Salient points of speech : BJP National President, Shri Amit Shah addressing public meetings in Adilabad and Nalgonda (Telangana) on 28 Nov 2018


28-11-2018
Press Release

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा तेलंगाना के अदीलाबाद और नलगोंडा में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

कांग्रेस और टीआरएस ने तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार करते हुए मजलिस और ओवैसी के सामने घुटने टेक दिए हैं, केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेलंगाना के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा करते हुए राज्य का विकास कर सकती है

**************

एक टीवी चैनल में कांग्रेस का घोषणापत्र लीक हो गया जिसमें कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए रिजर्वेशन, अलग से अस्पताल, मस्जिदों व चर्च को फ्री इलेक्ट्रिसिटी और अल्पंख्यक विद्यार्थियों के लिए अलग से 20 लाख रुपये का विशेष पैकेज देने की बात कही है

**************

कांग्रेस का पूरा का पूरा लीक्ड घोषणापत्र असंवैधानिक है, धर्म के आधार पर विकास नहीं किया जा सकता

**************

रिमोट कंट्रोल से चलने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए कहा था कि सरकार के खज़ाने पर पहला अधिकार मुसलमानों का है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि देश के संसाधनों पर देश के गरीबों का अधिकार होना चाहिए

**************

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा तेलंगाना की जनता और तेलुगु गौरव का अपमान ही किया है। तेलंगाना के सपूत पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी. वी. नरसिम्हा राव जी के पार्थिव शरीर को कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में भी नहीं घुसने दिया था। ऐसे लोगों के हाथ तेलंगाना के विकास की बागडोर सौंपी नहीं जा सकती

**************

एक ख़ास अल्पसंख्यक वर्ग के लिए टीआरएस सरकार ने 12% आरक्षण का प्रस्ताव कर तेलंगाना की जनता के साथ विश्वासघात किया है। इसके सांसद अवैध घुसपैठियों की वकालत करते हैं और पार्टी अल्पसंख्यकों के लिए अलग से आईटी गलियारे की बात करती है

**************

केसीआर की सरकार झूठे वादे कर तेलंगाना की जनता को गुमराह करने वाली सरकार है। केसीआर ने पिछली बार राज्य की जनता को दो बेडरूम का घर देने की घोषणा की थी लेकिन घर बनाना तो दूर, उन्होंने तो मोदी सरकार की केन्द्रीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी कोई घर नहीं बनाया

**************

केसीआर ने आदिवासियों के कल्याण के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया था लेकिन आज उनके पास 8 करोड़ रुपये का भी हिसाब नहीं है

**************

तेलंगाना में एक भी गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला जबकि केवल दो महीने में देश भर के तीन लाख से अधिक लोग इससे लाभान्वित हुए हैं। इसका जिम्मेदार और कोई नहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं

**************

केसीआर के शासन में तेलंगाना पर लगभग दो लाख करोड़ रुपये का ऋण बढ़ गया है। फिस्कल डेफिसिट 55% तक के चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है लेकिन केसीआर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें राज्य के विकास की कोई चिंता ही नहीं है

**************

राहुल गाँधी और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना की जनता को मजलिस और ओवैसी से मुक्ति नहीं दिला सकते। केसीआर ने तो ओवैसी के डर से हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना भी बंद कर दिया, यह तेलंगाना की जनता का अपमान है

**************

आप एक बार तेलंगाना में कमल खिला दीजिये, हर गाँव में गौरव के साथहैदराबाद मुक्ति दिवस' का यशोगान किया जाएगा। कोमरम भीम जैसे महानायकों ने यदि क्रूर रजाकारों के जुल्मो-सितम के खिलाफ लड़ाईयां न लड़ी होती तो आज तेलंगाना के शहरों में आने के लिए पासपोर्ट बनाना पड़ता

**************

विगत चुनाव में केसीआर ने तेलंगाना की जनता को दलित मुख्यमंत्री देने का वादा किया था लेकिन खुद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए। पिछली बार न सही, इस बार तो केसीआर वादा करें लेकिन वे ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि उन्हें अपने परिवार को आगे बढ़ाना है

**************

13वें वित्त आयोग के दौरान सोनिया-मनमोहन सरकार ने तेलंगाना को विकास के लिए महज 16,596 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने 1,15,605 करोड़ रुपये आवंटित किये। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय योजनाओं में राज्य को अलग से 1,15,138 करोड़ रुपये दिए गए

**************

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर झोपड़-पट्टी में रहने वालों को पक्का मकान देने के लिए राज्य स्तर पर नीति लाई जायेगी और राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से कपास की खरीद की जायेगी

**************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज बुधवार को तेलंगाना के अदीलाबाद और नलगोंडा में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार करते हुए तेलंगाना को विकास से महरूम रखने के लिए टीआरएस और कांग्रेस पार्टी पर जम कर प्रहार किया।

 

श्री शाह ने कहा कि राहुल गाँधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना की जनता को मजलिस और ओवैसी से मुक्ति नहीं दिला सकते। केसीआर ने तो ओवैसी के डर से हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना भी बंद कर दिया, यह तेलंगाना की जनता का अपमान है। उन्होंने तेलंगाना की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आप एक बार तेलंगाना में कमल खिला दीजिये, हर गाँव, हर घर में गौरव के साथहैदराबाद मुक्ति दिवस' का यशोगान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोमरम भीम जैसे महानायकों ने यदि क्रूर निजाम और उसके रजाकारों के जुल्मो-सितम के खिलाफ लड़ाईयां न लड़ी होती तो आज तेलंगाना के शहरों में आने के लिए पासपोर्ट बनाना पड़ता।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केसीआर की सरकार झूठे वादे कर तेलंगाना की जनता को गुमराह करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि केसीआर ने पिछली बार चुनाव के समय 350 एकड़ जमीन पर लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से अदीलाबाद में हवाई पट्टी बनाने का वादा किया था, 8 नए तालाब बनाने का वादा किया था, एक नया टाउनहॉल बनाने का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केसीआर ने पिछली बार के विधान सभा चुनाव में तेलंगाना की जनता से दो बेडरूम का घर देने की घोषणा की थी लेकिन घर बनाना तो दूर, उन्होंने तो मोदी सरकार की केन्द्रीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी कोई घर नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि केसीआर ने आदिवासियों के कल्याण के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया था लेकिन आज उनके पास 8 करोड़ रुपये का भी हिसाब नहीं है। उन्होंने कहा कि केसीआर के कारण तेलंगाना की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की गरीब-कल्याण की योजनाओं का भी फायदा नहीं मिल रहा क्योंकि केसीआर प्रधानमंत्री जी की बढ़ती हुई लोकप्रियता के डर से इन योजनाओं को तेलंगाना में लागू ही नहीं होने देते। “आयुष्मान भारत” योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना में एक भी गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला जबकि केवल दो महीने में देश भर के तीन लाख से अधिक लोग इससे लाभान्वित हुए हैं। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी हजारों गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है लेकिन तेलंगाना की जनता इस योजना से अब तक महरूम है, इसका जिम्मेदार और कोई नहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि केसीआर ने तेलंगाना को बर्बाद कर के रख दिया है। उन्होंने कहा कि केसीआर के शासन में तेलंगाना पर लगभग दो लाख करोड़ रुपये का ऋण बढ़ गया है। फिस्कल डेफिसिट 5.5% तक के चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है लेकिन केसीआर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें राज्य के विकास की कोई चिंता ही नहीं है।

 

श्री शाह ने कहा कि विगत विधान सभा चुनाव में केसीआर ने तेलंगाना की जनता को दलित/आदिवासी मुख्यमंत्री देने का वादा किया था लेकिन जब बारी आई तो खुद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए। उन्होंने केसीआर से सवाल करते हुए कहा कि पिछली बार न सही, इस बार तो टीआरएस तेलंगाना को दलित मुख्यमंत्री देने का वादा करे लेकिन केसीआर ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें अपने परिवार को आगे बढ़ाना है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केसीआर और टीआरएस ने तेलंगाना में तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार कर ली है। उन्होंने कहा कि एक ख़ास अल्पसंख्यक वर्ग के लिए केसीआर की टीआरएस सरकार ने 12% आरक्षण का प्रस्ताव कर के तेलंगाना की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि टीआरएस के सांसद संसद में घुसपैठियों को देश में अवैध रूप से घुसने देने का समर्थन करते हैं। टीआरएस अल्पसंख्यकों के लिए अलग से आईटी गलियारे की बात करते हैं जबकि राहुल गाँधी एंड कंपनी तो तुष्टीकरण के मामले में केसीआर से भी चार कदम आगे हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि एक टीवी चैनल में कांग्रेस का घोषणापत्र लीक हो गया जिसमें कांग्रेस पार्टी ने एक ख़ास अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टीकरण की बात की है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकारी कॉन्ट्रैक्ट को अल्पसंख्यकों को देने के लिए रिजर्वेशन का प्रावधान किया जाएगा, अल्पंख्यक विद्यार्थियों के लिए 20 लाख रुपये का विशेष पैकेज दिया जाएगा, माइनॉरिटीज के लिए कांग्रेस पार्टी अलग से अस्पताल बनायेगी, मस्जिदों और चर्च को कांग्रेस पार्टी फ्री इलेक्ट्रिसिटी देगी (ये सुविधा मंदिरों को नहीं मिलेगी) और उर्दू टीचर का कोटा अलग से तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लीक्ड घोषणापत्र पूरा का पूरा असंवैधानिक है, धर्म के आधार पर विकास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एक ख़ास अल्पसंख्यक समुदाय का तुष्टीकरण कोई नई बात नहीं है। रिमोट कंट्रोल से चलने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए यह कहा था कि सरकार के खज़ाने पर पहला अधिकार मुसलमानों का है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि देश के संसाधनों पर देश के गरीबों का अधिकार होना चाहिए।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और टीआरएस के मुस्लिम तुष्टीकरण की पराकाष्ठा देखिये कि ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि जो भी तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनेगा, हमारे पैरों में सिर रखेगा। उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आप राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये क्योंकि कांग्रेस और टीआरएस दोनों ने मजलिस और ओवैसी की विभाजनकारी राजनीति के सामने घुटने टेक दिए हैं, केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही तेलंगाना के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा करते हुए राज्य का विकास कर सकती है।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा तेलंगाना की जनता और तेलुगु गौरव का अपमान ही किया है। उन्होंने तेलंगाना की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि तेलंगाना के सपूत और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी. वी. नरसिम्हा राव जी के पार्थिव शरीर को कांग्रेस पार्टी ने पार्टी मुख्यालय में भी नहीं घुसने दिया। ऐसे लोगों के हाथ तेलंगाना के विकास की बागडोर कतई नहीं सौंपी जा सकती।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने तय किया है कि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर अदीलाबाद में फिर से CCI कारखाना शुरू किया जाएगा। तेलंगाना सरकार के नाक के नीचे चल रहे जंगलों की कटाई को रोक कर हम ग्रीन सिटीज विकसित करेंगे। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर झोपड़-पट्टी में रहने वालों को पक्का मकान देने के लिए राज्य स्तर पर नीति लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में इतना कपास होता है कि इससे पूरे दक्षिण भारत में कपड़ों की आपूर्ति की जा सकती है, राज्य में भाजपा सरकार बनने पर राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से कपास की खरीद की जायेगी।

 

श्री शाह ने कहा कि 13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने तेलंगाना को विकास के लिए महज 16,596 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने तेलंगाना के लिए 1,15,605 करोड़ रुपये आवंटित किये जो कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में लगभग सात गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मोदी सरकार ने तेलंगाना को मुद्रा योजना में 15,000 करोड़, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के लिए 124 करोड़, अमृत मिशन के लिए 833 करोड़, रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए 19,932 करोड़, रर्बन मिशन के लिए 1,150 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1,221 करोड़, 9 पिछड़े जिलों के विकास के लिए 900 करोड़, रोड प्रोजेक्ट्स के लिए 40,800 करोड़, महिलाओं के कल्याण के लिए 1055 करोड़, आर्या के लिए 2,824 करोड़, रामगुंडम फर्टिलाइजर प्लांट के लिए 5,200 करोड़, मेढक नेशनल इन्वेस्टमेंट मैन्युफेक्चरिंग जोन के लिए 17300 करोड़, एम्स के लिए 1,200 करोड़, सनदनगर मेडिकल कॉलेज के लिए 1,200 करोड़, सर्वशिक्षा अभियान के लिए 1,300 करोड़ और नक्सल प्रभावित जिलों के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये, कुल 1,15,138 करोड़ रुपये अलग से दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तेलंगाना को पिछले साढ़े चार सालों में विकास के लिए लगभग 2,30,800 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केसीआर ने केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता से डर कर और अपने परिजनों को राजनीति में प्रस्थापित करने के लिए ही जनता पर ये चुनाव थोपा है।

             

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login