Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting in Belur & Distt Booth Committee Convention in Hassan (K'taka)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
21-02-2023
Press Release

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कर्नाटक के हासन में जिला बूथ कमिटी सम्मलेन में दिए गए उद्बोधन के मुख्यबिन्दु

 

भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता बहुत ही भाग्यशाली हैं और इस बात का गर्व महसूस करते हैं कि हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसे कर्मठ नेता मिले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और कर्नाटक तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है।

********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी नीतियों एवं योजनाओं की वजह से कोरोना काल के बाद भारत की अर्थनीति स्थायित्व के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि दुनिया के अन्य देश अब भी अपनी अर्थनीति से जूझ रहे हैं.

********

कांग्रेस पार्टी शासन में आती है, तो समाज में बिखराव आता है। कांग्रेस पार्टी फूट डालो और राज करो की नीति पर चलती है। वोट बैंक की राजनीति शुरु कर देती है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति में लोगों को डरा कर वोट लेने की कोशिश होती है। कांग्रेस पार्टी शासन में आती है तो अपने साथ भ्रष्टाचार भी लाती है।

********

सिद्धारमैया जी ने तुष्टिकरण की राजनीति कर लॉ आर्डर को खत्म कर दिया था और समाज के विकास को रोका था। ये लोग समाज में दहशत  फैलाना और समाज को तोड़ना चाहते हैं। क्या ऐसी सरकार आनी चाहिए?

********

भारतीय जनता पार्टी आती है तो वह भ्रष्टाचार से लड़ती है। मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है और प्रदेश की जनता को सशक्त किया है।

********

भारत द्वारा 470 एयर बस आर्डर किये जाने के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के जान मैंक्रो कह रहे हैं कि इससे उनकी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह दर्शाता है कि भारत अब सिर्फ अपनी अर्थव्यवस्था को ही नहीं देख रहा है, बल्कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव डाल रहा है।

********

येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी ने कर्नाटक को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मोदी सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए आम बजट में 32 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया है।

********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिंचाई योजना के लिए 96 हजार करोड़ रुपये दिए तो मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी भी पीछे नहीं रहे। बोम्मई जी ने पूरी ताकत लगाकर सिंचाई योजना को कर्नाटक की धरती पर उतारा। बोम्मई जी ने हार्टिकल्चर किसानों और मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा।

********

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से देशभर के 40 लाख किसान जुड़े तो कर्नाटक के 40 हजार किसान भी इस योजना का हिस्सा बने।

********

भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र लेकर चलती है। वहीँ कांग्रेस विश्वास करती है कि जाति को जाति से लड़ाओ, धर्म को धर्म को लड़ाओ और शासन करो।

********

बोम्मई जी ने बच्चियों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्कॉलरशिप सहित अन्य योजनायें चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री रैत विद्या निधि योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप दिए जा रहे हैं।

********

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कर्णाटक के अपने तीनदिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज कर्नाटक के हासन में जिला बूथ कमिटी सम्मलेन को संबोधित किया. इससे पूर्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हासन जिले के बेलूर में ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया.

 

कभी होयसल साम्राज्य का क्षेत्र रहा कर्नाटक, जहाँ उनके शासनकाल में हजारों मोन्यूमेंट बनाये गए और जिस साम्राज्य ने देश की संस्कृति के संरक्षण में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया, ऐसी भूमि को नमन करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता बहुत ही भाग्यशाली हैं और इस बात का गर्व महसूस करते हैं कि हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसे कर्मठ नेता मिले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और कर्नाटक तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है। यह सिर्फ आपको खुश करने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह एक सच्चाई है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरगामी नीतियों एवं योजनाओं की वहज से कोरोना काल के बाद भारत की अर्थनीति स्थायित्व के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि दुनिया के अन्य देश अब भी अपनी अर्थनीति से जूझ रहे हैं. कोरोना महामारी जब आई तब अमेरिका एवं अन्य विकसित देश अनिर्णय की स्थिति में थे. वे यह तय नहीं कर पा रहे थे कि लॉक डाउन लगाएं अथवा नहीं। वे निर्णय नहीं ले पा रहे थे कि अपने लोगों को बचाएं या अर्थव्यवस्था को।

 

ऐसी विषम परिस्थिति में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कठोर निर्णय लिया कि पहले देश की जनता की जान बचाएंगे और सबसे पहले लॉकडाउन लगाया। इसके बाद जहान को भी बचाने की कार्रवाई शुरू हुई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना महामारी के दौरान कठोर निर्णय लेते हुए देश की गरीब-वंचित जनता को एक  बहुत बड़ा इकोनॉमिक पैकेज दिया। इस पैकेज के तहत  20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि एमएसएमई सेक्टर को दिया गया। साथ ही, 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि कृषि आधारभूत संरचना के विकास के लिए दिया गया। उस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीतिगत योजना बनाकर रेहड़ी-सब्जी वालों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

 

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश की 80 करोड़ गरीब जनता को प्रति माह मुफ्त पांच किलो चावल, पांच किलो गेहूं और एक किलो दाल उपलब्ध कराये गए ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसका परिणाम यह रहा कि आईएमएफ की रिर्पोट के अनुसार भारत में अति गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम हो गयी है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि कोविड-19 निरोधक वैक्सीन का टीकाकरण जहाँ अमेरिका में 76 प्रतिशत और यूरोप में 67 प्रतिशत ही रहा वहीँ  भारत में यह टीकाकरण शतप्रतिशत रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को मुफ्त 220 करोड़ डोज देकर सुरक्षा कवच प्रदान किया। कोरोना आया तो बुनियादी संरचना का विकास रुका नहीं. नेशनल हाईवे, रेलवे, रेलवे विद्युतीकरण, एयरपोर्ट्स आदि बनने बंद नहीं हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच थी कि सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट आदि बनेगा, तो लोगों को रोजगार मिलेगा और भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी।

 

श्री नड्डा ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रिटेन ने भारत पर दो सौ सालों तक राज किया। लेकिन आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। कार उत्पादन  में जापान को पछाड़कर भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 2014 में भारत में उपयोग होने वाले मोबाइल का 92 प्रतिशत चीन से आता था। आज भारत में उपयोग होने वाले 97 प्रतिशत मोबाईल देश में बन रहा है। स्टील उत्पादन में भारत चौथे स्थान से उठकर अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. सिर्फ चीन ही इस्पात उत्पादन में भारत से आगे है। भारत इस समय 156 देशों को केमिकल निर्यात कर रहा है। केमिकल उत्पादन में 138 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि फार्मास्युटिकल में भारत अब दुनिया की फार्मेसी बन चुका है क्योंकि भारत इस समय 200 से ज्यादा देशों को सबसे सस्ती और कारगर दवाएंआपूर्ति कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौ महीने के अंदर भारत में कोरोना निरोधक दो-दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित हुए। वैक्सीन मैत्री के तहत 100 देशों को भारतीय वैक्सीन दी गयी। इसमें से 48 देशों को मुफ्त वैक्सीन दिए गए। पिछले 9 सालों में देश में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह आया है कि भारत अब लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला देश बन गया है।

 

रुस- यूक्रेन संघर्ष के दौरान वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकालना एक चुनौती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उस वक्त रुस के राष्टपति ब्लादीमीर पुतिन और युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत कर कुछ समय के लिए युद्ध विराम कराया, फलतः 22.5 हजार भारतीय छात्र तिरंगा लिए वहां से सकुशल स्वदेश वापस पाए।

 

भाजपा अध्यक्ष ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की बढ़ती भागीदारी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत द्वारा 470 एयर बस आर्डर किये जाने के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के जान मैंक्रो कह रहे हैं कि इससे उनकी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह दर्शाता है कि भारत अब सिर्फ अपनी अर्थव्यवस्था को ही नहीं देख रहा है, बल्कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव डाल रहा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कर्नाटक के डबल इंजन सरकार के कार्यों का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि येदियुरपप जी और बोम्मई जी ने कर्नाटक को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मोदी सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए आम बजट में 32 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने फसल बीमा और किसान सम्मान निधि योजना दी तो बोम्मई जी ने भी कर्नाटक के किसानों को मदद देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिंचाई योजना के लिए 96 हजार करोड़ रुपये दिए तो मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई जी भी पीछे नहीं रहे। बोम्मई जी ने पूरी ताकत लगाकर सिंचाई योजना को कर्नाटक की धरती पर उतारा। बोम्मई जी ने हार्टिकल्चर किसानों और मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से देशभर के 40 लाख किसान जुड़े तो कर्नाटक के 40 हजार किसान भी इस योजना का हिस्सा बने। इसका अर्थ है कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र लेकर चलती है। वहीँ कांग्रेस विश्वास करती है कि जाति को जाति से लड़ाओ, धर्म को धर्म को लड़ाओ और शासन करो।

 

प्रधानमंत्री जी ने उज्जवला योजना, शौचालय योजना, आदि कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया तो बोम्माई जी ने उन योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री जी ने स्टार्टअप योजना और मुद्रा योजना आरंभ कर युवाओं की आकांक्षाओं को जहाँ उड़ान दी, तो बोम्माई जी ने टैबलेट, मोबाइल, लैपटॉप, स्कालरशीप आदि देकर कर्नाटक के युवाओं के अरमानो को नए पंख दिए।

 

कर्नाटक की बोम्मई सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बोम्मई जी ने बच्चियों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्कॉलरशिप सहित अन्य योजनायें चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री रैत विद्या निधि योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप दिए जा रहे हैं।  कर्नाटक सरकार ने दलितों और आदिवासियों के आरक्षण भी बढ़ाए और बजट में सबकी चिंता करते हुए उनके लिए निर्धारित राशि आंवटित की। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कर्नाटक में 9 लाख करोड़ रुपये का विदेषी प्रत्यक्ष निवेश हुआ है. इस समय, कर्नाटक देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के मामले में नम्बर वन है। हासन एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने 6 फरवरी 2023 को कर्नाटक स्थित एचएएल में हेलीकाप्टर निर्माण की सबसे बड़ी फैक्ट्री का लोकापर्ण किया है। आने वाले समय में एचएएल 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने जा रही है। टुमकुरू में दक्षिण भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर बन रहा है। मैसूर से चेन्नई तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी। 5 हजार करोड़ रुपये का कैम्पागोड़ा एयरपोर्ट का टर्मिनल II बन चुका है। स्पेश एयर क्राफ्ट निर्माण में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी कर्नाटक की है।

 

आज पावर उपभोग में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर खड़ा है। रिन्युएबल एनर्जी में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारम्मैया सरकार के समय सिर्फ पावर कट होता था। पावर सिर्फ कांग्रेस नेता सिद्धारम्मैया को मिलता था जबकि बाकियों के लिए पावर कट था। आज कर्नाटक में चौबीसो घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली चाहिए तो भाजपा की सरकार लाएं और बिजली नहीं चाहिए तो कांग्रेस को लाएं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शासन में आती है, तो समाज में बिखराव आता है। कांग्रेस पार्टी फूट डालो और राज करो की नीति पर चलती है। वोट बैंक की राजनीति शुरु कर देती है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति में लोगों को डरा कर वोट लेने की कोशिश होती है। कांग्रेस पार्टी शासन में आती है तो अपने साथ भ्रष्टाचार  भी लाती है।  सिद्धरम्मैया जी ने तुष्टिकरण की राजनीति कर लॉ आर्डर को खत्म कर दिया था और समाज के विकास को रोका था। ये लोग समाज में दहशत  फैलाना और समाज को तोड़ना चाहते हैं।क्या ऐसी सरकार आनी चाहिए? भारतीय जनता पार्टी आती है तो वह भ्रष्टाचार से लड़ती है। मुख्यमंत्री श्री बासवराज बोम्मई जी ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है और प्रदेश की जनता को सशक्त किया है

 

*************

To Write Comment Please Login