Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while interacting with Panchayat Election Winning & Contesting candidates and Panchayat Poll Victims & their families in Kolkata


by Shri Jagat Prakash Nadda -
12-08-2023
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में विजयी भाजपा जन-प्रतिनिधियों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और चुनाव के दौरान हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से संवाद कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को प्रो-पुअर, प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिबल और प्रो-रिस्पोंसिव सरकार दी है। जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश को आगे बढ़ाने में लगे हैं तो यहां ममता दीदी पश्चिम बंगाल को बंगाल को पीछे धकेलने में लगी हैं।

********************

आज प्रधानमंत्री जी ने पश्चिम बंगाल की सच्चाई पर प्रकाश डाला तो ममता दीदी गुस्से में आ गई। बोलने लगी इसका सुबूत दिखाओ, प्रमाण लाओ। पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के बाद हिंसा हुई कि नहीं हुई? लोगों की हत्या हुई कि नहीं हुई? महिलाओं के साथ बलात्कार और दुर्व्यवहार हुआ कि नहीं हुआ?

********************

पश्चिम बंगाल में पिछले विधान सभा चुनाव के बाद हुई हिंसा और पंचायत चुनावों में हजारों लोग विस्थापित हुए। हमारे कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। सभी अखबारों और टीवी चैनलों में रिपोर्टिंग हुई। ममता दीदी की सरकार को अदालत से भी फटकार लगी और ममता दीदी सबूत मांगती हैं!

********************

2021 में पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के नतीजे आते ही हिंसा की लगभग 12 हजार घटनाएं प्रदेश में घटी। तब लगभग 80 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा। तब महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार के 123 केस सामने आये थे। लगभग 60 लोगों की निर्मम हत्या हुई थी।

********************

2023 के पंचायत चुनाव में लगभग 56 से अधिक हत्या हुई। ममता दीदी के पास राज्य का गृह मंत्रालय भी है लेकिन उन्हें नहीं मालूम! भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले की लगभग 3452 वारदात हुई। बूथ कैप्चरिंग की लगभग 21 हजार से अधिक घटनाएं हुई। हजारों लोग विस्थापित हुए और ममता दीदी सबूत मांगती हैं!

********************

बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता टोलाबाजी करता है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में भ्रष्टाचार हुआ या नहीं हुआ? अम्फान राहत घोटाले में इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार किया, कोयला घोटाला किया, बालू घोटाला किया। भाइपो अभिषेक बनर्जी पर जांच चल रही है कि नहीं?

********************

शारदा घोटाला, रोज वैली का घोटाला हुआ। पार्थो चटर्जी, माणिक बंदोपाध्याय, अनुब्रत मंडल सहित इनके इनके मंत्री और कई नजदीकी भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद हैं। इनकी अगली कैबिनेट की मीटिंग भी जेल में होगी।

********************

ममता बनर्जी की सरकार में टीचर भर्ती घोटाला हुआ, जॉब फॉर कैश का स्कैम हुआ, गौ तस्करी हुई, ग्रामीण सड़क योजना में घोटाला हुआ। पश्चिम बंगाल में कौन सा ऐसा क्षेत्र है, जहां घोटाला नहीं हुआ?

 

एनसीआरबी 2021 की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध 74 प्रतिशत से अधिक है। एसिड अटैक में भी बंगाल सबसे आगे है। गंभीर अपराध में भी पश्चिम बंगाल हॉटस्पॉट है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग में भी पश्चिम बंगाल काफी आगे है। ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने काकोई अधिकार नहीं है।

********************

भारतीय जनता पार्टी यहां के लोगों की आवाज बनेगी। हम प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे। ममता दीदी, आपकी पार्टी में जितना दम है, लगा दीजिये। जितना दमन करना है, कर लीजिये। जितना जोर लगाना है, लगा लीजिये। भाजपा जनता के आशीर्वाद से आपके कुशासन को उखाड़ फेंकेगी।

********************

पिछले विधान सभा चुनाव, पिछले पंचायत चुनावों में जो हिंसा हुई और इस बार भी पंचायत चुनाव में जिस तरह हिंसा का तांडव हुआ, उसने वह 14 अगस्त की याद दिला दी, जो विभाजन के समय कोलकाता और बंगाल की धरती ने देखा था। दो दिन बाद विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस आने आला है।

********************

हमने प्रजातांत्रिक तरीके से ल़ड़ने का तय किया है। आप अकेले खड़े नहीं है। 18 करोड़ परिवार की पार्टी आपके साथ खड़ी है। प्रजातांत्रिक तरीके से हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

********************

आज दुख के साथ कहना पड़ता है कि जिस बंगाल ने देश को नेतृत्व दिया, आज वही बंगाल मुसीबत के दौर से गुजर रहा है। प्रजातंत्र को कुचला जा रहा है। मानवीय संवेदनाएं समाप्त हो रही है। हर तरीके की कुरीतियों से व्याप्त यह तृणमूल कांग्रेस बंगाल को नीचे की ओर लेकर जा रही है।

********************

प्रजातंत्र का कोई भी आयाम अब यहाँ नहीं बचा है। यहां प्रजातंत्र बदलकर जंगलराज हो गया है। यहां बोलने पर रोक है। हिंसा है। अभिव्यक्ति पर रोक है। अराजकता है, जंगलराज है। यहां कोई पूछने वाला नहीं है। ममता दीदी दुनिया भर में डेमोक्रेसी की चैम्पियन बनकर घूमती है और बंगाल का यह हाल है।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को कोलकाता, पश्चिम बंगाल के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में हाल ही में राज्य में संपन्न पंचायत चुनाव में विजयी भाजपा जन-प्रतिनिधियों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और चुनाव के दौरान हुई हुई भयावह हिंसा के पीड़ित परिवारों के साथ मुलाक़ात की और उन्हें आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है। इससे पहले श्री नड्डा हावड़ा स्थित प्रसिद्ध उपन्यासकार और महान विभूति श्री शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के घर गए और वहां उन्होंने पार्टी के ‘आमार माटी, आमार देश’, ‘बियर बंदन, बसुधा बंदन’, माटी संग्रह और तिरंगा वितरण अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ पार्टी नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री नड्डा पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। कल भी श्री नड्डा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

 

श्री नड्डा ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुन चुन कर हमला किया। उन्होंने कहा कि आज सुबह आदरणीय प्रधानमंत्री जी कोलाघाट में भाजपा के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए और उन्होंने उसमें पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री जी ने बंगाल की स्थिति का वर्णन किया तो ममता दीदी गुस्से में आ गई। बोलने लगी इसका सुबूत दिखाओ, प्रमाण लाओ। श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के बाद हिंसा हुई कि नहीं हुई? लोगों की हत्या हुई कि नहीं हुई? महिलाओं के साथ बलात्कार और दुर्व्यवहार हुआ कि नहीं हुआ? हजारों लोग विस्थापित हुए कि नहीं हुए? हमारे कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। सभी अखबारों और टीवी चैनलों में रिपोर्टिंग हुई। ममता दीदी की सरकार को अदालत से भी फटकार लगी और ममता दीदी सबूत मांगती हैं!

 

तथ्यों के साथ ममता बनर्जी जी को करारा जवाब देते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा कि 2021 में पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के नतीजे आते ही हिंसा की लगभग 12 हजार घटनाएं प्रदेश में घटी। तब लगभग 80 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा। तब महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार के 123 केस सामने आये थे। लगभग 60 लोगों की निर्मम हत्या हुई थी। ममता दीदी, पिछले पंचायत चुनाव और अभी हुए पंचायत चुनाव में भी पश्चिम बंगाल में जम कर हिंसा हुई। इसमें भी हमारे कई कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई। 2023 के पंचायत चुनाव में लगभग 56 से अधिक हत्या हुई। ममता दीदी के पास राज्य का गृह मंत्रालय भी है लेकिन उन्हें नहीं मालूम! भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले की लगभग 3452 वारदात हुई। बूथ कैप्चरिंग की लगभग 21 हजार से अधिक घटनाएं हुई। लगभग हजार लोग अपने घरों से विस्थापित हुए। लगभग 3,000 लोग रिलीफ कैम्प्स में रहने को विवश हैं। अदालतों में भी कार्याही चल रही है और ममता दीदी सबूत मांगती हैं!

 

श्री नड्डा ने कहा कि ममता दीदी ने भ्रष्टाचार की बात की है। आप बताइए, बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता टोलाबाजी करता है या नहीं करता है? प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में भ्रष्टाचार हुआ या नहीं हुआ? अम्फान राहत घोटाले में इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया, पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार किया, कोयला घोटाला किया, बालू घोटाला किया। भाइपो अभिषेक बनर्जी पर जांच चल रही है कि नहीं? आप बताइए, पश्चिम बंगाल में इन लोगों ने कौन सा घोटाला नहीं किया है? शारदा घोटाला हुआ, रोज वैली का घोटाला हुआ। पार्थो चटर्जी, माणिक बंदोपाध्याय, अनुब्रत मंडल सहित इनके इनके मंत्री और कई नजदीकी भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद हैं। इनकी अगली कैबिनेट की मीटिंग भी जेल में होगी। ममता बनर्जी की सरकार में टीचर भर्ती घोटाला हुआ, जॉब फॉर कैश का स्कैम हुआ, गौ तस्करी हुई, ग्रामीण सड़क योजना में घोटाला हुआ। कौन सा ऐसा काम बच गया, जहां घोटाला नहीं हुआ है?

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता दीदी, दुख के साथ बताना पड़ता है कि आप एक महिला हैं लेकिन महिलाओं के खिलाफ पश्चिम बंगाल में जो अपराध हो रहे हैं, उस पर भी आपको कोई चिंता नहीं होती। उलटे आप सबूत मांग रही हैं! एनसीआरबी 2021 की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध 74 प्रतिशत से अधिक है। एसिड अटैक में भी पश्चिम बंगाल सबसे आगे है। गंभीर अपराध में भी पश्चिम बंगाल हॉटस्पॉट है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग में भी पश्चिम बंगाल काफी आगे है। ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने काकोई अधिकार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी यहां के लोगों की आवाज बनेगी। हम प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे। ममता दीदी, आपकी पार्टी में जितना दम है, लगा दीजिये। जितना दमन करना है, कर लीजिये। जितना जोर लगाना है, लगा लीजिये। भाजपा प्रजातांत्रिक तरीके से, बंगाल की माताओं, बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर पश्चिम बंगाल के नौजवानों को साथ लेकर आपके कुशासन को यहाँ की धरती से उखाड़ फेंकेगी और यहाँ भाजपा की सरकार बनेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव, पिछले पंचायत चुनावों में जो हिंसा हुई और इस बार भी पंचायत चुनाव में जिस तरह हिंसा का तांडव हुआ, उसने वह 14 अगस्त की याद दिला दी, जो विभाजन के समय कोलकाता और बंगाल की धरती ने देखा था। दो दिन बाद विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस आने आला है। दुख के साथ कहना पड़ता है कि ममता जी, आपके शासन में वैसा ही तांडव देखने को मिला है। यह शर्मनाक बात है। मुझे याद है वह डरावनी सच्चाई। हमने प्रजातांत्रिक तरीके से ल़ड़ने का तय किया है। आप अकेले खड़े नहीं है। 18 करोड़ परिवार की पार्टी आपके साथ खड़ी है। प्रजातांत्रिक तरीके से हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज दुख के साथ कहना पड़ता है कि जिस बंगाल ने देश को नेतृत्व दिया, आज वही बंगाल मुसीबत के दौर से गुजर रहा है। प्रजातंत्र को कुचला जा रहा है। मानवीय संवेदनाएं समाप्त हो रही है। टीएमसी के गुंडे, जिन्हें कार्यकर्ता कहना भी शर्मनाक बात होगी, वे समाज में हर तरह की दरिंदगी फैलाते हैं। हर तरीके की कुरीतियों से व्याप्त यह तृणमूल कांग्रेस बंगाल को नीचे की ओर लेकर जा रही है। प्रजातंत्र का कोई भी आयाम अब यहाँ नहीं बचा है। यहां प्रजातंत्र बदलकर जंगलराज हो गया है। यहां बोलने पर रोक है। हिंसा है। अभिव्यक्ति पर रोक है। अराजकता है, जंगलराज है। यहां कोई पूछने वाला नहीं है। ममता दीदी दुनिया भर में डेमोक्रेसी की चैम्पियन बनकर घूमती है और बंगाल का यह हाल है।

 

श्री नड्डा ने पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो हमारे उम्मीदवार खड़े नहीं हो, इसकी कोशिश की गई। नामांकन पर्चा भरने के दौरान गुंडागर्दी हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जब हमारे उम्मीदवारों ने पूरी ताकत से हिम्मत से नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया तो उन्हें प्रचार करने से रोका गया। जब आप पुलिस के पास शिकायत लेकर गए तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उलटे पुलिस ने आपको धमकाया। चुनाव के बाद जब मतगणना शुरू हुआ तो आपको काउंटिंग सेंटर से बाहर निकाल दिया गया। इन सबके बावजूद पश्चिम बंगाल की जनता ने तय किया था कि आपको जीतकर आना है और आप जीतकर आए। इसके लिए आप सबको लाख-लाख बधाई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को प्रो-पुअर, प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिबल और प्रो-रिस्पोंसिव सरकार दी है। जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश को आगे बढ़ाने में लगे हैं तो यहां ममता दीदी पश्चिम बंगाल को बंगाल को पीछे धकेलने में लगी हैं।

 

**************************

To Write Comment Please Login