Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Rampur (Shimla), Kotkhai and Rohru [Himachal Pradesh]


by Shri Jagat Prakash Nadda -
07-11-2022
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा रामपुर (शिमला), कोटखाई और रोहडू आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और राजनीतिक पर्यटन पर आई आम आदमी पार्टी को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हिमाचल प्रदेश में राज नहीं, रिवाज बदल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर जगह कमल ही कमल खिल रहा है।

******************

पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के लिए अलग से स्त्री शक्ति संकल्प पत्र जारी किया है क्योंकि हमारा स्पष्ट मानना है कि जब तक महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं होगा, तब तक किसी समाज के या किसी राज्य अथवा देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।

******************

विपक्ष हर बार हिमाचल प्रदेश में झूठे वादों के सहारे चुनाव को उलझाने और मतदाताओं को भटकाने की साजिश करता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सदैव विकास की बात करती है, हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने की बात करती है। भाजपा जो कहती है, कर के दिखाती है।

******************

चाहे केंद्र में हो या राज्य में, कांग्रेस ने हमेशा एक परिवार के नाम पर वोट माँगा है। कांग्रेस की यही मानसिकता ही बताती है कि उनका खड़ा प्रत्याशी वैशाखियों पर खड़ा है।

******************

जनता ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और असम में भी रिवाज बदला है। अब रिवाज बदलने की बारी हिमाचल प्रदेश की है। आम आदमी पार्टी यहाँ 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी की सभी सीटों पर उनकी उमीदवारों का जमानत जब्त होना तय है।

******************

हिमाचल में हमारी सरकार बनने पर छठी से बारहवीं तक पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल और बारहवीं से ऊपर पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी दी जायेगी। गर्भवती माताओं को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। हमारी सरकार आने के बाद हर साल माताओं को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे।

******************

मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत दी जा रही सहायता राशि को 31,000 रुपये से बढ़ा कर 51,000 रुपये किया जाएगा। राज्य के सभी 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान होगा।

******************

हमने अपने संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों के लिए हिमाचल के विकास का रोडमैप तैयार किया है। हमारी सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश में भी यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। अगले पांच वर्षों में हम हिमाचल प्रदेश से नशे के कारोबार को ख़त्म करेंगे। वक्फ की अवैध संपत्तियों की जांच भी कराई जाएगी।

******************

हिमाचल की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि योजना शुरू करेगी जिसके तहत राज्य के छोटे किसानों को 3,000 रुपये वार्षिक की आर्थिक सहायता दी जायेगी जो पीएम किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त होगा। अगले पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे।

******************

कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया लेकिन वह देश को दुनिया में पहचान नहीं दिला पाई जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल 8 साल में ही भारत को दुनिया का सिरमौर बना दिया है। आज भारत मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाले देश के रूप में जाना जाता है।

******************

हमारी सरकार में बिलासपुर में 1500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बना है, ऊना में बल्क ड्रग पार्क बन रहा है, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है और आईआईएम एवं आईआईटी बन रहा है जो जल्द ही शुरू होने वाला है। देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज हिमाचल में बना है।

******************

भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो विकास होता है लेकिन कांग्रेस आती है तो विकास में बाधा उत्पन्न होती है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने हिमाचल से स्पेशल स्टेटस का दर्जा और इंडस्ट्रियल पैकेज भी वापस ले लिया था। ये बताता है कि कांग्रेस ने हिमाचल के साथ किस तरह का दोहरा रवैया अपनाया था।

******************

हिमाचल प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार ने रेल लाइन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण भी रोड़े अटकाए। केंद्र की यूपीए सरकार ने अटल टनल के निर्माण कार्य में भी भारी कोताही बरती। इसलिए, हिमाचल में डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

******************

ये हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म किया, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया, ट्रिपल तलाक को ख़त्म किया और आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की कूटनीति की तारीफ़ तो पूरी दुनिया कर रही है।

******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश के रामपुर (शिमला), कोटखाई और रोहडू में भाजपा के विजय संकल्प अभियान के तहत आयोजित दो विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और हिमाचल प्रदेश की जनता से प्रदेश के विकास के लिए एक बार पुनः भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि विपक्ष हर बार चुनाव को उलझाने का कुप्रयास करता है, मतदाताओं को भटकाने की साजिश करता है और प्रजातंत्र की चलती हुई गाड़ी को अटकाने का काम करता है। लेकिन, जो लोग मेहनत और विश्वास के साथ लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर विकास के लिए काम करते हैं, वे चुनाव को सुलझाने का काम करते हैं और अटके हुए और भटके हुए लोगों को निकाल कर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। चाहे केंद्र में हो या राज्य में, कांग्रेस ने हमेशा एक परिवार के नाम पर वोट माँगा है। कांग्रेस की यही मानसिकता ही बताती है कि उनका खड़ा प्रत्याशी वैशाखियों पर खड़ा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और राजनीतिक पर्यटन पर आई आम आदमी पार्टी को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हिमाचल प्रदेश में राज नहीं, रिवाज बदल रहा है और हर जगह कमल ही कमल खिल रहा है। जनता ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और असम में भी रिवाज बदला है। अब रिवाज बदलने की बारी हिमाचल प्रदेश की है। आम आदमी पार्टी यहाँ 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी की सभी सीटों पर उनकी उमीदवारों का जमानत जब्त होना तय है।

 

श्री नड्डा ने भाजपा के संकल्प पत्र को उद्धृत करते हुए कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार किया है। हमारी सरकार बनने पर हिमाचल प्रदेश में भी यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू की जायेगी। अगले पांच वर्षों में हम हिमाचल प्रदेश से नशे के कारोबार को ख़त्म करेंगे। हिमाचल की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि योजना शुरू करेगी जिसके तहत राज्य के छोटे किसानों को 3,000 रुपये वार्षिक की आर्थिक सहायता दी जायेगी जो पीएम किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त होगा। अगले पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। हिमाचल प्रदेश में वक्फ की अवैध संपत्तियों की जांच भी कराई जाएगी।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के लिए अलग से स्त्री शक्ति संकल्प पत्र जारी किया है क्योंकि हमारा स्पष्ट मानना है कि जब तक महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं होता, तब तक किसी समाज के या किसी राज्य अथवा देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। हिमाचल में हमारी सरकार बनने पर छठी से बारहवीं तक पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल और बारहवीं से ऊपर पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी दी जायेगी। गर्भवती माताओं को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। हमारी सरकार आने के बाद हर साल माताओं को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत दी जा रही सहायता राशि को 31,000 रुपये से बढ़ा कर 51,000 रुपये किया जाएगा। राज्य के सभी 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान होगा।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के लिए अलग से स्त्री शक्ति संकल्प पत्र जारी किया है क्योंकि हमारा स्पष्ट मानना है कि जब तक महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं होता, तब तक किसी समाज के या किसी राज्य अथवा देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। हमने निर्णय लिया है कि फिर से हिमाचल में हमारी सरकार बनने पर छठी से बारहवीं तक पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल और बारहवीं से ऊपर पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी दी जायेगी। गर्भवती माताओं को पोषक आहार और उनके स्वास्थ्य खर्च के लिए 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। हमारी सरकार आने के बाद हर साल माताओं को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया लेकिन वह देश को दुनिया में पहचान नहीं दिला पाई जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल 8 साल में ही भारत को दुनिया का सिरमौर बना दिया है। आज भारत मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाले देश के रूप में जाना जाता है। हमारे प्रधानमंत्री जी का हिमाचल प्रदेश के प्रति इतना गहरा लगाव है कि पिछले पांच वर्षों में ही हिमाचल की तस्वीर बदल गई है। भाजपा जनता से जो भी वादे करती है, उसे पूरा तो करती ही करती है लेकिन जो नहीं भी कहती है, विकास के उन कामों को भी करके दिखाती है। आज बिलासपुर में 1500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बना है, ऊना में बल्क ड्रग पार्क बन रहा है, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है और आईआईएम एवं आईआईटी बन रहा है जो जल्द ही शुरू होने वाला है। देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज हिमाचल में बना है। इसलिए, हिमाचल प्रदेश की जनता ने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो विकास होता है लेकिन कांग्रेस आती है तो विकास में बाधा उत्पन्न होती है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हिमाचल में अटल टनल का शिलान्यास किया लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही इस परियोजना पर काम धीमा हो गया। 2004 से 2014 तक, जब तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, अटल टनल का काम रुक सा गया था। जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी सत्ता में आये, तब से इस पर काम तेज गति से शुरू हुआ और अटल टनल का काम पूरा हुआ। स्वर्गीय वीरभद्र जी हिमाचल प्रदेश में रामपुर तक रेल लाइन लाने की बात करते थे लेकिन कांग्रेस की सरकार में पटरी बिछाने का कोई काम नहीं हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लेह तक वाया रामपुर रेल लाइन बिछाने की अनुमति दी लेकिन 2014 से 2017 तक हिमाचल में कांग्रेस की वीरभद्र सिंह सरकार ने इसके लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं कराई। रेलवे लाइन बिछाने का काम तब जाकर शुरू हुआ जब हिमाचल में भी भाजपा की सरकार आई। इसी तरह हिमाचल में कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता के कारण हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण का कार्य भी अधूरा रहा। इसलिए, हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिया था जिसके तहत केंद्रीय योजनाओं पर खर्च का 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार वहन करती थी और केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही हिमाचल को देना होता था लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार ने आते ही हिमाचल प्रदेश से स्पेशल स्टेटस का दर्जा वापस ले लिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सत्ता में आते ही हिमाचल प्रदेश का स्पेशल स्टेटस का दर्जा फिर से बहाल कर दिया। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने हिमाचल को श्रद्धेय वाजपेयी जी द्वारा दिए गए इंडस्ट्रियल पैकेज को भी वापस ले लिया था। ये बताता है कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के साथ किस तरह का दोहरा रवैया अपनाया था वह भी तब जब केंद्र के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस की ही सरकार थी।

 

हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार में हुए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में जहां लगभग 12 करोड़ शौचालय बने, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी लगभग दो लाख शौचालयों का निर्माण हुआ। देश भर में जहां 9 करोड़ महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला, वहीं हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से भी लाखों महिलाओं को अलग से गैस का कनेक्शन और सिलिंडर मिला। पीएम आवास योजना के तहत लगभग गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के मकान बने हैं जिसमें से लगभग 28,000 घर हिमाचल प्रदेश में भी बना है। देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य बीमा कवच मिला तो इस योजना से हिमाचल में लगभग 4.70 लाख परिवार भी लाभान्वित हुए। भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में अलग से हिमकेयर योजना शुरू कर बाकी बचे हुए परिवारों को भी मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का कवच दिया। कोरोना काल से लेकर अब तक देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर महीने 5-5 किलो राशन मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना से हिमाचल प्रदेश में भी 20 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 11,000 करोड़ रुपये की लागत से हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है। आज हिमाचल के लगभग 94 प्रतिशत घरों को टैप वाटर कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के दौरान न केवल देशवासियों की रक्षा की बल्कि देश के अर्थचक्र को भी गतिशील किया। केवल 9 महीने में ही देश में दो-दो विश्वस्तरीय कोविडरोधी टीकों का निर्माण हुआ और इसका रोल-आउट भी हुआ। अब तक लगभग 219 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। आज भारत तमाम चुनौतियों के बावजूद ब्रिटेन को पिछड़े छोड़ कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुका है। आज भारत चिप मैन्युफेक्चरिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से देश में अति गरीबी की दर में रिकॉर्ड कमी आई है। आज भारत मोबाईल उत्पादन में दूसरे स्थान पर आ गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की कूटनीति की तारीफ़ तो पूरी दुनिया कर रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान जिस तरह से हमारी सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी कराई, वह अतुलनीय है। इसकी पूरी दुनिया में तारीफ़ हुई। ये हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म किया, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया, ट्रिपल तलाक को ख़त्म किया और आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी पर इसी तरह अपना विश्वास बनाए रखेगी और भाजपा हिमाचल प्रदेश में पुनः एक बार भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।

 

****************************

To Write Comment Please Login