Salient points of speech of BJP National President, Shri Amit Shah addressing Shakti Kendra Pramukh Sammelan in Palakkad (Kerala) on 22.02.2019


22-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा पलक्कड, केरल में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पुलवामा में पाकिस्तान प्रेरित हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी, इसका करारा जवाब दिया जाएगा

*************

केरल में अब तक संघ और भाजपा के लगभग 150 कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या कर दी गई है। मैं पार्टी की विचारधारा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं की आत्मा को विश्वास दिलाता हूँ कि केरल में कमल खिलने से कोई रोक नहीं सकता

*************

केरल की महान जनता एलडीएफ और यूडीएफ के चक्कर से बाहर निकल कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास पथ पर आगे बढ़ने का मन बना चुकी है

*************

लेफ्ट समर्थित कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 13वें वित्त आयोग में केरल को विकास के लिए महज 45,393 करोड़ रुपये की राशि दी थी जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने चार गुना ज्यादा 1,98,155 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। केन्द्रीय योजनाओं में अलग से 59,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं

*************

विजयन जी, भगवान् अयप्पा के भक्तों की भावना से खिलवाड़ बंद कीजिये, केरल की जनता आपकी ईंट से ईंट बजा देगी। आज भी 2000 से ज्यादा भक्त जेल में हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों पर अब भी झूठे केस चल रहे हैं और यह सारा खेल कम्युनिस्ट सरकार सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट पर कर रही है

*************

सुप्रीम कोर्ट के कई ऐसे फैसले हैं जिन पर केरल की विजयन सरकार ने अमल नहीं किया है। विजयन सरकार बताये कि क्या फैसले एक ही समुदाय और एक ही धर्म के लिए होते हैं?

*************

यदि विजयन सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को इतना ही मानती है तो फिर सर्वोच्च न्यायालय के अन्य फैसलों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? कम्युनिस्ट पार्टी अपनी नास्तिकता के कारन सुप्रीम कोर्ट की आड़ में भगवान् अयप्पा के भक्तों पर अत्याचार कर रही है

*************

भारतीय जनता पार्टी और संघ के कार्यकर्ता पहले दिन से ही भगवान् अयप्पा के भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और श्रद्धालुओं पर कम्युनिस्ट सरकार की दमनकारी नीतियों का कड़ा विरोध कर रही है

*************

केरल में पुलिस की भर्ती के नाम पर 1,500 कम्युनिस्ट कैडरों को सबरीमाला परिसर में विजयन सरकार ने रखने का पाप किया है, ये पुलिस नहीं है बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित अराजकतावादी तत्व हैं

*************

कम्युनिस्ट पार्टी और उसके मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भारत की महान मंदिर परंपरा और केरल की संस्कृति के विरोध में जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे है। वह दिन दूर नहीं जब पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की तरह ही केरल से भी कम्युनिस्ट पार्टी का सफाया हो जाएगा

*************

केरल की जनता यह तय करें कि देश को चलाने के लिए लीडर चाहिए या डीलर। विपक्ष के तथाकथित गठबंधन के पास लीडर नहीं, केवल डीलर ही डीलर है

*************

जब यूडीएफ केरल में सत्ता में आती है तो राज्य में भ्रष्टाचार का दौर शुरू होता है और जब एलडीएफ सत्ता में आती है तो राज्य में भ्रष्टाचार के साथ-साथ हिंसा का भी दौर शुरू हो जाता है

*************

एलडीएफ और यूडीएफ दोनों सत्ता में आने पर एक दूसरे के अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षण देती है। यदि एनडीए केरल में सत्ता में आती है तो कानून के दायरे में सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा

*************

पिनाराई विजयन मोदी सरकार के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में भी बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस बात का डर है कि यदि ये डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पूरे हुए तो प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता और बढ़ जायेगी। सिर्फ राजनीति करने के लिए केरल के विकास को विजयन सरकार रोक रही है

*************

एक ओर लेफ्ट समर्थित कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में मात्र तीन करोड़ किसानों के केवल लगभग 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार हर वर्ष लगभग 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये देने वाली है

*************

केरल सरकार ने अब तक राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों की सूची केंद्र को नहीं भेजी है, ऐसी सरकार कभी भी केरल का भला नहीं कर सकती

*************

एनडीए के चुनाव जीतने पर श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का पुनः देश का प्रधानमंत्री बनना तय है क्योंकि वे हमारे नेता हैं लेकिन विपक्ष बताये कि उसका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है?

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज केरल के पलक्कड में आयोजित विशाल शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया और पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कार्यकर्ताओं से 2019 के लोक सभा चुनाव में केरल में भाजपा की बड़ी जीत सुनिश्चित करते हुए केंद्र में फिर से एक बार मोदी सरकार के गठन का आह्वान किया। ज्ञात हो कि आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एक दिवसीय प्रवास पर तमिल नाडु और केरल में थे। पलक्कड में आज के शक्ति केंद्र सम्मेलन के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का दक्षिण भारत का सांगठनिक प्रवास का कार्यक्रम पूरा हुआ।

 

श्री शाह ने केरल की महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि पुलवामा में पाकिस्तान प्रेरित हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी, इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केरल में परिवर्तन कर एनडीए की विजय पताका फहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केरल में अब तक संघ और भाजपा के लगभग 150 कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या कर दी गई है। मैं पार्टी की विचारधारा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं की आत्मा को विश्वास दिलाता हूँ कि केरल में कमल खिलने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के पुनः देश के प्रधानमंत्री बनने पर केरल में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा शुरू होगी।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के तथाकथित महागठबंधन का न तो कोई नेता है, न नीति और और न ही कोई सिद्धांत। विपक्ष का महागठबंधन कभी भी देश को आगे नहीं बढ़ा सकता। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया भर से समाप्त हो गई है जबकि कांग्रेस का देश से सफाया हो रहा है। उन्होंने कहा कि केरल ने बहुत सालों तक बारी-बारी एलडीएफ-यूडीएफ को मौका दिया दिया लेकिन केरल का विकास नहीं हुआ। उन्होंने केरल की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप एक मौक़ा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को दीजिये, हम केरल को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जब यूडीएफ केरल में सत्ता में आती है तो राज्य में भ्रष्टाचार का दौर शुरू होता है और जब एलडीएफ सत्ता में आती है तो राज्य में भ्रष्टाचार के साथ-साथ हिंसा का भी दौर शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों सत्ता में आने पर एक दूसरे के अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षण देती है। उन्होंने कहा कि यदि एनडीए केरल में सत्ता में आती है तो कानून के दायरे में सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केरल की महान जनता एलडीएफ और यूडीएफ के चक्कर से बाहर निकल कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास पथ पर आगे बढ़ने का मन बना चुकी है।

 

श्री शाह ने कहा कि जब केंद्र में कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार ने केरल को विकास के लिए महज 45,393 करोड़ रुपये की राशि दी थी जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने केरल के लिए लगभग 1,98,155 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो कि कांग्रेस सरकार की तुलना में चार गुना अधिक है हालांकि केरल से भारतीय जनता पार्टी के एक भी सांसद नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केरल को मुद्रा योजना में लगभग 28 हजार करोड़, आईआईटी पलक्कड के लिए लगभग 1,000 करोड़, स्मार्ट सिटी के लिए लगभग 3,600 करोड़, सागरमाला परियोजना के लिए लगभग 8,900 करोड़, अमृत मिशन के लिए लगभग 1,161 करोड़, अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए 75 करोड़, कोचीन मेट्रो के लिए लगभग 2,399 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 44 करोड़, फिशरीज सेक्टर के लिए लगभग 138 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 530 करोड़, अर्बन आवास योजना के लिए 1,773 करोड़, श्रीनारायणगुरु टूरिज्म सर्किट के डेवलपमेंट के लिए 70 करोड़, स्पिरिचुअल सर्किट के डेवलपमेंट के लिए 85 करोड़ और पलक्कड में मेगा फूड पार्क के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये, कुल मिलाकर लगभग 59,000 करोड़ रुपये अलग से दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केरल को दो सांसद, एक राष्ट्रपति जी द्वारा मनोनीत और एक एंग्लो-इंडियन कोटा से देने का काम किया है।

 

सबरीमाला के श्रद्धालुओं पर केरल की कम्युनिस्ट सरकार के अत्याचारों पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को चेतावनी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विजयन जी, भगवान् अयप्पा के भक्तों की भावना से खिलवाड़ बंद कीजिये, केरल की जनता आपकी ईंट से ईंट बजा देगी। उन्होंने कहा कि आज भी भगवान् अयप्पा के लगभग 2000 से ज्यादा भक्त जेल में हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों पर अब भी झूठे केस चल रहे हैं और यह सारा खेल कम्युनिस्ट सरकार सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट पर कर रही है। उन्होंने कहा किसुप्रीम कोर्ट के कई ऐसे फैसले हैं जिन पर केरल की विजयन सरकार ने अमल नहीं किया है। विजयन सरकार बताये कि क्या फैसले एक ही समुदाय और एक ही धर्म के लिए होते हैं? यदि विजयन सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को इतना ही मानती है तो फिर सर्वोच्च न्यायालय के अन्य फैसलों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी अपनी नास्तिकता के कारन सुप्रीम कोर्ट की आड़ में भगवान् अयप्पा के भक्तों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के कार्यकर्ता पहले दिन से ही भगवान् अयप्पा के भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और श्रद्धालुओं पर कम्युनिस्ट सरकार की दमनकारी नीतियों का कड़ा विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि केरल में पुलिस की भर्ती के नाम पर 1,500 कम्युनिस्ट कैडरों को सबरीमाला परिसर में विजयन सरकार ने रखने का पाप किया है, ये पुलिस नहीं है बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित अराजकतावादी तत्व हैं। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी और उसके मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भारत की महान मंदिर परंपरा और केरल की संस्कृति के विरोध में जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे है। विजयन जी, सबरीमाला के श्रद्धालुओं पर अत्याचार बंद करो, भाजपा जन-जन के बीच जाकर इसके विरोध में आंदोलन कर रही है और वह दिन दूर नहीं जब पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की तरह ही केरल से भी कम्युनिस्ट पार्टी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने भाजपा, आरएसएस, NSS और BDJS इत्यादि से एकजुट होकर केरल से नास्तिक सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

 

श्री शाह ने कहा कि पिनाराई विजयन मोदी सरकार के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में भी बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है। केरल में एम्स और पलक्कड में IIT के लिए भूमि देने में राज्य की कम्युनिस्ट सरकार अवरोध उत्पन्न कर रही है। इतना ही नहीं, राज्य में रेलवे कोच फैक्ट्री और राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए भूमि देने भी विजयन सरकार रोड़े अटका रही हैविजयन सरकार को इस बात का डर है कि यदि ये डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पूरे हो गए तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता और बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीति करने के लिए केरल के विकास को विजयन सरकार रोक रही है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बजट 2019 में मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए घोषित योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा किप्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी ने देश के लघु एवं सीमांत किसानों के एकाउंट में 6,000 रुपये सालाना सीधा ट्रांसफर करने का निर्णय लिया जो किसानों को समय पर खेती के लिए खाद, बीज, सिंचाई आदि में काफी सहायक होगी। उन्होंने कहा कि एक ओर लेफ्ट समर्थित कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में मात्र तीन करोड़ किसानों के केवल लगभग 53,000 करोड़ रुपये ही माफ़ किये जबकि मोदी सरकार हर वर्ष लगभग 15 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये देने वाली है। उन्होंने कहा कि केरल सरकार ने अब तक राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों की सूची केंद्र को नहीं भेजी है, ऐसी सरकार कभी भी केरल का भला नहीं कर सकती। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने लघु उद्योगों और छोटे उद्यमियों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 40 लाख रुपये तक सालाना टर्नओवर वाले उद्यमों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इसी तरह एक करोड़ टर्नओवर वाले फर्म को अब केवल 1% जीएसटी ही देना होगा। इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने पांच लाख रुपये तक के सालाना आय को भी इनकम टैक्स से फ्री करने का निर्णय लिया है जो निवेशों के बाद सात लाख रुपये तक पहुँचती है। उन्होंने कहा कि मछुआरे भाइयों के कल्याण के लिए आजादी के बाद पहली बार अलग से विभाग का गठन किया गया है। घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए भी अलग से बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आजादी के बाद पहली बार असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए श्रमयोगी मानधन योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत 60 साल की उम्र के बाद से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक जिनको आरक्षण का फायदा नहीं मिल रहा था, ऐसे आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब युवाओं को शिक्षा एवं नौकरी में भी 10% आरक्षण देने का प्रावधान मोदी सरकार ने किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने के लिए अहर्निश काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू कर देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश में 55 वर्षों तक एक ही पार्टी का, एक ही परिवार का शासन रहा लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने देश के गरीबों के लिए, देश की सुरक्षा के लिए और देश के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि मोदी सरकार के केवल पांच वर्षों में 32 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक एकाउंट खोले गए, लगभग 8 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया, ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, लगभग दो करोड़ घर बनाए गए और लगभग छः करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के चुनाव जीतने पर श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का पुनः देश का प्रधानमंत्री बनना तय है क्योंकि वे हमारे नेता हैं लेकिन विपक्ष बताये कि उसका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? उन्होंने कहा कि केरल की जनता यह तय करें कि देश को चलाने के लिए लीडर चाहिए या डीलर। उन्होंने कहा कि विपक्ष के तथाकथित गठबंधन के पास लीडर नहीं, केवल डीलर ही डीलर है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login