Salient points of speech : Hon’ble BJP National President and Union Minister Shri J.P. Nadda while addressing Intellectual meet in Jammu


by Shri Jagat Prakash Nadda -
22-09-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जम्मू में प्रबुद्धजन सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की स्थिरता और देश को मजबूती प्रदान करने का चुनाव है। जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को चुनने का मन बना लिया है।

****************

कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास नहीं चाहती जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

****************

कांग्रेस के शासन में केवल जातिवाद, संप्रदायवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वोट की राजनीति होती थी, मगर मोदी जी के नेतृत्व में केवल रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।

****************

धारा 370 के खात्मे के साथ ही जम्मू और कश्मीर में विकास का नया अध्याय लिखा गया है।

****************

कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को ख़त्म करना चाहती है, पाकिस्तान के साथ बात करना चाहती है और आतंकवाद को समर्थन देना चाहती है, हम जम्मू-कश्मीर का विकास चाहते हैं।

****************

कांग्रेस की सरकार में तो गृह मंत्री को भी कश्मीर के लाल चौक जाने में डर लगता था लेकिन आज वहां शान से तिरंगा लहरा रहा है।

****************

जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का घोषणापत्र यहाँ के विकास के प्रति हमारे विजन को दर्शाता है।

****************

कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका जाकर आतंकवाद और पाकिस्तान की बात करते थे, मगर आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका जाकर व्यापार, सेमीकंडक्टर, टेक्निकल प्रोजेक्ट्स और स्पेस क्षेत्र की बातें करते हैं।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को जम्मू में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस के भ्रष्टाचार, विकास विरोधी और आतंकी समर्थक राजनीति की जमकर आलोचना की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में केवल जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट की राजनीति होती थी, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति का मूलरूप बदला है और अब देश में केवल रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सत शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह, पूर्व न्यायधीश श्री प्रमोद कोहली, पद्मश्री श्री मोहन सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सरदार सुरेन्द्र सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के साथ भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनसंघ का एक विशेष संबंध रहा है। शेर--दुग्गर के नाम से जाने वाले पंडित प्रेम नाथ डोगरा वर्ष 1955 में भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। जब भारतीय जनता पार्टी का बीजारोपण हो रहा था, तब भाजपा को पंडित प्रेम नाथ डोगरा जी जैसे व्यक्तित्व का नेतृत्व मिला, जिसके फलस्वरूप आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। जम्मू कश्मीर के लिए पहला आंदोलन भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य था कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चल सकते। भारतीय जनसंघ ने धारा 370 का पूरे बल से विरोध किया। वर्ष 1952 में पार्टी बनी और 1953 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लखनपुर में आकर अपनी गिरफ़्तारी दी और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए श्रीनगर की जेल में अपना बलिदान दिया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का उत्तर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 6 अगस्त 2019 को संसद में धारा 370 को धराशायी करके दिया। 1992 में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मुरली मनोहर जोशी जी के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी कश्मीर आए थे और 26 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराने के बाद परेड ग्राउन्ड में लाल चौक पर जाने और धारा 370 को समाप्त करने का एलान किया था जो आज सच करके दिखाया है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के प्रबुद्धजन एक माध्यम से समाज तक भारतीय जनता पार्टी का काम, पार्टी की नीयत और नीतियों को समाज में आगे बढ़ाने का काम करते हैं, जिसका लाभ निश्चित रूप से पार्टी को होगा। राजनीति को साधारण तौर पर देख कर लोग कहते है कि एक राजनैतिक पार्टी ही है, लेकिन विषय इससे भी ज्यादा बड़ा है, क्योंकि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा बदली है, संस्कृति बदली है। कांग्रेस के शासनकाल में केवल जातिवाद, संप्रदायवाद, वोट की राजनीति, तुष्टीकरण, बाटों और राज करो, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार जो एक आम दिनचर्या थी। भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति का मूलरूप बदला और केवल जनता के लिए, जनता के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ कार्य किया है, एक सुचारु और सुदृढ़ सरकार चलाई है, रिपोर्ट कार्ड के साथ काम करने की शुरुआत की है। भाजपा ने परिवारवाद को समाप्त किया, जातिवाद को चुनौती दी और सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबके विश्वास के मूलमंत्र के साथ सबको एक मंच पर लेकर आई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना के बाद दुनिया के समृद्ध देशों की अर्थव्यवस्थाएँ लड़खड़ा गई, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ब्राइट स्पॉट की तरह चमकती रही, विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत की सराहना करती है। उस चुनौतीपूर्ण समय में कांग्रेस के कई नेता कहते थे कि लोगों को पैसे बांटो,  सहायता दो जैसा विश्व भर के देशों में चल रहा था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने आपदा को अवसर में बदला और लोगों को सशक्त कर, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया। मोदी सरकार ने 125 लाख करोड़ रुपए की सहायता राशि से किसानों को सशक्त किया, उद्योगों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया, 80 करोड़ गरीब लोगों को कोरोना काल से लेकर अब तक 5 किलो मुफ़्त राशन देते हुए देश को सशक्त करने का काम किया।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत छलांग लगाकर और देश पर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर भारत विश्व की पाँचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज भारत के इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट 4 गुना बढ़ गया है और भारत 21 हजार करोड़ का डिफेन्स एक्स्पोर्ट कर रहा है। आज भारत विश्व में स्टील विनिर्माण में दूसरे और ऑटोमोबाईल क्षेत्र में जापान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। अगर लोगों के पास पैसा नहीं है तो लोग कार और मोटर साइकिल कैसे खरीद पा रहे हैं। लोगों की जेब में पैसा होता है, तभी देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है। 10 साल पहले देश के सभी मोबाईल फोन चीन, ताइवान, जापान और कोरिया में बनाए जाते थे और 92% मोबाईल इम्पोर्ट किए जा रहे थे, मगर आज 97% मोबाईल फोन का विनिर्माण भारत में ही किया जा रहा है। दवाई के क्षेत्र में भारत दुनिया के लिए डिस्पेंसरी बन गया है। सबसे अच्छी और कारगर दवाएँ आज भारत ही बना रहा है।  

 

श्री नड्डा ने कहा भारत में टिटनेस और टीबी की दवा को आने में 28 साल लगे, जापानी बुखार की दवा को आने में 100 साल लग गए थे। 20 जनवरी 2020 को भारत में पहला कोरोना का मामला सामने आया, 20 अप्रैल 2020 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने टास्क फोर्स का गठन किया और 9 महीने के भीतर ही 2 वैक्सीन तैयार की गई। मोदी सरकार ने देश में 220 करोड़ वैक्सीन और बूस्टर डोज लगाए और इसके साथ-साथ वैक्सीन मैत्री के तहत 100 से अधिक देशों को भी वैक्सीन मुहैया कारवाई, जिनमें से 48 देश को यह मुफ्त में दिया गया। अब भारत मांगने वाला भारत नहीं, देने वाला भारत हो गया है। आज देश का फॉरेन एक्सचेंज 681 यूएस बिलियन डॉलर के साथ अपने उच्चतम स्तर पर है। आज देश में 55 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बैंक खातों को आधार और मोबाईल से जोड़ने का काम किया, जिससे कोरोना महामारी के समय देश की 25 करोड़ महिलाओं को पैसा सीधा उनके बैंक खाते में भेजा गया। कांग्रेस का मानना था कि भारत के लोग अनपढ़ है, इंटरनेट चलता नहीं है, जन-धन योजना का कोई फायदा नहीं हो पाएगा, मगर आज देश में एक सब्जी वाला विक्रेता भी क्यूआर कोड से पैसों का लेन-देन कर रहा है। आज देश में 6 करोड़ 94 लाख ब्रॉडबैंड यूसर्स हो गए हैं।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। पहले भारत का नाम पाकिस्तान के साथ लिया जाता था, क्योंकि भारत और पाकिस्तान को समान माना जाता था। मगर आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का नाम पाकिस्तान के साथ जोड़कर नहीं लिया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका जाकर आतंकवाद और पाकिस्तान की बात करते थे, मगर आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका जाकर व्यापार, सेमीकंडक्टर, टेक्निकल क्षेत्र और स्पेस क्षेत्र की बातें करते हैं। आज के समय में पाकिस्तान वहीं का वहीं रह गया, महर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी क्वाड समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन के सामने भारत और मानवता का पक्ष रख रहे हैं। भारत में जी–20 की बैठक हुई, जिसमें तमाम देश को राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया। पहले देश में किसी अंतराष्ट्रीय स्तर का आयोजन केवल दिल्ली तक सीमित रह जाता था, मगर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जी–20 को देश का कार्यक्रम बनाया और श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी तक जी–20 की बैठकों का आयोजन करवाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जी20 में अफ्रीकी नेशन को सदस्यता देने नेतृत्व किया और न्यू दिल्ली डिक्लेरेशन को भी पारित करवाया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि देश में विकास की बयार के साथ जम्मू और कश्मीर में भी विकास का नया अध्याय लिखा गया है। पहले जम्मू कश्मीर आने जाने में कई परेशानियां होती थी लेकिन आज सारी मुसीबतों से आगे बढ़कर जम्मू कश्मीर में एक विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। जम्मू कश्मीर के अंदर राष्ट्रीय राजमार्गों में 60% का निवेश हुआ है। देश में पहले केवल 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन आज 150 से ज्यादा हवाई अड्डे बनकर तैयार हुए है। 3.8 लाख किलोमिटर की ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है, एम्स सहित अन्य कई आधुनिक मेडिकल सेवा यहां लाई गई है। पहले जम्मू हड़तालों के लिए प्रसिद्ध रहता था लेकिन आज की तिथि में जम्मू और कश्मीर में आईआईएम, एम्स, आईआईटी संस्थाएं है, 12 मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण हुआ है। पहले प्रदेश में केवल 500 मेडिकल कॉलेज में मात्र 500 सीटें थी, जिसे बढ़ाकर यह आंकड़ा आज 2000 तक पहुंच गया है, जिसे आगे जाकर हम 2500 करेंगे। नई शिक्षा नीति देश में लागू की गई है, आज कोई भी छात्र मन अनुसार जो चाहे वो पढ़ सकता है, आज गाँव का छात्र नीट के परीक्षा देकर चयनित होता है क्योंकि आज 13 भाषाओं में शिक्षा मौजूद है, आज गाँव का बच्चा डॉक्टर बन पा रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि जीएसटी के माध्यम से करदाताओं के ऊपर से अतिरिक्त कर का बोझ हटाकर, उन्हें एक बेहतर कर व्यवस्था प्रदान की गई है, भाजपा के 100 दिन के कार्यकाल पूर्ण होने के साथ-साथ गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर आवंटित किए गए है, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के माध्यम से 3.6 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गए है, जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने के बाद वर्ष में किसानों को 6 हज़ार मिलते है, भारतीय जनता पार्टी इसे बढ़ाकर 10 हज़ार रुपए करेगी। 70 वर्ष से ऊपर के हर बुजुर्ग को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का काम हुआ है, जिसके तहत लगभग 6 करोड़ नए लोग आयुष्मान भारत योजना के साथ जुड़ेंगे। किसानों के हित में एमएसपी में बढ़ोतरी हुई है, 15 वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है, 12 नए शहर बनाए गए है, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 13 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए है। 100 दिनों के अंदर 15 लाख के नए कार्यक्रमों के लिए राशि आवंटित किए गए है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि वर्ष 2018 में जम्मू कश्मीर राज्य की जीडीपी 1.6 लाख करोड़ रुपए थी, जो आज वर्ष 2024 में दुगुनी होकर 2.64 लाख करोड़ रुपए हो गई है, पहले राज्य में केवल 3 हज़ार किलोमीटर की ग्रामीण सड़के थी जो अब बढ़कर 19 हज़ार किलोमीटर हो चुकी है। रेल के माध्यम से श्रीनगर को जोड़ा गया है, जल्द ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए रेल चलेगी, चेनाब के ऊपर जो ब्रिज बनना था उसको कांग्रेस की सरकारों ने सालों साल रोकने का प्रयास किया, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चेनाब के ऊपर ब्रिज बनकर तैयार हुआ है, जो एशिया का सबसे ऊंचा ब्रिज है जो जम्मू कश्मीर की शान बनकर खड़ा है। दिल्ली से कटरा तक वंदे भारत रेल चलाई जा रही है। डीडीसी का चुनाव जो लंबे समय से लंबित है, उसे भी जल्द कराया जाएगा, जिससे हमारे जम्मू कश्मीर के नौजवान राज्य का नेतृत्व करेंगे, इन सारे माध्यमों से जम्मू कश्मीर में विकास को जमीन पर उतारने का काम हुआ है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो चाहती है जम्मू कश्मीर विकास में एक बड़ी छलांग लगाए और तेजी से बढ़े जिसके लिए भाजपा कटिबद्ध है। कांग्रेस की सरकारें शाहपुर-कंडी परियोजना को इसलिए नहीं लागू कर पाई, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान का भय था। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस परियोजना को चालू किया गया है जिससे जम्मू के कोने-कोने में पानी पहुंचाने का काम होगा। जम्मू क्षेत्र में 4 नए पावर प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली है। परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को सलाना 18 हजार रुपए दिए जाएंगे,  विधवा और वृद्ध पेंशन को बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाएगा और पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के तहत लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस कह रही है कि एलओसी पर पाकिस्तान से व्यापार शुरू करेगी, धारा 370 को वापस लाएंगे और आतंकियों को जेल से छुड़वाएंगे। यह लोग फिर से 1990 को दोहराना चाहते हैं, आतंकवादियों से समझौता करना चाहते हैं और जम्मू-कश्मीर को मुसीबत में डालना चाहते हैं। मोदी सरकार के नेतृत्व में यदि कोई आतंकी एक बार आतंकवादी घोषित हो जाए, तो हफ्ते भर में उसका सफाया हो जाता है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहा है और पाकिस्तान अपना दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारत उनको मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। सुरक्षित माहौल के भीतर कश्मीर के प्रथम चरण के चुनाव में 60% मतदान हुआ, पहले यह महज 8 से 10% हो पाती थी। अगले दो चरणों में भी प्रदेश की जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस कहती है कि यह लोग आतंकियों को निमंत्रण देंगे और उनकी इसका सर्टिफिकेट पाकिस्तान के रक्षा मंत्री देते हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कहते हैं कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के तरीकों से पाकिस्तान की मौजूदगी जम्मू-कश्मीर में हाजिर है और अगर यह गठबंधन सत्ता में आई तो धारा 370 को फिर से वापस लाया जाएगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि दुनिया की नजरे इस चुनाव पर गढ़ी हैं। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की स्थिरता और देश को मजबूती प्रदान करने का चुनाव है। समाज के बुद्धजीवी वर्ग को यह साबित करना है कि देश मजबूत रहे, अखंड रहे, ताकतवर बने और देशद्रोही ताकतों के एजेंट को मुंह तोड़ जवाब दें। श्री नड्डा ने बुद्धजीवी वर्ग के लोगों से देश को मजबूत बनाने और भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।

 

**************************

 

To Write Comment Please Login