Salient points of speech of Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while attending Viksit Bharat Sankalp Yatra in Lucknow (Uttar Pradesh)


by Shri Jagat Prakash Nadda -
31-12-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' में सहभाग करते हुए दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

विपक्ष देश को पीछे खींचने वाली ताकत के रूप में काम कर रहा है। आज देश को आगे ले जाने वालों और देश को पीछे की ओर खींचने वालों के बीच स्पर्धा चल रही है लेकिन देश ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का निश्चय कर लिया है।

*******************

जहां घमंडिया गठबंधन मोदी को रोको-रोको की रट लगाए है, वहीं हमारी स्पर्धा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम भारत को आगे ले जाएं।

*******************

जिन लोगों ने भारत को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आज वो भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। जिन्होंने देश की जनता के साथ अपने शासन काल में अन्याय ही अन्याय किया, वो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। जो परिवार से बाहर किसी की कल्पना नहीं करते थे, वो अचानक देश की बात कर रहे हैं।

*******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दृष्टिकोण स्पष्ट है, अगर विकसित भारत की ओर हमें बढ़ना है तो सर्वप्रथम हमारे गांव आबाद होने चाहिए, देश-प्रदेश में गरीबी नहीं होनी चाहिए, युवा प्रगति की ओर अग्रसर होना चाहिए, महिलाएं और किसान सशक्त होने चाहिए और तीव्रता से आगे बढ़ने चाहिए।

*******************

आज भारत के लगभग 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से उठे हैं और अति गरीबी लगभग 1% से भी कम हो गई है जो कि बदलते भारत की तस्वीर को दर्शाता है।

*******************

मारा उद्देश्य व लक्ष्य है कि देश के जनमानस के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जो हितकारी योजनाएं शुरू की गई है, उससे कोई वंचित न रह जाये, इसके बाद ही विकसित भारत की संकल्पना पूरी होगी।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा आज रविवार को मां कृपा लॉन, निकट बुद्धेश्वर मंदिर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं अन्य नेता उपस्थित रहे।

 

घमंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष देश को पीछे खींचने वाली ताकत के रूप में काम कर रहा है। आज देश को आगे ले जाने वालों और देश को पीछे की ओर खींचने वालों के बीच स्पर्धा चल रही है। जहां इंडी अलायंस मोदी को रोको-रोको की रट लगाए है, वहीं हमारी स्पर्धा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम भारत को आगे ले जाएं। जिन लोगों ने भारत को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आज वो भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। जिन्होंने देश की जनता के साथ अपने शासन काल में अन्याय ही अन्याय किया, वो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। जो परिवार से बाहर किसी की कल्पना नहीं करते थे, वो अचानक देश की बात कर रहे हैं।

 

श्री नड्डा के कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर 15 नवंबर को झारखंड के रांची से इस विकसित भारत संकल्प यात्रा को प्रारंभ किया था। यह यात्रा लगभग 2.5 लाख पंचायतों से और लगभग 3600 नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत से गुजरते हुए 25 जनवरी को समाप्त होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदेश्य है कि देश का कोई भी लाभार्थी इससे वंचित न रह जाए। इसके लिए सरकार हर पंचायत, निगम, वार्ड में पहुंच कर आम जनमानस को यह याद कराने का प्रयास कर रही की सरकार की सभी यह सुविधाएं व योजनाएं उनके लिए है और वह इससे वंचित न रहें।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दृष्टिकोण स्पष्ट है, अगर विकसित भारत की ओर हमें बढ़ना है तो सर्वप्रथम हमारे गांव आबाद होने चाहिए, देश-प्रदेश में गरीबी नहीं होनी चाहिए, युवा प्रगति की ओर अग्रसर होना चाहिए, महिलाएं और किसान सशक्त होने चाहिए और तीव्रता से आगे बढ़ने चाहिए। इसलिए यह सारी योजनाओं से गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, आदिवासी और अनुसूचित जाति के भाई, महिला, युवा और किसान वंचित न रह जाए इसका ध्यान रखा जाता है। इन सबके सशक्तिकरण से ही देश विकसित होता है। आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी सुविधाओं से कोई वंचित न रह जाए और सारी सुविधाएं एक स्थान पर मिल सके इस बात पर चर्चा की जा रही है। जो मिल जाता है उसकी कद्र कम होती है। उजाले की ओर जाने के लिए पहले अंधेरे को पहचानना पड़ता है, तभी उजाले का महत्व पता चलता है। तकलीफ को याद रखने पर ही मोदी और योगी का मतलब पता लगता है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि  यूपी आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो, माफिया राज  और भ्रष्टाचार का अंत हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, इन सभी उपलब्धियों के लिए योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘विकसित भारत' के संकल्प को उत्तर प्रदेश में अक्षरशः धरातल पर उतार कर दिखाया है। श्री नड्डा ने फिट इंडिया और खेलो इंडिया मूवमेंट की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बात के लिए भी तारीफ की कि प्रदेश के हर जिले में सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम से लेकर गांव गांव में खेल के मैदान और ओपेन जिम बनाए जा रहे हैं। 

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 1993 में जब वह विधायक थे तब उनके एक पंचायत में उनको 2 इंदिरा आवास मिला करती थी और वह इसे खुद बांटेने से मना कर दिया करते थे लेकिन आज गौरव के साथ कह सकते हैं की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्राधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर दिए, एक पंचायत में लगभग 50 घर प्रदान किए और यहां भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 55.5 लाख घर प्रदान किए गए।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पहले सर पर मटके रखकर कोसों दूर से महिलायें पानी लादकर लाती थी परंतु मोदी जी के सफल प्रयासों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल, हर घर जल’ पहुंचाने का काम किया है। बतौर स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मैंने प्रधानमंत्री जी के दिशानिर्देशन में 9 महीने में आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन किया जिसके अंतर्गत 55 करोड़ मध्यमवर्गीय एवं गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपये उनके गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिया गया। उज्ज्वला योजना के बाद महिलाओं के जीवन में काफी सुधार आया है, तथा अब उन्हे जंगल जाकर लकड़ियां नहीं लानी पड़ती। उज्ज्वला योजना के तहत 9.5 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है। आदरणीय नड्डा जी ने कहा कि पहले की सरकार में राशन की चोरी होती थी परंतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ की जनता को पाँच किलो गेहू, पाँच किलो चावल एवं एक किलो दाल प्रदान किया गया।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि आज भारत के लगभग 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से उठे हैं और अति गरीबी लगभग 1% से भी कम हो गई है जो कि बदलते भारत की तस्वीर को दर्शाता है। यह उजाले की तरफ बढ़ने वाला भारत है। श्री नड्डा ने अपने विधायक रहते हुए अपना एक किस्सा सुनाया कि उन्हे पहाड़ी क्षेत्र में पैदल चलना पड़ता था क्योंकि पहाड़ों में सड़कें नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से उत्तर प्रदेश में लगभग 1 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कें बनी हैं। श्री नड्डा ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी और प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति लाभकारी योजनाओं से वंचित न रहें यह हमें सुनिश्चित करना है। हमारा उद्देश्य व लक्ष्य है कि देश के जनमानस के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जो हितकारी योजनाएं शुरू की गई है, उससे कोई वंचित न रह जाये, इसके बाद ही विकसित भारत की संकल्पना पूरी होगी। कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार में परिस्थिति यह थी कि जब प्यासा था तो पानी नहीं था, और जहां पानी था वहाँ प्यासा नहीं पहुंचता था लेकिन अब घर-घर में नल से जल पहुंचाया जा रहा है।

 

*******************

 

To Write Comment Please Login