Salient points of Press conference of Senior BJP Leader & Union Minister Sh Ravi Shankar Prasad


19-03-2019
Salient points of Press conference of Senior BJP Leader & Union Minister Sh Ravi Shankar Prasad

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

“मैं भी चौकीदार" भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार के रूप में भारत के उभरते पहचान का सकारात्मक चित्रण है। आज हर देशवासी को गर्व है कि मोदी सरकार के इन पांच वर्षों में भारत हर इंडेक्स में आगे बढ़ा है चाहे वह इकॉनोमी हो, आईटी सेक्टर हो, ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस हो या फिर पॉवर्टी इंडेक्स

**********************

आगामी 31 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री “चौकीदार" श्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के लगभग 500 लोकेशन पर उन “चौकीदारों” से बात करेंगे जिन्होंने “मैं भी चौकीदार" को प्लेज किया है, इस मूवमेंट से अपने को जोड़ा है।

**********************

इस कार्यक्रम में देश भर से पार्टी कार्यकर्ता, एनडीए के नेता, पार्टी पदाधिकारी, प्रोफेशनल्स, अनुसूचित जाति-जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, खिलाड़ी के साथ ही अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग भी इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में जुड़ेंगे

**********************

“मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidar)" अभियान सोशल मीडिया पर पहले दिन पूरे दिन तक वर्ल्ड वाईड ट्रेंड करता रहा। भारत में यह लगातार दो दिन तक टॉप ट्रेंड में रहा

**********************

#MainBhiChowkidar हैशटैग के साथ तीन दिनों में ही लगभग 20 लाख लोगों ने ट्वीट किया। इसका इम्प्रेशन लगभग 1680 करोड़ रहा। सोशल मीडिया और नमो एप के माध्यम से लगभग एक करोड़ लोगों ने प्लेज दिया कि मैं भी चौकीदार हूँ। लगभग एक करोड़ लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर “मैं भी चौकीदार" वीडियो को देखा।

**********************

जो लोग बेल पर हैं, उन्हें “मैं भी चौकीदार" अभियान से परेशानी है। जिनकी पार्टी, परिवार और संपत्ति मुश्किल में है, उन्हें भी चौकीदार" अभियान से परेशानी है। जो खुद और अपने पूरे परिवार सहित विभिन्न कानूनी कार्रवाइयां झेल रहे हैं, वे परेशान हैं और जिनके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है, वे इस जन-आंदोलन से परेशानी में हैं।

**********************

मैं ऐसे नेताओं और ऐसे लोगों से आग्रह करता हूँ कि यदि आपके पास कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है तो आप भी “मैं भी चौकीदार" अभियान से जुड़ जाएँ।

**********************

सुख, सुविधा और विलासिता में पैदा हुए कुछ लोग टिप्पणियाँ कर रहे हैं कि चौकीदार अमीरों के लिए होता है। जब कांग्रेस पार्टी की यूपीए सरकार 10 वर्षों तक सत्ता में थी तो गरीबों के लगभग 12 लाख करोड़ लूटे गए थे तो किसके लिए चौकीदार की आवश्यकता है, यह देश की जनता जानती है

**********************

हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने पर वे देश के प्रधान सेवक और गरीबों के चौकीदार बनेंगे। पिछले पांच वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे अक्षरशः चरितार्थ कर दिखाया है

**********************

मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के लोगों का अभिनंदन करना चाहता हूँ कि वे करोड़ों की संख्या में इस जन-आंदोलन से जुड़ रहे हैं

**********************

कल राहुल गाँधी स्टार्ट-अप के लोगों से बात करने मान्यता टेक पार्क, बेंगलुरु गए थे जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे कुछ तकनीकी विशेषज्ञों कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने गिरफ्तार कर लिया। इससे राहुल गाँधी के विरोधाभासी चरित्र का पर्दाफ़ाश होता है

**********************

ये वही राहुल गाँधी हैं जो जेएनयू में देश को टुकड़े-टुकड़े कर देने का ख़्वाब पाले बैठे गैंग के समर्थन में खड़े थे, आज तक उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार नहीं किया है, वहीं दूसरी ओर जब आईटी प्रोफेशनल्स उनका विरोध करते हैं तो कांग्रेस-जेडीएस की सरकार उन्हें गिरफ्तार कर लेती है

**********************

राहुल गाँधी और उनकी बहन हर दिन बोलने की आजादी पर लंबी-चौड़ी बातें करते हैं लेकिन वे स्वयं ही इसकी धज्जियां उड़ाते हैं। हमें नसीहतें देने के बजाय कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी को खुद इस पर सीखने की जरूरत है

**********************

बोलने की आजादी सबसे अधिक कांग्रेस पार्टी ने अपने ही नेताओं से छीनी है। कांग्रेस पार्टी की जो स्थिति है, उससे वहां कोई मुंह खोल कर बोलने की स्थिति में नहीं है

**********************

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और राहुल गाँधी एवं कांग्रेस पार्टी पर जम कर प्रहार करते हुए “मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidar) अभियान की सफलता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि “मैं भी चौकीदार" भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार के रूप में भारत के उभरते पहचान का सकारात्मक चित्रण है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि “मैं भी चौकीदार" तीन दिनों में ही बहुत बड़ा जन-आंदोलन बन गया है। लेकिन यहाँ यह समझना जरूरी है कि आखिर यह अभियान शुरू क्यों करना पड़ा? 2014 में देश की अर्थव्यवस्था इतनी दयनीय थी कि भारत उस वक्त ‘फ्रेजाइल फाइव' के देशों में शामिल था। टूजी, कोल गेट, सबमरीन, कॉमनवेल्थ जैसे घोटालों पर घोटालों से सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार ने देश की साख पर बट्टा लगा दिया था। ऐसी परिस्थिति में हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तब चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने पर वे देश के प्रधान सेवक और गरीबों के चौकीदार बनेंगे। पिछले पांच वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे अक्षरशः चरितार्थ कर दिखाया है। आज हर देशवासी को गर्व है कि मोदी सरकार के इन पांच वर्षों में भारत हर इंडेक्स में आगे बढ़ा है चाहे वह इकॉनोमी हो, आईटी सेक्टर हो, ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस हो या फिर पॉवर्टी इंडेक्स।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि “मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidar)" अभियान जब सोशल मीडिया पर शुरू किया गया तो यह पहले दिन पूरे दिन तक वर्ल्ड वाईड ट्रेंड करता रहा। भारत में यह लगातार दो दिन तक टॉप ट्रेंड में था। #MainBhiChowkidar हैशटैग के साथ तीन दिनों में ही लगभग 20 लाख लोगों ने ट्वीट किया। इसका इम्प्रेशन लगभग 1680 करोड़ रहा। सोशल मीडिया और नमो एप के माध्यम से लगभग एक करोड़ लोगों ने प्लेज दिया कि मैं भी चौकीदार हूँ। लगभग एक करोड़ लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर “मैं भी चौकीदार" वीडियो को देखा। समाज के हर वर्गों से लोग “मैं भी चौकीदार (#MainBhiChowkidar)" जन-आंदोलन से जुड़े हैं और लगातार जुड़ते चले जा रहे हैं हालांकि कुछ लोगों को इससे परेशानी हो रही है।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि जो लोग बेल पर हैं, उन्हें “मैं भी चौकीदार" अभियान से परेशानी है। जिनकी पार्टी, परिवार और संपत्ति मुश्किल में है, उन्हें भी चौकीदार" अभियान से परेशानी है। जो खुद और अपने पूरे परिवार सहित विभिन्न कानूनी कार्रवाइयां झेल रहे हैं, वे परेशान हैं और जिनके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है, वे इस जन-आंदोलन से परेशानी में हैं। मैं ऐसे नेताओं और ऐसे लोगों से आग्रह करता हूँ कि यदि आपके पास कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है तो आप भी “मैं भी चौकीदार" अभियान से जुड़ जाएँ। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कुछ लोग तो टिप्पणियाँ कर रहे हैं कि चौकीदार अमीरों के लिए होता हैं। जब कांग्रेस पार्टी की यूपीए सरकार 10 वर्षों तक केंद्र की सत्ता में थी तो गरीबों के लगभग 12 लाख करोड़ लूटे गए थे तो किसके लिए चौकीदार की आवश्यकता है, यह देश की जनता जानती है। जो सुख, सुविधा और विलासिता में पैदा हुए, वही लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के लोगों का अभिनंदन करना चाहता हूँ कि वे करोड़ों की संख्या में इस जन-आंदोलन से जुड़ रहे हैं। केवल दो-तीन दिनों में ही करोड़ों लोग इस अभियान का हिस्सा बन चुके हैं। स्वच्छता कर्मचारी स्वच्छता के चौकीदार बन रहे हैं, पूर्व सैनिक भी देश की रक्षा के लिए चौकीदार बन रहे हैं, देश का हर नागरिक देश के लिए, गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए, देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए ‘मैं भी चौकीदार' बन रहे हैं।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि आगामी 31 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री “चौकीदार" श्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के लगभग 500 लोकेशन पर उन “चौकीदारों” से बात करेंगे जिन्होंने “मैं भी चौकीदार" को प्लेज किया है, इस मूवमेंट से अपने को जोड़ा है। इस कार्यक्रम में देश भर से पार्टी कार्यकर्ता, एनडीए के नेता, पार्टी पदाधिकारी, प्रोफेशनल्स, अनुसूचित जाति-जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, खिलाड़ी के साथ ही अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग भी इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी दिल्ली नहीं, संभवतः किसी फील्ड लोकेशन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों से जुड़ेंगे।

 

श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ बार-बार झूठा आरोप लगाया जाता है कि केंद्र सरकार असहमति की आवाज को दबाती है। कर्नाटक की एक घटना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कल राहुल गाँधी स्टार्ट-अप के लोगों से बात करने मान्यता टेक पार्क, बेंगलुरु गए थे जहां कुछ तकनीकी विशेषज्ञों ने राहुल गाँधी से कुछ सवाल पूछने की कोशिश की। परिणाम यह हुआ कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समर्थन में केवल नारे लगा रहे इन तकनीकी विशेषज्ञों को गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक में आज के अखबारों ने इसे प्रमुखता से उठाया है। इससे राहुल गाँधी के विरोधाभासी चरित्र का पर्दाफ़ाश होता है। उन्होंने कहा कि ये वही राहुल गाँधी हैं जो जेएनयू में देश को टुकड़े-टुकड़े कर देने का ख़्वाब पाले बैठे गैंग के समर्थन में खड़े थे, उन्होंने आज तक अपनी गलती को स्वीकार नहीं किया है, वहीं दूसरी ओर जब आईटी प्रोफेशनल्स उनका विरोध करते हैं तो कांग्रेस-जेडीएस सरकार की पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गाँधी और उनकी बहन हर दिन बोलने की आजादी पर लंबी-चौड़ी बातें करते हैं लेकिन वे स्वयं ही इसकी धज्जियां उड़ाते हैं। हमें नसीहतें देने के बजाय कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी को खुद इस पर सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बोलने की आजादी सबसे अधिक कांग्रेस पार्टी ने अपने ही नेताओं से छीनी है। कांग्रेस पार्टी की जो स्थिति है, उससे वहां कोई मुंह खोल कर बोलने की स्थिति में नहीं है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login