Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings at Kunda (Pratapgarh), Phoolpur (Prayagraj) and Prayagraj in Uttar Pradesh


by Shri Jagat Prakash Nadda -
23-02-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तर प्रदेश के कुंडा (प्रतापगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और प्रयागराज में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

सपा, बसपा और कांग्रेस ने केवल और केवल अपने परिवार का और अपने रिश्तेदारों का विकास किया है जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार नेसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' को अपने शासन का मूलमंत्र बनाया है।

*****************

यूपी में चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों पर भव्य जीत के साथ एक बार पुनः सरकार बनाने जा रही है और सपा, बसपा तथा कांग्रेस की घोर पराजय हो रही है।

*****************

अखिलेश यादव और उनकी पार्टी आतंकियों के साथ खड़ी है। क्या यह सच्चाई नहीं है कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या लखनऊ में हुए सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में आतंकियों के ऊपर से 14 मामलों को वापस ले लिया था?

*****************

क्या यह सच नहीं है कि अहमदाबाद बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद सपा से जुड़ा हुआ है? क्या अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी को अपने घर पर लखनऊ में दावत नहीं दी थी?

*****************

अखिलेश यादव बताएं कि उन्होंने आतंकियों के ऊपर से केस क्यों वापस लिया? क्यों अखिलेश यादव लगातार आतंकियों को संरक्षण दे रहे हैं? क्यों अखिलेश यादव ने 2012 के अपने घोषणापत्र में आतंकियों पर से केस हटाने की बात नहीं की थी?

*****************

अखिलेश यादव में यदि दम है तो मेरी बात को गलत सिद्ध कर दिखाए। यदि अखिलेश यादव ऐसा नहीं करते हैं तो वे उत्तर प्रदेश की जनता से अविलंब माफी मांगें। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। 

*****************

अखिलेश यादव यूपी के विकास के लिए नहीं बल्कि यूपी को अंधेरे की ओर ले जाने और भ्रष्टाचार, अपराध और आतंक के दलदल में धकेलने के लिए वोट मांग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए, यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए वोट मांग रही है।

*****************

संजय निषाद जी का सिंबल है थाली जो सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार के कुशसान के कारण बरसों से खाली थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब से प्रधान सेवक के रूप में आये, तब से हर गरीब की थाली भरने लगी। यही तो सामाजिक न्याय है

*****************

योगी आदित्यनाथ सरकार ने माफियाराज को यूपी से जड़-मूल से समाप्त किया है। यूपी की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में कई जगह एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर बनाए जायेंगे।

*****************

अखिलेश यादव की सरकार के समय यूपी दंगा वाले प्रदेश के रूप में जाना जाता था जबकि योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। कैराना से पलायन के दर्द को अब भी यूपी की जनता नहीं भूली है। आज कैराना में लोग वापस आकर अपने घरों में रह रहे हैं।

*****************

हमारी सरकार में आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी सहित कई माफिया आज जेल की हवा खा रहे हैं जो सपा-बसपा की सरकार में खुलेआम दनदनाते रहते थे।

*****************

यूपी में पुनः भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। 12वीं पास छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जायेगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट दिए जायेंगे।

*****************

हमारी सरकार बनने पर हर हाथ को रोजगार देने के प्रयास किये जायेंगे। हमारी सरकार प्रदेश में माँ अन्नपूर्णा केंटीन स्थापित करेगी जिसके तहत गरीबों के लिए न्यूनतम मूल्य पर भोजन की व्यवस्था करेंगे।

*****************

हमारी सरकार में हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। दस नयी यूनिवर्सिटी बनी है। दो एम्स बने हैं। पिछले पांच वर्षों में यूपी में 77 नए कॉलेज खुले, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खुले, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज बने, 79 आईटीआई कॉलेज स्थापित किये गए, 250 इंटर कॉलेज खोले गए और 771 कस्तूरबा विद्यालयों का निर्माण हुआ।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुंडा (प्रतापगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और प्रयागराज में आयोजित तीन विशाल जनसभाओं को  में प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कहा कि यूपी में भारी बहुमत से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार पुनः बनने जा रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने केवल और केवल अपने परिवार का और अपने रिश्तेदारों का विकास किया है जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार नेसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' को अपने शासन का मूलमंत्र बनाया है। योगी आदित्यनाथ सरकार गाँव, गरीब, किसान, दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के लिए काम कर रही है। यूपी में चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों पर भव्य जीत के साथ एक बार पुनः सरकार बनाने जा रही है और सपा, बसपा तथा कांग्रेस की घोर पराजय हो रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी आतंकियों के साथ खड़ी है। क्या यह सच्चाई नहीं है कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या लखनऊ में हुए सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के संबंध में आतंकियों के ऊपर से 14 मामलों को वापस ले लिया था? क्या यह सच नहीं है कि अहमदाबाद बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड आतंकी मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद सपा से जुड़ा हुआ है? क्या यह सच नहीं है कि 2021 में अलकायदा के आतंकियों के पकड़े जाने पर अखिलेश यादव ने यह नहीं कहा था कि उन्हें यूपी एटीएस पर भरोसा नहीं है? क्या अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी को अपने घर पर लखनऊ में दावत नहीं दी थी? अखिलेश यादव में यदि दम है तो मेरी बात को गलत सिद्ध कर के दिखाए। यदि अखिलेश यादव ऐसा नहीं करते हैं तो वे उत्तर प्रदेश की जनता से अविलंब माफी मांगें। अखिलेश यादव बताएं कि उन्होंने आतंकियों के ऊपर से केस क्यों वापस लिया? क्यों अखिलेश यादव लगातार आतंकियों को संरक्षण दे रहे हैं? क्यों अखिलेश यादव ने 2012 के अपने घोषणापत्र में आतंकियों पर से केस हटाने की बात नहीं की थी? अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। 

 

श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी के विकास के लिए नहीं बल्कि यूपी को अंधेरे की ओर ले जाने और भ्रष्टाचार, अपराध और आतंक के दलदल में धकेलने के लिए वोट मांग रहे हैं। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए, यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए वोट मांग रही है। अखिलेश यादव बताएं कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए क्या-क्या किये थे? वे ऐसा बोल ही नहीं सकते क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। संजय निषाद जी का सिंबल है थाली जो सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार के कुशसान के कारण बरसों से खाली थी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब से प्रधान सेवक के रूप में आये, तब से हर गरीब की थाली भरने लगी। यही तो सामाजिक न्याय है। हर गरीब को घर और घर में बिजली, पानी, गैस, शौचालय और आयुष्मान भारत का कार्ड देने का काम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने माफियाराज को उत्तर प्रदेश से जड़-मूल से समाप्त किया है। यूपी की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में कई जगह एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर बनाए जायेंगे। अखिलेश यादव की सरकार के समय यूपी दंगा वाले प्रदेश के रूप में जाना जाता था जबकि योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। कैराना से पलायन के दर्द को अब भी यूपी की जनता नहीं भूली है। आज कैराना में लोग वापस आकर अपने घरों में रह रहे हैं। हमारी सरकार में आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी सहित कई माफिया आज जेल की हवा खा रहे हैं जो सपा-बसपा की सरकार में खुलेआम दनदनाते रहते थे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि यूपी में पुनः भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। 12वीं पास छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जायेगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट दिए जायेंगे। हमारी सरकार बनने पर हर हाथ को रोजगार देने के लिए प्रयास किये जायेंगे। हमारी सरकार प्रदेश में माँ अन्नपूर्णा केंटीन स्थापित करेगी जिसके तहत गरीबों के लिए न्यूनतम मूल्य पर भोजन की व्यवस्था करेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार में हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। पांच एक्सप्रेस-वे और पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे हैं। दस नयी यूनिवर्सिटी बनी है। दो एम्स बने हैं। पिछले पांच वर्षों में यूपी में 77 नए कॉलेज खुले, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज खुले, 26 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज बने, 79 आईटीआई कॉलेज स्थापित किये गए, 250 इंटर कॉलेज खोले गए और 771 कस्तूरबा विद्यालयों का निर्माण हुआ। हमारी सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपी में लगभग 42 लाख आवास बने। यूपी में लगभग 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली और लगभग ढाई करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत यूपी में लगभग ढाई करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ। हर घर में नल से जल पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 किस्तों में यूपी में किसानों को अब तक लगभग 37,600 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में लगभग 15 करोड़ लोगों को विगत दो वर्षों से मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login