में चली गयी, उसका कोई जवाब देने के बजाये वे सेना अपमन का लगातार अपमान कर रहे हैं.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं और कहते हैं कि मोहब्बत का पैगाम लेकर आया हूं। दरअसल, उनके साथ वे लोग चल रहे हैं जो देश में नफरत फैलाते हैं।
भाजपा राहुल गाँधी से यह जानना चाहती है कि उनकी यात्रा में विभिन्न जगहों पर टूकड़े टूकड़े गैंग के सक्रिय सदस्य चले हैं या नहीं? जिन लोगों ने जेएनयू में भारत विरोधी नारे नारा लगाया थे, देश से नफरत करने वाले ऐसे लोगों को लेकर चले हैं राहुल गांधी. आखिर राहुल जी देश को कौन सा मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं?
राहुल गाँधी द्वारा आज फिर सेना पर सवाल खड़ा किये जाने पर श्री रविशंकर प्रसाद ने सवाल पूछे कि कन्याकुमारी से यात्रा कर आ रहे राहुल गांधी क्या भारत को समझ पाए या नहीं? क्या वे भारत की सामरिक शक्ति को समझते है? यदि वे भारत और भारतीय सेना को समझते, तो सेना के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कतई नहीं करते, यह नहीं कहते कि सेना की पिटाई हुई है।
· क्या राहुल गांधी 1962 के भारत-चीन युद्ध भूल गए हैं? राहुल गाँधी देश की जनता को बताएं कि इस जमीन पर चीन ने कब कब्ज़ा किया था? राहुल जी को ज्ञात हो कि जब पंडित नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे, तब कुछ जमीन चीन के कब्जे में चली गयी थी।
· राहुल गांधी क्या भूल गए कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से पहले की कांग्रेस सरकार में भारतीय सेना के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं थी।
· कांग्रेस की सरकार में सेना के अस्त्र शस्त्र खरीदारी में कमीशन चलता था या नहीं? डिफेंस डील में जो बड़े-बड़े बिचौलिया अब तक पकड़े गए हैं, उनका कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से सबंध भी उजागर हुए हैं।
· आज भारतीय सेना के लिए साजो समान विदेशों से भी आ रहे हैं और स्वदेशी भी बन रहे हैं। इसी का परिणाम है कि भारतीय सेना बुलंदी से सीमा पर जवाब दे रही है, चाहे गलवान हो या तवांग। इसके विपरीत राहुल गांधी कहते हैं कि भारतीय सेना पीट रही है।
· राहुल गाँधी और कांग्रेस की नीति सेना के प्रति नफरत और सैन्य उपकरणों की खरीद में तिजारत करना रहा है। यूपीए सरकार में राफेल खरीद में कांग्रेस ने इसका नमूना पेश किया था। राहुल गांधी ने बालाकोट एयर स्टाइक को लेकर भी सेना पर सवाल उठाए थे।
श्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के मेड इन इंडिया के वक्तव्य पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में जब ‘मेड इन इंडिया’ का आह्वान किया, तो देश में चीन से आयातित खिलौने कम हुए और मेड इन इंडिया खिलौने लोकप्रिय हुए हैं। अब दीवाली में चीन निर्मित बिजली बल्बों की लड़ियां अतीत की बात बन कर रह गयी है।
· दुनिया में चीन के बाद भारत सबसे बड़ा मोबाइल मैनुफक्चरिंग देश है। आज एप्पल मोबाइल फोन पर भी मेड इन इंडिया लिखा होता है, जो देश में भी बिकते हैं और निर्यात भी होता है। सैमसंग के मोबाइल फोन पर भी मेड इन इंडिया लिखा होता है, जिसका निर्यात भी हो रहा है।
· मोदी सरकार की नीतियों की वजह से कोरोना काल में एप्पल की 14 फैक्ट्रीयां चीन से उठकर भारत आ गयी। मोदी सरकार में मेड इन इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण नीतिगत काम हुए हैं।
श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को गरीबों का मजाक बनाने की आदत हो गयी है। वे झूठ फैलाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज सनातन संस्कृति की चेतना देश में आगे बढ़ रही है।
· राहुल गांधी कभी काशी में विश्वनाथ मंदिर और वहां नए बने विश्वनाथ कॉरिडोर देखने गए हैं? कभी उन्हें जाकर जीर्णोद्धार किया गया केदारनाथ मंदिर देखने का मन किया है? क्या वे जीर्णोद्धार के बाद बद्रीनाथ मंदिर देखने गए हैं? उज्जैन में महाकाल मंदिर का पुनरूद्धार हुआ है, क्या उन्होंने जाकर उसे देखा है? राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर कब गए थे? यह सवाल पूछना इसलिए जरूरी है क्योंकि राहुल गाँधी ने आज हिन्दू धर्म पर अपनी समझदारी की जानकारी सबको दी है।
· राहुल गांधी को जानना चाहिए कि सोमनाथ मंदिर मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा तोड़ा गया था। सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान से सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था और राजेन्द्र प्रसाद जब उसका उद्घाटन करने गए, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें जाने से मना किया था।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आज सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलने वाली सरकार है।
· देश के महान नेता सरदार पटेल ने साढ़े पांच सौ रियासतों को देश से जोड़ा था। सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में कभी सरदार पटेल का नाम लिया है? क्या कभी राहुल गांधी सरदार पटेल की स्टैच्यू आफ यूनिटी जाकर प्रणाम करने गए हैं?
· आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि कश्मीर में तिरंगा लहराएंगे। कभी सोचा है यह सौभाग्य कैसे मिल रहा है? प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 को धाराशाई कर दिया। आज वहां शांति, सद्भाव का माहौल है और वहां तिरंगा भी लहरा रहा है।
· देश का बंटावारा भी कांग्रेस पार्टी की नीति थी और धारा 370 भी कांग्रेस पार्टी का कुचक्र था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह और भारतीय संसद यह कुचक्र तोड़ने का साहस किया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को धार्मिक आधार पर देश में विद्वेष फैलाना बंद करना चाहिए. उत्तर प्रदेश की बहादुर लड़की सानिया मिर्जा आज एयरफोर्स में पायलेट बनने जा रही हैं। भारतीय हॉकी टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय एथेलेटीक टीम में अल्पसंख्यक समाज की बेटियां नाम रोशन कर रही हैं।
· पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक के जरिए अभूतपूर्व सुरक्षा और कल्याण दिया गया है. तब भी कांग्रेस ने तीन तलाक कानून का विरोध किया था.
· कांग्रेस पार्टी की नीति और विचारधारा ने देश में सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है। शाह बानो से लेकर सायरा बानो तक मामले में कांग्रेस का इतिहास सिर्फ और सिर्फ देश को तोड़ने और अल्पसंख्यक समाज को रूढ़िवादिता में जकड़े रखने का प्रयास रहा है।
· राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस शासित राज्यों में क्या उन कंपनियों का काम हो रहा है या नहीं, जिनका वे जिक्र कर रहे हैं? यदि काम हो रहा है तो क्या उनका अनुबंध रद्द करेंगे? राहुल गांधी झूठे आधार पर बयानबाजी कर राजनीतिक स्वार्थ साधना बंद करें.
· कांग्रेस शासन में क्रोनिक कैप्टिलिज्म हुआ था। फोन बैंकिंग हुई थी, फोन पर किसे ऋण देना है और किसका ऋण काटना है, इसके निर्देश दिए जाते थे।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल जी अपनी पार्टी को अब तक जोड़ नहीं पाए और देश जोड़ने की बात कर रहे हैं।
· सच्चाई है कि राहुल गांधी के दिल में तल्खी है कि जनता उनको वोट नहीं दे रही है। इस कारण आजकल राहुल गांधी मीडिया को भी बहुत भला-बुरा सुना रहे हैं। राहुल गांधी को देश की जनता वोट नहीं देती है तो इसमें भाजपा क्या कर सकती है?
· गुजरात विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्येक सीट पर औसतन 50 हजार वोटों से हारी है। हिमाचल मे कांग्रेस पार्टी हिलते डुलते जीत गयी है, किन्तु आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की हार फिर से निश्चित है।
· राहुल गांधी की बुनियाद नफरत पर है, इसलिए वे नफरत फैला रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता प्यार और सम्मान करती है। यह राहुल गांधी के दिल की तल्खी है। राहुल गांधी अपने दिल में भी प्यार पनपाएं , क्योंकि राजनीति में राजनीति में आलोचना होती है, होनी भी चाहिए, लेकिन तल्खी नहीं।
To Write Comment Please Login