Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public meetings in Balachar, Ropar, Rajpura & Ghanaur (Punjab)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
12-02-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पंजाब के बालचौर, रोपड़, राजपुरा और घनौर में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पंजाब के लिए, सिख भाइयों के लिए और किसान भाइयों के लिए जो कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 7 वर्षों में किया है, उतना आजादी के 70 सालों में भी आज तक किसी ने नहीं किया।

****************

भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो कहती है, वह कर के दिखाती है। जो कहेंगे, वह भी पूरा करेंगे। गरीब, दलित, शोषित, वंचित, गरीब एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अब तक किसी ने नहीं पूछा। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने उन्हें पूछा भी और पूजा भी।

****************

कांग्रेस पंजाब में शांति और भाईचार बिगाड़ना चाहती है। गोवा में कांग्रेस पार्टी का हर उम्मीदवार सीएम कैंडिडेट है। यही हाल उत्तराखंड का है। पंजाब में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा तो कर दी है किंतु अबतक झगड़ा जारी है। कुर्सी के लिए लड़ रहे ऐसे लोग पंजाब की चिंता क्या करेंगे!

****************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने लंगर को टैक्स फ्री किया, गुरुद्वारे को विदेशों से मिलने वाले दान के लिए FCRA का अप्रूवल दिलाया, सिख नेताओं को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाला और करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कर लाखों श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया।

****************

हम सब के प्रेरणास्रोत गुरु गोविंद सिंह जी ने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उनके वीर बलिदानी साहिबजादों द्वारा देश के लिए किये गए त्याग के सम्मान में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय उन्हें एक विनम्र श्रद्धांजलि है।

****************

1984 में सिख भाइयों का नरसंहार हुआ। कांग्रेस पार्टी के नेता तब कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है। जिन्होंने दंगों में अपने हाथ खून से रंगे थे, वैसे मानवता को शर्मसार करने वाले क्या पंजाब का विकास कर सकते हैं? ये मोदी सरकार है जिसने दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया।

****************

ईमानदारी का चोला पहन कर घूमने का दिखावा करने वाली आम आदमी पार्टी अभी सत्ता में आई भी नहीं लेकिन कैबिनेट बनाने की बात कह कर दक्षिणा लेने की बात हो रही है। आप आदमी पार्टी पर पंजाब में पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगे हैं, यह है उनकी ईमानदारी।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पंजाब में बनने वाली भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल गठबंधन की सरकार प्रदेश को ड्रग्स-फ्री राज्य बनाएगी। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के कारण पंजाब से इंडस्ट्री का पलायन हो गया है। हम यहाँ उद्योग और निवेश, दोनों लायेंगे।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद देश की तस्वीर बदली है और पंजाब की तस्वीर भी बदली है। अकेले पंजाब में लगभग 180.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं एमएसपी पर खरीदा गया है। इसके तहत बिना किसी बिचौलिए के किसानों के बैंक एकाउंट में लगभग 23,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

****************

किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गए। पंजाब में लगभग 41 लाख नागरिक -श्रम कार्ड से लाभान्वित हुए हैं।

****************

पंजाब में ग्राउंड वाटर तेजी से नीचे जा रही है। यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है। इस समस्या का समाधान करने और हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने और नहरों को ठीक करने का काम हमारी सरकार करेगी।

****************

पंजाब की लगभग 2.8 करोड़ की कुल आबादी में से लगभग सवा दो करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का कवच दिया गया है। आजादी के 70 सालों बाद श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बठिंडा में एम्स स्थापित किया गया। फिरोजपुर में पीजीआई का सैटेलाईट सेंटर बनाया गया है।

****************

पंजाब में जब आतंकवाद की आग सुलगी थी, तब भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार ही थी। आज भी जिस तरीके से पंजाब में कांग्रेस राजनीति कर रही है, वह पंजाब की शांति के लिए सही नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रखनी होगी। ये केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है।

****************

पाकिस्तान के साथ हमारी 600 किमी सीमा लगती है। हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान की नीयत साफ नहीं है। पाकिस्तान से आये दिन ड्रोन से हथियार और ड्रग्स पंजाब में पहुंचाए जाने के सामाचार मिलते हैं। यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान, पंजाब को अस्थिर करना चाहता है, यहाँ माफिया राज को बढ़ाना चाहता है। कांग्रेस के शासन में राजनीति का अपराधीकरण हो रहा है।

****************

आज हरियाणा में रोजगार रहा है, हिमाचल में रहा है, उत्तर प्रदेश में रहा है तो पंजाब में युवाओं के पास रोजगार क्यों नहीं है? ऐसा इसलिए कि क्योंकि पंजाब में सत्ताधारी नेताओं की नीयत में खोट है। 

****************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनते हैं तो पंजाब से बनते हैं। दलित आयोग के अध्यक्ष भी पंजाब से हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पंजाब से इतना लगाव है कि पांच आयोग में से दो आयोग के अध्यक्ष पंजाब से बनाये गए हैं।

****************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, चमकौर साहिब, फिरोजपुर, अमृतसर, कलानौर को हेरिटेज सर्किट के माध्यम से जोड़ा गया है।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शनिवार को पंजाब में भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल (संयुक्त) गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार का आगाज किया। उन्होंने आज पंजाब के बालाचौर, रोपड़, राजपुरा और घनौर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया। पंजाब की धरती वीरों की धरती है, धार्मिक गुरुओं की धरती है, पुण्यभूमि है। देश की आजादी से लेकर, देश की सुरक्षा के लिए पंजाब के वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ये शहीद भगत सिंह जी की भूमि है। मैं ऐसी वीर और पावन भूमि को नमन करता हूं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पंजाब के बारे में, सिख भाइयों के बारे में सभी लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन सिख भाइयों के लिए, किसानों भाइयों के लिए वो सब आज तक किसी ने नहीं किया, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 7 वर्षों में करके दिखा दिया है। गुरुद्वारों में पहुंचने वाले लंगर के सामान पर पहले की सरकारों में टैक्स लगता था। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सभी गुरुद्वारों को लंगर के लिए टैक्स फ्री कर दिया। देशभर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए वर्षों से मांग हो रही थी। कितने ही नेता आए जो पंजाब और देश की गद्दी पर बैठे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 120 करोड़ रुपये की लागत से करतारपुर कॉरिडोर बनाकर लाखों श्रद्धालुओं के गुरुद्वारे तक जाने की व्यवस्था की। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआर) का अप्रूवल दिलाया ताकि विदेश में रहने वाले सिख और हिंदू भाई बहन सीधे गुरुद्वारे में दान दे सकें। कांग्रेस की सरकार ने सिख नेताओं को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसमें से 314 सिख नेताओं को ब्लैक लिस्ट से हटाने का काम श्री नरेन्द्र मोदी की सरकर ने किया है। आज आज नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इंटरफेथ स्टडीज के तहत गुरु नानक देव जी के आशीर्वचनों एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर शोध को पूरी दुनिया में पहुंचाया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया। इसके लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अलग से 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया। गुरु गोविंद सिंह जी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उनके वीर बलिदानी साहिबजादों ने देश के लिए जो महान त्याग किया, उसके सम्मान में आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाना उन्हें एक विनम्र श्रद्धांजलि है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 1984 में दिल्ली में दंगे हुए, सिख भाइयों का नरसंहार हुआ। कांग्रेस पार्टी के नेता तब कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है। अब ये आपके सामने वोट मांगने आए हैं। ये वो लोग थे, जिन्होंने दंगों में अपने हाथ खून से रंगे थे। ये वो कांग्रेसी थे, जिन्होंने मानवता को शर्मशार किया था। ये वो कांग्रेसी थे जिन्होंने आजाद भारत में ऐसी स्थिति ला दी जिसमें भाई-भाई को मारने लगा था। ऐसे लोग पंजाब की जनता से वोट मांगने आये हैं। मानवता को शर्मसार करने वाले ऐसे लोग क्या पंजाब का विकास कर सकते हैं? सिख भाइयों के नरसंहार के दोषी दिल्ली से लेकर पंजाब तक दनदनाते घूमते रहे लेकिन इनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कितने कमीशन जांच के लिए नियुक्त हुए लेकिन सिख भाइयों के आंसू पोंछने कोई नहीं आया। 2014 में जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को देश की जनता ने आशीर्वाद दिया तो उन्होंने 1984 में हुए नरसंहार पर एसआईटी गठित की और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने माताओं के आंसू पोंछने का कार्य किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, चमकौर साहिब, फिरोजपुर, अमृतसर, कलानौर को हेरिटेज सर्किट के माध्यम से जोड़ा गया है। पंजाब में 2014 में 14 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती थी, आज 31 लाख छात्रवृत्ति दी जा रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से 2014 के बाद 6 नए नवोदय स्कूल खोले गए हैं, 1517 नए स्कूल बने हैं और लगभग 1700 पीएचसी भी खोले गए हैं। लगभग 645 हॉस्टल और 8820 स्मार्ट क्लास रूम और 22 वर्किंग हाॅस्टल बने हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पंजाब में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी पार्टी गरीबों किसानों, पिछड़ों, दलितों और वंचितों के अधिकार के लिए काम करने वाली पार्टी है, उनके कल्याण के लिए काम करने वाली पार्टी है। लॉकडाउन के दौरान देश की 20 करोड़ महिलाओं के जन-धन एकाउंट में पांच-पांच सौ रुपये की तीन किस्तें पहुंचाई गई। 2014 से पहले केवल पौने तीन करोड़ बैंक खाते थे जो अब बढ़ कर लगभग 45 करोड़ हो गए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंजाब में लगभग 4.60 लाख इज्जत घर बनाए गए, उज्ज्वला योजना के तहत पंजाब में लगभग 12.25 लाख गैस कनेक्शन दिए गए और सौभाग्य योजना के तहत घर-घर बिजली पहुंचाई गई। केन्द्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पंजाब मे शत-प्रतिशत बिजली पहुंचायी है। पंजाब की कुल आबादी लगभग 2.8 करोड़ है, इसमें से लगभग सवा दो करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा का कवरेज दिया जा रहा है। पीजीआई चंडीगढ मे न्यूरो सेंटर बनाया गया और इसका एक सैटेलाइट सेंटर फिरोजपुर में हमारी सरकार ने बनाया। आजादी के 70 सालों बाद श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बठिंडा में एम्स स्थापित किया गया। अटल पेंशन योजना से लगभग 1.60 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। पंजाब में लगभग 41 लाख नागरिक -श्रम कार्ड से लाभान्वित हुए हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद देश की तस्वीर बदली है और पंजाब की तस्वीर भी बदली है। अकेले पंजाब में लगभग 180.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं एमएसपी पर खरीदा गया है। इसके तहत बिना किसी बिचौलिए के किसानों के बैंक एकाउंट में लगभग 23,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पंजाब में लगभग 29 लाख ऋण वितरित किये गए जिस पर लगभग 19,000 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में ग्राउंड वाटर तेजी से नीचे जा रही है। यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है। इस समस्या का समाधान करने और हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की पंजाब में बनने वाली सरकार करेगी। पंजाब में नहरों को भी ठीक कर सिंचाई की समस्या का समाधान किया जाएगा। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के कारण पंजाब से इंडस्ट्री का पलायन हो गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल गठबंधन का वादा है कि हम पंजाब को माफिया-फ्री और ड्रग्स-फ्री प्रदेश बनायेंगे। ड्रग्स आज दीमक की तरह पंजाब को निगल रहा है। कई परिवार इस समस्या से मुसीबत में हैं। दुःख की बात यह है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार मूक दर्शक बनी रही। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा? आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पंजाब में बनने वाली डबल इंजन सरकार प्रदेश को ड्रग्स-फ्री राज्य बनाएगी। भारतीय जनता पार्टी की हर राज्य सरकार में रोजगार सृजन का कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। आज हरियाणा में रोजगार रहा है, हिमाचल में रहा है, उत्तर प्रदेश में रहा है तो पंजाब में युवाओं के पास रोजगार क्यों नहीं है? ऐसा इसलिए कि क्योंकि पंजाब में सत्ताधारी नेताओं की नीयत में खोट है। 

 

कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पंजाब में जब आतंकवाद की आग सुलगी थी, तब भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार ही थी। आज भी जिस तरीके से पंजाब में कांग्रेस राजनीति कर रही है, वह पंजाब की सुख, शांति और समृद्धि के लिए सही नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रखनी होगी। ये कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकती, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी सरकार ही कर सकती है। पाकिस्तान के साथ हमारी 600 किलोमीटर की सीमा लगती है। हम सब जानते हैं कि पाकिस्तान की नीयत साफ नहीं है। पाकिस्तान से आये दिन ड्रोन से हथियार और ड्रग पंजाब में पहुंचाए जाने के सामाचार मिलते हैं। यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान, पंजाब को अस्थिर करना चाहता है, यहाँ माफिया राज को बढ़ाना चाहता है। कांग्रेस के शासन में राजनीति का अपराधीकरण हो रहा है। इन सबसे बच कर रहना है और पंजाब को फिर से खुशहाल बनाना है तो भाजपा, पंजाब लोक दल और संयुक्त अकाली दल के गठबंधन को विजयी बनाना होगा। बॉर्डर स्टेट होने के कारण पंजाब में राष्ट्रवादी सरकार बनाने की जरूरत है।

 

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनते हैं तो पंजाब से बनते हैं। दलित आयोग के अध्यक्ष भी पंजाब से हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पंजाब से इतना लगाव है कि पांच आयोग में से दो आयोग के अध्यक्ष पंजाब से बनाये गए हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो कहती है, कर के दिखाती है। जो कहेंगे, वह भी पूरा करेंगे।  गरीब, दलित, शोषित, वंचित, गरीब एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अब तक किसी ने नहीं पूछा। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने उन्हें पूछा भी और पूजा भी।

 

आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईमानदारी का चोला पहन कर घूमने का दिखावा करने वाली आम आदमी पार्टी अभी सत्ता में आई भी नहीं लेकिन कैबिनेट बनाने की बात कह कर दक्षिणा लेने की बात हो रही है। आप आदमी पार्टी पर पंजाब में पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगे हैं, यह है उनकी ईमानदारी। जनता ने जिस पार्टी को जांचा है, परखा है और जिस पर विश्वास किया है, वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा की जनता को पंजाब की जनता ने यदि सेवा का अवसर दिया तो विकास होगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होगा और स्वस्थ एवं खुशहाल पंजाब का निर्माण होगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पंजाब में शांति और भाईचार चाहिए किंतु कांग्रेस पंजाब में शांति और भाईचार बिगाड़ना चाहती है। गोवा में कांग्रेस पार्टी का हर उम्मीदवार सीएम कैंडिडेट है। यही हाल उत्तराखंड का है। पंजाब में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा तो कर दी है किंतु अबतक झगड़ा जारी है। कुर्सी के लिए लड़ रहे ऐसे लोग पंजाब की चिंता क्या करेंगे!

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login