Salient points of speech BJP President, Shri Amit Shah addressing "Yuva Pravah" Vijay Lakshay- 2019 Rally in North Lakhimpur (Assam) on 17 Feb 2019


17-02-2019
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा सबोती स्टेडियम, लखीमपुर (असम) में आयोजित युवा प्रवाह विजय लक्ष्य सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

पुलवामा में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में हुए शहीद भारत माँ के सभी शहीद सपूतों को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

***************

हमारे वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि इस बार केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता राष्ट्र की सुरक्षा है और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा

*************

यदि पाकिस्तान ये सोच कर बैठा है कि इस तरह से आतंकवादी हमले करके ये लड़ाई वे जीत जायेंगे तो वे गलतफहमी में हैं। चाहे कश्मीर हो या नॉर्थ-ईस्ट, हम देश से आतंकवाद को जड़ समेत उखाड़ फेंकेंगे

*************

विश्व के सभी नेताओं में आतंकवाद को ख़त्म करने की सबसे प्रबल राजनीतिक इच्छाशक्ति यदि किसी एक नेता में है तो वे हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ हर तरह के कदम उठाये हैं, चाहे वह कूटनीतिक पहल हो, सीमा पर गोली का जवाब गोले से देना हो या फिर पाकिस्तान के घर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों के मंसूबों का सफाया हो

*************

मोदी सरकार उत्तर-पूर्व और असम के विकास के प्रति समर्पित सरकार है। असम की जनता शांति और विकास की यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है। मोदी सरकार ने पांच वर्षों में उत्तर-पूर्व के राज्यों में शांति के साथ-साथ समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रबंध किया है

*************

असम को कश्मीर बनने नहीं दिया जाएगा, यह हमारा कमिटमेंट है। चाहे असम में एनआरसी की प्रक्रिया बार-बार करनी पड़े, भारतीय जनता पार्टी सरकार  एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने के लिए कटिबद्ध है। हमने एनआरसी लागू करने के साथ-साथ घुसपैठ पर भी लगाम लगाई है

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ श्री सर्बानंद सोनोवाल और श्री हेमंत बिस्वशर्मा जी की जोड़ी कंधे से कंधा मिलाते हुए जिस तरह से असम के विकास की नींव रखी है, मैं इसके लिए श्री सोनोवाल और श्री बिस्वशर्मा जी को हार्दिक बधाई देता हूँ

*************

ऑटोनोमस काउंसिल और पंचायत चुनावों में कांग्रेस और असम गण परिषद ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को मुद्दा बनाया था लेकिन असम की महान जनता ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया

*************

1985 में असम अकॉर्ड बना था, इसके बाद राज्य में 10 सालों तक असम गण परिषद् और 25 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही, केंद्र में भी 20 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कांग्रेस और असम गण परिषद बताएं कि उन्होंने असम अकॉर्ड को लागू करने की दिशा में किया किया?

 

मोदी सरकार ने क्लॉज 6 के प्रावधानों को लागू करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई है। इस समिति की रिपोर्ट के अनुसार हम असम की भाषा, संस्कृति, धरोहर और प्रतिनिधित्व को समाहित करते हुए क्लॉज 6 को जमीन पर उतारने का कार्य करेंगे और असम अकॉर्ड को आगे बढ़ाएंगे

*************

सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर विपक्ष द्वारा एक बहुत बड़ा दुष्प्रचार चलाया जा रहा है कि यह विधेयक केवल नॉर्थ-ईस्ट के लिए है। मैं पुनः स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल केवल नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के लिए नहीं है, बल्कि देश में जितने भी शरणार्थी हैं, उन सबके लिए है

*************

जिस गति से असम में डेमोग्राफिक चेंज हो रहे हैं, यदि सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल नहीं लाया गया तो असम की जनता खतरे में पड़ जायेगी। विपक्षी पार्टियाँ इस बिल पर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहती हैं लेकिन असम की जनता उनके नापाक मंसूबों को विफल करके रहेगी

*************

केंद्र में 55 सालों तक कांग्रेस के एक परिवार का शासन रहा लेकिन उन्होंने अपने को छोड़ कर किसी को भारत रत्न नहीं दिया। यह केंद्र की भाजपा सरकार है जिसने असम को सम्पूर्ण भारत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री गोपीनाथ जी के बाद असम की संस्कृति के ध्वजवाहक स्वर्गीय श्री भूपेन हजारिका जी कोभारत रत्न' से समानित करने का कार्य किया है

*************

मोदी सरकार ने इस बार के बजट में नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए आवंटित निधि में 21% की रिकॉर्ड वृद्धि की जो आजादी के बाद अब तक सबसे अधिक बजटीय वृद्धि है

*************

जब केंद्र और राज्य, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त 13वें वित्त आयोग में केंद्र की सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने असम को विकास के लिए महज 79,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने राज्य के लिए 1,55,000 करोड़ रुपये आवंटित किये। इसके अतरिक्त केन्द्रीय योजनाओं में राज्य को अलग से 1,14,000 करोड़ रुपये दिए गए

*************

पहले असम के चाय बागानों में काम कर रहे मजदूरों को केवल नमक दिया जाता था, राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अब उन्हें नमक के साथ चीनी और चावल देकर उनके जीवन को और आसान बनाने का काम किया है

*************

भाजपा सरकार ने टी-गार्डन में काम कर रही मातृशक्ति को गर्भवती होने की स्थिति में 6 महीने की छुट्टी देने के साथ-साथ 12,000 रुपये की सहायता राशि भी देने का निर्णय लिया है। सभी 90 हजार चाय बगान मजदूरों के बैंक खाते खोल कर उसमें 2500 रुपये की राशि भी दो-दो बार मोदी सरकार द्वारा डाली गई है

*************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज लखीमपुर जिला शहर स्थित सबोती स्टेडियम में आयोजित विशाल “युवा प्रवाह” विजय लक्ष्य सम्मेलन को संबोधित किया और पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए असम सहित पूरे उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम की शुरुआत में ही पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोंवाल और NEDA के चेयरमेन श्री हेमंत बिस्वशर्मा भी उपस्थित थे। रैली के पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुवाहाटी के बेलतोला चराली में प्रदेश भाजपा कार्यालय का भूमि-पूजन किया।

 

माँ कामाख्या की पावन धरा को नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि पुलवामा में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में हुए शहीद जवानों में असम के सपूत श्री मानेश्वर बसुमतारी भी थे, हम भारत माँ के सभी शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवारों के प्रति शोकांजलि प्रेषित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि इस बार केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता देश की सुरक्षा है और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ये सोच कर बैठा है कि इस तरह से आतंकवादी हमले करके ये लड़ाई वे जीत जायेंगे तो वे गलतफहमी में हैं। चाहे नॉर्थ-ईस्ट हो, चाहे कश्मीर, हम आतंकवाद को देश से जड़ समेत उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व के सभी नेताओं में आतंकवाद को ख़त्म करने की सबसे प्रबल राजनीतिक इच्छाशक्ति यदि किसी एक नेता में है तो वे हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ हर तरह की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है चाहे वह कूटनीतिक पहल हो, सीमा पर गोली का जवाब गोले से देना हो या फिर पाकिस्तान के घर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों के मंसूबों का सफाया हो।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ श्री सर्बानंद सोनोवाल और श्री हेमंत बिस्वशर्मा जी की जोड़ी कंधे से कंधा मिलाते हुए जिस तरह से असम के विकास की नींव रखी है, मैं इसके लिए श्री सोनोवाल और श्री बिस्वशर्मा जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि अभी असम में ऑटोनोमस काउंसिल और पंचायत चुनाव संपन्न हुए और इन चुनावों में राज्य की जनता ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध करने वालों को चुन-चुन कर हारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऑटोनोमस काउंसिल की तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में हमारे विरोधियों कांग्रेस और असम गण परिषद ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को मुद्दा बनाया था लेकिन असम की महान जनता ने इन चुनावों में कांग्रेस और असम गण परिषद सहित उन सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ करने का काम किया जो सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस और असम गण परिषद से कहना चाहता हूँ कि समझ लीजिये, राज्य की जनता की इच्छा क्या है। लोक सभा चुनाव में असम गण परिषद ने अकेले चुनाव लड़ा था लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाए। विधान सभा चुनाव में असम गण परिषद ने भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ा और राज्य में सरकार में आई लेकिन पंचायत चुनाव में फिर से असम गण परिषद ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, परिणाम यह हुआ कि असम गण परिषद की करारी हार हुई और आज पूरे असम में भारतीय जनता पार्टी का झंडा और कमल निशान पूरे शान के साथ फहरा रहा है। उन्होंने कहा कि असम की जनता शांति, विकास और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है। असम की जनता श्री सर्बानंद सोनोवाल और श्री हेमंत बिस्वशर्मा जी के साथ है।

 

कांग्रेस पार्टी और असम गण परिषद पर करारा प्रहार जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि 1985 में असम की जनता की भावनाओं के अनुरूप असम अकॉर्ड बना था, इसके बाद राज्य में 10 सालों तक असम गण परिषद् और 25 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही, केंद्र में 20 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कांग्रेस और असम गण परिषद बताएं कि उन्होंने असम अकॉर्ड को लागू करने की दिशा में किया किया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और असम गण परिषद एनआरसी लेकर नहीं आये, इन्होंने केवल जनता को बरगलाने का काम किया। यह भारतीय जनता पार्टी है एनआरसी लेकर आई और घुसपैठ को भी रोकने का काम किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि असम को कश्मीर बनने नहीं दिया जाएगा, यह हमारा कमिटमेंट है। उन्होंने कहा कि चाहे असम में एनआरसी की प्रक्रिया बार-बार करनी पड़े, भारतीय जनता पार्टी सरकार  एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने के लिए कटिबद्ध है।

 

क्लॉज 6 की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि क्लॉज 6 असम की भाषा, संस्कृति, धरोहर और राज्य की जनता के प्रतिनिधित्व को संवैधानिक प्रोटेक्शन देने के लिए बनाया गया था लेकिन कांग्रेस और असम गण परिषद की सरकारों ने इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाये। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने क्लॉज 6 के प्रावधानों को लागू करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई है। जैसे ही इस उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट आयेगी और 2019 में केंद्र में फिर से मोदी सरकार का गठन होगा, हम असम की भाषा, संस्कृति, धरोहर और प्रतिनिधित्व, इन सभी चीजों को समाहित करते हुए क्लॉज 6 को जमीन पर उतारने का कार्य करेंगे और असम अकॉर्ड को आगे बढ़ाएंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर विपक्ष द्वारा एक बहुत बड़ा दुष्प्रचार चलाया जा रहा है कि यह विधेयक केवल नॉर्थ-ईस्ट के लिए है। मैं यह एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल केवल नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के लिए नहीं है, बल्कि देश में जितने भी शरणार्थी हैं, उन सबके लिए है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस गति से असम में डेमोग्राफिक चेंज हो रहे हैं, यदि सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल नहीं लाया गया तो असम की जनता खतरे में पड़ जायेगी, हमें इस बात को याद रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियाँ सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल की सिगड़ी पर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकना चाहती हैं लेकिन असम की जनता विपक्षी पार्टियों के नापाक मंसूबों को विफल करके रहेगी।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 6 पिछड़ी जातियों अहोम, कोच-राजबंगशी, मोरान, मटक, चुटिया और चाय जनजातियों को जनजाति में लाने की प्रक्रिया की है। उन्होंने कहा कि केंद्र में 55 सालों तक कांग्रेस के एक परिवार का शासन रहा लेकिन उन्होंने अपने को छोड़ कर किसी को भारत रत्न नहीं दिया। यह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भाजपा सरकार थी जिसने असम को भारत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री गोपीनाथ जी को भारत रत्न से सम्मानित किया और अब मोदी सरकार ने असम की संस्कृति के ध्वजवाहक और राज्य के संगीत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाने वाले महान कलाकार स्वर्गीय श्री भूपेन हजारिका जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानभारत रत्न' से समानित करने का कार्य किया है।

 

श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार उत्तर-पूर्व और असम के विकास के प्रति समर्पित सरकार है, यही कारण है कि आज नॉर्थ-ईस्ट में कहीं भी कोई कांग्रेस की सरकार नहीं बची है, उनका नॉर्थ-ईस्ट से सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के सभी राज्यों को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने रोड, रेलवे और एयरवे कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा है, साथ ही ब्रिज का एक लंबा जाल भी बिछाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस बार के बजट में नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए आवंटित निधि में 21% की रिकॉर्ड वृद्धि की जो आजादी के बाद अब तक सबसे अधिक बजटीय वृद्धि है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने माँ ब्रह्मपुत्र पर केवल तीन पुलों का निर्माण किया, हमने केवल पांच सालों में तीन पुलों का निर्माण पूरा कर लिया है और पांच अन्य ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 25 दिसंबर, 2018 को असम के डिब्रूगढ़ में देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का उद्घाटन किया जिसे देखने दुनिया भर से इंजीनियर आते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री जी ने ढोला-सदिया पुल का उद्घाटन किया था जिसका एक छोर अरुणाचल प्रदेश के ढोला गांव और दूसरा छोर असम के सदिया को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और राज्य, दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त 13वें वित्त आयोग में केंद्र की सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने असम को विकास के लिए महज 79,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने राज्य के लिए 1,55,000 करोड़ रुपये आवंटित किये। इसके अतरिक्त केन्द्रीय योजनाओं में राज्य को अलग से 1,14,000 करोड़ रुपये दिए गए। स्मार्ट सिटी गुवाहाटी के लिए 191 करोड़, रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 90,000 करोड़, स्वच्छ भारत अभियान के लिए 84 करोड़, अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए 99 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 400 करोड़, अटल मिशन के लिए 591 करोड़, टूरिज्म के विकास के लिए 227 करोड़, एम्स के लिए 1,100 करोड़, सड़कों के लिए 15,000 करोड़, ग्राम सड़क योजना के लिए 5,000 करोड़, कुल 1,14,000 करोड़ रुपये असम को दिए गए। उन्होंने कहा कि कैम्पा फंड में असम और 100 करोड़ रुपये, उदय डिस्कॉम में 1,700 करोड़ रुपये और मुद्रा लोन में भी हजारों करोड़ रुपये असम को अतिरिक्त दिए गए। इस तरह कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के 79,000 करोड़ रुपये की जगह मोदी सरकार ने असम के विकास के लिए लगभग 2,94,286 करोड़ रुपये दिए जो कांग्रेस की यूपीए सरकार का चार गुना है।

 

आयुष्मान भारत की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि असम की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आयुष्मान भारत योजना को लागू कर राज्य के हर गरीब को स्वास्थ्य के खर्चे से निजात दिलाने का काम किया है। इतना ही नहीं, सर्बानंद सोनोंवाल सरकार ने राज्य के उन सभी नागरिकों को भी दो लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा देने का निर्णय लिया है जो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की श्रेणी में नहीं आते हैं। इस तरह राज्य की 95% आबादी अब स्वास्थ्य संबंधी खर्चे से निजात पाने में कामयाब हो पाई है। उन्होंने कहा कि पहले असम के चाय बागानों में काम कर रहे मजदूरों को केवल नमक दिया जाता था, राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अब उन्हें नमक के साथ चीनी और चावल देकर उनके जीवन को और आसान बनाने का काम किया है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र में चाय बगान में काम कर रहे मजदूरों के लिए कई योजनायें लेकर आ रही है जिससे केंद्र में फिर से मोदी सरकार के गठन होने पर उनके जीवन-स्तर में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने टी-गार्डन में काम कर रही मातृशक्ति को गर्भवती होने की स्थिति में 6 महीने की छुट्टी देने के साथ-साथ 12,000 रुपये की सहायता राशि भी देने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, सभी 90 हजार चाय बगान मजदूरों के बैंक खाते खोल कर उसमें 2500 रुपये की राशि दो-दो बार मोदी सरकार ने डाले हैं। केन्द्रीय बजट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के हर लघु एवं सीमान्त किसानों के बैंक एकाउंट में अब हर साल 6,000 रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें खेती करने के लिए किसी के आगे हाथ न पसारने पड़े।

 

श्री शाह ने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई 130 से अधिक विकास एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 55 सालों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में उत्तर-पूर्व के राज्यों में शांति के साथ-साथ समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रबंध किया है। हमें एक और पांच साल का कार्यकाल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को देना है। उन्होंने कहा कि समग्र राष्ट्र की जनता फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के लिए तैयार है लेकिन मैं आपसे यह अपील करने आया हूँ कि नॉर्थ-ईस्ट भी देश की इस मुहिम का भागीदार बने ताकि मीडिया जगह भी यह कहने को मजबूर हो जाए कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भव्य विजय का श्रेय असम सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट की जनता को जाता है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

To Write Comment Please Login