Salient points of speech of BJP National President Shri Amit Shah addressing OBC Sammelan of Jodhpur division in Pali (Rajasthan)


16-09-2018
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पाली में जोधपुर संभाग के अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नेसबका साथ, सबका विकास' का नारा दिया है ताकि देश में सबको अपनी क्षमता के साथ विकास का समान अवसर मिले। यही हमारा ध्येय है और हम इसी लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं

****************

भारतीय जनता पार्टी किसी जाति अथवा समाज की पार्टी नहीं, बल्कि सभी जातियों और समाज का सुगंधित पुष्पगुच्छ है

****************

1955 से देश के पिछड़े वर्ग के लोग ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकारें इसे अनदेखा करती रही। जब पिछड़े घर में जन्म लेने वाले श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर देश के करोड़ों पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया

****************

राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने ओबीसी समुदाय की सभी जातियों को सत्ता में भागीदारी देने का कार्य किया है

****************

चुनाव आने वाला है, कांग्रेस फिर से विकास पर बात करने के बजाय जाति-पाति, अगड़े-पिछड़े और तुष्टीकरण की राजनीति का राग अलापने वाली है लेकिन देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के इन हथकंडों को बखूबी जानती है और वह आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विकास एवं आम जनता के कल्याण के लिए 120 से अधिक योजनाओं की शुरुआत की है जिसका सबसे अधिक लाभ देश के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को मिला है

****************

कांग्रेस को वोट की चिंता है जबकि देश की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है। हमने हमेशा देश की सुरक्षा को वोट बैंक की राजनीति से ऊपर रखा है

****************

मोदी सरकार ने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य के डेढ़ गुने से भी बढ़ाकर किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है

****************

राहुल गाँधी जवाब दें कि आपने इतने साल देश पर शासन किया, राजस्थान में शासन किया फिर भी किसानों को उनकी फसल के लागत मूल्य का डेढ़ गुना मूल्य क्यों नहीं मिले?

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रखते हुएआयुष्मान भारत' योजना लेकर आये हैं जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को अर्थात् 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की मुफ्त बीमा प्रदान की जायेगी

****************

भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा सरकार ने अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को सिर्फ 5 रुपये में सुबह का नाश्ता और केवल 8 रुपये में दोपहर के भोजन का प्रबंध किया है। देश में कांग्रेस ने 55 वर्ष से अधिक समय तक शासन किया, राजस्थान में भी वर्षों तक शासन किया लेकिन आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी को गरीब की भूख का अहसास नहीं हुआ?

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी कभी भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी, एक-एक घुसपैठियों की पहचान की जायेगी और उन्हें नागरिकता सूची से हटाया जाएगा

****************

मोदी सरकार सिटिजनशिप एक्ट लेकर आ रही है जिसके तहत ऐसे हिंदू, बौद्ध, सिख और इसाई शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जायेगी जो अपनी जान एवं इज्जत की रक्षा और धर्म के सम्मान के कारण भारत में शरण ले रहे हैं

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज बांगड़ कॉलेज, पाली (नगर चौराहा के पास) में जोधपुर संभाग स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया और ओबीसी समाज की अनदेखी करने के लिए कांग्रेस पर जम कर प्रहार किया। इससे पहले उन्होंने अणुवृत नगर, पाली (रामलीला मैदान के पास) में तीन जिलों पाली, जालौर और सिरोही (14 विधानसभाओं) और पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर (नगर निगम के पास) में तीन अन्य जिलों जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर (19 विधानसभाओं) के शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने  पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में जोधपुर संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन को भी संबोधित किया।

श्री शाह ने कहा कि राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने ओबीसी समुदाय की सभी जातियों को सत्ता में भागीदारी देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति अथवा समाज की पार्टी नहीं, बल्कि सभी जातियों और समाज का सुगंधित पुष्पगुच्छ है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को प्रगति के पथ पर तेज गति से अग्रसर करने के लिएसबका साथ, सबका विकास' का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि देश में सबको अपनी क्षमता के साथ विकास का समान अवसर मिले, यही हमारा ध्येय है और हम इसी लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के पिछड़ा समाज के कल्याण के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि 1955 से देश के पिछड़े वर्ग के लोग पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करते रहे लेकिन 55 साल से अधिक समय तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस सरकार इसे अनदेखा करती रही। उन्होंने कहा कि जब पिछड़े घर में जन्म लेने वाले श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर देश के करोड़ों पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक योजना का सबसे ज्यादा लाभ पिछड़े वर्ग के लोगों को मिला है, जो अब खुद का स्वरोजगार कर सकते हैं और लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है, गरीब और पिछड़ों के लिए बैंक के दरवाजे खोले गए हैं, जन-धन योजना के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट खोले गए हैं और दो करोड़ लोगों को घर और बिजली देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मिशन इन्द्रधनुष योजना के तहत देश के 18 करोड़ गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया गया है लेकिन कांग्रेस को कभी इन बातों का ध्यान नहीं आया।

श्री शाह ने कहा कि आजादी के 70 सालों से देश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने की मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस की सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य के डेढ़ गुने से भी बढ़ाकर किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब विपक्ष में आती है, तभी उसे किसानों की याद आती है लेकिन जब वह सत्ता में रहती है तो न तो किसानों से और न ही देश की जनता के कल्याण से उसका कोई लेना-देना रहता है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जवाब दें कि आपने इतने साल देश पर शासन किया, राजस्थान में शासन किया फिर भी किसानों को उनकी फसल के लागत मूल्य का डेढ़ गुना मूल्य क्यों नहीं मिले?

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता को ध्यान में रखते हुएआयुष्मान भारत' योजना लेकर आई है जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को अर्थात् 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की मुफ्त बीमा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है, आगे भी इसी तरह से देश के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

श्री शाह ने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा सरकार ने अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को सिर्फ 5 रुपये में सुबह का नाश्ता और केवल 8 रुपये में दोपहर के भोजन का प्रबंध किया है, इतना ही नहीं वसुंधरा सरकार ने राज्य के किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज भी माफ़ किया है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने 55 वर्ष से अधिक समय तक शासन किया, राजस्थान में भी वर्षों तक शासन किया लेकिन आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी को गरीब की भूख का अहसास नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा सरकार ने गरीबों के लिए केंद्र सरकार के अलावे 35 लाख और घरों का निर्माण किया है।      

अवैध घुसपैठियों के पक्ष में कांग्रेस के खड़े होने को लेकर श्री शाह ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि  कांग्रेस को देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता नहीं है, तभी तो वह देश के नागरिकों का अधिकार छीनने वालों अवैध घुसपैठिये के साथ खड़ी नजर आती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी कभी भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी, एक-एक घुसपैठियों की पहचान की जायेगी और उन्हें नागरिकता सूची से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट की चिंता है जबकि देश की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है। हमने हमेशा देश की सुरक्षा को वोट बैंक की राजनीति से ऊपर रखा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हिन्दू, बौद्ध, सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों की समस्याओं की गंभीरता को समझती है जो अपनी जान की रक्षा धर्म के सम्मान, महिलाओं की इज्जत की सुरक्षा के लिए भारत में शरण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मोदी सरकार सिटिजनशिप एक्ट लेकर आ रही है जिसके तहत ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जायेगी। भारतीय जनता पार्टी देश को अवैध घुसपैठयों से मुक्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के द्वारा आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब भी मोदी सरकार ने ही दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विदेशों में देश और देशवासियों के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आने वाला है, कांग्रेस फिर से विकास पर बात करने के बजाय जाति-पाति, अगड़े-पिछड़े और तुष्टीकरण की राजनीति का राग अलापने वाली है लेकिन देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के इन हथकंडों को बखूबी जानती है और वह आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login