Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Uttarkashi & Doiwala (Uttarakhand)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
06-02-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा उत्तरकाशी और डोईवाला (उत्तराखंड) में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

यह चुनाव उत्तराखंड को अगले दशक की विकास यात्रा की ओर ले जाने का चुनाव है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल भारतीय जनता पार्टी ही रिपोर्ट कार्ड की कार्यसंस्कृति को गति दे सकती है। अगला दशक उत्तराखंड का है।

****************

कांग्रेस के नेता जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रख ही नहीं सकते क्योंकि उन्होंने कभी जनता के लिए कुछ किया ही नहीं। वे बस चुनावों के दौरान झूठे और लोक लुभावन वादे करते हैं, फिर भूल जाते हैं, फिर अगले चुनाव के लिए नए नारे गढ़ते हैं।

****************

उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य केवल भाजपा ने ही किया है, आगे भी भाजपा ही करेगी। विपक्ष के लोग आयेंगे, झूठे वादे करेंगे, आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे लेकिन भला करेंगे केवल और केवल अपने परिवार का क्योंकि उन्हें उत्तराखंड के विकास की कोई चिंता नहीं है

****************

कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है। इसलिए वे उत्तराखंड में अपना नेता घोषित नहीं कर पाए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के लिए पार्टी ही परिवार है। हम सत्ता में जनता की सेवा करने आये हैं। हमारा मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास जबकि कांग्रेस सहित बाकी पार्टियां समाज को तोड़ने का काम करती है, समाज में वैमनस्यता के बीज बोती है

****************

कांग्रेस की सरकार में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी प्रदेशों को बजट में सपेशल कैटेगरी का आवंटन नहीं मिलता था। अब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को भी स्पेशल कैटेगरी का लाभ मिल रहा है। पहले हर योजना में केंद्र और राज्य का हिस्सा 60:40 का होता था, अब यह 90:10 का है।

****************

ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहले 1,000 से अधिक की आबादी वाले गाँवों में ही सड़कें बनाई जाती थी। अब वैसे गाँवों में इस योजना के तहत सड़कें बन रही हैं जिनकी आबादी 250 से भी कम है।

****************

इस बार के बजट में पर्वतमाला परियोजना के तहत 60 किमी रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। इससे सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को होने वाला है। यहाँ चार रोपवे पर काम चल रहा है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। लगभग 889 किमी लंबी चार धाम ऑल वेदर रोड लगभग 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है जो केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ेगी।

****************

ऋषिकेश में एम्स बन रहा है, उधम सिंह नगर में एम्स का एक सैटेलाईट सेंटर बना है, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और टनकपुर-बागेश्व रेलवे लाइन का काम चल रहा है, नमामि गंगे पर लगभग 521 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं, केदारनाथ का पुनरुद्धार हो रहा है।

****************

कांग्रेस के नेता आजकल मंदिरों के दर्शन करते हैं, आरती कर रहे हैं लेकिन ये वो लोग हैं जो प्रभु श्रीराम के मंदिर को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम करते थे। हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और। ये भाजपा ही है जिसके कारण ये लोग मंदिर जाना शुरू हुए हैं।

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है कि जो कहा, कर के दिखाया और जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएँगे।

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ये भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है जिसमें सैन्य धाम बन रहे हैं और ओआरओपी भी इम्प्लीमेंट हुआ है जिससे उत्तराखंड के लगभग 1.16 लाख पूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं।

****************

लता दीदी केवल एक महान कलाकार ही नहीं, वे मर्म, ममता और मानवता की भी प्रतीक थीं। संगीत के साथ-साथ उनका व्यक्तित्व भी बहुत विराट था। उनके जाने से संपूर्ण देश बहुत शोकाकुल है। मैं उनके चरणों में नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

****************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को खत्म किया, ट्रिपल तलाक के दंश से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास कर सैकड़ों साल की समस्या का अंत किया।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी और डोईवाला में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तराखंड की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने सहसपुर में जनसंपर्क अभियान भी किया। डोईवाला के कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।

 

श्री नड्डा ने सर्वप्रथम महान सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के असामयिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आज हम सबको एक अत्यंत ही हृदय विदारक घटना का समाचार सुनना पड़ा है। हम सबकी आदरणीय दीदी लता मंगेशकर हम सबके बीच नहीं रही। मैं अपनी ओर से और करोड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर उन्हें अपनी चरणों में जगह दें और उनके परिजनों तथा करोड़ों प्रशंसकों को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें। लता दीदी केवल एक महान कलाकार ही नहीं, वे मर्म, ममता और मानवता की भी प्रतीक थीं। संगीत के साथ-साथ उनका व्यक्तित्व भी बहुत विराट था। उनके जाने से संपूर्ण देश बहुत शोकाकुल है। मैं उनके चरणों में नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपने आपको परम सौभाग्यशाली समझता हूँ कि मुझे इस पवित्र स्थान पर आने का अवसर मिला। यह चुनाव उत्तराखंड को अगले दशक की विकास यात्रा की ओर ले जाने का चुनाव है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल भारतीय जनता पार्टी ही रिपोर्ट कार्ड की कार्यसंस्कृति को गति दे सकती है। कांग्रेस के नेता इस तरह से खड़े होकर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड नहीं रख सकते क्योंकि उन्होंने कभी जनता के लिए कुछ किया ही नहीं। वे बस चुनावों के दौरान झूठे और लोक लुभावन वादे करते हैं, फिर भूल जाते हैं, फिर अगले चुनाव के लिए नए नारे गढ़ते हैं। जबकि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है कि जो कहा, कर के दिखाया और जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएँगे।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है। इसलिए वे उत्तराखंड में अपना नेता घोषित नहीं कर पाए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के लिए पार्टी ही परिवार है। हम सत्ता में जनता की सेवा करने आये हैं। अगला दशक उत्तराखंड का है

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और उत्तराखंड के हर गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, दलित, युवा एवं महिलाओं तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता की चिंता करती है। 70 के दशक में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ लेकिन 2014 तक देश के केवल पौने तीन करोड़ लोगों के लिए ही बैंकों के दरवाजे खुले थे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद अब तक लगभग 45 करोड़ बैंक खाते केवल जन-धन योजना के माध्यम से ही खुल चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान देश के लगभग 20 करोड़ जन-धन महिला खाताधारकों के खाते में तीन किस्तों में 1,500 रुपये दिए गए। उत्तराखंड में भी लगभग 26.83 लाख महिलाओं के खाते में भी पैसे पहुंचाए गए। स्वच्छता अभियान के तहत उत्तराखंड में लगभग 5.22 लाख इज्जत घर बनाये गए, उज्ज्वला योजना के तहत 3.65 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, सौभाग्य योजना के तहत लाखों घरों में बिजली पहुंचाई गई और किसान समान निधि के तहत उत्तराखंड के लगभग 9 लाख किसानों को अब तक लगभग 1,400 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई गई। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को मुफ्त हेल्थ कार्ड दिया गया है और उत्तराखंड में तो अलग से भी अटल आयुष्मान हेल्थ कवर दिया गया है। डोईवाला में पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में विकास को एक नया रूप दिया गया है। लॉ यूनिवर्सिटी सहित कई महत्वपूर्ण संस्थान उत्तराखंड में विगत पांच वर्षों में स्थापित किया गया है

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ये भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है जिसमें सैन्य धाम बन रहे हैं और ओआरओपी भी इम्प्लीमेंट हुआ है जिससे उत्तराखंड के लगभग 1.16 लाख पूर्व सैनिक लाभान्वित हुए हैं। इस पर लगभग 42,000 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। साथ ही, इस बात की भी व्यवस्था की गई है कि ग्रुप सी और ग्रुप डी में शहीद सैनिकों के परिवार को नौकरी मिले।

 

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार के बजट में रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पहाड़ी राज्यों के विकास पर विशेष फोकस किया गया है। गति शक्ति योजना के माध्यम से लगभग 60 लाख नए रोजगार सृजित होंगे। अगले एक साल में 20,000 करोड़ रुपये की राशि से 25,000 किमी सड़कें बनाई जायेंगी। साथ ही, इस बार के बजट में एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद के लिए लगभग 2.37 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाने का प्रावधान किया गया है। इस बार के बजट में पर्वतमाला परियोजना के तहत 60 किमी रोपवे का निर्माण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को होने वाला है। यहाँ चार रोपवे पर काम चल रहा है - रामबाग से हनुमानगढ़ी, गौरीकुंड से केदारनाथ, जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक और एक रोपवे गोविंद घाट से भी बनाया जा रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। लगभग 889 किमी लंबी चार धाम ऑल वेदर रोड लगभग 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है जो केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ेगी। ये चार धाम मार्ग नहीं, उत्तराखंड के विकास की गंगा है। ऋषिकेश में एम्स बन रहा है, उधम सिंह नगर में एम्स का एक सैटेलाईट सेंटर बना है, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम चल रहा है, नमामि गंगे पर लगभग 521 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं, केदारनाथ का पुनरुद्धार हो रहा है। साथ ही, टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन पर पर भी काम चल रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी प्रदेशों को बजट में सपेशल कैटेगरी का आवंटन नहीं मिलता था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को भी स्पेशल कैटेगरी का लाभ मिल रहा है। पहले हर योजना में केंद्र और राज्य का हिस्सा 60:40 का होता था, अब यह 90:10 का है। ग्रामीण सड़क योजना के तहत पहले 1,000 से अधिक की आबादी वाले गाँवों में ही सड़कें बनाई जाती थी। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इस संख्या को घटा कर 500 कर दिया। अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस मानदंड को और भी सरल कर दिया है। अब वैसे गाँवों में भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें बन रही हैं जिनकी आबादी 250 से भी कम है। उत्तराखंड के 7 जिलों में डे-केयर कैंसर यूनिट बना है तथा गेस्ट शिक्षकों का वेतन भी 15,000 से बढ़ा कर 25,000 रुपये कर दिया गया है।

 

उत्तरकाशी के विकास कार्यक्रमों को रेखांकित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहाँ लगभग 5,840 इज्जत घर बने हैं, किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 51,000 किसानों को लाभ दिया गया है। कई सड़क मार्ग पर काम हो रहा है तथा गंगोत्री के हर घर में बिजली पहुँच गई है।

    

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है, आगे भी भाजपा ही करेगी। विपक्ष के लोग आयेंगे, झूठे वादे करेंगे, आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे लेकिन भला करेंगे केवल और केवल अपने परिवार का क्योंकि उन्हें उत्तराखंड के विकास की कोई चिंता नहीं है। ये भारतीय जनता पार्टी है जो गरीबों की चिंता करती है। कांग्रेस के नेता आजकल मंदिरों के दर्शन करते हैं, आरती कर रहे हैं लेकिन ये वो लोग हैं जो प्रभु श्रीराम के मंदिर को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम करते थे। हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और। ये भी भाजपा ही है जिसके कारण ये लोग मंदिर जाना शुरू हुए हैं। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को खत्म किया, ट्रिपल तलाक के दंश से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास कर सैकड़ों साल की समस्या का अंत किया। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप उत्तराखंड के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाइये।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login