Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings at Murida-Fatda and Navelim (Goa)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
08-02-2022
Press Release

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मुरिडा-फतरोडा और नवेलिम (गोवा) में आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

गोवा की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से विकास के प्रति समर्पित भाजपा की प्रमोद सावंत सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है। गोवा में भाजपा की भव्य जीत तय है।

*****************

विचारधारा और नीति के आधार पर अखिल भारतीय स्तर पर गोवा के विकास के लिए यदि सही में कोई काम करने वाली पार्टी है, वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भाजपा है।

*****************

जम्मू-कश्मीर से लेकर यूपी-बिहार तक लगभग सभी पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद से ग्रसित है। इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) भी अब इंडियन फैमिली कांग्रेस (IFC) अर्थात् भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है।

*****************

बाकी सभी विपक्षी दलों के पास नेता है, नीति और ही नीयत। ये भारतीय जनता पार्टी है जहाँ नेतृत्व की कमी है, नीयत की। हमारे पास नीति भी है, कार्यक्रम भी और कार्यकर्ता भी।

*****************

भाजपा को छोड़कर चुनाव लड़ रही लगभग सारी राजनीतिक पार्टियां झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने में लगी है। यह भारतीय जनता पार्टी है कि जो कहती है, कर के दिखाती है। हम जो कहेंगे, उसे पूरा करेंगे और गोवा की जनता का हम पर पूरा विश्वास है

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति स्थापित की है। हमारी नीतियाँ सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी हैं जबकि अन्य दल जाति और धर्म विशेष के आधार पर राजनीति करते हैं।

*****************

हमने अपनी किसी भी विकास योजना में किसी जाति विशेष के साथ भेदभाव किया और ही किसी धर्म विशेष को मानने वालों के साथ। हमने हर गोवन के विकास तथा सम्मान के लिए कार्य किया है।

*****************

भाजपा को छोड़ कर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां अवसरवादी हैं। कांग्रेस में तो सब के सब सीएम कैंडिडेट हैं। टीएमसी का ट्रैक रिकॉर्ड तो और बुरा है। बंगाल में सबसे अधिक गरीबी है।

*****************

ह्यूमन ट्रेफिकिंग की सबसे अधिक घटनाएं बंगाल में हो रही हैं। बच्चों के खिलाफ सर्वाधिक अपराध बंगाल में ही हो रहा है। सबसे ज्यादा अनरिपोर्टेड क्राइम भी बंगाल में ही हो रहा है। उनसे बंगाल तो संभलता नहीं, गोवा का चक्कर लगा रहे हैं।

*****************

एक नेताजी तो यहाँ मुफ्त बिजली देने का झूठा वादा कर रहे हैं। अरे जो बिजली ही नहीं दे सकता, वह मुफ्त बिजली क्या देगा?

*****************

हमने जीवन के अंतिम क्षणों में भी पूरे जोश के साथ हमारे श्रद्धेय मनोहर पर्रिकर जी को अटल सेतु का निरीक्षण करते हुए देखा है। जब उन्होंने कहाहाउ इज जोश?’ तब हमने उनमें जो गोवा के लिए आशा देखी, जो जोश देखा, उसे पूरा करने का काम हमारे प्रमोद सावंत जी कर रहे हैं।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केआत्मनिर्भर भारत' अभियान से प्रेरणा लेकर गोवा की भाजपा सरकार स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र लेकर चली है। आत्मनिर्भर भारत के तहत गोवा को लगभग 400 करोड़ रुपये का फंड दिया गया।

*****************

जल जीवन मिशन के तहत गोवा के हर घर में नल से जल पहुंचाया गया है। गोवा आज खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। गृह आधार योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है।

*****************

आज गोवा माफिया और अपराधियों से मुक्त है। क्राइम डिटेक्शन में गोवा देश में सबसे आगे है। गोवा में फोरेंसिक सायंस यूनिवर्सिटी बन रही है। गोवा में भाजपा की सरकार आने से पहले केवल 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे, आज यह आंकड़ा बढ़ कर 55 हो गया है।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री जी ने गोवा में ब्रिक्स का सम्मेलन कर गोवा को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया है। आईआईटी गोवा की स्थापना की गई है, एनआईटी में गोवन के लिए 40% रिजर्वेशन की पॉलिसी लागू की गई है। मेरीटाइम क्लस्टर में एमएसएमई सेक्टर के लिए कई योजनायें बनाई गई है।

*****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को गोवा के मुरिडा-फतरोडा और नवेलिम (गोवा) में आयोजित जन-सभा को संबोधित किया और गोवा की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। श्री नड्डा ने कहा कि गोवा की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से विकास के प्रति समर्पित भाजपा की प्रमोद सावंत सरकार बनाने का निर्णय पहले ही ले लिया है। गोवा में भाजपा की भव्य जीत तय है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज गोवा में कई दल अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने में लगी हुई हैं लेकिन मैं इतना स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि विचारधारा और नीति के आधार पर अखिल भारतीय स्तर पर गोवा के विकास के लिए यदि सही में कोई काम करने वाली पार्टी है, वह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है। जम्मू-कश्मीर से लेकर यूपी और बिहार तक लगभग सभी पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद की पार्टी है। इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) भी अब इंडियन फैमिली कांग्रेस (IFC) अर्थात् भाई-बहन की पार्टी बन कर रह गई है। गोवा के विकास के लिए यदि कोई सच्चे मन से काम करने वाली पार्टी है, वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है। बाकी सभी विपक्षी दलों के पास नेता है, नीति, नीयत, कार्यक्रम और ही कार्यकर्ता। ये भारतीय जनता पार्टी है जहाँ नेतृत्व की कमी है, नीयत की। हमारे पास नीति भी है, कार्यक्रम भी और कार्यकर्ता भी।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गोवा में भाजपा को छोड़कर चुनाव लड़ रही लगभग सारी राजनीतिक पार्टियां झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने में लगी है। इसलिए मैं गोवा की जनता से अनुरोध करना चाहता हूँ कि आप इस आधार पर वोट करें कि चुनाव लड़ी बाकी पार्टियों ने अपने शासनकाल में क्या किया है। इन्होंने केवल और केवल जनता को झूठे सपने दिखाए हैं। यह भारतीय जनता पार्टी है कि जो कहती है, कर के दिखाती है। हम जो कहेंगे, उसे पूरा करेंगे और गोवा की जनता का हम पर पूरा विश्वास है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति स्थापित की है। हमारी नीतियाँ सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी हैं जबकि अन्य दल जाति और धर्म विशेष के आधार पर राजनीति करते हैं। हमने अपनी किसी भी विकास योजना में किसी जाति विशेष के साथ भेदभाव किया और ही किसी धर्म विशेष को मानने वाले लोगों के साथ। हमने हर गोवन के विकास तथा उनके सम्मान के लिए कार्य किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा को छोड़ कर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां अवसरवादी हैं। कांग्रेस में तो सब के सब सीएम कैंडिडेट हैं। टीएमसी का ट्रैक रिकॉर्ड तो और बुरा है। बंगाल में सबसे अधिक गरीबी है। ह्यूमन ट्रेफिकिंग की सबसे अधिक घटनाएं बंगाल में हो रही हैं। बच्चों के खिलाफ सर्वाधिक अपराध बंगाल में ही हो रहा है। सबसे ज्यादा अनरिपोर्टेड क्राइम भी बंगाल में ही हो रहा है। उनसे बंगाल तो संभलता नहीं, गोवा का चक्कर लगा रहे हैं। एक नेताजी तो यहाँ मुफ्त बिजली देने का झूठा वादा कर रहे हैं। अरे जो बिजली ही नहीं दे सकता, वह मुफ्त बिजली क्या देगा?

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने जीवन के अंतिम क्षणों में भी पूरे जोश के साथ हमारे श्रद्धेय मनोहर पर्रिकर जी को अटल सेतु का निरीक्षण करते हुए देखा है। जब उन्होंने कहाहाउ इज जोश?’ तब हमने उनमें जो गोवा के लिए आशा देखी, जो जोश देखा, उसे पूरा करने का काम हमारे प्रमोद सावंत जी कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केआत्मनिर्भर भारत' अभियान से प्रेरणा लेकर गोवा की भाजपा सरकार स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र लेकर चली है। आत्मनिर्भर भारत के तहत गोवा को लगभग 400 करोड़ रुपये का फंड दिया गया। अटल सेतु बनकर तैयार है। न्यू जुआरी ब्रिज जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा। मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण भी जल्द ही पूरा होने वाला है। सागरमाला परियोजना के तहत इंडस्ट्रियल एरिया का विकास हो रहा है। स्टेट ऑफ आर्ट हाईकोर्ट बन कर तैयार है। जल जीवन मिशन के तहत गोवा के हर घर में नल से जल पहुंचाया गया है। गोवा आज खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। गृह आधार योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है। अब तक लगभग 1.31 लाख महिलायें इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं। लाडली लक्ष्मी योजना से बालिकाओं का कल्याण हो रहा है। दयानंद सोशल सिक्योरिटी योजना के तहत विधवा बहनों एवं दिव्यान्गों का भी सशक्तिकरण हो रहा है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज गोवा माफिया और अपराधियों से मुक्त है। क्राइम डिटेक्शन में गोवा देश में सबसे आगे है। गोवा में फोरेंसिक सायंस यूनिवर्सिटी बन रही है। डॉ श्यामा प्रसाद स्टेडियम और श्री मनोहर पर्रिकर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स भी जल्द ही तैयार हो रहा है। गोवा में भाजपा की सरकार आने से पहले केवल 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे, आज यह आंकड़ा बढ़ कर 55 हो गया है। आज गोवा में 23 आयुर्वेदिक संस्थान और दो होम्योपैथिक संस्थान हैं। दीनदयाल स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत गोवा में लगभग 2.69 लाख कार्ड वितरित किये गए हैं। गोवा में आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ मिल रहा है।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल पहले गोवा में पर्यटन के हिसाब से केवल लगभग 25 लाख का फुटफ़ॉल था, आज यह बढ़ कर 80 लाख से अधिक हो गया है। हमने पर्यटन के हिसाब से गोवा के इन्फ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तर का बनाया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने गोवा में ब्रिक्स का सम्मेलन कर गोवा को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि शिक्षा की दृष्टि से भी गोवा ने एक नया इतिहास बनाया है। आईआईटी गोवा की स्थापना की गई है, एनआईटी में गोवन के लिए 40% रिजर्वेशन की पॉलिसी लागू की गई है। मेरीटाइम क्लस्टर में एमएसएमई सेक्टर के लिए कई योजनायें बनाई गई है। इससे फिशरीज सेक्टर को काफी लाभ होगा। फिशर कम्युनिटी को आर्थिक सहायता के साथ-साथ इक्विपमेंट पर लोन और सब्सिडी दी जा रही है। एक्वा कल्चर फार्म्स में लगभग 50% की सब्सिडी दी जा रही है। कैश्च्यू नट्स और कोकोनट्स की एमएसपी पर 20 से 25% तक बढ़ाई गई है। उन्होंने गोवा की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि गोवा में हमें विकास की गति को इसी तरह बनाए रखनी है, इस गति को और तेज करनी है तो एक बार पुनः भारी बहुमत से गोवा में भारतीय जनता पार्टी की प्रमोद सावंत सरकार बनानी होगी।

 

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

To Write Comment Please Login