Salient points of speech of BJP National President Shri Amit Shah addressing Mahila Samavesh - Mahila Shakti Kendra Sammelan in Puri (Odisha)


24-09-2018
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उड़ीसा के पुरी में आयोजित महिला शक्ति केंद्र सम्मेलन 'महिला समावेश' में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु 

 

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और उड़ीसा में, दोनों जगह उड़ीसा की माताओं-बहनों के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की विकास के प्रति संकल्पित सरकार बनने वाली है, राज्य की नवीन पटनायक सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है  

 

*************

 

मोदी सरकार ने महिलाओं के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई कदम उठाए है चाहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, आंगनबाड़ी एवं आशा बहनों के लिए उठाए गए कदम हों, उज्ज्वला योजना हो, शौचालय निर्माण की पहल हो, टीकाकरण की योजना इंद्रधनुष हो या फिर तीन तलाक को बंद कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात 

 

***************

 

भारतीय जनता पार्टी 12 अक्टूबर से देश और पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाली महान नेता  राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशती वर्ष मनायेगी। पूरे देश में उनके योगदान को याद किया जायेगा

 

************

 

पार्टी के मोर्चा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के 22 करोड़ लाभार्थियों के घरों में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को उनके साथ साझा करेंगे और सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक करेंगे

 

************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा में पूरा देश एकजुट होकर मनोयोग से चल रहा है। यह विकास यात्रा 2019 में भी जारी रहेगी

 

*************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चार सालों में देश की दशा और दिशा बदलते हुए देश के सोचने के स्केल को ऊपर उठाने का काम किया है। आजादी के 70 सालों में देश व प्रदेश के विकास के लिए जितना काम नहीं हुआ, उससे अधिक कार्य प्रधानमंत्री जी ने साढ़े चार साल में करके दिखा दिया है

 

******************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एजेंडा देेेश से गरीबी और बेरोजगारी हटाना है जबकि कांग्रेस समेत समग्र विपक्ष का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री जी को हटाना है, विपक्ष को देश की तरक्की और जनता के कल्याण से कोई लेना-देना ही नही है

 

**************

 

मोदी सरकार विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ मेक इन इंडिया का नारा दे रही है तो विपक्ष ब्रेकिंग इंडिया की तुच्छ राजनीति पर कम कर रहा है

 

**************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना से देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों अर्थात लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में एक नई आशा और उत्साह का संचार हुआ है

 

*************

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता और बढ़ने के डर से नवीन पटनायक सरकार आयुष्मान भारत योजना राज्य में लागू नहीं कर रही है, उसे राज्य की जनता के स्वास्थ्य की तनिक भी परवाह नहीं है। प्रदेश के गरीबों के साथ इतना अन्याय करने वाली ऐसी सरकार को शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं है

 

**************
पिछले 3 साल के अंदर उड़ीसा में राज्य की बीजद सरकार के संरक्षण में अपराधियों ने भाजपा परिवार के लगभग 14 कार्यकर्ताओं की हत्या की है, आखिर इसका जिम्मेवार कौन है, नवीन पटनायक सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा

 

**********************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उड़ीसा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी सरकार के दौरान 14वें वित्त आयोग में राज्य को अब तक चार लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं लेकिन बीजद सरकार इसका इस्तेमाल करने में विफल रही है

 

**********************

 

राज्य में 18 वर्षों तक  शासन करने वाली बीजू जनता दल की सरकार ने जनता के साथ केवल और केवल अन्याय किया, वह सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी रही

 

**********************

 

अवैध और नकली शराब के कारण उड़ीसा में लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है लेकिन नवीन पटनायक की सरकार को इसकी कोई चिता नहीं है, जनता बीजद सरकार से जवाब मांग रही है

 

********************

 

उड़ीसा में लोकतान्त्रिक व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है, राज्य की जनता ने परिवर्तन का मन बना किया है

 

******************** 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह  ने आज उड़ीसा के पुरी में महिला समावेश एवं महिला शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित किया और उड़ीसा में चल रही बीजू जनता दल की सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि अब नवीन पटनायक सरकार की विदाई का वक्त आ चुका है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 12 अक्टूबर से पार्टी की वरिष्ठ नेत्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशती वर्ष मनायेगी। पूरे देश में उनके योगदान को याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि राजमाता ने देश और पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई कदम उठाए है चाहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, आंगनबाड़ी एवं आशा बहनों के लिए उठाए गए कदम हों, उज्ज्वला योजना हो, शौचालय निर्माण की पहल हो, टीकाकरण की योजना इंद्रधनुष हो या फिर तीन तलाक को बंद कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात। उन्होंने कहा कि पार्टी के मोर्चा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के 22 करोड़ लाभार्थियों के घरों में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को उनके साथ साझा करेंगे और सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 'कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष भारत को तोड़ने में लगा है, जबकि मोदी जी भारत को जोड़ने में लगे हुए हैं। श्री मोदी जी कहते हैं गरीबी हटाओ और विपक्ष कहता है मोदी हटाओ, श्री मोदी जी कहते हैं बेरोजगारी हटाओ, विपक्ष कहता है मोदी को हटाओ। केंद्र की भाजपा सरकार विकसित भारत बनाते हुए मेक इन इंडिया का नारा दे रही है तो विपक्ष ब्रेकिंग इंडिया पर कम कर रहा है। विपक्ष के पास मोदी हटाने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है। विपक्ष को मोदी फोबिया हो गया है, विपक्ष के पास न तो नीति है, न नेता है और न ही कोई सिद्धांत है।

 

श्री शाह ने कहा कि ओडिशा की माताओं और बहनों के आशीर्वाद से ओडिशा और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार बनेगी। मोदी जी ने देश में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया, लेकिन ओडिशा की सरकार यह योजना राज्य में लागू नहीं कर रही है क्योंकि उसे राज्य की जनता के स्वास्थ्य की तनिक भी परवाह नहीं है जबकि उड़ीसा की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी बदहाल है। अगले साल जब उड़ीसा में भाजपा की सरकार बनेगी तो कोई भी योजना नहीं रुकेगी

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 18 वर्षों तक शासन करने और केन्द्र से चार लाख करोड़ रुपये की धनराशि मिलने के बावजूद ओडिशा को विकसित नहीं कर पाने वाली बीजू जनता दल की सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार अब तक राज्य को चार लाख करोड़ रुपये दे चुकी हैं, लेकिन बीजद इसका इस्तेमाल करने में विफल रही है उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने ओडिशा का विकास करने के लिए कई कदम उठाये लेकिन अब तक लक्ष्यों को पूरा नहीं किया गया है, क्योंकि राज्य सरकार विभिन्न कार्यक्रमों और परियोजनाओं को समुचित ढंग से लागू करने में विफल रही है 

भाजपा अध्यक्ष श्री शाह ने कहा कि पिछले 3 साल के अंदर ओडिशा में राज्य सरकार के संरक्षण में अपराधी तत्वों ने भाजपा के 14 कार्यकर्ताओं की हत्या की है, लेकिन हम इससे घबराने वाले नहीं हैं, हम नये उड़ीसा के निर्माण में लगे हुए हैं। नवीन पटनायक सरकार को इसकाजवाबदेनाहोगा।

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और वित्तीय सहायता को गरीबों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि अवैध और नकली शराब के कारण उड़ीसा में लगातार लोगों की मौत हो रही है, लेकिन नवीन पटनायक की सरकार को इसकी कोई चिता नहीं है नवीन पटनायक की सरकार में राज्य की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार में काफी वृद्धि हुई है।  उड़ीसा में लोकतान्त्रिक व्यवस्था पूरी तरह से विफल है, यहाँ अफसरशाही चरम पर है 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के फसलों के समर्थन मूल्य में डेढ़ गुने मूल्य की ऐतिहासिक वृद्धि की है लेकिन बीजद सरकार किसानों के लिए कुछ भी नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने नवीन पटनायक सरकार को हटाने का मन बना लिया है।    

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चार सालों में देश की दशा और दिशा बदलते हुए देश के सोचने के स्केल को ऊपर उठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति को विकास की धुरी पर लाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि केंद्र में 2019 में पुनः भारी बहुमत के साथ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। साथ ही उड़ीसा में भी भाजपा की सरकार बनेगी तो विकसित उड़ीसा बनेगा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों के आयुष्मान भारत योजना से देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों के जीवन में एक नई आशा और उत्साह का संचार हुआ है और उन्हें आजादी के बाद पहली बार महसूस हो रहा है कि केंद्र में उनके लिए काम करने वाली सरकार है

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के दौरान चार सालों में देश में 31 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट खोल कर उन्हें देश के अर्थतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ा गया, लगभग साढ़े तीन करोड़ से अधिक माताओं को गैस सिलिंडर उपलब्ध कराये गए, लगभग साढ़े सात करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराये गए और बिजली से वंचित सभी 19 हजार गाँवों का विद्युतीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2022 तक हर व्यक्ति को घर देने का लक्ष्य रखा है जबकि लगभग दो करोड़ लोगों को घर देने का काम पूरा कर लिया गया है।

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में उड़ीसा के विकास को काफी प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में राज्य के विकास के लिए जितना काम नहीं हुआ, उससे अधिक कार्य मोदी सरकार ने  साढ़े चार साल में करके दिखा दिया है।

 

(महेंद्रपांडेय)

कार्यालय सचिव

 

To Write Comment Please Login