Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji's interaction with beneficiaries of "Viksit Bharat Sankalp Yatra" virtually


by Shri Jagat Prakash Nadda -
30-11-2023
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकसित भारत की परिकल्पना में देश के गरीब से गरीब व्यक्ति का विकास निहित है। जब विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोग विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे, तभी भारत सही मायने में विकसित होगा।

*****************

विकसित भारत की इस परिकल्पना को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गाँव-गाँव, पंचायत-पंचायत, घर-घर जाकर सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से छूट गए पात्र लोगों को उन योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे।

*****************

भाजपा कार्यकर्ता संकल्प यात्रा में 2.55 लाख पंचायतों तक पहुंचकर लोगों को विकसित भारत के लिए जोड़ेंगे। वा संकल्प यात्रा को नगर पंचायत, नगर पालिका, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में रहने वालो लोगों तक पहुंचाया जायेगा।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी विश्वकर्मा योजना के तहत 30 लाख परिवारों को लगभग एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की योजना लाये हैं ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। भाजपा कार्यकर्ता पात्र कारीगरों को खोजकर विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित कराएंगे।

*****************

लगभग 90 हजार गांवों में संपत्ति के आधार पर लोगों को बैंक लोन नहीं मिलता है, क्योंकि उन लोगो की गांव की जमीन व्यक्तिगत संपत्ति के दायरे में नहीं आती। स्वामित्व योजना में उसे भी जोड़कर 90 हजार गांवों में लोगों को प्रोपर्टी कार्ड दिया जाएगा।

*****************

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कैंप लगाकर आयुष्मान भारत कार्ड दिया है ताकि गरीब लोग टीबी, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज आदि की इलाज करा सकें। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अभी तक 2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें आयुष्मान भारत कार्ड दिला चुकी है।

*****************

भाजपा के सांसद, विधायक, मेयर, नगर परिषद के सदस्य, नगरपालिका के सदस्य सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता संकल्प यात्रा के कार्यक्रम से जुड़कर विकसित भारत बनाने में अहम योगदान देंगे।

*****************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। ज्ञात हो कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बीते 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की थी। इसी क्रम में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा प्राथमिक विद्यालय, जुनेदपुर (ग्रेटर नोएडा, जिला- गौतमबुद्ध नगर), उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम से जुड़े थे।

 

श्री नड्डा ने “विकसित भारत की संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकसित भारत की परिकल्पना में देश के गरीब से गरीब व्यक्ति का विकास निहित है। जब विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोग विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे, तभी भारत सही मायने में विकसित होगा। इसके लिए देश के सभी नागरिक स्वस्थ्य रहें, उन्हें दैनिक दिनचर्या के लिए बुनियादी सुविधा मिले, उन्हें सभी जानकारी उपलब्ध हो, और उन्हें संविधान प्रदत सभी अधिकार मिले। विकसित भारत की इस परिकल्पना को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर, गाँव-गाँव, पंचायत-पंचायत सहित लोगों से मिलकर सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से छूट गए पात्र लोगों को जनकल्याण की योजनाओं से जोड़ेंगे।

 

गौतम बुद्ध नगर में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बंसल, सांसद श्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री सुरेन्द्र नागर, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष श्री गजेन्द्र मावी, महानगर अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल अग्रवाल एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी से जनजाति गौरव दिवस मनाते हुए विकसित भारत के लिए ‘संकल्प यात्रा’ प्रारंभ की थी। संकल्प यात्रा कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा पंचायतों, गांवों और भारतीय नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास है। यह यात्रा 25 जनवरी 2024 को समाप्त होगी। इसमें सभी पार्टी, सभी लोग, भाजपा के सांसद, विधायक, मेयर, नगर परिषद के सदस्य, नगरपालिका के सदस्य सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता जुड़ेंगे।

 

विकसित भारत के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संकल्प यात्रा में 2.55 लाख पंचायतों तक पहुंचकर लोगों को विकसित भारत के लिए जोड़ेंगे। वा संकल्प यात्रा को नगर पंचायत, नगर पालिका, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में रहने वालो लोगों तक पहुंचाया जायेगा।

 

संकल्प यात्रा कार्यक्रमकी रूप रेखा बताते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याण योजनाओं से जो छूट गए पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 55 करोड़ लोग अर्थात 10.74 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों से मुफ्त इलाज कराने के लिए 5 लाख रुपए तक की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना में जाति-धर्म देखकर लाभार्थियों का चयन नहीं किया जाता है, बल्कि उनकी गरीबी और उनके पेशे को देखकर पात्र लोगों का चयन किया जाता है। जैसे रेड़ी-पटरी वाले, बस डाइवर, सब्जी वाले आदि। संकल्प यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत योजना से जो लोग छूट गए हैं, उन पात्र लोगों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल या गेहूं और एक किलो दाल प्रति महीने मुफ्त दी जा रही है। यह भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है कि इससे छूटे हुए पात्र लोगों को इस योजना से जोड़ें और उन्हें इस योजना से लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि देश में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत लाखों स्वयं सहायता समूह है। जो बहनें इस स्वयं सहायता समूह से छूट गई हैं, उन पात्र महिलाओं को इस योजना से जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण करना है।

 

श्री न्ड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को आवास देकर हर परिवार को पक्के मकान देने की योजना बनाई है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी हर गांव में पक्के मकान में नहीं रहने वाले गरीब पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराएगी। इस तरह उज्जवला योजना के तहत लगभग 9.50 करोड़ माताओं एवं बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन एवं सिलिंडर दिया गया है। भाजपा के कार्यकर्ता इससे वंचित पात्र माताओं एवं बहनों को खोजकर गैस कनेक्शन और सिलिंडर दिलाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 10.30 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। इससे छूटने वाले पात्र परिवारों को खोजकर संकल्प यात्रा के माध्यम से उनके घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्वकर्मा योजना के तहत 30 लाख परिवारों को लगभग एक लाख रुपए का आर्थिक सहायता देने की योजना लायी है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। भाजपा कार्यकर्ता पात्र कारीगरों को खोजकर विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित कराएगी। इसी तरह, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना से छूटने वाले किसानों को संकल्प यात्रा के माध्यम से किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाएंगे। इसी तरह जनधन योजना में अबतक 11 करोड़ लोगों को बैंक से जोड़ा गया है। भाजपा कार्यकर्ता इससे छूटे पात्र लोगों की खोज कर जन-धन योजना से जोड़ेंगे।

 

भू-राजस्व की समस्यओं को ध्यानाकृष्ट करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि लगभग 90 हजार गांवों में जमीन के आधार पर लोगों को बैंक लोन नहीं मिलता है, क्योंकि उन लोगों की गांव की जमीन व्यक्तिगत संपत्ति के दायरे में नहीं आती। स्वामित्व योजना में उसे भी जोड़कर 90 हजार गांवों में लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिया जाएगा ताकि उनकी प्रोपर्टी मान्य हो और उनको सहजता से बैंक ऋण मिल सके।

 

भारतीय जनता पार्टी की स्वास्थ्य सेवा प्रक्षेत्र में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कैंप लगाकर आयुष्मान भारत कार्ड दिया है ताकि गरीब लोग टीबी, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज आदि की इलाज करा सके। भारतीय जनता पार्टी अभी तक 2 लाख लोगों को स्क्रीनिंग कर आयुष्मान भारत का कार्ड दिला चुकी है। मेडिकल कैंप में लगभग 19 हजार लोगों को इस तरह की गंभीर बीमारियां पायी गयी है। सिकल सेल के लिए 54 हजार लोगों को स्वास्थ्य जांच हुआ है और तीन हजार लोगों को इलाज कराने के लिए अस्पतालों में भेजा गया है। हाई ब्लड प्रेशर के बीमारियों से ग्रस्त लगभग 5.5 लाख लोगों का निरीक्षण किया गया है और उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद, विधायक, मेयर, नगर परिषद के सदस्य, नगरपालिका के सदस्य सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता संकल्प यात्रा के कार्यक्रम से जुड़कर विकसित भारत बनाने में अहम योगदान देंगे।

 

*****************

To Write Comment Please Login