Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public meetings at Biswan (Sitapur), Macharehta (Sitapur) and Bharawan (Hardoi) in Uttar Pradesh.


by Shri Jagat Prakash Nadda -
10-02-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के बिसवां (सीतापुर), मछरेहटा (सीतापुर) और भरावन (हरदोई) में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार का मूल मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस का मतलब है जाति, धर्म और परिवार के आधार पर राजनीति करना।

*********************

आज एक नेता को वोट डालना था लेकिन उसने अपना मतदान का प्रयोग ही नहीं किया। यह परिवारवाद की ठसक है। ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है। इन लोगों की हार तय है। 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ भाजपा की जीत भी तय है।

*********************

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, विकासवाद और गरीब-कल्याण के प्रति समर्पित पार्टी पार्टी है। हम जो कहते हैं, कर के दिखाते हैं। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र, लोक कल्याण का संकल्प पत्र है।

*********************

केवल भारतीय जनता पार्टी ही अखिल भारतीय पार्टी है, बाकी सभी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद और क्षेत्रवाद की पार्टी बन कर रह गई है। कांग्रेस भी अब भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है।

*********************

यह हमारा वादा है कि हम उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, गुंडा मुक्त, माफिया मुक्त और आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों से मुक्त रखेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास से उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है।

*********************

हमने अगले पांच वर्षों में यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। हमारी सरकार आने पर मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच एंटी टेरिस्ट कमांडो सेंटर बनेगा।

*********************

हमारी सरकार आने पर गरीबों को ध्यान में रखते हुए अन्नपूर्णा कैंटीन खोले जायेंगे। अगले 5 वर्षों में हम सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे।

*********************

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर उनका भुगतान प्राप्त हो और देरी से होने वाले भुगतान के लिए मिलों से ब्याज वसूल करके गन्ना किसानों को ब्याज समेत भुगतान किया जाएगा।

*********************

हम कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे। हम 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करेंगे।

*********************

हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लक्ष्य की ओर तेज गति से अग्रसर है। हम प्रदेश के सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट स्थापित करेंगे।

*********************

सपा की अखिलेश यादव सरकार दंगों वाली सरकार के रूप में जानी जाती थी जबकि योगी जी की सरकार में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ।

*********************

यूपी की जनता आज भी मुजफ्फरनगर दंगों के जख्म को नहीं भूली है। सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरनगर दंगों की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस दंगे के लिए अखिलेश सरकार दोषी है।

*********************

मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगों के दोषी मौलाना को प्लेन से लखनऊ बुला कर मेहमाननवाजी की थी। तब आजम खान के कहने पर दंगों के आरोपियों को छुड़ाया गया था।

*********************

यूपी की जनता कैराना से खौफनाक पलायन को याद कर सिहर उठती है। उस वक्त पलायन करने वाले आज वापस आकर बसे हैं क्योंकि यूपी में आज योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है, कानून का राज है।

*********************

मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अखिलेश यादव ने गोरखपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर में हुए सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के आरोपियों पर से केस हटाने का पूरा प्रयास किया था।

*********************

कोर्ट ने अखिलेश यादव की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया और बाद में सुनवाई होने के बाद आतंकियों को सजा--मौत और आजीवन कारावास की सजा हुई। अखिलेश यादव जी, ये केस वापस लेकर आप किसके मददगार हो रहे थे?

*********************

आजम खान के कहने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आतंकियों पर से केस वापस लिया और आतंकियों को बचाने का काम किया। अखिलेश यादव को मैं चुनौती देता हूँ कि वे जवाब दें - क्यों उन्होंने आतंकियों को छुड़ाने का नापाक प्रयास किया था?

*********************

सपा-बसपा की सरकार उत्तर प्रदेश के शासन के इतिहास में एक काला अध्याय की तरह था। उस वक्त माफिया दनदनाते रहते थे। आज कल ये माफिया और अपराधी या तो जेल में हैं या बेल पर या उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर या फिर अखिलेश यादव जी के साथ घूम रहे हैं।

*********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बिसवां (सीतापुर), मछरेहटा (सीतापुर) और भरावन (हरदोई) में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, विकासवाद और गरीब-कल्याण के प्रति समर्पित पार्टी पार्टी है। देश में मौजूद छोटी-बड़ी सभी राजनीतिक पार्टियों में से केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो अखिल भारतीय पार्टी है, बाकी सभी पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद और क्षेत्रवाद की पार्टी बन कर रह गई है। इंडियन नेशनल कांग्रेस भी अब भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। यह हमारा वादा है कि हम उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, गुंडा मुक्त, माफिया मुक्त और आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों से मुक्त रखेंगे। सपा, बसपा और कांग्रेस का मतलब है जाति, धर्म और परिवार के आधार पर राजनीति करना जबकि भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास से उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है।

 

श्री नड्डा ने आरएलडी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आज एक नेता को वोट डालना था लेकिन उसने अपना मतदान का प्रयोग ही नहीं किया। यह परिवारवाद की ठसक है। ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है। इन लोगों की हार तय है। 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ भाजपा की जीत भी तय है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र, लोक कल्याण का संकल्प पत्र है। आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत जरूरतें पूरी करना हो और अधारभूत संरचना विकसित होगा। हमने अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। हमारी सरकार आने पर मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच एंटी टेरिस्ट कमांडो सेंटर बनेगा। अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में मेट्रो चलना शुरू हो जाएगा। गरीबों को ध्यान में रखते हुए अन्नपूर्णा कैंटीन खोले जायेंगे। अगले 5 वर्षों में हम सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर उनका भुगतान प्राप्त हो और देरी से होने वाले भुगतान के लिए मिलों से ब्याज वसूल करके गन्ना किसानों को ब्याज समेत भुगतान किया जाएगा। हम 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करेंगे। हम 3 नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर उसे दोगुना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा और भी सुनिश्चित करेंगे। हम कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे। हमारी सरकार उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लक्ष्य की ओर तेज गति से अग्रसर है। हम प्रदेश के सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट स्थापित करेंगे।

 

सपा पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सपा की अखिलेश यादव सरकार दंगों वाली सरकार के रूप में जानी जाती थी जबकि योगी जी की सरकार में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ। यूपी की जनता आज भी मुजफ्फरनगर दंगों के जख्म को नहीं भूली है। सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरनगर दंगों की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस दंगे के लिए अखिलेश सरकार दोषी है। हजारों लोगों को इस दंगे में विस्थापित होना पड़ा था, लगभग 93 लोगों की जानें गई थी और तब मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगों के दोषी मौलाना को प्लेन से लखनऊ बुला कर मेहमाननवाजी की थी। तब आजम खान के कहने पर दंगों के आरोपियों को भी छुड़ाने का कार्य किया गया। उत्तर प्रदेश की जनता कैराना से खौफनाक पलायन को याद कर सिहर उठती है। उस वक्त पलायन करने को मजबूर लोग आज वापस आकर बसे हैं क्योंकि यूपी में आज योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है, कानून का राज है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अखिलेश यादव ने गोरखपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकियों पर से केस हटाने की सिफारिश की थी। उस वक्त अदालत ने केस वापस लेने के लिए अखिलेश यादव सरकार को फटकार भी लगाई थी। इसी तरह रामपुर में हुए सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के आरोपियों पर से भी केस हटाया था मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने। ये तो अलग बात है कि कोर्ट ने अखिलेश यादव की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया और बाद में सुनवाई होने के बाद आतंकियों को सजा--मौत और आजीवन कारावास की सजा हुई। अखिलेश यादव जी, ये केस वापस लेकर आप किसके मददगार हो रहे थे? आजम खान के कहने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आतंकियों पर से केस वापस लिया और आतंकियों को बचाने का काम किया। आप तो किसान हो, आप तो चावल के एक दाने से पूरे फसल की गुणवत्ता पहचान लेते हुए, इनकी नीयत को पहचानिए। अखिलेश यादव को मैं चुनौती देता हूँ कि वे जवाब दें - क्यों उन्होंने आतंकियों को छुड़ाने का नापाक प्रयास किया था?

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार उत्तर प्रदेश के शासन के इतिहास में एक काला अध्याय की तरह था। उस वक्त माफिया दनदनाते रहते थे, आज माफिया बेरोजगार हो गए हैं। आज कल ये माफिया और अपराधी या तो जेल में हैं या बेल पर या उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर या फिर अखिलेश यादव जी के साथ घूम रहे हैं। ये लोग अभी से लोगों को धमकी देने लगे हैं, लोगों को भड़काने लगे हैं। क्या ऐसे लोग उत्तर प्रदेश का भला कर सकते हैं?

 

बिसवां (सीतापुर) के विकास कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि बिसवां में 132 केवी का पावर स्टेशन बन गया है, जल जीवन मिशन के लिए यहाँ लगभग 150 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। सीतापुर-बिसवां-बहराइच सड़क का खैराबाद तक निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पहले से बनी सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। नदी पर पुल बन रहे हैं। सीतापुर में हेल्थ सब सेंटर खुले हैं। गर्ल्स डिग्री कॉलेज का भी काम पूरा हो रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग 45 करोड़ लोगों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले जबकि 2014 तक देश के लगभग तीन करोड़ लोग ही बैंकिंग से जुड़ पाए थे। कोरोना के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने महिला जन-धन खाताधारकों के एकाउंट में तीन किस्तों में 1,500 रुपये पहुंचाए। हमारी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ों के जीवन में उत्थान लाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 42 लाख घर बने हैं, जिसमें गैस कनेक्शन, बिजली, पानी और शौचालय का प्रबंध किया गया है। साथ ही, देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया। हमारी सरकार ने विकास को जन-जन तक पहुंचाया है। यह किसी जाति या धर्म को देख कर नहीं किया गया। यदि सड़कें बनाई गई तो सबके लिए, बिजली पहुंचाई गई तो हर घर में, जन-धन एकाउंट खोला गया तो सबके खोले गए, गैस कनेक्शन दिया गया तो हर जाति, हर धर्म के लोगों को उपलब्ध कराया गया। उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड़ इज्जत घर बनाए गए। सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 80 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई। कोरोना काल में देश के हर नागरिक के दो वक्त की रोटी की चिंता करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था विगत पांच वर्षों में 7वें से दूसरे स्थान पर गई है, दो एम्स बने हैं और मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 से 59 पहुँच गई है। पिछले पांच वर्षों में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स बने हैं और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि विकास का मार्ग है। इससे लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में पांच नए एक्सप्रेस-वे बने हैं और ये एक्सप्रेस-वे केवल हाइवे नहीं बल्कि विकास की गंगा है। प्रोडक्ट लिंक इंसेंटिव के माध्यम से लाखों रोजगार सृजित किये जा रहे हैं। लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये एमएसपी पर फसलों की खरीद के लिए आवंटित किया गया है। हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत लगभग 60,000 करोड़ रुपये इस बजट में आवंटित किये गए हैं। केन-बेतवा लिंक परियोजना पर लगभग 44 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इससे बुंदेलखंड में पानी की समस्या तो हल होगी है, लाखों हेक्टेयर भूमि भी सिंचित होगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ये अकेली भारतीय जनता पार्टी है जो यह कह सकती है कि जो वादा किया था, उसे पूरा किया। बाकी पार्टियां तो बस झूठे वादे के लिए ही मशहूर है। मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास को चुनेगी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारी बहुमत से डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार का गठन करेगी।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login