Salient points of the speech given by Hon'ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda while releasing the book 'Amritkal Ki Or' based on the achievements of Shri Narendra Modi Government


by Shri Jagat Prakash Nadda -
05-06-2023
Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकअमृतकाल की ओरके लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर निकाला, देश में वोट बैंक पॉलिटिक्स की जगह रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की। देश डायनेस्टिक पॉलिटिक्स से निकलकर डेमोक्रेसी पॉलिटिक्स पर आई। अब देश मेंरिटोरियस पॉलिटिक्स करना सीख चुका है।

******************

एक समय देश में डिवीजन की पॉलिटिक्स थी - नार्थ साउथ डिवीजन, लैंग्वेज डिवीजन, आपस में वैमनस्यता के बीज बोये जा रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी डिवीजन को ख़त्म कर देश को एकता के सूत्र में पिरोया।

******************

राहुल गाँधी समाज में विभाजन के प्रयास करते हैं, हिंदू-मुस्लिम डिवाइड की बात करते हैं और ऊपर से कहते हैं कि वे मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं। अरे राहुल गाँधी जी, आप मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल कर बैठे हैं। राहुल गाँधी हमेशा भारत के आत्मविश्वास को कमजोर करने लगे रहते हैं।

******************

जब-जब हमारे गौरव की बात होती है, हमारी तूती बोलती है, तब-तब कांग्रेस के नामदार युवराज राहुल गाँधी को पता नहीं क्यों, देश के बढ़ते गौरव से समस्या हो जाती है। भारत का गौरव उन्हें अच्छा नहीं लगता। राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेता मोदी जी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग जाते हैं।

******************

याद कीजिये, देश के खिलाफ टुकड़े-टुकड़े नारे लगाने वालों के साथ जेएनयू में कौन खड़ा हुआ था? अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं - ऐसा नारा लगाने वालों के साथ कौन खड़ा हुआ था?

******************

प्रधानमंत्री से प्रधान सेवक का भाव - ये केवल शब्द नहीं हैं बल्कि देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्तित्व का समर्पण भाव है। यह संस्कारों को परिवर्तित करने वाला रास्ता है। हम तो राजपथ सुनने के आदी हो चुके थे लेकिन हमारे प्रधान सेवक ने राजपथ को कर्तव्य पथ में बदल दिया।

******************

किसी ने हमारी विरासत के प्रतिक न्याय दंड सेंगोल को वॉकिंग स्टिक बना दिया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने उसे ढूंढ़ कर संसद में पूरे विधि विधान के साथ प्रतिष्ठित किया जो बताता है कि यह राष्ट्रीय एकता, सेवा, न्याय, संविधान के प्रति समर्पण और सेवाभाव का प्रतीक है।

******************

2004 से 2014 के कालखंड में नेता, नीति, नेतृत्व, नीयत - सब पर प्रश्नवाचक चिह्न लगे हुए थे। 2014 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने के बाद देश को निर्णायक नेतृत्व भी मिला, विकास के प्रति समर्पित नीति भी मिली, सही नीयत भी मिली।

******************

आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है। वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होगी। कोरोना के कारण सप्लाई चेन प्रभावित होने और रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे आर्थिक संकट के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर दुनिया में सबसे अधिक है।

******************

मैं कांग्रेस के अनपढ़ भाइयों को क्या बताऊँ। जिस धरती से आप देश की बुराई कर रहे हैं, वहां की जीडीपी तो भारत से काफी नीचे है। आज भारत की जीडीपी का अनुमान 7.2 प्रतिशत है। आप इन्फ्लेशन के आंकड़े उठा कर ही देख लीजिये, भारत की स्थिति दुनिया के कई बड़े देशों से बेहतर है।

******************

दुनिया कह रही है कि इंडिया इज ब्राइट स्पॉट लेकिन कांग्रेस वालों को कैसे बताएं। हम उनकी आँखें तो सही कर सकते हैं लेकिन विजन कैसे दें? भारत दुनिया में मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे स्थान पर, स्टील उत्पादन में चौथे स्थान पर, ऑटोमोबाइल सेक्टर में तीसरे स्थान पर है। टॉयज प्रोडक्शन में तीन गुना वृद्धि हुई है।

******************

हाल ही में प्रधानमंत्री जी जी-7 की बैठक में जापान गए। वहां पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से ऑटोग्राफ माँगा। साथ ही, यह भी कहा कि कैसे लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में होने वाले डिनर में शामिल होने के लिए पैरवी लगा रहे हैं।

******************

हमारे प्रधानमंत्री को पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्राध्यक्ष कैसे स्वागत करते हैं, यह सबने देखा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मोदी जी इज बॉस। यह बदलते भारत की कहानी है। भारत की यह तस्वीर ऐसे ही नहीं बदली है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विश्व पटल पर भारत को स्थापित किया है।

******************

भारत अमृतकाल में प्रधानमंत्री जी के निर्णायक नेतृत्व में तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पहले जब भी चर्चा होती थी, इंडिया-पाकिस्तान की एक साथ चर्चा होती थी। आज केवल भारत की चर्चा होती है।

******************

इस पुस्तक में बहुत ही अच्छे तरीके से श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज, सरकार की कार्यसंस्कृति और सरकार की असीम उपलब्धियों को वर्णित किया गया है। यहअमृतकाल की ओरगागर में सागर की तरह है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय सभागार परिसर, तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तकअमृतकाल की ओरके लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की विकासवाद की कार्यसंस्कृति एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस पुस्तक की के संपादक लेखक द्वय श्री शिवानंद द्विवेदी और श्री के के उपाध्याय को भी शुभकामनाएं दी तथा इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए प्रभात प्रकाशन को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में पुस्तक के संपादकों के साथ-साथ डॉ श्यामा प्रसाद रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिर्बान गांगुली, केंद्रीय मंत्री श्री केन्द्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

 

अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को दिशा दी है। बहुत ही कम शब्दों में इस पुस्तक में बहुत ही अच्छे तरीके से श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज, सरकार की कार्यसंस्कृति और सरकार की असीम उपलब्धियों को वर्णित किया गया है। यह पुस्तकअमृतकाल की ओरगागर में सागर की तरह है। इस पुस्तक का प्राक्कथन माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने लिखा है। उन्होंने लिखा है कि राज करना अलग चीज है और गरीब कल्याण के लिए एक उद्देश्य के साथ प्रधान सेवक के रूप में सरकार चलाना अलग बात। प्रधानमंत्री से प्रधान सेवक का भाव - ये केवल शब्द नहीं हैं बल्कि देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्तित्व का समर्पण भाव है। यह संस्कारों को परिवर्तित करने वाला रास्ता है। हम तो राजपथ सुनने के आदी हो चुके थे लेकिन हमारे प्रधान सेवक ने राजपथ को कर्तव्य पथ में बदल दिया। किसी ने चोल साम्राज्य से जुड़े न्याय दंड सेंगोल को वॉकिंग स्टिक बना दिया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी ने उसे ढूंढ़ कर संसद में पूरे विधि विधान के साथ प्रतिष्ठित किया जो बताता है कि यह सिर्फ शासन नहीं है, यह सिर्फ प्रधानमंत्री का विषय नहीं है बल्कि सेंगोल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, सेवा का प्रतीक है, न्याय का प्रतीक है, संविधान के प्रति समर्पण और सेवाभाव का प्रतीक है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आप सब लोग इस पुस्तक को जरूर पढ़ें। इसमें सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि भारतीय परंपरा एवं संस्कारों से निकले हुए चिंतन से देश को आगे ले जाने का रास्ता है। यह देश के 140 करोड़ लोगों की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का रास्ता है। हमने 2004 से 2014 तक का कालखंड भी देखा है और 2014 से अब तक का सफर भी। इन दोनों कालखंड में जमीन आसमान का अंतर है। 2004 से 2014 के कालखंड में लोग मान चुके थे कि देश ऐसे ही चलेगा, कुछ भी बदलने वाला नहीं है, कुछ भी सुधरने वाला नहीं है। यही सोच देश की मानसिकता बन गई थी। हमारी गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी। यूपीए सरकार में आये दिन हजारों करोड़ के घोटाले होते रहते थे। नेतृत्व का पता ही नहीं था। यह भी पता नहीं चलता था कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री कर रहे हैं या 10 जनपथ से संचालन हो रहा है। नेता, नीति, नेतृत्व, नीयत - सब पर प्रश्नवाचक चिह्न लगे हुए थे। 2014 में जब देश की जनता ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद दिया, उनके नेतृत्व में विश्वास प्रकट किया तो देश को निर्णायक नेतृत्व भी मिला, विकास के प्रति समर्पित नीति भी मिली, सही नीयत भी मिली। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में देश पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर निकला, देश का वातावरण बदला, देश की राजनीतिक संस्कृति बदली और देश की राजनीति वोट बैंक पॉलिटिक्स से निकलकर रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति पर गई। विगत 9 वर्षों में देश डायनेस्टिक पॉलिटिक्स से निकलकर डेमोक्रेसी पॉलिटिक्स पर आई है। देश मेंरिटोरियस पॉलिटिक्स करना सीख चुका है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले देश में आये दिन आतंकी घटनाएं होती रहती थी। कहाँ बम फटेगा, कहाँ आतंकी घटना होगी, लोग इसको लेकर चिंतित रहते थे लेकिन अब देश बदल गया है। आतंकी घटनाओं पर काबू पाया गया है। हमने कभी भी धारा 370 के खत्म होने की कल्पना भी नहीं की थी लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के निर्णायक नेतृत्व में धारा 370 भी धाराशायी हुआ। विगत 9 वर्षों में विकास और विरासत, दोनों का ख़याल रखा गया। बाबा काशी विश्वनाथ धाम से लेकर केदारनाथ तक का विकास किया गया। पूज्य शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थापित की गई। सभी तीर्थस्थलों और आस्था केंद्रों का पुनरुद्धार किया गया। हमारी संस्कृति के प्रतीक भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ जिसे वर्षों से लटका कर रखा गया था।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक समय देश में डिवीजन की पॉलिटिक्स थी - नार्थ साउथ डिवीजन, लैंग्वेज डिवीजन, आपस में वैमनस्यता के बीज बोना आदि। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन सभी डिवीजन को ख़त्म कर पूरे देश को एकता के एक सूत्र में पिरोया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विश्व पटल पर महान संत तिरुवल्लुवर की चर्चा संयुक्त राष्ट्र संघ में की तो यूके में राज करने की नीति में भगवान् बसवन्ना की चर्चा की। उन्होंने काशी तमिल संगमम को आगे बढ़ाया तो तमिल सौराष्ट्र संगम को भी आगे बढ़ाया। यह सब बताता है कि सासंकृतिक एकता को मजबूत करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने क्या-क्या किया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा, महिला - सबकी चिंता की है, सबका सशक्तिकरण किया है। बीते 9 साल में गरीबों के लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ घर बने हैं, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ है, लगभग तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंची है, 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया है, साढ़े 9 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं, लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है, करोड़ों मुद्रा लोन दिए गए हैं और 10 करोड़ से अधिक किसानों को सालाना छः-छः हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया को बताया कि कोरोना प्रबंधन कैसे किया जाए। पहले किसी भी बीमारी के टीके को देश में आने में वर्षों लग जाते थे, देश में टीका बनना तो दूर की बात लेकिन इस बार केवल 9 महीने में ही देश में दो-दो विश्व स्तरीय स्वदेशी कोविड-रोधी टीके बने और उनका रोलआउट भी हुआ। आज भी दुनिया के कई देश कोविड की त्रासदी से उबरे नहीं है जबकि भारत ने डबल वैक्सीनेशन पूरा किया। अब तक देश में 220 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। बूस्टर डोज भी लगाए गए। कोरोना काल से अब तक देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन (हर महीने 5 किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल) उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है। वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होगी। कोरोना के कारण सप्लाई चेन प्रभावित होने और रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे आर्थिक संकट के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर दुनिया में सबसे अधिक है। मैं कांग्रेस के अनपढ़ भाइयों को क्या बताऊँ। जिस धरती से आप देश की बुराई कर रहे हैं, वहां की जीडीपी तो भारत से काफी नीचे है। आज भारत की जीडीपी का अनुमान 7.2 प्रतिशत है। आप इन्फ्लेशन के आंकड़े उठा कर ही देख लीजिये, भारत की स्थिति दुनिया के कई बड़े देशों से बेहतर है। दुनिया कह रही है कि इंडिया इज ब्राइट स्पॉट लेकिन कांग्रेस वालों को कैसे बताएं। हम उनकी आँखें तो सही कर सकते हैं लेकिन विजन कैसे दें? पहले देश की जरूरत का लगभग 92 प्रतिशत मोबाइल इंपोर्ट होता था, आज लगभग 97 प्रतिशत मोबाइल देश में बन रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग में भारत में व्यापक ग्रोथ हुआ है। भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स में लगभग 70,000 करोड़ रुपये का निर्यात किया है। भारत दुनिया में मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे स्थान पर, स्टील उत्पादन में चौथे स्थान पर, ऑटोमोबाइल सेक्टर में तीसरे स्थान पर है। टॉयज प्रोडक्शन में तीन गुना वृद्धि हुई है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब-जब हमारे गौरव की बात होती है, हमारी तूती बोलती है, तब-तब कांग्रेस के नामदार युवराज राहुल गाँधी को पता नहीं क्यों, देश के बढ़ते गौरव से समस्या हो जाती है। भारत का गौरव उन्हें पचता नहीं है, उन्हें अच्छा नहीं लगता है। दुनिया भारत की वैक्सीन की तारीफ़ करती है लेकिन राहुल गाँधी भारत की वैक्सीन पर सवाल खड़े करते हैं। भारत आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक करता है, राहुल गाँधी सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। राहुल गाँधी समाज में विभाजन के प्रयास करते हैं, हिंदू-मुस्लिम डिवाइड की बात करते हैं और ऊपर से कहते हैं कि वे मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं। अरे राहुल गाँधी जी, आप मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल कर बैठे हैं। याद कीजिये, देश के खिलाफ टुकड़े-टुकड़े नारे लगाने वालों के साथ जेएनयू में कौन खड़ा हुआ था? अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं - ऐसा नारा लगाने वालों के साथ कौन खड़ा हुआ था? राहुल गाँधी हमेशा भारत के आत्मविश्वास को कमजोर करने लगे रहते हैं, इनके बारे में देश तो जानता ही है, दुनिया भी जानती है। राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेता मोदी जी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लग जाते हैं। हम आतंकवाद पर प्रहार करते हैं, ये सेना की वीरता पर सवाल खड़े करते हैं और आर्मी से कहते हैं कि सबूत लाओ। ये कांग्रेस वालों की राष्ट्रीयता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि देष में आधारभूत संरचना का व्यापक विकास हो रहा है। डिफेंस का निर्यात छह गुने से अधिक बढ़ा है। आज रक्षा आयात में 70 प्रतिशत की कमी आयी है। कांग्रेस की सरकार में रक्षा मंत्री सदन में कहा करते थे कि बॉर्डर पर सड़क नहीं बनाना भारत की रणनीति है। आज भारत-चीन सीमा और भारत-पाक सीमा पर हजारों किमी ऑल वेदर रोड सड़कें बन चुकी हैं। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर भी सड़कें बनी हैं। आज देश की सीमाओं पर लगभग 3595 किलोमीटर सड़कें बन चुकी हैं। आज इंडियन आर्मी 24 घंटें में किसी भी सीमा पर पहुंच सकती है। बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री जी जी-7 की बैठक में जापान गए। वहां पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से ऑटोग्राफ माँगा। साथ ही, यह भी कहा कि कैसे लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में होने वाले डिनर में शामिल होने के लिए पैरवी लगा रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री को पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्राध्यक्ष कैसे स्वागत करते हैं, यह सबने देखा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मोदी जी इज बॉस। यह बदलते भारत की कहानी है। भारत की यह तस्वीर ऐसे ही नहीं बदली है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विश्व पटल पर भारत को स्थापित किया है। आज भारत दुनिया के सभी प्रतिष्ठित समूहों का सदस्य है। आज भारत क्वाड का सदस्य है, जी-7 में लगातार भारत को बुलाया जा रहा है, जी-20 की तो भारत इस वर्ष अध्यक्षता ही कर रहा है। ब्रिक्स में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत अमृतकाल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के निर्णायक नेतृत्व में तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पहले जब भी चर्चा होती थी, इंडिया-पाकिस्तान की एक साथ चर्चा होती थी। आज केवल भारत की चर्चा होती है। हमारा सौभाग्य है कि हम देश के विकास के इस महत्वपूर्ण कालखंड के सहयात्री हैं।

 

****************

To Write Comment Please Login