Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda addressing a public meeting in Kangra (Himachal Pradesh)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
12-06-2023
Press Release

 

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में आयोजित एक विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

2014 से पहले देश  में भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार शासन में थी। देश  में घोटाले पर घोटाले हो रहे थे। भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार पॉलिस पैरालिसिस की स्थिति में थी। आज देश  स्कैम से निकलकर स्कीम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण से लेकर देश  के आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं।

****************

देश  आज पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर निकल कर विकास की नई ऊँचाईयाँ छू रहा है। आज देश  में मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। परिणाम स्वरूप  आज देश  दुनिया में ब्राइट स्पॉट बन चूका है, जो कांग्रेस के शासन काल में ब्लैक स्पॉट था।

****************

जब देश  में कांग्रेस की सरकार थी तब तत्कालीन रक्षा मंत्री कहते थे कि सीमा पर सड़क निर्माण नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में 13,525 किलोमीटर बार्डर रोड बनायी है जबकि ग्रामीण सड़कें 3.28 लाख किमी बनाये गए हैं।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया और सशक्त किया है। दूसरी ओर, कांग्रेस के युवराज उस देश में जाकर भारत में लोकतंत्र बचाने की गुहार लगाते हैं जिस ब्रिटेन ने देश  पर दो सौ सालों तक राज किया।

****************

राहुल गांधी ने देश  की गरीमा को गिराने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस के युवराज!, आप श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते करते देश  का विरोध करने लगे हैं। आप भारतीय संस्कृति और परम्परा का मजाक उड़ाते हैं!

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संस्कृति की परम्परा सेंगोल को जब देश  के नए संसद भवन में स्थापित कर उसे दंडवत प्रणाम किया, तब राहुल गांधी ने उसका मजाक उड़ाया । राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि उनके नाना जी पं. नेहरु उस सेंगोल को गोल्डेन स्टीक बना दिया था। यह हमारे देश  के लिए शर्म की बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रधर्म और सेवा के प्रतीक उसी सेंगोल को चोल डायनेस्टी के मठों द्वारा पूजा कराकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित किया।

****************

राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात करते हैं जबकि देश  को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिन लोगों ने संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल के पक्ष में नारे लगाए कि अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, राहुल गांधी जेएनयू जाकर उन नारे लगाने वालों से हाथ में हाथ डालकर खड़े हो गए। आखिर राहुल गाँधी किस मुंह से भारत जोड़ने की बात करते हैं। इसके लिए राहुल गांधी को देश  से माफी मांगनी होगी।

****************

राहुल गांधी नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं, इन्हें भले हिमाचल प्रदेश में एक बार सफलता मिल गई, किन्तु काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के नूरपुर (कांगड़ा) के जसूर चौक में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इससे पूर्व, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नूरपुर जिला भाजपा कार्यालय “दीपकमल” पहुंचकर दो जिला पार्टी कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। पहला संगठनात्मक जिला नूरपुर का कार्यालय और दूसरा कार्यालय संगठनात्मक जिला पालमपुर का है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना थी कि देश के हर जिले में भारतीय जनता पार्टी का अपना कार्यालय होना चाहिए। तब उस समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने देश के हर जिले में भाजपा के अपने जिला कार्यालयों के निर्माण का बीड़ा उठाया और आदरणीय प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया।

 

तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने 887 कार्यालय भवन बनाने की योजना बनायी। अब तक 500 कार्यालय बन चुके हैं, जबकि आज दो कार्यालय भवन लोकार्पित हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश  में 8 जिला कार्यालय बन चुके हैं और दो कार्यालय भवन जल्द ही बन जाएंगे।  122 कार्यालय भवन बनाने के लिए जमीन ढूंढी जा रही है जबकि 116 कार्यालय भवन निर्माणाधीन हैं। भाजपा के सभी कार्यालय समयबद्ध तरीके से बनेंगे।

 

भाजपा कार्यालय महज आफिस ही नहीं, बल्कि ‘संस्कार के केन्द्र’ हैं। आफिस नौ बजे खुलते हैं और पांच बजे बंद हो जाते हैं। किन्तु बीजेपी के कार्यालय कभी बंद नहीं होते, चौबीसों र्घंटे खुले रहते हैं। भाजपा के कार्यालय आधुनिक तकनीक से लैश हैं । इस कार्यालय का उपयोग करने के लिए सभी कार्यकर्त्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. यह जानकार पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का सीना चौड़ा हो जाता है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य संख्या महज नौ करोड़ है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सदस्य संख्या 18 करोड़ है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वैचारिक पृष्ठभूमि पर आधारित पार्टी है जबकि बाकी सब राजनीतिक पार्टियां विचार शून्य हो चुकी हैं। सत्ता के लिए अन्य पार्टियां किसी भी विचार से समझौता करने के लिए तैयार रहते हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी भी आज सत्ता के लिए हाथ मिलाकर चुनाव में उतरते हैं।

 

भाजपा ने 1952 में तय किया कि एक देश  में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, तो उस विचार पर निरंतर कायम भी रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को धाराशायी कर भारत का पूर्णरूप से एकीकरण कर दिया। 1952 से 2019 तक भाजपा ने अपना यह स्टैंड पर कायम रखा और उसे लागू भी किया।

 

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की धरती पर भारतीय जनता पार्टी ने आयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने का प्रस्ताव पारित किया था। 90 के दशक की शुरुआत में जिस प्रस्ताव को पारित किया गया, उसे 2022 में पूरा भी किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया और अगले साल भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार होने वाला है।

 

भारतीय जनता पार्टी जिस विचारधारा को लेकर चली है, उस विचारधार को निर्णायक मोड़ तक पहुँचाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस्ड पार्टी है। पार्टी के 6.80 लाख बूथ पर बूथ अध्यक्ष और बूथ कमिटियाँ  हैं। आज भाजपा के 303 लोकसभा के सांसद, 93 राज्यसभा सांसद, 1385 विधायक और 15 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। भाजपा के सैकड़ों मेयर हैं और हजारो की संख्या में जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्य हैं। यह दर्शाता है कि भाजपा मास फ़ोलोविंग पार्टी है।

 

देश  में सुशासन और गरीब कल्याण की एकमात्र पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। देश  की अन्य पार्टियां परिवार की पार्टी में बदल गयी है। भाजपा को छोड़कर कोई पार्टी नहीं रही है जिसमें साधारण कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता हो।

 

जम्मू कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद की सुपुत्री ने उनकी पार्टी पीडीपी संभाली। यह परिवार की पार्टी नहीं तो क्या है? वहीं जम्मू कश्मीर में ही शेख अब्दुला के बेटे फारुख अब्दुल्लाह और अब उनके बेटे उमर अब्दुल्लाह नेशनल कांफ्रेंस चला रहे हैं।  पंजाब में भी बड़े बादल साहेब के बाद छोटे बादल साहेब आएंगे। हरियाणा में चौटाला परिवार है। उत्तर प्रदेश  में भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई समाजवादी पार्टी से है, वहां से कांग्रेस गायब है। मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी को अब उनके बेटे अखिलेश यादव चला रहे हैं, यह परिवार की पार्टी है। बिहार में राष्ट्रीय  जनता दल भी परिवार की पार्टी है। भाजपा पश्चिम बंगाल में टीएमसी से चुनावी लड़ाई लड़ रही  है। टीएमसी बुआ-भतीजे की पार्टी है।

 

तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस है, जिसमें केसीआर के बाद उनकी बेटी कविता है। तमिलनाडु में डीएमके में पहले करूणानिधि और अब स्टालिन हैं, उसके बाद स्टालिन का बेटा आएगा। भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना -उद्वव ठाकरे ग्रुप और एनसीपी से चुनावी लड़ाई लड़ रही है। शिवसेना में बाल ठाकरे और उसके बाद उनके बेटे उद्वव ठाकरे हैं। एनसीपी में शरद पवार और उसके बाद उनकी बेटी को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया। कांग्रेस पार्टी भी मां, बेटा और बेटी की पार्टी बनकर रह गयी है।

 

कोरोना महामारी आया तो भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियां गायब हो गई थीं, कोई क्वारंटाइन में चला गया तो कोई आईसीयू में । उनके नेता प्रेसवार्ता भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से करते रहे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी थी, जिसके लाखों कार्यकर्त्ताओं ने कोरोनाकाल में अपने अपने घर से बाहर निकलकर जनता की सेवा की।

 

2014 से पहले देश  में भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार शासन में थी। देश  में घोटाले पर घोटाले हो रहे थे। भ्रष्टाचार युक्त यूपीए सरकार पॉलिस पैरालिसिस की स्थिति थी। लें आज देश  स्कैम से निकलकर स्कीम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण से लेकर देश  के आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं।

 

देश  पॉलिसी पैरालिसिस से निकलकर आज विकास की नई ऊँचाईयाँ छू रहा है. आज देश  में मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। परिणाम स्वरूप  आज देश  दुनिया में ब्राइट स्पॉट बन चूका है, जो कांग्रेस के शासन काल में ब्लैक स्पॉट था।

 

2022 में भारत में 48.8 बिलियन डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश हुआ है। भारत दुनिया में स्टील के उत्पादन में दूसरे नम्बर पर पहुंच गए। ऑटोमोबाइल के उत्पादन में भारत जापान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। गत साल भारत में 18 लाख करोड़ रुपए आधारभूत संरचना के विकास पर खर्च हुए हैं। इस साल 10 लाख करोड़ रुपये की राशि सड़क, रेल आदि आधारभूत संरचना पर खर्च होने वाले हैं। ये राशि हिमाचल प्रदेश के नूरपुर और कांगड़ा की धरती पर भी व्यय हो रहे हैं।

 

पहले तीस सालों से नेशनल हाईवे बन रहा था और अब फोर-लेन हाईवे तीव्र गति से बन रहा है। चंडी से चम्बा की सड़क बनकर तैयार हो गई है। दुनिया का सबसे ऊँचा रेल ट्रैक बिलासपुर-मनाली-लेह रेल ट्रैक है। देश  में 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गए।

 

जब देश  में कांग्रेस की सरकार थी तब तत्कालीन रक्षा मंत्री कहते थे कि सीमा पर सड़क निर्माण नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में 13,525 किलोमीटर बार्डर रोड बनायी है जबकि ग्रामीण सड़कें 3.28 लाख किमी बनाये गए हैं।

 

पिछले नौ सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना, देश  की 80 करोड़ लोगों को पांच किलो मुफ्त अनाज देना, उज्जवला योजना, उजाला योजना, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अनेक योजनाओं से गांव, गरीब, वंचितों, पीड़ितों, दलित महिलाओं, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण किया जा रहा है। 

 

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कैमरुन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सामने कहा था कि यह भारत का लोकतंत्र ही है जहाँ एक चाय वाले को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। वह दिन  दूर नहीं, जब भारतीय मूल का व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनेगा। आज भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी यू आर द बॉस। यह कहना कोई छोटी घटना नहीं है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री अपने देश  से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलते हैं। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एयरपोर्ट पर पांव छूकर अभिवादन करते हैं, यह कोई छोटी घटना नहीं है।

 

अमेरिका के राष्टपति जो बाईडेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि आपका ऑटोग्राफ चाहिए। अमेरिका में हमसे ज्यादा लोकप्रियता आपकी है। आपके सम्मान में अमेरिका में राजकीय डिनर का आयोजन किया है, लोग मुझसे शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें भी डिनर में आमंत्रित किया जाए ताकि वे भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिल सकें।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया और सशक्त किया है। दूसरी ओर, कांग्रेस के युवराज उस देश में जाकर भारत में लोकतंत्र बचाने की गुहार लगाते हैं जिस ब्रिटेन ने देश  पर दो सौ सालों तक राज किया। राहुल गांधी ने देश  की गरीमा को गिराने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस के युवराज!, आप श्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते करते देश  का विरोध करने लगे हो। आप भारतीय संस्कृति और परम्परा का मजाक उड़ाते हो।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संस्कृति की परम्परा सेंगोल को जब देश  के नए संसद भवन में स्थापित कर उसे दंडवत प्रणाम किया, तब राहुल गांधी ने उसका मजाक उड़ाया । राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि उनके नाना जी पं. नेहरु उस सेंगोल को गोल्डेन स्टीक बना दिया था। यह हमारे देश  के लिए शर्म की बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रधर्म और सेवा के प्रतीक उसी सेंगोल को चोल डायनेस्टी के मठों द्वारा पूजा कराकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित किया।

 

राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात करते हैं जबकि देश  को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिन लोगों ने संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल के पक्ष में नारे लगाए कि अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, राहुल गांधी जेएनयू जाकर उन नारे लगाने वालों से हाथ में हाथ डालकर खड़े हो गए। आखिर राहुल गाँधी किस मुंह से भारत जोड़ने की बात करते हैं। इसके लिए राहुल गांधी को देश  से माफी मांगनी होगी।

 

राहुल गांधी नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं, इन्हें भले हिमाचल प्रदेश में एक बार सफलता मिल गई, किन्तु काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है।

 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं से कहना है कि हमें रुकना नहीं है, आगे बढ़ना है और मंजिल प्राप्त करने तक आराम नहीं करना है, आगे बढ़ते रहना है। 

To Write Comment Please Login